Bitcoin Kya Hai: कैसे इस्तेमाल किया जाता है, Invest in Bitcoin

Bitcoin Kya Hai. आज के इस पोस्ट में हम बीटकॉइन के बारे में जानने वाले है, और समझेंगे, आखिर बीटकॉइन क्या होता है, और कैसे लोग आज के समय में बीटकॉइन से एक दिन में लाखों रुपयें कमा रहे है, और कैसे आप Bitcoin से घर बैठे लाखों रुपया कमा सकते हैं, इन सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में दिया गया है |

यदि हम What is Bitcoin in Hindi को समझे तो बीटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है, जिसका कोई भौतिक रूप नहीं है, यानि हम बीटकॉइन को Virtually देख सकते है, परन्तु उसे फिजिकली टच नहीं कर सकते है, इसके बावजूद आज पूरी दुनियां में Bitcoin Digital Currency के रूप में इस्तेमाल किये जा रहे है |

Bitcoin Kya Hai.

जैसे की हमने एक छोटे से ओवरव्यू से समझा बीटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है, जिसका रियल दुनियां में कोई वजूद ही नहीं है, परन्तु अगर हम डिजिटल दुनियां की बात करें तो बीटकॉइन एक बहुत ही बड़ा नाम है |

बिटकॉइन को सरल भाषा में इन्टरनेट करेंसी भी कहा जाता है क्योकि ये सिर्फ इन्टरनेट पर ही मौजूद है, चुकी  Bitcoin एक डिजिटल करेंसी है और ये Peer to peer Network Based पर काम करता है, इसलिए इसको पूरी दुनियां में इस्तेमाल किया जाता है |

 इसके इतिहास की बात करें तो Bitcoin का अविष्कार Santoshi Nakomoto वर्ष 2008 में किया था और 2009 में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप में इसे जारी किया गया था।, जिसके बाद धीरे-धीरे पोपुलर होता गया, आज पूरी दुनियां में इसका इस्तेमाल हो रहा है |

Bitcoin कैसे काम करता है 

पहले Bitcoin की कीमत उतना ज्यादा नहीं हुआ करता था, परन्तु अब इसकी कीमत लाखों में पहुच गया है, और आज 1 बिटकॉइन को खरीदने के लिए हमें लाखों रूपया खर्च करना पड़ सकता है, बिटकॉइन को Cryptocurrency भी कहा जाता है क्योकि यह भुगतान के लिए क्रिप्टोग्राफी का इस्तेमाल करता है | और क्रिप्टोग्राफी का मतलब होता है कोअडिंग के भाषा में सुलझाने की कला |

यदि आपके पास बिटकॉइन है तो उसकी वैल्यू उसी तरह मानी जाएगी, जैसे हम डिजिटल गोल्ड और वॉलेट में रखे पैसों का इस्तेमाल करते है, परन्तु हम Bitcoin को पैसों की तरह अपने पास नहीं रख सकते है, क्योकि बिटकॉइन की वैल्यू Cryptocurrency में होता है |

Bitcoin kya Hai in Hindi

Bitcoin इस्तेमाल कैसे करते है 

जैसे हम अपने पेटियम वॉलेट में मौजूद  पैसों का इस्तेमाल  किसी भी Online transaction के लिए करते है, वैसे ही बीटकॉइन जो की एक डिजिटल करेंसी है, इसके इस्तेमाल से हम किसी भी प्रकार के ऑनलाइन Transaction कर सकते है |

इसको एक उधाहरण से समझे तो आज बहुत सारी बड़ी बड़ी कंपनियां अपनी आपसी भुगतान बिटकॉइन के माध्यम से करती है | टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने फरवरी 2021 में बिटकॉइन में ऐतिहासिक $ 1.5 बिलियन के निवेश की घोषणा की, जो कंपनी के 19.4 बिलियन डॉलर नकद और तरल संपत्ति का 8% है। 

