HSRP ये नाम आपको जाना पहचाना सा लग सकता है, क्योकि इस पोस्ट में hsrp Number Plate के बारे में पुरे डिटेल में बतया गया है, यदि आप अपने वाहन का चालान कटवाने से बचाना चाहते है तो इस आर्टिकल को बहुत ही ध्यान से पढियें, उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी वाहनों पर HSRP Number Plate लगवाना अनिवार्य कर दिया है, इसका मतलब यदि कोई ऐसा VAHAN जिसके पीछे hsrp Number Plate के बजाए, कोई और नंबर प्लेट लगा है तो उस स्तिथि में आपका चालान कट सकता है |
जी हाँ उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी वाहन मालिकों को कुछ समय के लिए छुट दी है, इस समय सीमा के अन्दर उत्तर प्रदेश में मौजूद सभी वाहनों को अपने नंबर प्लेट को बदल कर HSRP Number Plate को लगवाना होगा होगा |
- क्या है HSRP Number Plate
- What is HSRP Number Plate in Hindi
- HSRP Number Plate के फीचर
- ऐसे होगा वाहनों की सुरक्षा
- Book My-hsrp Number Plate
- HSRP Plate ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- How to Apply My-hsrp Number Plate
- HSRP Appointment Date
- Verify Detail and Pay
- Download Receipt
- Cancel HSRP Order Online
- आर्डर की स्टेटस चेक करें
- Reschedule Appointment Date
- Contact Us | सहयता प्राप्त करे
- CMVR’1989 के अनुसार HSRP का आकार और रंग
- HSRP Number Plate FAQs
- HSRP की कीमत क्या है?
- क्या मैं अपॉइंटमेंट तारीख को बदल सकता हूँ?
- hsrp Number Plate के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए
क्या है HSRP Number Plate
अधिकतम लोगो को नहीं पता है HSRP Nuber Plate Kya Hai, क्योकि उनके लिए ये शब्द नया है, परन्तु सभी को HSRP Number Plate के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है, क्योकि UP Hsrp Number Plate सभी वाहनों को तय समय सीमा के अन्दर लगवाना होगा, कुछ लोग है जिन्हें पहले से ही इस नंबर प्लेट के बारे में जानकारी है, जहाँ तक मैंने देखा है बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्हें HSRP Number Plate के बारे में नहीं जानकारी है, पहले उन्हें इसके बारे में समझाना होगा |
What is HSRP Number Plate in Hindi
HSRP (High Security Number Plate), ये कोई नया शब्द नहीं है परन्तु इस नंबर प्लेट को लगवाना आज से पहले सभी वाहनों के लिए जरुरी नहीं था, परन्तु अब जरुरी है |
HSRP Number Plate एल्मुनियम से बनी होती है, और इस नंबर प्लेट में कई तरह के फीचर मौजूद रहते है जैसे नंबर प्लेट के ऊपर IND का एक होलोग्राम लगा होता है, और साथ ही यूनिक अशोक चक्र बना हुआ होता है | HSRP Number Plate पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेचिस नंबर पर भी छपा होता है | नंबर प्लेट पर लगे होलोग्राम को इस प्रकार से बनया गया होता है, जिसे नस्ट नहीं किया जा सकता है |
हर hsrp Number Plate पर 7 अंकों का यूनिक लेसर कोड होता है, ये कोड हर नंबर प्लेट पर अलग-अलग होता है, 7 अंकों के लेसर कोड के मध्य से आसानी से वाहन को ट्रैक किया जा सकता है | जो की बेहद ही खास होता है |
HSRP Number Plate के फीचर
जैसे की मैंने आपको बतया इसमे कई तरह के फीचर मौजूद रहते है, जैसे प्लेट को एल्मुनियम से बनया जाता है, एल्मुनियम के ऊपर स्टीकर लगा होता है, और उसपे अशोक चक्र बना होता है, और IND का यूनिक लोगो लगा होता है |
