DM Kaise Bane: क्या आपको पता है DM Kya Hota Hai. और कैसे हम डीएम बन सकते है, वैसे तो डीएम का पोस्ट बहुत बड़ा पोस्ट है, जिसकी तैयारी हर साल लाखों लोग करते है, इसी पोस्ट का भी मुख्य उद्देश्य है ऐसे छात्रों को डीएम बनने हेतु मार्गदर्श प्रदान करना, जिससे छात्र DM बनने को लेकर अपने लक्ष्य को निर्धारित कर सकें |
इस पोस्ट में हम बहुत कुछ जानेंगे, उससे पहले जान लेते हिया DM का Full Form – क्या होता है. DM का Full Form -District Magistrate होता है, जिससे हिंदी में जिला अधिकारी कहाँ जाता है | डीएम का पोस्ट बहुत ही बड़ा पोस्ट है, इसलिए डीएम बनना इतना भी सरल नहीं है, भारत में सभी परीक्षाओं में सबसे कठिन परीक्षा डीएम बनने हेतु लिए जाता है |
हम सभी इस पोस्ट में बहुत ही साधारण भाषा में DM Kaise Bane, से सम्बंधित पूरी जानकारी को लेंगे
- डीएम कौन होता है (DM in Hindi)
- Important Dates For IAS 2021
- DM Kaise Bane
- आईएएस एग्जाम क्या है
- डीएम बनने हेतु योग्यता
- आयु सीमा क्या होनी चाहिए
- Age Relaxation कितनी है
- डीएम बनने के लिए चयन प्रक्रिया क्या है
- एग्जाम पैटर्न (IAS Exam Pattern)
- 1. IAS Prelims Exam (आईएएस प्रारंभिक परीक्षा)
- 2. IAS Mains Exam (आईएएस मुख्य परीक्षा)
- 3. Interview (साक्षात्कार)
- IAS Banane हेतु आवेदन कैसे करें (UPSC Exam Form 2021)
- डीएम बनने के लिए तैयारी कैसे करें (How to prepare for IAS exam)
- ध्यान देने योग्य बातें
- डीएम बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?
- डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बनने के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिए?
- डीएम की सैलरी कितनी होती है?
- डीएम को हिंदी में क्या कहा जाता है?
डीएम कौन होता है (DM in Hindi)
कैसे छात्र डीएम बन सकते है, या डीएम बनने के लिए एग्जाम की तैयारी कैसे करना है, उससे सम्बंधित जानकारी लेने से पहले हमें ये ना जरुरी है, DM Kya Hota Hai. यदि आप समझ जाते है एक डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट क्या होता है तो उसके बाद आगे की पूरी जानकारी को लेने हमें आसानी होगी |
डीएम जिसे हिंदी में जिला अधिकारिक और इंग्लिश में District Magistrate कहा जाता है, यह एक सरकारी पोस्ट है | एक डीएम का काम होता है, पुरे एक जिला की सुरक्षा और जिम्मेदारी को संभालना, यु कहें तो डीएम एक जिले का मुखिया की तरह होता है, जिसके आदेश के बिना जिले में कुछ भी नहीं हो सकता है |
DM का काम जिले में हो रहे गतिविधियों पर ध्यान रखना जैसे दंगा फसाद, जिले की पूरी नागरिकों की सुरक्षा, जिले में कानून को लागु, किसी भी प्रकार के आपदा पर जरुरी आदेश जारी करना एक डीएम का मुख्य काम होता है, इसके आलावा भी DM के विभिन्न प्रकार के टास्क होते है |
Important Dates For IAS 2021
एग्जाम | यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम |
वर्ष | 2021 |
प्रारम्भिक परीक्षा | 10 अक्टूबर 2021 |
मुख्य परीक्षा | 7, 8, 9, 15, 16 जनवरी 2022 |
अधिकारिक वेबसाइट | https://upsc.gov.in/ |
DM Kaise Bane
यह सबसे ज्यादा पूछे जाना वाला सवाल है, की डीएम कैसे बने. क्योकि भारत की सबसे कठिन परीक्षा डीएम पद के लिए लिया जाता है, जिसे हम IAS Exam के नाम से जानते है, आईएएस शब्द को सुनने के बाद आपके मन में विभिन्न प्रकार के सवाल उत्त्पन हो रहे होंगे, जिसका जवाब इस पोस्ट में दिया गया है |