आप में से बहुत सारे लोगों ने बर्गर किंग का नाम तो सुना ही होगा, इन्होंने वर्ष 2020 में विभिन्न प्रकार के Cryptocurrency Adopt करने की घोषणा की है, जिसमे Bitcoin जैसे Cryptocurrency भी मौजूद है, इन सभी के अलवा दुनियां की बहुत सारी कंपनियां जैसे Microsoft, Coca-cola, BMW, PayPal इत्यादी जो Bitcoin जैसे क्रिप्टोकरेंसी Adopt करने की घोषणा कर चुके है |

READ  पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल | Padhai Tunhar dwar Portal, Cg School

Bitcoin wallet क्या है 

यदि आप बिटकॉइन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो उससे पहले Bitcoin Wallet Kya Hai. उसके बारे में भी जानना जरुरी है, यदि हम इसको सिंपल शब्दों में समझें तो

बिटकॉइन वॉलेट एक सॉफ्टवेर प्रोग्राम होता है जहाँ बिटकॉइन को स्टोर किया जाता है, जब आप अपने डिवाइस जैसे कंप्यूटर और स्मार्टफोन में Bitcoin Wallet को इनस्टॉल करते है, उसके साथ ही आपके डिवाइस में पहला बिटकॉइन एड्रेस Generate हो जाता है,

आप चाहे तो अपने आवश्यकता अनुसार दूसरा बिटकॉइन एड्रेस को क्रिएट कर सकते है, जब हमें बिटकॉइन प्राप्त करना होता है तो हमें अपने बिटकॉइन एड्रेस को Bitcoin भेजने वाले व्यक्ति को बताना होता है |

ये बिलकुल ईमेल एड्रेस की तरह ही काम करता  है, परन्तु बिटकॉइन एड्रेस को हम सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल कर सकते है |

इसको और भी सरलता से समझे तो  Bitcoin Wallet हमें बिटकॉइन मैनेज करने की सुविधा प्रदान करता है, इसके माध्यम से हम बिटकॉइन भेज और प्राप्त कर सकते है, Bitcoin Wallet के विभिन्न प्रकार में आता है, जिसमे से मुख्य चार प्रकार यह है, डेस्कटॉप, मोबाइल, वेब और हार्डवेयर इत्यादी |

Bitcoin Wallet में मौजूद बिटकॉइन को जब हम बेचते है, उससे प्राप्त पैसों को अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है |

Bitcoin Mining क्या है 

ये सबसे कठिन सवाल है, बहुत सारे लोगों को यह समझ में नहीं आता है आखिर बिटकॉइन कैसे बनता है, यानि की बिटकॉइन को कैसे डेवेलप किया जाता है, हर चीज को बनाने वाला कोई न कोई होता है, तो आखरी बिटकॉइन डिजिटल करेंसी को कौन बनता है |

जब नया Bitcoin बनाया जाता है, उसे Bitcoin Mining कहा जाता है, इसको बनाने की प्रक्रिया एक कंपटिटिव बिजनस है, ऐसा नहीं है की जितना चाहे उतना बिटकॉइन बना सकते है, बिटकॉइन प्रोटोकॉल के अनुसार बिटकॉइन को एक सिमित मात्रा में ही बना सकते है |

बिटकॉइन का निर्माण डिक्रीजिंग और प्रीडिक्टिबल Rate पर किया जाता है। इसकी Mining निर्धारित किया जा चूका है। कुल 21 मिलियन बिटकॉइन्स ही माइन की जा सकती है जिसमे से 16 Million Bitcoin Mining किए जा चुकें है |

