आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड 2021 कैसे प्राप्त करें | Ayushman Bharat Jan Arogya Card

AYUSHMAN BHARAT PRADHAN MANTRI JAN AROGYA YOJANA | आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है | आयुष्मान गोल्ड कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें |

भारत में मेडिकल की सुविधा को जन-जन तक पहुचाने के लिए सरकार कई तरह के योजनाओं पर काम कर रही है जिससे भारत में मेडिकल की सुविस्था को और भी ज्यादा मजबूत किया जा सकें | अभी तक सरकार ने मेडिकल के क्षेत्र में कई बड़े योजनओं को लांच कर चुकी हैं | आज हम जिस योजना के बारे में बात करने वाले है उस योजना के बारे में हम सभी को जानना बहुत ही जरुरी है | अगर आप इस योजना को अच्छे से समझ जाते है तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं |

इस पोस्ट में हम आयुष्मान भारत  योजना के बारे में जानने वाले है इस योजना को एक और नाम Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) के नाम से भी जाना जाता है तो चलिए देखते है इस स्कीम का क्या लाभ है और कैसे कोई भी गरीब व्यक्ति इस योजना की हेल्प से 5 लाख तक का फ्री में इलाज करा सकते हैं | पूरी जानकारी पाने के लिए पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें |

Ayushman Bharat Gold Card Yojana 2021

सरकार आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से Ayushman Bharat Golden Card देने वाली हैं ये कार्ड भारत के गरीब नागरिकों को दिया जायेगा | इस कार्ड के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना के तहत चुने गए निजी और सरकारी अस्पतालों में कोई भी गरीब व्यक्ति 5 लाख तक का इलाज फ्री में करा सकते हैं |

योजना को सिर्फ उन्हीं गरीब लोगों को लाभ मिलेगा, जो भारत आयुषमन योजना के तहत पात्र है, हाल ही में इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है अब Jan Arogya Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन कर अपना Ayushman Gold Card को पा सकते हैं | यदि किसी को जानकारी नहीं है आयुष्मान गोल्ड कार्ड के लिए आवेदन कैसे करना है तो इसकी प्रक्रिया निचे बताई गयी हैं |

READ  (आवेदन) मध्यप्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण, MP Laptop Yojana जल्द आवेदन करें

योजना की शुरुआत कब की गई थी 

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने 23 सितम्बर 2018 को इस योजना का शुरुआत की थी और इस योजना के तहत 50 करोड़ से भी ज्यादा देश के गरीब नागरिकों को लाभ देने के लिए स्कीम बनाई गयी थी | 

एक आंकड़े के अनुसार सितम्बर 2019 तक 18,059 अस्पतालों को अधिरोपित किया गया है और 4,406,461 लाख से अधिक लाभार्थियों को भर्ती किया गया है और 10 करोड़ से अधिक ई-कार्ड जारी किए गए हैं। इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते है अभी तक कितने लगों ने इस योजना के लाभ ले चुके है| यदि कोई व्यक्ति अभी भी  इस योजना के बारे में नहीं जनता है तो उसे इस योजना के बारे में जरुर जानना चाहिए |

PM Ayushman Bharat Gold Card Yojana 2020

#AyushmanBharat #PMJAY

अपडेट- 30 जून, 2021 🤳🏽

⌚पिछले 24 घंटों में आयुष्मान कार्ड बने : 28,287

💳 अब तक कुल आयुष्मान कार्ड हुए : 16.07 crore ⌚ पिछले 24 घंटों में अस्पतालों में उपचार हुए : 23,183

🏥 देशभर में उपचार की कुल संख्या : 1,84,39,150 pic.twitter.com/DODvrA1hl0

— National Health Authority (NHA) (@AyushmanNHA) July 1, 2021

Ayushman Gold Card के लाभ 2021

ये स्कीम उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है जो आर्थिक रूप से बहुत ही ज्यादा कमजोर है या ऐसे लोग जो पेशे से मजूदर या किसान है | Ayushman Gold Card के माध्यम से कोई भी व्यक्ति योजना के तहत चुने गए अस्पताल में अपना इलाज करवा सकता है, इस योजना का उदेश्य भारत में मेडिकल के क्षेत्र में और भी ज्यादा बढ़ावा देना है, जिससे देश के कोई भी गरीब मजूदर मुफ्त में इलाज करवा सकें |

आयुष्मान गोल्ड कार्ड की विशेषता 

हम सभी जानते है आज भी अगर हमें  अपनी इलाज के लिए किसी बड़े  हॉस्पिटल में जाते है तो वहां हमें मेडिकल की फीस बहुत ही ज्यादा देनी होती है अगर मरीज गंभीर है तो उस इस्तिथि में इलाज के खर्चे और भी ज्यादा लगते है, परन्तु अब जिन लाभार्थियों के पास Ayushman Gold Card है वो अपना 5 लाख तक का इलाज बिलकुल मुफ्त में करा सकते हैं इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार के अस्पताल खर्चे नहीं देने होंगे, क्योकि उनका सभी खर्चा सरकार उठाएगी |

READ  Bihar Diesel Anudan Scheme 2021: बिहार डीजल अनुदान योजना, Online Registration

