e-Ration Card Download | दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट | Delhi Ration Card Apply Online
इस साल राज्य की सरकारें नये राशन कार्ड बनाये जाने से लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है जो व्यक्ति अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते है वो अपना राशन कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते है | इस पोस्ट में Delhi Ration Card Online जानकारी के बारे में जानेंगे | यदि आप दिल्ली के निवासी है और अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो इस post में Delhi Ration Card के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है |
राशन कार्ड के बारे में कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियाँ है जिसको हमें जानना चाहिए, तो चलिए अब राशन कार्ड के बारे में जानते है | दिल्ली सरकार ने ऐसे लोगों को जो APL, BPL, AAY श्रेणी में आने वाले लोगों के लिए नया राशन कार्ड जारी करने का फैसला लिया है | जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है वो भी अपना राशन कार्ड बहुत आसानी से और जल्द बनवा सकते है |
दिल्ली खाध विभाग ने नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को शुरू किया है. जिन लोगों के पास पुराना राशन कार्ड है वो लोग भी अपना नया पंजीकरण करा सकते है और अन्य परिवार के सदस्य के नाम को राशन कार्ड के साथ जोड़ सकते है |
- Delhi Ration Card Apply Online | राशन कार्ड के लिए आवेदन
- Delhi Ration Card Highlight
- राशन कार्ड की श्रेणी
- जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए
- दिल्ली राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
- Apply Ration Card Online in Hindi
- आवेदन की इस्तिथि | Delhi Ration Card Status
- Download eRation Card | इ राशन कार्ड डाउनलोड करें
- राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें | Delhi ration Card List
- दिल्ली राशन कार्ड की डिटेल्स कैसे देखें | View Ration Card Details Online
- मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें | Register and Change Mobile Number
- दिल्ली ई-कूपन से राशन कैसे लें | e-Coupon ration Card Delhi
- अभी तक
- क्या मैं ऑनलाइन राशन कार्ड अपडेट कर सकता हूँ?
- E-Ration Card कैसे डाउनलोड करें?
- दिल्ली सरकार राशन कार्ड कूपन के लिए आवेदन कैसे करें?
- Delhi ration Card के लिए कब आवेदन कर सकते है?
- दिल्ली राशन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Delhi Ration Card Apply Online | राशन कार्ड के लिए आवेदन
दिल्ली के निवासी जो अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते है उन्हें e-खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, Delhi Ration Card Online कैसे करना है उसकी पूरी जानकारी इस post में दी गयी है |
यदि आप में से जो भी व्यक्ति अभी तक अपना राशन कार्ड नहीं बनवाए है या नया पंजीकरण नहीं कराए है वो अब घर से ही नया राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
राशन कार्ड आवेदन हम अपने स्मार्टफ़ोन या कंप्यूटर की मदद से कर सकते है, यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो किसी नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर या साइबर कैफ़े की मदद से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
Delhi Ration Card Highlight
योजना का नाम | दिल्ली राशन कार्ड |
लाभार्थी | दिल्ली के आम नागरिक |
उद्देश्य | कम दामों पर राशन प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | nfs.delhi.gov.in |
राशन कार्ड की श्रेणी
राशन कार्ड आवेदन करने से पहले हमें राशन की प्रकार के बारे में पता होना चाहिए, तो यहाँ राशन आवेदन करने के लिए अलग-अलग श्रेणी है, आप जिस भी श्रेणी में आते है उसके अनुसार राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | यदि आपने पहले से ही राशन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है तो उसके बाद आप Delhi Ration Card Status भी चेक कर सकते है | तो चलिए अब हम राशन कार्ड के अलग-अलग श्रेणी के बारे में समझ लेते है |