नंबर प्लेट पर वाहन का Registration Number और वाहन का Chassis Number, Engine Number भी दर्शाया गया होता है,
एचएसआरपि नंबर प्लेट पर 7 अंकों का यूनिक कोड होता है, जो की सभी वाहनों पर अलग-अलग होता है, इस कोड के माध्यम से वाहन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है|
Feature of HSRP Number Plate
ऐसे होगा वाहनों की सुरक्षा
अब कोई भी आपके वाहन का चोरी नहीं कर पायेगा, अगर कोई वाहन चोरी कर भी लेता है तो जल्द ही पकड़ा जायेगा, सुरक्षा को देखते हुए कई राज्यों में HSRP Number Plate को लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है, यदि किसी वाहन पर Hsrp Number Plate नहीं है तो उस वाहन का फिटनेस या परमिट नहीं होगा, परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करना बंद कर दिया है, जिस गाड़ी पर HSRP Number Plate नहीं लगा है |
Book My-hsrp Number Plate
यदि कोई व्यक्ति वाहन का चोरी करता है, तो उसपर मौजूद यूनिक कोड के माध्यम से आसानी से वाहन को ट्रैक कर लिया जायेगा, HSRP Number Plate के साथ वाहन मालिक की सभी जानकारी पुलिस डेटाबेस से लिंक रहेगा |
आमतौर पर कोई भी व्यक्ति गाड़ी को चोरी करता है तो सबसे पहले वाहन पर लगे साधारण नंबर प्लेट को बदल देता है, जिससे पुलिस को वाहन ट्रैक करने में काफी ज्यादा कठिनाई होती है, परन्तु hsrp Number Plate को न ही आसानी से बदला जायेगा, और न ही आसानी से नष्ट किया जायेगा, इस प्रकार से अगर कोई चोर वाहन को चोरी करता भी तो जल्द से जल्द पकड़ा जायेगा |
यदि कोई वाहन बिना HSRP Plate के बिना पकड़ा जाता है तो उसके पर जरुरी करवाई की जाएगी| तो कुछ इस प्रकार से हम अपने वाहन को HSRP Number Plate के माध्यम से सिक्योर कर सकेंगे |
HSRP Plate ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
इस नंबर प्लेट को लगवाने के लिए हमें कही भी जाने की आवश्यकता नहीं है, सरकार ने hsrp Number Plate लगाने की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनियों को सौप रखी है, परन्तु इसके नंबर प्लेट लगवाने के लिए Online Apply करना होगा |
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सरकार ने SIAM (Society Of India Automobile Manufacture) कंपनी के साथ साझेदारी कर रखी है, तो इसलिए हमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
How to Apply My-hsrp Number Plate
अपने डिवाइस में ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें, ध्यान रहे यदि उत्तर प्रदेश और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, से ही तो इस वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करें, यदि किसी और राज्य से है तो निचे उसके ऑफिसियल वेबसाइट दिए गए है |
- bookmyhsrp.com के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें
hsrp Number Plate in Hindi
- यहाँ दो विकल्प देखने को मिलेंगे, यदि आप अपने वाहन में एल्मुनियम नंबर प्लेट और hsrp Sticker दोनों एक साथ लगवाना चाहते है तो पहले विकल्प पर क्लिक करें
- यदि आपके वाहन पर पहले से ही प्लेट मौजूद है सिर्फ hsrp Number Plate Sticker को आर्डर करना चाहते है तो दुसरे विकल्प पर क्लिक करें |
hsrp booking Details
बुकिंग डिटेल्स के सेक्शन में हमें अपने वाहन का, यानि जिस वाहन के लिए हम hsrp Number Plate book करना चाहते है, उसकी पूरी डिटेल को भरना है |
- राज्य को चुनें
- रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करे
- Chassis Number को दर्ज करे