Bitcoin Mining कैसे की जाती है 

तो सबसे पहले बिटकॉइन माइनिंग को समझने से पहले हमें माइनिंग क्या है, उसको समझना होगा, तो चलिए इसको एक उदहारण से समझते है, हम आपसे अगर पूछे सोना हो या कोयला कहाँ से आता है, तो आपका जवाब होगा, उसे धरती के अन्दर से माइनिंग करके निकाला जाता है, जब हम धरती में दबे सोने की खान से सोना निकालते है, उस प्रोसेस को माइनिंग कहा जाता है, और जो सोना धरती से निकलता है, उसका इस्तेमाल दुनियां में किया जाता है | वैसे ही जब एक नया बिटकॉइन बनाया जाता है उसको Bitcoin Mining कहा जाता है

आखिर नया Bitcoin कैसे बनाया जाता है इसको हमें समझना है, क्योकि बिटकॉइन माइनिंग इतना सरल नहीं है की कोई भी बना सकता है |

चुकी बिटकॉइन Complex कंप्यूटर अल्गोरिथम से बनता है, इसको बहुत सारे लोगों के द्वारा ब्लाक रूप में माइनिंग किया जाता है, और भी ज्यादा जानकारी के लिए निचे की वीडियो जरुर देखें, जिसके बाद आपको हिंदी में पूरी जनकारी मिल जाएगी |

Bitcoin की रेट क्या है 

यदि आपका सवाल है 1 बिटकॉइन की कितनी कीमत है, तो इसका एक ही जवाब है, बिटकॉइन की कीमतों में उत्तार चढ़ाव होता रहता है, यानि की बिटकॉइन की कीमत कम और ज्यादा होता रहता है, यदि आज जिस दिन यह पोस्ट लिखा जा रहा है, उस दिन की प्राइस देखी जाएगी तो लगभग  1 Bitcoin = 25,51,750.76 Indian Rupee है,

READ  B.ed Course की पूरी जानकारी अब हिंदी में भी | Exam, Fees,Top College

यदि आप एक बिटकॉइन कमा लेते है, यानि की आप लखपति बन चुके हैं, पहले Bitcoin के प्राइस इतना ज्यादा नहीं था परन्तु बीते 1 से दो वर्षो में में बिटकॉइन की कीमतों में 350 फीसदी से भी ज्यादा इजाफा दर्ज किया गया है

जब आप एक बिटकॉइन जमा कर लेते है, उसके बाद उसे पैसों में Exchange कर अपने पुरे सपनों को पूरा कर सकते है, अभी तो आप समझ ही गए होंगे, Bitcoin कितना ज्यादा पॉवरफुल Cryptocurrency है |

Bitcoin कैसे बना सकते है (Earn Bitcoin)

अभी तक बिटकॉइन के बारे में इतना सब जानने के बाद आपके मन में भी ये सवाल होगा, की हम कैसे बिटकॉइन बना सकते है, यानि की कैसे हम बिटकॉइन जमा कर सकते है, वैसे तो बिटकॉइन जमा करना या यूँ कहें एक bitcoin कमाना इतना सरल नहीं है |

यदि आप बिटकॉइन कमाना चाहते है, तो उसका सबसे पहला और सरल तरीका है, बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर सकते है, जी हाँ जैसे हम शेयर मार्केट में कंपनियों के शेयर में इन्वेस्ट करते है, वैसे ही Bitcoin में इन्वेस्ट कर सकते है |

भारत में बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जहाँ से ऑनलाइन बिटकॉइन में इन्वेस्ट किया जा सकता है, इसमे आपको बिटकॉइन के कुछ प्रतिशत को खरीदना होता है, और बाद में जब उसकी प्राइस बढ़ जायें तो उसे बेचकर पैसे कमा सकते है |

यदि आपके पास पुरे 1 Bitcoin खरीदने के पैसे नहीं है तो आप उतना ही बिटकॉइन खरीद सकते है,जितना की आपका बजट है, यहाँ तक की मात्र 100 रु से Bitcoin में Investment शुरू कर सकते है, कुछ वर्षों पहले भारत में 1 बिटकॉइन की कीमत मात्र 30,000 रु थी, आज एक बिटकॉइन की कीमत 25 लाख से भी ज्यादा है, तो यदि आप अपने पैसों को Bitcoin में इन्वेस्ट करना चाहते है, तो आपके लिए बेस्ट आप्शन है |