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) भारत सरकार की अखिल भारतीय सेवाओं की प्रशासनिक शाखा है। जो लोग आईपीएस, डीएम जैसे पद पर सेवा करना चाहते है, उन्हें IAS Exam को क्लियर करना पड़ता है, एक बार कोई व्यक्ति DM बन जाता है, उसके बाद उसे IAS Officer भी कहा जाता है, ज्यादातर DM को IAS Officer के रूप में कहा जाता रहा है |
IPS Officer कैसे बने? पूरी जानकारी हिंदी में
आईएएस एग्जाम क्या है
आगे बढ़ने से पहले हमें ये भी समझाना जरुरी है, आईएएस एग्जाम क्या है, और DM बनने के लिए कैसे आईएएस एग्जाम को देना होता है | आईएएस या डीएम बनने के लिए सिविल सर्विस एग्जाम को क्लियर करना होता है, जिसको आईएएस एग्जाम भी कहते है, और सिविल सर्विस एग्जाम को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के द्वारा आयोजित किया जाता है |
तो यदि किसी व्यक्ति को DM बनना है तो उसे IAS Exam की तैयारी करना होगा, जो की प्रतिवार्ष UPSC (Union Public Service Commission) के द्वारा आयोजित किया जाता है | यह एग्जाम इतना सरल भी नहीं है, इस एग्जाम को भारत की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है, इसको हम ऐसे समझ सकते है,
प्रति वर्ष सिविल सर्विस एग्जाम को लाखों की संख्या में छात्र कंडक्ट करते है, परन्तु उसमे से कुछ सौ छात्र ऐसे होते है जो एग्जाम को क्लियर पाते है और उसके से भी कुछ ही ऐसे छात्र होते है जो एग्जाम के तीनों चरण को पूरा कर डीएम बन पाते है |
डीएम बनने हेतु योग्यता
यहां हमें ये समझाना होगा, यदि व्यक्ति को डीएम बनने हेतु सिविल सर्विस एग्जाम को देना है तो उसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, चुकी ये बहुत बड़ा एग्जाम है इसलिए इसको सिर्फ पात्र व्यक्ति ही एग्जाम को दे सकते है |
- Nationality – सिर्फ भारत के व्यक्ति ही इस एग्जाम को दे सकते है और डीएम बन सकते है
- Education Qualification – किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कम्पलीट होनी चाहिए, इसके लिए कोई पर्टिकुलर सब्जेक्ट मेंसन नहीं है |
आयु सीमा क्या होनी चाहिए
यदि हम आवेदक व्यक्ति की आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए, 1 अगस्त 2021 तक (यूपीएससी सीएसई 2021 के लिए), यानी, आवेदक का जन्म 2 अगस्त 1989 से पहले और 1 अगस्त 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए।
यूपीएससी एग्जाम हेतु आवेदन करने से पहले आयु सीमा के बारे में अच्छे से समझ ले क्योकि यह एक मुख्य करक है, इसके अलावा आवेदक को आयु सीमा में छुट भी दी जाती है, जिसकी पूरी डिटेल्स निचे दी गई है |
Age Relaxation कितनी है
- समान्य वर्ग – इस श्रेणी में आने वाले आवेदक की आधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए, अधिकतम 6 बार प्रयासों कर सकते है
- अन्य पिछड़ा वर्ग – अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम प्रयासों की सीमा 9 है
- अनुसूचित जाति/जनजाति – इस श्रेणी में आने वाले व्यक्ति की अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए, और अधिकतम प्रयासों की सीमा की बात की जायें तो असीमित है
- विकलांग रक्षा सेवा कार्मिक – इस केटेगरी में आने वाले व्यक्ति की आधिकतम आयु 35 वर्ष और प्रयासों की सीमा 9 है
- भूतपूर्व सैनिक – इस श्रेणी के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए, और अधिकतम प्रयासों की सीमा 9 है
- व्यक्तियों withBenchmark विकलांगता – EWS (आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग) – इस श्रेणी में आने वाले व्यतियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष रखा गया है, और अधिकतम एग्जाम प्रयासों की सीमा 9 बार रखा गया है
डीएम बनने के लिए चयन प्रक्रिया क्या है
