बिहार भूमि खता खेसरा खतौनी देखें 2021| Bihar BhuNaksha कैसे डाउनलोड करें

Bihar BhuNaksha 2021 कैसे देखें, Bihar Khasra Khatauni | बिहार भूमि खता खेसरा खतौनी की जानकारी कैसे देखें | biharbhumi.bihar.gov.in

हम बात करने वाले है Apna Khata Bihar Portal के बारे में इस पोर्टल के माध्यम से हम बहुत ही आसानी से अपने भूमि से समबन्धित सभी रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपने मोबाइल की हेल्प से देख सकते है | आज से पहले यदि हमें भूमि से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए होती तो उसके लिए हमें कचहरी तहसील जाना होता था उसके बाद ही हम अपने भूमि से सम्बंधित कोई जानकारी को देख पाते थे लेकिन अब Bihar Sarakar ने भूमि से सम्बंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन अपलोड कर दिया है जिसे हम इन्टरनेट के माध्यम से एक्सेस कर सकते है |

यदि आप Bihar Land Record को ऑनलाइन कैसे देखते है उसके बारे में जानना चाहते है तो उसके लिए इस post को पूरा पढ़िए . हम इस post के माध्यम से आप सभी को Department of Revenue and Land Reforms Portal Bihar के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है |

ऑनलाइन वोटर आईडी आवेदन करें

अपना खता कैसे देखें

अब अपना खता देखना बहुत ही ज्यादा सरल  हो गया है यदि आप अपना खता देखना चाहते है उसके लिए निचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा |

सबसे पहले आपको बिहार “राजस्व एव भूमि सुधार विभाग” के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, पोर्टल पर विजिट करने के लिए गूगल में सर्च करें – https://lrc.bih.nic.in/

जब आप पोर्टल के मुख्य पेज पर विजिट करते है उसके बाद आपको कुछ इस प्रकार के बिहार का नक्सा देखने को मिल जायेगा |

  • यहाँ आपको बिहार के जिस जिले में रहते है उसके नक्से के ऊपर क्लिक करना होगा,
  • जब आप अपने जिले के मानचित्र के ऊपर क्लिक करते है उसके बाद आपका जिला का नक्सा ओपन हो जायेगा, इसमे आपके जिले में जितने भी अंचल है उसके मानचित्र दिखने लगेगा |

अब आपको मानचित्र में दिख रहे अपने “अंचल” के ऊपर क्लिक करना होगा | उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा |

हम कई प्रकार से अपने खतों को देख सकते है | इसमे से सबसे पहला है “दिए गए अक्षर से मौजा सूची को फ़िल्टर करें” यदि आप अपने खाते को मौजा के समस्त खातों को नामनुसार देखना चाहते है तो उसके लिए मौजा का नाम का पहला अक्षर चुनना होगा |

READ  बिहार आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) आवेदन | Aay Praman Patra Apply Online

दुसरे विकल्प में मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देख सकते है और तीसरे विकल्प में “खता संख्या से देखे” सकते है |

तीसरे विकल्प में “खेसरा संख्या से देखें” सकते है इसके आलवा तीसरे विकल्प में खाताधारी के नाम से भी अपना खता देख सकते है |

मानलीजिये यदि आप “मौजा के समस्त खतों के अनुसार” अपने खाते की जानकारी को देखना चाहते है तो उसके लिए आपको मौजा के नाम के पहले अक्षर के ऊपर क्लिक करना होगा |

जब आप मौजा के पहले अक्षर के ऊपर क्लिक करते है तब आपके सामने “मौजा के नाम की सूचि” आ जाती है उस सूचि में से अपने मौजा के नाम के ऊपर क्लिक करना होगा, उसके बाद खता खोजने के लिए “ख़ता खोजें” के ऊपर क्लिक करना है |

अब आपके सामने निचे की तरफ खोज का परिणाम आ जायेगा, जिसमे आप ये सभी जानकारी को देख सकते है |

  • रैयतधारी का नाम
  • पिता/पति का नाम
  • खाता संख्या
  • खेसरा संख्या
  • अधिकार अभिलेख

और भी ज्यादा जानकारी के लिए “देखें” लिंक के ऊपर क्लिक करना होगा |

(PMKVY) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

जमबंदी पंजी खेसरा वार विवरण | Jamabandi Panji, Khasra Khatauni

  • तो यदि आप जमाबंदी पंजी और खेसरा का विविरण देखना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले biharbhumi.bihar.gov.in के अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा |
  • पोर्टल पर विजिट करने के बाद, पोर्टल के मुख्य डैशबोर्ड पर लेफ्ट साइड में आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिल जायेंगे |
  • हमें “जमबंदी पंजी खेसरा वार विवरण देखें” के ऊपर क्लिक करना होगा, इसके आलवा यदि आप और कुछ भी देखना चाहते है तो अन्य सभी विकल्प पर क्लिक कर देख सकते है |