- इंजन नंबर को दर्ज करे
- काप्त्चा कोड को दर्ज करे
- Click Here पर क्लिक करें
- अपनी पूरी डिटेल को दर्ज करें
hsrp Fitment Location
Fitment Location – जिस भी लोकेशन पर अपने वाहन पर नंबर प्लेट लगवाना चाहते है, उसकी डिटेल्स यहाँ भरनी है जैसे यदि आप घर पर hsrp Number Plate को लगवाना चाहते है तो उसके लिए आपको Home Delivery के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
अगर आप अपने वाहन पर hsrp नंबर प्लेट को किसी नजदीकी डीलर के माध्यम से लगवाना चाहते है तो उसके लिए आप अपने नजदीकी डीलर को सेलेक्ट कर सकते है |
HSRP Appointment Date
जिस भी तारीख में आप अपने वाहन पर नंबर प्लेट को लगवाना चाहते है, उस तारीख में अपॉइंटमेंट बुक करना होगा, जिस भी तारीख में अपॉइंटमेंट बुक करते है उस तारीख में कंपनी की तरफ से एक व्यक्ति आपके एड्रेस पर पहुच कर खुद से hsrp Number Plate आपके वाहन पर इनस्टॉल करेगा |
यदि आपने Dealer Appointment Book किया है तो, जिस भी तारीख में आपने अपॉइंटमेंट बुक किया है, उस तारीख में आपको अपने वाहन के साथ डीलर के पास जाकर hsrp नंबर प्लेट को लगवा सकते है |
नोट – Home Delivery की सुविधा सभी लोकेशन पर उपलब्ध नहीं है
Verify Detail and Pay
आपने जो भी डिटेल को बुक करते समय फिल किया है, उसको वेरीफाई किया है, यदि कोई डिटेल गलत है तो उसे एडिट भी कर सकते है, यदि सब कुछ सही तो Payment का भुगतान कर सकते है |
पेमेंट का भुगतान करने लिए आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, युपिअई, इत्यादी का इस्तेमाल कर सकते है |
Download Receipt
आपका Online HSRP Number Plate Booking हो चूका है अब आप अपने रिसीप्ट को डाउनलोड कर लेना है, डाउनलोड कराने के बाद उसे प्रिंट करके रख लेना है |
Paytm FAStag: Buy Paytm FAStag | Paytm FAStag Customer Care
Cancel HSRP Order Online
hsrp Booking करने के बाद यदि किसी कारण से आर्डर को कैंसल करना चाहते है तो कैंसल की प्रक्रिया बिलकुल सरल है, Order Cancel Online कर सकते है |
आर्डर कैंसिल करने से पहले Refund Policy को ध्यान से जरुर पढ़ें,
कोई भी कस्टमर अपने आर्डर करने के 24 घंटे के अन्दर अपने आर्डर को कैंसल कर सकता है, आर्डर कैंसल करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन है, जिसे आपको फॉलो करना होगा |
- सबसे पहले आर्डर कैंसल करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट bookmyhsrp.com पर जायें,
- Cancel Order पर क्लिक करे
- आर्डर नंबर को भरें
- व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर को भरें
- काप्त्चा कोड को भरें
- Search के बटन पर क्लिक करे
- आर्डर कैंसल करने के लिए Cancel Order पर क्लिक करें
जब आप आर्डर को कैंसल कर देते है उसके बाद 6 से ८ दिनों के अन्दर पैसा रिफंड कर दिया जाता है, अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु Toll-Free No.18001200201 या [email protected] के माध्यम से सहयता प्राप्त कर सकते है |
आर्डर की स्टेटस चेक करें
हम अपने आर्डर की स्थति को भी ऑनलाइन देख सकते है, ऑनलाइन आर्डर की स्तिथि देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
- वेबसाइट पर जाये
- आर्डर नंबर भरे
- व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर
- काप्त्चा कोड भरें
- सर्च के बटन पर क्लिक करें