हमें ये भी समझना होगा, डीएम बनने के लिए चयन कैसे किया जाता है इसकी चयन प्रक्रिया सिविल सर्विस एग्जाम और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाता है | और प्रतिवर्ष लाखों छात्र सिविल सर्विस एग्जाम को देते है, जिसमे कुछ पास होते है, पास होने वालों छात्रों को उनके रैंक के अनुसार अलग-अलग पोस्टिंग दिया जाता है, जैसे आईएएस, आईपीएस इत्यादी |
तो चलिए हम सिविल सर्विस एग्जाम पैटर्न को समझ लेते है, यदि हमें DM (District Magistrate) बनना है तो कौन-कौन से एग्जाम को क्लियर करने होंगे |
एग्जाम पैटर्न (IAS Exam Pattern)
जब हम जिला अधिकारिक बनने के लिए UPSC Exam हेतु आवेदन करते है तब हमें Civil Service Exam को तिन चरणों में लिया जाता है, तीनों चरण एग्जाम के बारे में निचे पुरे डिटेल में बताया गया है, जिसको आपको समझाना जरुरी है |
1. IAS Prelims Exam (आईएएस प्रारंभिक परीक्षा)
सिविल सर्विस एग्जाम में सबसे पहल एग्जाम प्रेलिम्स एग्जाम होता है UPSC CSE Prelims एग्जाम पहला चरण है. जो छात्रों को सबसे पहले देना होता है, सफलतापुर्वक आवेदन करने के बाद इस एग्जाम में आवेदक भाग लेते है, इस एग्जाम में दो पेपर पहला पेपर जनरल स्टडीज और दूसरा पेपर सीसैट का होता है |
2. IAS Mains Exam (आईएएस मुख्य परीक्षा)
जब छात्र प्रारम्भिक परीक्षा को क्लियर कर लेते है, उसके बाद उन्हें मैन्स यानि मुख्य परीक्षा को देना होता है, यदि छात्र प्रेलिम्स एग्जाम को क्लियर नहीं कर पाता है तो वह मुख्य परीक्षा में शामिल शामिल नहीं हो सकता है, इसके लिए उन्हें दुबारा प्रेलिम्स एग्जाम को देना होगा |
मुख्य परीक्षा सबसे जरुरी और सबसे कठिन होता है, UPSC Exam Pattern के अनुसार इस एग्जाम में कुल 9 पेपर होते है |
3. Interview (साक्षात्कार)
जब दोनों एग्जाम को क्लियर लेते है, उसके बाद DM Banane के लिए आईएएस एग्जाम का अंतिम चरण होता है, इसे भी सबसे कठिन माना जाता है, ऐसा इसलिए होता है, क्योकि अधिकतम छात्र इंटरव्यू राउंड को क्लियर नहीं कर पाते है और इंटरव्यू में जाकर सेलेक्ट नहीं होते है |
इंटरव्यू में छात्र से उसके जनरल नॉलेज और मानसिक रूप से टेस्ट लिया जाता है, यदि आप जानना चाहते है DM Banane Ke liye Interview कैसे होता है तो उसके लिए यूट्यूब पर जाकर हिंदी में बहुत सारे विडियो उपलब्ध है उसे देख सकते है |
IAS Banane हेतु आवेदन कैसे करें (UPSC Exam Form 2021)
यदि आप समझ चुके है DM Kya Hai और DM Kaise Bane तो इसके बाद हम समझेंगे कैसे UPSC CSE Application Form को भरते है, इसके लिए ऑफलाइन किसी भी प्रकार की प्रक्रिया है, हमें अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करने होंगे |
- आवेदक करने के लिए हमें ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर विजिट करना है
- इसके बाद होंगे पर बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, आवेदक तभी आवेदन कर सकता है जब यूपीएससी के द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु आमंत्रित किया गया हो |
- अब वेबसाइट के होम पेज पर जाने के अब्द “Apply Online” के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे से अप्लाई ऑनलाइन एग्जामिनेशन के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद Civil Service Exam के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा, फॉर्म में मांगी गई सभी जरुरी जानकारी को भरने होंगे
- इसके बाद अपने सभी जरुरी दस्तावेज को अपलोड करने होंगे