खता और जमबंदी कैसे देखें 

बिहार ऑनलाइन भूमि पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट से खता और जमबंदी पंजी की पूरी विविरण को देखने के लिए आप सभी इस प्रक्रिया को फॉलो करने होंगे

  • सर्वप्रथम बिहार भूमि के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • वेबसाइट के मुख्य पेज पर जाना है, जहाँ बहुत सारे विकल्प भूमि से सम्बंधित मौजूद है
  • इसके बाद मुख्य पेज पर मौजूद विकल्प “खता एवं जमबंदी पंजी” के विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब हमारे सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा, जैसा की अभी आप निचे इमेज में देख रहे होंगे
  • सबसे पहले खतियान/रजिस्टर 2 दोनों में कोई एक विकल्प का चयन करें जो आप देखना चाहते है
  • इसके बाद लिस्ट में से अपने जिला का चयन करें
  • अंचल का चयन करें
  • हल्का का चयन करें
  • मौजा का नाम का चयन करें
  • अब लिस्ट से अपने खता नंबर का चयन करें
  • किस्म जमीन का चयन करें
  • इसके बाद अंत में रजिस्टर/खतियान 2 के विकल्प पर क्लिक करें

ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज/एल.पी.सी आवेदन कैसे करें 

हम बिहार भूमि के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ख़ारिज दाखिल और एल.पी. सी हेतु आवेदन कर सकते है आवेदन कैसे करना है, उसकी पूरी जानकारी निचे दी गई है |

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने दिख रहे “ऑनलाइन दाखिला ख़ारिज/एल.पी.सी” के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद यदि आप के न्यू यूजर है सबसे पहले “रजिस्ट्रेशन” के बटन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा 
  • इसके बाद लॉग इन करने के बाद आपके सामने के फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसके माध्यम ख़ारिज दाखिल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
READ  मुख्यमंत्री बालक बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना | ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

LPC आवेदन की इस्तिथि कैसे देखें

इसके लिए हमें सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल में बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट करना होगा |

  • पोर्टल पर विजिट करने के बाद ऑनलाइन LPC आवेदन स्तिथिके विकल्प पर क्लिक करना होगा, 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, यहाँ आपको बिहार के मानचित्र में से अपने जिले के नक्से के ऊपर क्लिक करना है |
  • आप जिस भी अंचल में रहते है उसके ऊपर क्लिक करना होगा,

इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा, इस पेज में आप अपने APPLICATION STATUS OF LPC देख सकते है |

]

कुछ इस प्रकार से हम Bihar Land Record,Khasra, khatauni देख सकते है | यदि आपको किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो उसके लिए आप वेबसाइट पर मौजूद टोल फ्री नंबर पर कॉल कर बिहार भूमि से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है | यदि आप लगान का भुगतान ऑनलाइन करना चाहते है तो वो भी आप पोर्टल के माध्यम से Online Lagan का भुगतान, पिछला लगान, लगान बकाया देख सकते है |

दाखिल ख़ारिज आवेदन की स्तिथि कैसे चेक करें 

यदि आपने दाखिल ख़ारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो उसकी स्तिथि को भी ऑनलाइन ही चेक कर सकते है, इसके लिए हमें इस प्रक्रिया को फॉलो करने होंगे |

  • सबसे पहले बिहार भूमि के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने होंगे
  • वेबसाइट के मुख्य पेज पर जाने के बाद “दाखिल ख़ारिज आवेदन की स्तिथि” के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बिहार का मानचित्र ओपन हो जायेगा, जिसमे से आपको अपने जिले के मानचित्र के ऊपर क्लिक करना है 
  • इसके बाद आपके सामने जिले की कुल अंचल की मानचित्र आ जाएगी, जिसमे से आपको उस अंचल के मानचित्र पर क्लिक करना है जिस अंचल में आप रहते है |

यहाँ हमें अपने स्टेटस को देखने के लिए अलग-अलग विकल्प दिए गए होते है, जिसके माध्यम से हम स्टेटस को देख सकते है, जैसे यदि आप आवेदन के नाम के माध्यम से आवेदन की स्तिथि को देखना चाहते है तो उसके लिए “Applicant Name” के विकल्प पर क्लिक करना है और आवेदन के नाम को दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक करना है |

Bihar Online Lagan का भुगतान कैसे करें 

हमें अब अपने लगान की भुगतान करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है क्योकि ऑनलाइन पोर्टल पर सुविधा दी गई है, जिसके माध्यम से Online Lagan  का भुगतान किया जा सकता है |

  • ऑनलाइन लगान का भुगतान करने के लिए सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पेज पर जाना है
  • मुख्य पेज पर जाने के बाद “Online Lagan” के ऊपर क्लिक करना है, इसके पश्चात  आप नए पेज पर पहुच जायेंगे
  • यहाँ हमें “Pay Online Lagan” के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • अब हमारे सामने ऑनलाइन लगान भुगतान फॉर्म ओपन हो जायेगा, फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरना है
  • इसके बाद “खोजें” के विकल्प पर क्लिक करना है, क्लिक करने के पश्चात आपकी पूरी डिटेल आ जाएगी
  • लगान का भुगतान करने के लिए भुगतान के ऊपर क्लिक करना होगा |