- APL Ration Card – एपीएल राशन कार्ड उन परिवारों के लिए जो गरीबी रेखा से निचे नहीं आते है और उनकी परिवार के वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है | ऐसे परिवार गरीबी रेखा से ऊपर यानि मिडिल क्लास परिवार होते है | मिडिल क्लास परिवार APL Ration Card के लिए आवेदन कर सकता है |
- BPL Ration Card – हमारे देश में बहुत सारे ऐसे परिवार है जो अभी भी गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करे है. जो परिवार गरीबी रेखा से निचे श्रेणी में आते है वो अपना BPL Ration Card बनवा सकते है |
- AAY Ration Card – ये राशन कार्ड उनलोगों को दिया जाता है जो बहुत ही ज्यादा गरीब है और उनके पास आय का कोई भी सोर्स नहीं है, जो दूसरो घर मजदूरी कर के जीवन यापन करते है, ऐसे परिवार AAY Ration Card बनवा सकते है |
अब आपको पूरी तरह से राशन कार्ड अलग-अलग श्रेणी के बारे में पता चल गया होगा , आप जिस भी श्रेणी में आते है उसके अनुसार Delhi Ration Card Apply Online कर सकते है |
जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निचे बताए गए सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए, क्योकि आवेदन करते समय इन सभी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी | सभी डॉक्यूमेंट सही होने चहिये अन्यथा आपका आवेदन स्वीकृत नहीं किया जायेगा |
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- बैंक का पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकर फोटो
Svamitva Scheme online Application
दिल्ली राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
जो व्यक्ति अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते है वो अपना राशन दिल्ली e-खाद्य के आधिकारी वेबसाइट के माध्यम से बनवा सकते है | Delhi Ration Card Apply Online आवेदन प्रक्रिया को जानने के लिए निचे दिए सभी स्टेप को फोल्लो करें –
सबसे पहले हमें e- खाद्य सुरक्षा दिल्ली के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा, वेबसाइट पर विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर विजिट करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार से दिखेगा, जैसे की इमेज में देख सकते है |

Apply Ration Card Online in Hindi
वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर पहुचने के बाद राईट कार्नर में “नागरिक कोना” (Citizen’s Corner) के अन्दर Apply Online for Food Security के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा,
नया पेज ओपन होने के बाद, रजिस्ट्रेशन ऊपर क्लिक करना होगा, उसके बाद आधार कार्ड या वोटर आईडी की हेल्प से रजिस्ट्रेशन को पूरा करना होगा |
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, दुबारा आपको लॉग इन पेज पर वापस आना है और यूजर आईडी और पासवर्ड की हेल्प से पोर्टल में लॉग इन कर लेना है |
अब आपको राशन कार्ड के लिए फॉर्म को फिल करना होगा, और सभी जरुरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा. रजिस्ट्रेशन करते समय पूरी जानकारी हो सही से भरें और डॉक्यूमेंट को भी सही से अपलोड करें|
सभी प्रोसेस को पूरा कारण के बाद अपने फॉर्म को Submit कर देना है, अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो चूका है |
आवेदन की इस्तिथि | Delhi Ration Card Status
आवेदन करने के बाद हम बहुत ही आसानी से आवेदन की इस्तिथि भी चेक कर सकते है | यदि आप Delhi Ration Card Registration Status को चेक करना चाहते है तो इन स्टेप्स को फोल्लो करें |
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में e-District Delhi के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें |
साईट पर विजिट करने के बाद डैशबोअन्र्डदर के राईट कांर्नेर में Citizen’s Corner के सेक्सन के अन्दर Track Your Food Security Application Details के विकल्प पर क्लिक करना है |
क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा | इसमे आपको Status चेक करने के ये सभी जानकारी को भरना होगा |
- Aadhaar Number of any Family Member
- NFS Application ID/Online Citizen ID
- New ration card No(like 077….)