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है, इसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा, परन्तु इसके बाद आपको Application Fees का भुगतान करना होगा, जो नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है |
डीएम बनने के लिए तैयारी कैसे करें (How to prepare for IAS exam)
इसको लेकर बहुत सारे छात्र व जो आईएएस एग्जाम की तैयारी करना चाहते है, वो चिंता में रहते है की हमें शुरू कहाँ से करना और आईएएस की तैयार कैसे करें, बहुत सारे सवाल मन में घूम रहे होते है, हम कुछ टिप्स के बारे में जानेंगे, जिसको आप सभी को अपने IAS Exam preparation के समय जरुर फॉलो करना चाहिए, रही बात आईएएस एग्जाम की तैयारी कब से करना चाहिए तो 10वीं की एग्जाम पूरी करने के बाद हम आईएएस एग्जाम की तैयार में लग सकते है |
- सबसे पहले हमें अपने आप को आईएएस एग्जाम के लिए तैयार रखना होगा
- एग्जाम की तैयारी करने के लिए सबसे जरुरी है, सभी के पास एक टाइम टेबल होना जरुरी है, और हमेशा टाइम टेबल को फॉलो करने भी जरुरी है
- अब आपको यूपीएससी एग्जाम सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी इक्कठा करनी है
- ऑनलाइन ऑफलाइन आईएएस मौक इंटरव्यू के माध्यम से तैयारी करें
- तैयारी करते समय जरुरी है की हमारे एग्जाम से सम्बन्धी सभी बुक्स हमारे पास होनी चाहिए
- आईएएस के लिए समाचार पत्र पढ़ना / करंट अफेयर्स की तैयारी करना ये सभी भी अपने टाइम टेबल में ऐड करे
- इन्टरनेट का इस्तेमाल करें, क्योकि हमें अपने किसी भी सवालों का जवाब इन्टरनेट से आसानी से मिल सकता है
- NCERT Books से तैयारी करें
- नोट्स जरुर बनाएं
- ज्यादा से ज्यादा लिखने और सोल्व करने की प्रैक्टिस करें
ध्यान देने योग्य बातें
यदि आप एग्जाम की तैयारी कर रहे है, तो UPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर विशेष करके ध्यान दें क्योकि हमें एग्जाम से सम्बंधित सभी ऑफिसियल अपडेट यूपीएससी के वेबसाइट से ही दिए जाते है, इसके अलवा रजिस्ट्रेशन की तारीख पर भी विशेष करके ध्यान दें, क्योकि एक बार रजिस्ट्रेशन की तिथि समाप्त हो जाने पर दुबारा से हम रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते है | UPSC Important Date की जानकारी हम न्यूज़ अख़बार और ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है |
यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करना नहीं आता है तो किसी भी साइबर कैफ़े पर जाकर आईएएस एग्जाम हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है | और भी अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जुरूर विजिट करे |
Forest Officer: वन विभाग अधिकारी कैसे बने
डीएम बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?
DM बनने के लिए शरीरिक योग्यता नहीं पूछी जाती है, कोई भी व्यक्ति चाहें वो शारीरिक रूप से विकलांक है, उसके बावजूद भी आईएएस एग्जाम की तैयारी कर डीएम बन सकता है
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बनने के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिए?
इसके लिए आवेदक की कम से कम ग्रेजुएशन कम्पलीट होनी चाहिए, किस भी स्ट्रीम से इसके लिए कोई मापदंड नहीं रखा गया है |
डीएम की सैलरी कितनी होती है?
एक डीएम जिसे जिला अधिकारिक कहा जाता है, उसके ऊपर पुरे जिलें की जिमेदारी होती है इसलिए सैलरी भी 1 लाख से 2 लाख तक होती है, परन्तु ये हर राज्य के लिए अलग अलग हो सकती है |
डीएम को हिंदी में क्या कहा जाता है?
DM को हिंदी में जिला अधिकारी कहा जाता है, जो पुरे जिले की जिम्मेदारी लेकर चलता है, और जिले के नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखता है |