लंबित भुगतान कैसे देखें 

यदि transaction Failed हो चुकी है तो उसकी स्टेटस को भी ऑनलाइन देखा सकता है इसके लिए इस प्रक्रिय अको फॉलो करिएँ 

  • सबसे पहले बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें
  • इसके बाद “ऑनलाइन लगान” के विकल्प पर क्लिक करें
  • अब “लंबित भुगतान देखें” के विकल्प पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको Transaction ID को दर्ज कर वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा
READ  OSCB Asst Manager-Other Posts Recruitment 2020

बिहार भूमि सुधार हेतु प्रपत्र डाउनलोड करें 

निचे बिहार Land Correction Form PDF की पूरी लिस्ट दी गई है लिंक पर क्लिक कर बिहार भूमि के ऑफिसियल वेबसाइट से फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है |

Bihar Land Correction Form PDF
1 डिजिटाइज्ड जमाबंदी में रैयत के नाम सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार करने हेतु आवेदन-पत्र
2 रकबा त्रुटियों के सुधार करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म 
3 डिजिटाइज्ड जमाबंदी में भू-लगान सम्बन्धी सुधार करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म 
4 कम्प्यूटराइजेशन के दौरान छुटे हुए जमाबंदी का डिजिटाइजेशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 
5 जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन-पत्र (केवल लगान राशि एवं चौहद्दी से सम्बंधित सुधार हेतु फॉर्म )
6 जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन-पत्र (केवल क्रेता-विक्रेता, जमाबंदी रैयत/खतियानी रैयत आदि के नाम के सुधार हेतु एप्लीकेशन फॉर्म 
7 शपथ पत्र

Suo Motu दाखिल ख़ारिज फॉर्म पीडीऍफ़ कैसे डाउनलोड करें 

फॉर्म को हम ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पेज पर जाने के बाद Suo Motu Application Form PDF के ऊपर क्लिक कर फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है |

इसके बाद फॉर्म फिल कर ऑनलाइन ख़ारिज दाखिल के लिए आवेदन हेतु सबमिट कर सकते है |

e-Mutation Status कैसे देखें 

स्टेटस को देखने के लिए हमें सर्वप्रथम बिहार भूमि के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, जहाँ होम पेज पर बहुत सारे विकल्प देखने को मिल जायेंगे | e-Mutation Status को देखने के लिए “e-mutation status” के विकल्प पर क्लिक करना है |

Bihar Bhu Naksha 2021 कैसे देखें 

हमें बिहार सरकार के द्वारा Bhu Naksha देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल ऑफर किये जाते है है, जिसके माध्यम से किसी भी भूमि का नक्शा देख सकते है तथा साथ ही उस भूमि की पूरी विवरण को भी देख सकते है | अपने भूमि का नक्शा देखने के लिए हमें सबसे पहले Bihar BhuNaksha के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |

  • वेबसाइट पर जाने के बाद Bhu Naksha देखने के लिए जिला/डिवीज़न/मौजा को सेलेक्ट करें
  • इसके बाद आपके सामने भू नक्शा ओपन हो जायेगा
  • अपनी निजी भूमि का नक्शा देखने के लिए नक्शा में से खसरा नंबर का चयन करें
  • अब आपके सामने उस खसरे से सम्बंधित नक्शा और पूरी डिटेल दिखाई देगा
  • निचे दिए गए विकल्प में से Map Report आप्शन को सेलेक्ट करें, इसके बाद आपके सामने भू-नक्शा ओपन हो जायेगा |

टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर 

सभी सवालों को जवाब या किसी भी प्रकार की सहायता हेतु पोर्टल पर टोल फ्री नंबर दिए गए है, जिसके माध्यम से हम बहुत ही आसानी से पोर्टल या भूमि से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल को पूछ सकते है | किसी भी प्रकार के सहायता व सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर 06122280012 कॉल करें

बिहार भूमि अपना खता कैसे देखें ?

यदि आप अपना खता देखना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको Biharbhumi.gov के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा, उसके बाद आप अपना खता को देख सकते है |

बिहार भूमि भूमि का नक्सा कैसे देखें?

हम biharbhumi.bihar.gov.in के ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से बहुत ही आसानी से अपने भूमि का नक्सा देख सकते है |

हम अपने भूमि का रिकॉर्ड को कैसे देख सकते है?

यदि आप बिहार के निवासी है और अपने भूमि का रिकॉर्ड को देखना चाहते है तो उसके लिए बिहार सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है जिसके माध्यम से हम अपने भूमि की जानकारी को देख सकते है | बिहार भूमि से सम्बंधित जानकारी को देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करना होगा| पोर्टल पर विजिट करने के लिए गूगल में सर्च करें https://biharbhumi.bihar.gov.in/

Rating