- Old ration card No(like AAY12…)
Download eRation Card | इ राशन कार्ड डाउनलोड करें
e-Ration Card Download करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा,
आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक करें या गूगल में सर्च करें nfs.delhi.gov.in
वेबसाइट के कार्नर में Citizen’s Corner के विकल्प पर क्लिक करें
अब नया पेज ओपन होगा जिसमे e-Ration Card Download करने के लिए ये सभी जानकारी भरने के बाद कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें |

- राशन कार्ड नंबर
- परिवार के मुखिया के नाम
- आधार नंबर NFS ID
- परिवार के मुखिया का जन्मतिथि
- NFS एप्लिकेशन में दिए गए मोबाइल नं दर्ज करें
Order PVC Aadhaar Card Online | Apply PVC Card, #AadhaarPVCcard
राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें | Delhi ration Card List
क्या अभी तक आपका राशन कार्ड नहीं प्राप्त हुआ है, यदि ऐसा है तो दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में अपने नाम को देख सकते हैं, राशन कार्ड लिस्ट में अपने नाम को देखने के लिय हमें e-खाध के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं |
- सर्वप्रथम e-खाध के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें
- इसके बाद Citizen Corner में जाकर e-ration card Download के बटन पर क्लिक करना हैं
- आपके सामने e-ration card डाउनलोड रिपोर्ट ओपन हो जायेगा, जिसमे आपको अपने Circle के ऊपर क्लिक करना हैं |
- अब आपके सामने राशन कार्ड की लिस्ट ओपन हो जायेगा, जिन्होंने अपना ई-राशन कार्ड को डाउनलोड कर लिया है |
हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट कैसे आर्डर करें
दिल्ली राशन कार्ड की डिटेल्स कैसे देखें | View Ration Card Details Online
अभी तक हमलोगों ने दिल्ली राशन कार्ड से सम्बंधित बहुत सारे डिटेल्स को देखा हैं, अब हम देखेंगे, यदि किसी राशन कार्ड की डिटेल्स को ऑनलाइन देखना है तो वो हम कैसे कर सकते हैं या किसी राशन कार्ड की जानकारी को वेरीफाई करना चाहते हैं वो हम कैसे कर सकते हैं |
राशन कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमें सबसे पहले Delhi Ration Card की Official Website nfs.delhi.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- सबसे पहले साईट के मुख्य पेज पर विजिट करें,
- साईट के मुख्य पेज पर जाने के बाद Citizen’s Corner में “View Your ration Card Details” के विकल्प पर क्लिक करने होंगे |
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जैसे की निचे इमेज में दर्शया गया हैं |
View Your Ration Card Details Online
- अब परिवार के किसी भी सदस्य के आधार नंबर को दर्ज करना हैं
- NFS Application ID को दर्ज करना हैं
- यदि नया है तो न्यू राशन कार्ड नंबर को दर्ज करना हैं
- यदि पुराना है तो अपने पुराने राशन कार्ड के नंबर को दर्ज करना हैं
- इसके बाद “Search” के बटन पर क्लिक करना हैं
- अब आपके सामने राशन कार्ड की पूरी डिटेल सामने आ जाएगी, यदि नहीं आ रहा है, तो स्तिथि में परिवार के किसी दुसरे सदस्य के मोबाइल नंबर को दर्ज करना हैं |
मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें | Register and Change Mobile Number
क्या आप अपने राशन कार्ड के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर को Change करना चाहते हैं, यदि आप अपने पुराने नंबर को राशन कार्ड से बदलना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है क्योकि अब हम ऑनलाइन अपने राशन कार्ड के साथ Register Mobile Number को भी बदल सकते हैं |
- मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए हमें ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Citizen’s Corner में “Registe/Change of Mobile Number” के विकल्प पर क्लिक करने होंगे |
- अब आप एक नए पेज पर पहुच जायेंगे
- यहाँ हमें सबसे पहले परिवार के मुख्य सदस्य के आधार नंबर को दर्ज करना होगा
- राशन कार्ड के नंबर को दर्ज करना होगा
- अब आपको परिवार के सदस्य के नाम को दर्ज करना होगा, जो राशन कार्ड में मौजूद हैं