अब आप समझ ही गए होंगे, आयुष्मान गोल्ड कार्ड इतना क्यों जरुरी है,

Ayushman Gold Card में दी जाने वाली सुविधाए

आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से गोल्ड कार्ड को शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र में उपलब्ध कराए जायेंगे | इस स्कीम के तहत  सर्जरी, मेडिकल डे केयर ट्रीटमेंट, डायग्रोस्टिक इत्यादी के साथ-साथ अन्य 1350 प्रकार की उपचार करवाए जा सकते हैं अब इसमे और भी मेडिकल सुविधा को उपलब्ध कराए जायेगा | यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप को बहुत ही ध्यान से पढ़ें |

आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड आवेदन करें | How to Apply Ayushman Bharat Gold Card

AYUSHMAN BHARAT – PRADHAN MANTRI JAN AROGYA YOJANA के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमें अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें या गूगल में सर्च करें, https://pmjay.gov.in/

वेबसाइट के मुख्य डैशबोर्ड पर विजिट करने के बाद वहां हमें वेबसाइट के कार्नर में “Am I Eligible” या “क्या मैं लाभार्थी हूं?” का विकल्प पर क्लिक करना हैं |

अब आपके सामने एक नया डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा, इस डैशबोर्ड के माध्यम से आप मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर पता कर सकते है की  आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं|

यदि आपका परिवार PM Jan Arogya Yojana सम्मलित है तो आप Ayushman Gold Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी CSC Center में जाना होगा, उसके बाद आप सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

दूसरा तरीका जिन अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना के लिस्ट में रखा गया है उसके माध्यम से भी आपना ayushman Gold Card बनवा सकते हैं |

कैसे डाउनलोड करें आयुष्मान गोल्ड कार्ड

जब हमारा गोल्ड कार्ड बन जाता है उसके बाद हम अपने आयुष्मान गोल्ड कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं |

यदि आप आयुष्मान गोल्ड कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए भी आपको अपने नजदीकी CSC Center जाना होगा, वहां हम अपना मोबाइल और आधार नंबर के माध्यम से अपना Ayushman Gold Card Download कर सकते हैं |

इन सभी के अलावा एक और तरीका है जिसके माध्यम से आवेदक आयुष्मान गोल्ड कार्ड को डाउनलोड सकते हैं

  • इसके लिए आपको गूगल प्लेस्टोर से Digilocker App को डाउनलोड करना होगा, 
  • एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद लॉग इन कर अपना E-Card Digitally Download कर सकते हैं |
  • ज्यादा से ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं |
READ  मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट: Mp Voter List 2021, Voter List Pdf

उम्मीद है आपको पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, यदि आप किसी भी प्रकार की सहयता प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सहयता प्राप्त कर सकते है या शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं | 

क्या आप लाभार्थी है जानने के लिए निचे दिए गए नंबर पर कॉल करें 

यदि आप जानना चाहते है लाभार्थी है या नहीं तो उस जानकारी को मात्र कुछ ही सेकंडो में पता कर सकते है, इसके लिए आवेदक को ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस कुछ छोटे से स्टेप को फॉलो करना है, अपने फ़ोन से टोल फ्री नंबर 14555 / 1800111565 पर कॉल करना है |

यहाँ देखें | उत्तर प्रदेश New Ration Card List में अपना नाम देखें

हमारा जवान आयुष्मान | Ayushman CAPF

इस योजना के तहत Central Armed Police Forces (CAPF) के जवानों के और उनके परिवार के सभी सदस्यों का इलाज  CGHS और PM-JAY में सूचीबद्ध प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज कराया जा सकेंगा, इसके लिए इलाज की खर्च का कोई भी सीमा नहीं है, जवान या उनके परिवार के की पूरी खर्च सरकारी उठाएगी | आपातकालीन स्वस्थ सेवाओं और सरकारी अस्पतालों में जाँच व दवाइयों पर होने वाली खर्च प्रतिपूर्ति की जाएगी |

Credit – pmjay.gov.in

इससे सम्बंधित और भी अधिक जानकारी के लिए 14588 पर कॉल करें, अपने सवाल को पूछे और उसका तुरंत जावब पाएं |

Ayushman CAPF के तहत इन्हें दी जाएगी सुविधाएं 

  • सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
  • असम राइफल्स
  • सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)
  • राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी)
  • भारत-तिब्बत से सेवारत कर्मियों और उनके आश्रितों इस योजना के तहत सीमा पुलिस (ITBP) को कवर किया जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना कब लागू हुई?

तो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे प्रधानमंत्री के द्वारा पहली बार 1 April 2018 को पूरी भारत में लागु कर दिया गया |

आयुष्मान भारत जन आरोग्य टोल फ्री नंबर क्या है?

किसी भी प्रकार की सहायता व सुझाव के लिए कॉल सेण्टर का निर्माण किया गया है, और टोल फ्री नंबर को उपलब्ध कराया गया है, जिसपर कॉल कर शिकायत व सहायता प्राप्त कर सकते है | इसके लिए टोल-फ्री कॉल सेंटर नंबर – 1455 है

क्या मैं आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड के लिए पात्र हूँ कैसे पता करें?

इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर “क्या मैं पात्र हूँ” के विकल्प पर क्लिक करने होंगे, या टोल फ्री नंबर 1455 पर कॉल करना होगा |

आयुष्मान गोल्ड कार्ड पर कितनी राशी दी जाती है?

Ayushman Gold Card के लाभार्थियों को एक वर्ष में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में दिया जाता है|

Rating