बिटकॉइन माइनिंग से पैसे कमाएं 

यदि आप BITCOIN से पैसे कमाना ही चाहते है तो बिज़नस के रूप में Bitcoin Mining का काम शुरू कर सकते है, जो लोग बिटकॉइन माइनिंग करते है, उन्हें माइनर कहा जाता है, जब दो व्यक्ति आपस में Bitcoin लेंन देन करते है, उस समय होने वाले Transaction Verify करने का काम माइनर का होता है |

चुकी बिटकॉइन एक ओपन सोर्स प्रोग्राम है, इसलिए इसके पीछे किसी एक कंपनी या आर्गेनाइजेशन का कार्य नहीं होता है, इसमे पूरी दुनियां से लोग काम करते है, जो बिटकॉइन को माइनिंग करते है, उन्हें रिवॉर्ड के रूप में बिटकॉइन मिलता है, जिसको बेचकर उनसे पैसे कमाए जा सकते है |

बिटकॉइन माइनिंग करने के लिए हमें हाई क्वालिटी ग्राफ़िक्स कार्ड की भारी मात्रा में आवश्यकता पड़ती है, यानि यदि आप बिटकॉइन माइनिंग करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास बहुत सारे हाई क्वालिटी GPU होने चाहिए |

बिटकॉइन में इन्वेस्ट कैसे शुरू करें 

अगर आप बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करना चाहते है तो उसके लिए भारत में बहुत सारे Trusted Platform उपलब्ध है, जहाँ से Bitcoin Buy or Sell कर सकते है जैसे CoinDX, Zebpay, Wazirx इत्यादी जैसे बहुत सारे प्लेटफार्म है ये सभी Cryptocurrency Exchange है |

Wazirx Cryptocurrency के के मामले में बहुत ही प्रचलित प्लत्फोर्म है, जहाँ बहुत ही आसानी से बिटकॉइन ख़रीदा और बेचा जा सकता है, तो चलिए देखते है कैसे हम Wazirx के माध्यम से Bitcoin में Invest कर सकते है

Wazirx.com
  • हमें यहाँ सबसे पहले अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा, इसमे कुछ पर्सनल डिटेल्स और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी |
  • अकाउंट क्रिएट हो जाने के बाद डैशबोर्ड में आपको बहुत सारे Cryptocurrency खरीदने और बेचने का आप्शन मिल जाता है |
  • यदि आप बिटकॉइन खरीदना चाहते है तो बिटकिन  को सेलेक्ट करना है, और  उस अमाउंट को दर्ज करना है जितना पैसे का बिटकॉइन खरीदना चाहते है |
  • अब Buy के बटन पर क्लिक करना है, अब आप बिटकिन खरीद चुके हैं
  • डैशबोर्ड के अन्दर Bitcoin Price को मोनिटर कर सकते है
  • अब इसके बाद यदि बिटकॉइन को बेचना चाहते है तो Sell भी कर सकते है |
READ  Haryana Pashu Kisan Credit Card योजना लाभ कैसे लें 2021

Mutual Fund क्या हैं, क्या हमें निवेश करना चाहिए

बिटकॉइन के फायेदें 

इसके एक नहीं बल्कि बहुत सारे फायदें है, पहले RBI की तरफ से Cryptocurrency को भारत में बैन कर दिया गया था, इसके बाद IMAI सुप्रीम कोर्ट गई, इसके बाद वर्ष 2020 में फिर से Cryptocurrency को भारत में बाहाल कर दिया गया |

1.बिटकॉइन के माध्यम से हम सुरक्षित लेनदेन कर सकते है, चुकी यह एक डिजिटल करेंसी है इसलिए लोगो के मन में सवाल होता है क्या इसको हैक किया जा सकता है, इसका सीधा जवाब है, Cryptocurrency Bitcoin को कभी हैक नहीं किया जा सकता है |