- जिस भी मोबाइल नंबर को अपडेट करना चाहते हैं, उसको दर्ज करना होगा, यानि की नए मोबाइल नंबर को दर्ज कारण होगा |
- इसके बाद “Save” के बटन पर क्लिक करना होगा
दिल्ली भू-लेख | Delhi Bhulekh Khesra, Khatauni
दिल्ली ई-कूपन से राशन कैसे लें | e-Coupon ration Card Delhi
अगर आप अभी दिल्ली में है, आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो उस स्तिथि में e-Coupon के लिए आवेदन कर सकते हैं, e-coupon Temporary Ration Card होता है, जिसके माध्यम से यदि किसी व्यक्ति के पास राशन कार्ड नहीं है तो ई-कूपन के माध्यम से ले सकता है |
हमें ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से e-Coupon हेतु आवेदन करने के लिए सुविधा दी जाती है, जो भी आवेदक अपना ई-कूपन बनवाना चाहते है, तो मात्र कुछ ही दिनों के अन्दर बनवा सकते है, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं |
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं |
- Website के मुख्य पेज पर जाने के बाद इस प्रक्रिया को Follow करने हैं |
- आगे बढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से पोर्टल में लॉग इन कीजिये
- आगे फॉर्म में अपने पुरे परिवार का विविरण आधार नंबर के साथ दर्ज कीजिये
- इसके बाद परिवार के मुख्या का पासपोर्ट साइज़ फोटो और आधार कार्ड को अपलोड करना हैं
- पूरी जानकारी भरने और डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है
- ई-कूपन बनने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेज दिए जायेंगे, मेसेज में मौजूद लिंक पर क्लिक कर e-coupon Download कर सकते हैं |
- अब अंत में सूचीबद्ध किसी भी रहत केंद्र में जाकर अपना ई-कूपन और आधार कार्ड को दिखाकर राशन ले सकते हैं |
अभी तक
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद (Delhi Ration Card Apply Online) यदि आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आया है तो निचे कमेंट जरुर करें. यदि आप किसी भी प्रकार के सवाल पूछना चाहते है तो वो भी निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है | हमारी कोशिश रहती है आपको सही और स्टिक जानकारी को प्रदान करना, जिससे आपको किसी भी अन्य वेबसाइट पर विजिट करने की आवश्यकता न पड़ें |
क्या मैं ऑनलाइन राशन कार्ड अपडेट कर सकता हूँ?
हमें nfs.delhi.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर Delhi Ration Card से सम्बंधित बहुत सारे ऑनलाइन सुविधा मिल जाती हैं, जिसके माध्यम से हम अपने राशन कार्ड को अपडेट कर सकते हैं, ज्यादा जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा ध्यान से पढियें
E-Ration Card कैसे डाउनलोड करें?
ई-राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए हमें nfs.delhi.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा| इसके बाद E Ration Card Download के विकल्प पर क्लिक करना होगा अब आपके सामने e-Ration Card Downloaded Report ओपन हो जायेगा, जहाँ से आप अपने राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं |
दिल्ली सरकार राशन कार्ड कूपन के लिए आवेदन कैसे करें?
1.यदि आपका राशन नहीं बना हुआ है तो Ration Card Coupon के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ration.jantasamvad.org/ration के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है | 2.अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करना है 3.परिवार की पूरी डिटेल को भरने के बाद सबमिट कर देना है 4.ई-कूपन बन जाने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेज दिए जायेंगे |

Delhi ration Card के लिए कब आवेदन कर सकते है?
इसके लिए किसी भी प्रकार की तिथि निर्धारित नहीं है, आवेदक जब जाहे तब ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं |
दिल्ली राशन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
राशन कार्ड की कोई भी जानकारी देखने के लिए https://nfs.delhi.gov.in/ अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें