कॉफी कैसे बनाएं | How to Make Coffee at Home? Step by Step

कॉफी कितना जरुरी है, ये उनलोगों को पता है, जिनकी सुबह की शुरुआत एक कप कॉफी के साथ होती है, जी हाँ, कॉफी एक ऐसा पेय पदार्थ है जो आपके मुड को रेफेरेश करता है | यदि आपको ज्यादा नींद आ रही है तो बस एक कप ले लीजिये, आपकी नींद जैसे गायब ही हो जाएगी | इसलिए आज हम इस हिंदी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से Coffee Kaise Banaye in Hindi में जानने वाले है |

कॉफी का महत्व

ये एक ऐसा पेय है, जिसके कई फयेदें है, आज के समय में लोग चाय और कॉफी सबसे ज्यादा पीते है, वैसे यदि आपको थकान हो रही है, और नींद बहुत ज्यादा आ रही है तो उस समय आप कॉफी पी सकते है, ये आपके नींद न आने में काफी ज्यादा मदद कर सकता है |

READ  (हिंदी) NCERT Books Class 6 Hindi में डाउनलोड करें | NCERT Books in Hindi 2022

कई लोगो को मानना है वर्कआउट से पहले कॉफी पीना चाहिए क्योकि कॉफी के अन्दर कैफीन का मात्र होता है जो एनर्जी बढ़ाने का बहुत बड़ा कारक है |

आज हम इस पोस्ट में घर पर Coffee Kaise Banaye इसके बारे में जानने वाले है, और हम एक नहीं बल्कि विभिन्न प्रकार से Coffee बनाना सीखेंगे | तो चलिए अब आगे बनाना शुरु करते हैं |

  • वजन घटाने के लिए इन रेसिपीज को डिनर के नाश्ते में करें शामिल | Weight Loss Recipes in Hindi

क्रीमी कॉफी कैसे बनाएं | Instant Coffee in 2 Minutes

घर पर मात्र कुछ समय में रेस्टोरेंट जैसी कॉफी बना सकते है, इसकी सबसे अच्छी बात है हम बिना किसी मशीन के सहायता से कॉफी बनाना सीखेंगे, इसके लिए हमें निचे दी गई समाग्री की आवश्यकता होगी |

सामग्री

  • कॉफी (Coffee)
  • चीनी (Sugar)
  • दूध (Milk)
  • गर्म पानी (Hot Water)

बनाने के लिए स्टेप को फॉलो करें –

स्टेप 1 – सर्वप्रथम दूध को गैस पर अच्छे से गर्म होने के लिए रख दें

स्टेप 2 – अब हमें कॉफी की मिक्सचर को तैयार करने के लिए, किसी छोटे बर्तन में 1 चमच कॉफी, 2 से 3 चमच चीनी, और 3 चमच गरम पानी को एक साथ मिक्स कर व्हिस्केर (Whisker) की हेल्प से अच्छे से मिक्स करना है, जब तक की कॉफी चीनी घुलकर झाग तैयार न हो जायें | कॉफी झाग तैयार करने के लिए किसी बोतल का भी इस्तेमाल कर सकते है |

स्टेप 3 – अब जिस कप में सर्व करना है, उसमे कॉफी के मिक्सचर को डाल दें, इसके बाद ऊपर गरम दूध को डालें, इस प्रकार से क्रीमी कॉफी तैयार कर सकते है | वो भी बिना किसी मशीन की सहायता से |

READ  CID Officer कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में

Coffee Kaise Banaye in Hindi | Cappuccino Without Coffee Machine

जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है, हम घर पर कॉफी बनाना सीखेंगे, वो भी बिना किसी कॉफी मशीन की सहायता से, तब हम कैपेचीनो कॉफी कैसे बनाते है उसके बारे में सीखने वाले है |

सामग्री

  • काफी
  • चीनी
  • पानी
  • दूध

इस प्रकार से बनाएं

Step 1 – सबसे पहले एक मग में 2 टी स्पून कॉफी पाउडर लेंगे, 2 से 3 टी स्पून चीनी लेंगे, 3 टी स्पून पानी लेंगे, अब 10 से 12 मिनट अच्छे से Whisker से मिक्स करेंगे, जब तक की चीनी अच्छे से घुल नहीं जाता, अच्छे से मिक्स करने के बाद मिक्सचर Lite and CREAMY हो जायेगा, (Perfect Cappuccino Mixer तैयार करने के लिए Hand Beater Machine से Low स्पीड पर जल्द मिक्स कर सकते है)

Step 2 – अब दूध को गैस पर अच्छे से बॉईल करेंगे, ध्यान रहे अच्छे से उबालना है |

Step 3 – एक कप में 1 टी स्पून Cappuccino Mixture लेंगे, इसके ऊपर से गरम दूध को कप में डालेंगे, और चमच की मदद से दोनों को मिक्स करेंगे

Step 4- इसके बाद फिर से 1 टी स्पून कैपेचीनो मिक्सचर को कप में डालकर मिक्स करेंगे अब आपका Cappuccino Coffee Without Coffee Machine के तैयार हो चूका है अब सर्व कर सकते है |

Coffee Recipe in Hindi

आज हमने दो प्रकार से कॉफी बनाना सिखा है, यदि आपको हमारा लेख Ghar Par Coffee Kaise Banaye in Hindi पूरी तरह से समझ में आ गया है तो निचे कमेंट के माध्यम से राय व्यक्त कर सकते है, और दूसरों के साथ जरुर शेयर करें, ताकि वो भी घर पर कॉफी बना सकें |

READ  UP Scholarship 2021: Up Scholarship Status, SAKSHAM Scholarship

इस प्रकार के Food Recipe के बारे में Hindi में सिखने के लिए हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें, ताकि नए पोस्ट की जानकारी आपको मिलते रहे |

  • पिज़्ज़ा बनाने का विधि | Best Pizza Recipe in Hindi 2022
  1. कॉफी पीने के फायदे?

    इसके एक नहीं बल्कि बहुत सारे फयेदें, परन्तु कुछ विशेष फायेदे ये है ये आपके मुड को रिफ्रेश करने में मदद करता है, तथा यदि आपको नींद आ रही है ये नींद को भी दूर भगाता है |

  2. कॉफी पीने के नुकसान?

    तो कॉफी पिने से कई फायेदे है वैसे इसके कई सारे नुकसान भी है, जैसे नींद न आना, तथा पेट से सम्बंधित कई प्रकार की समस्या भी होती है, इन सभी के आलावा कॉफी ब्लड प्रेशर को भी बढाता है |

  3. कॉफी किस चीज से बनती है?

    कॉफी बनाने के लिए कॉफी पाउडर, दूध, चीनी, व गर्म पानी का इस्तेमाल किया जाता है |

  4. कॉफी मशीन क्या होता है?

    इस मशीन के इस्तेमाल पानी व कॉफी को अच्छे से मिक्स करने के लिए किया जाता है, तथा इसे कॉफी मैकर भी कहा जाता है, कॉफी मैकर से आसानी से Cappuccino Coffee बनाई जा सकती है |

  5. कॉफी को हिन्दी मे क्या कहते है?

    ये एक मजेदार सवाल है, आप कॉफी तो की बार पीते है परंतु क्या आपको पता है कॉफी को हिन्दी मे क्या कहते है, अगर नहीं तो हम आपको बताते है कॉफी को हिन्दी मे कहवा कहा जाता है |

Rating