2. अगर हम बात करें, कितना सुरक्षित है तो बिटकॉइन का निर्माण इन्टरनेट के माध्यम से होता है, इसपर किसी भी प्रकार के बैंक व कंपनी का अधिकार नहीं होता है, इसलिए बिटकॉइन के माध्यम से गुप्त व सुरक्षित लेनदेन कर सकते है, और कोई उसे ट्रेस भी नहीं कर सकते है | यानि आप कहाँ बिटकॉइन से किसी पैसा भेज रहे है किसी के पास भी उसकी विवरण नहीं होगी |

3. आज कल लोग Bitcoin में इन्वेस्ट कर लाखों रूपया कमा रहे है, क्योकि बिटकॉइन के रेट में कुछ वर्षों में लगातार ग्रोथ हुआ है, आज 1 Bitcoin के Rate 18 लाख रुपया से भी ज्यादा है |

Nifty: निफ्टी क्या है और Nifty कैसे काम करता है

बिटकॉइन इस्तेमाल करने के छोटे नुकसान 

वैसे तो आज कल बिटकॉइन में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रहा है, दुनियां की बड़ी से बड़ी हस्ती बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर रहे है, परन्तु इसके कुछ Disadvantages भी है जिसके बारे में चलिए हम जानते है |

भारत में Bitcoin का पूर्ण रूप से विस्तार नहीं हुआ है, अभी बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो ऑनलाइन Transaction में Bitcoin को एक्सेप्ट नहीं करती है |

क्रिप्टोकरेंसी ओपन सोर्स प्लेटफार्म है, इसलिए इसमे किसी भी प्रकार की सपोर्ट किसी कंपनी व सरकार संस्था के माध्यम से नहीं मिलता है |

बिटकॉइन के रेट कम ज्यादा होते रहते है, इसलिए यदि आप बिटकॉइन में इन्वेस्ट करते है, तो हो सकता है आपका इन्वेस्टमेंट लोस में भी चला जायें |

Bitcoin Letest Price क्या है?

हाल ही में बिटकॉइन के प्राइस में भरी गिरावट देखने को मिला है, इससे पहले अप्रैल में बिटकॉइन की कीमत 65,000 डॉलर तक पहुच गई  थी, लेकिन कुछ दिन पहले से बिटकॉइन के कीमतों में भारी गिरावट हुई है, अभी Bitcoin की Price 8 प्रतिशत गिरकर 32,288 डॉलर तक पहुच गई है, ऐसा लगत्ता है, बिटकॉइन की कीमत दुबारा अपने पिछले कीमत पर लौट जायेगीं |

इस भरी गिरावट की वजह टेस्ला कंपनी के सीईओं एलन मस्क के द्वारा जारी व्यान और चीन के सरकार के द्वारा Cryptocurrency Mining पर करवाई के दायरा को बढ़ा देना सबसे बड़ा वजह माना जा रहा है, चुकी चाइना के द्वारा पूरी दुनियां में सबसे ज्यादा बिटकॉइन मीनिंग किया जाता है |

बिटकॉइन कौन से देश की करेंसी है?

बहुत सारे लोग ये सवाल पूछते है, तो बिटकॉइन किसी भी देश की पर्सनल करेंसी नही है, Bitcoin एक डिजिटल करेंसी है, जिसका इस्तेमाल लगभग सभी देशो में हो रहा है

1 बिटकॉइन की कितनी कीमत है?

आज के समय में एक बिटकॉइन की कीतम 18 लाख रुपया से भी ज्यादा है, और समय के साथ कम ज्यादा होता रहता है |

क्या बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं 

बिटकॉइन एक Cryptocurrency है जिसको इंडिया में बैन कर दिया गया था, चुकी इसके लिए IMAI ने सुप्रीम कोर्ट गया है, उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इंडिया में बिटकॉइन को फिर से शुरू कर दिया गया

Rating