इसके बाद जो भी आपका आर्डर का स्टेटस होगा वो शो हो जायेगा, यदि आपका आर्डर स्टेटस कुछ भी शो नहीं कर रहा है या कुछ सवाल है तो फ्री टोल फ्री नंबर पर कॉल कर आर्डर की जानकारी ले सकते है |
Reschedule Appointment Date
किसी कारण से यदि आपने जिस तारीख को hsrp नंबर प्लेट लगवाने के लिए तारीख schedule किया है, उस दिन नहीं लगवा पाते है या उस तारीख को बदलना चाहते है तो वो भी विकल्प आपके लिए मौजूद है |
- तारीख को बदलने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट Bookmyhsrp पर जाना होगा,
- Reschedule Date के ऊपर क्लिक करना होगा
- सभी डिटेल्स को भरना होगा
- सर्च के बटन पर क्लिक करे
- नये तारीख को सेलेक्ट करे
- अपॉइंटमेंट बुक करे
How to Pay Road Tax Online Quickly All State
Contact Us | सहयता प्राप्त करे
जब भ आप अपने hsrp नंबर प्लेट को लगवाने के लिए जाते है तो वहां आपके मन में कई तरह के सवाल है, जैसे कंपनी के बारे में जानना चाहते है इत्यादी तो उसके लिए BOOK-MY-HSRP के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Contact Us पेज पर जाना है, यहाँ जाने के बाद आपको टोल फ्री नंबर मिल जायेगा, इस नंबर की हेल्प से आप hsrp Number Plate Kya या अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते है |
अगर आपने अपना नंबर प्लेट बुक कर लिया है, उसके बाद से किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है या कोई जानकारी चाहिए तो उसके लिए भी टोल फ्री नंबर, और ईमेल मौजूद है |
टोल फ्री नंबर – 8929722201
ईमेल [email protected]
CMVR’1989 के अनुसार HSRP का आकार और रंग
गैर-परिवहन वाहन के लिए –
- व्हाइट बैकग्राउंड में HSRP प्लेट साइज
परिवहन वाहन के लिए –
- Yello Bacground में HSRP प्लेट साइज
विद्युत वाहन के लिए –
- Green Bacground में HSRP प्लेट साइज
HSRP Number Plate Color and Size wise
व्हीकल क्लास | अल्फान्यूमेरिक रंग | बैकग्राउंड कलर |
---|---|---|
नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल | Black | White |
ट्रांसपोर्ट व्हीकल | Black | Yellow |
परिवहन वाहन के तहत किराए पर टैक्सी | yellow | Black |
बैटरी परिवहन वाहन के तहत किराए पर टैक्सी | Black | Green |
बैटरी संचालित वाहन गैर परिवहन | White | Green |
बैटरी संचालित वाहन परिवहन | Yellow | Green |
HSRP Number Plate FAQs
आशा है आपको यहाँ तक सबकुछ समझ में आ गया होगा, यदि आपको अभी भी कुछ समझ में नहीं आया है तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है, इसके आलवा टोल फ्री पर कॉल कर भी सहयता ले सकते है | अधिकतम लोगो के द्वारा कुछ सवाल पूछे जाते है, जिसका जवाब निचे है उसे भी जरुर देखें, अपना सवाल जरुर भेजें | यदि आप देख के कोई और राज्य से है तो उस राज्य की HSRP Official Website All State की लिस्ट दी गई है, लिस्ट को देखने के लिए लिंक के ऊपर क्लिक करें|
HSRP की कीमत क्या है?
ये निर्भर करता है आप किस वाहन के लिए HSRP Nuber Plate Order करना चाहते है |
क्या मैं अपॉइंटमेंट तारीख को बदल सकता हूँ?
अपॉइंटमेंट तारीख को बदलने के लिए आपको ऑफिसियल साईट पर जाकर Reschedule करके अपॉइंटमेंट तारीख को बदल सकते है?
hsrp Number Plate के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए
यदि आप hsrp Number Plate के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन डिटेल चाहिए होगा, इसके अलावा प्लेट लगवाते समय Vehicle Registration Certificate और Registration Certificate of Vehicle चाहिए होगा |