JEECUP UP Polytechnic New Exam Date (Last Date Extended) 2020

JEECUP UP Polytechnic New Exam Date (Last Date Extended) 2020 photo 3 Admission
फ़ार्म का नाम JEECUP UP Polytechnic Admission Online Form 2020
पोस्ट की तारीख 16/04/2020
अपडेट तारीख 18/04/2020
विवरण यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEECUP 2020 ने हाल ही में विभिन्न कोर्स 2020 में संयुक्त प्रवेश JEECUP के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आमंत्रित किया है। उन उम्मीदवारों को इस JEECUP प्रवेश के लिए इच्छुक हैं वो इसके बारे में जरूर पढ़े Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh ने JEECUP 2020 की प्रवेश परीक्षा को आये बढ़ा दिया है।

पुरे देश में लॉक डाउन होने कारण इस परीक्षा को अब 14-15 June तक आयोजित किया जा सकता है। वही इसकी पिछली तारीख की बात की जाये तो इस एग्जाम को 31 मई 2020 को किया जाना था। अब कौंसिल ने फैसला लेते हुए। प्रवेश परीक्षा के साथ साथ आवेदन की अंतिम तिथि को भी आगे बढ़ा दिया है

वही पहले आवेदन की तिथि 20 अप्रैल 2020 थी जिसको आगे बढाकर 11 मई 2020 कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो अब कर सकते है। इसके साथ ही ऑनलाइन फॉर्म करेक्शन की तारीख को 15 मई 2020 की गई है। जिन उम्मीदवारों को आवेदन करना है वो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है या हमारे बताये गए हिंदी स्टेप को फॉलो कर सकते है।

Hindisupportnet.com

JEECUP 2020 Exam Dates

यू पी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE (P) -2020)

  • (JEECUP)-Joint Entrance Examination Uttar Pradesh
  • संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तर प्रदेश

Official Website

jeecup.nic.in

आवेदन शुल्क

  • सामान्य / ओबीसी: रु। 300 / – रु।
  • एससी / एसटी उम्मीदवार: रु। 200 / – रु।

महत्वपूर्ण तिथि

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा – 01 जनवरी 20220
  • पंजीकरण की अंतिम तिथि – 11 मई 2020
  • शुल्क का भुगतान अंतिम तिथि – 11 मई 2020
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध होगी – मई 2020
  • परीक्षा की तारीख – 14, 15 जून 2020
  • परिणाम घोषित – जून के आखिरी सप्ताह तक होने की संभावना है

भुगतान का प्रकार

JEECUP UP Polytechnic New Exam Date (Last Date Extended) 2020 photo 2
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते है।
कोर्स और उनके योग्यता
कोर्स का नाम और अवधि योग्यता
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा  (3 Years)

कक्षा 10 वीं की परीक्षा 35% अंकों के साथ, पीसीएम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (3 Years)

कक्षा 10 वीं की परीक्षा कृषि विषय पीसीएम से और कृषि 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की होने चाहिए।

फैशन डिजाइनिंग और गारमेंट टेक्नोलॉजी (3 Years)

कक्षा 10वीं की परीक्षा 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए।  

गृह विज्ञान (2 Years) 

कक्षा 10 वीं की परीक्षा 35% अंकों के साथ होने चाहिए।  

कपड़ा डिजाइनिंग (3 Years)

कक्षा 10 वीं की परीक्षा 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए।  

JEECUP UP Polytechnic New Exam Date (Last Date Extended) 2020 photo 1

कपड़ा डिजाइन प्रिंट (3 Years)

कक्षा 10 वीं की परीक्षा 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए।   

आधुनिक कार्यालय प्रबंधन और सचिवीय सेवा   (2 Years) हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा में 10 + 2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण की, और हिंदी और अंग्रेजी विषय।

पुस्तकालय और सूचना विज्ञान  (2 Years)

उम्मीदवारों ने 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो

फार्मेसी में डिप्लोमा  (2 Years)

50% मार्क्स के साथ साइंस स्ट्रीम में 10 + 2 परीक्षा की हो

जैव प्रौद्योगिकी में पीजी डिप्लोमा  (1 Years)

जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, या जैव रसायन विज्ञान विषय में बीएससी डिग्री होने चाहिए।  

कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी डिप्लोमा  (2 Years)

उम्मीदवारों ने किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो।

Other Group G Course Details – Click Here (1 Years)

उम्मीदवारों ने किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो।

होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग में डिप्लोमा (3 Years)

50% अंकों के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा की हो

विमान, रखरखाव, इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (3 Years)

JEECUP UP Polytechnic New Exam Date (Last Date Extended) 2020 photo 0
पीसीएम ग्रुप सब्जेक्ट्स के साथ 10 + 2 (इंटरमीडिएट) एग्जाम, फिजिक्स, केमिस्ट्री सब्जेक्ट्स में 50% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए।  

सूचना प्रौद्योगिकी में पीजी डिप्लोमा (3 Years)

इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (कोई भी शाखा)

इंजीनियरिंग में डिप्लोमा “लेटरल एंट्री”  (2 Years)

10 + 2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा विज्ञान स्ट्रीम के साथ या कक्षा 10 परीक्षा आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए।  
ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका
  • JEECUP एडमिशन 2020 में आधार कार्ड अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी का नाम और फोटो के साथ रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड अनिवार्य है (फोटो 3 महीने से अधिक पुरानी हो)
  • बाएं हाथ के अंगूठे का निशान अपलोड करना अनिवार्य है।
उपयोगी महत्वपूर्ण लिंक
(ग्रुप ए) ऑनलाइन आवेदन करें Click Hare
(ग्रुप बी और के) ऑनलाइन आवेदन करें Click Hare
(ग्रुप ई 1 और ई 2) ऑनलाइन आवेदन करें Click Hare
अधिसूचना डाउनलोड करें (Notification) Click Hare
Official Website Click Hare
शेयर करें
READ  New PAN Card Online Form 2020
Rating