Online GST Registration, GST Registration Status, New GST Registration | Check GST Registration Online | GST Registration Verification
यदि आप कारोबारी है या अपना खुद का बिज़नस करते हैं, या अपनी कंपनी खोलना चाहते हैं, तो आप सभी के पास GST Number होना बहुत ही जरुरी हैं, और आप चाहे तो खुद से GST नंबर के लिए Online GST Registration कर सकते हैं, इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल को भी लांच कर दिया है, इस पोर्टल में अपने लिए ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई हैं |
आज से कुछ वर्षों पर भारत सरकार ने सभी लोगों के लिए GST देना अनिवार्य कर दिया है, यानि अब आप किसी भी वस्तु को खरीदते है, तो उस वास्तु में GST देना होगा, जो वस्तु के मूल्य के साथ में ही देना होता है |
- GST क्या हैं
- GST Number की आवश्यकता किन्हें पड़ती हैं |
- GST हेतु जरुरी नियम एवं शर्ते
- GST रजिस्ट्रेशन नहीं करने पर
- Online GST Registration कैसे करें
- आवेदन की स्तिथि देखें | Track GST Application Status Online
- Search Taxpayer | करदाता खोजें
- Conclusion
- GST Registration Status कैसे चेक करें
- कितना कारोबार जीएसटी पंजीकरण के लिए आवश्यक हैं ?
- जीएसटी कितने प्रकार के होते हैं?
- GST का फुल फॉर्म क्या होता हैं?
- क्या मैं जीएसटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूँ?
GST क्या हैं
जीएसटी का नाम आप सभी में से अधिकतम लोगों ने सुना होगा, और यदि अपने लिए GST Number प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आप खुद से कर सकते हैं, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक जीएसटी नंबर इशू किये जाते हैं |
अपना रजिस्ट्रेशन करने से पहले हम ये जान लेते हैं GST Kya Hai. GST का फुल फॉर्म Goods and Service Tax (गुड्स एंड सर्विसिज़ टैक्स) होता है | इसे हिंदी में हम वस्तु एवं सेवा कर भी कहाँ जाता हैं | इसके नाम से ही प्रतीत होता है, यह एक प्रकार का टैक्स है, जो की सभी को देना होता हैं | GST होने से एक सबसे बड़ा फायेदा यह हमें किसी वास्तु का रेट देश के सभी जगहों पर एक जैसा देखने को मिलेगा |
मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें
GST Number की आवश्यकता किन्हें पड़ती हैं |
तो यदि आप सोच रहे है, की हमें GST Number लेना चाहिए की नहीं तो तो चलिए देखते है, किन लोगों को GST Number की आवश्यकता पड़ती हैं, भारत सरकार के जीएसटी काउंसल के अनुसार 20 लाख वार्षिक टर्नओवर वाले बिजनेस को GST रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी हैं | तो यदि आपका वार्षिक टर्नओवर 20 लाख से कम है तो आपके लिए GST Registration करवाना जरुरी नहीं हैं |
यदि आप चाहते हैं, GST Registration करवाना तो वह आप खुद से कर सकते हैं, तो चलिए देखते है बिना किसी सरकारी कार्यालय जायें, GST Number के लिए Online Registration कैसे कर सकते हैं | रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सरल है इसके लिए आपको बस हमारे द्वारा बताये स्टेप को फॉलो करने होंगे |
ऐसे राज्य जो छोटे है, जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, इन सभी राज्यों के लिए 10 लाख रूपये तक की छुट सीमा दी गई हैं |
GST हेतु जरुरी नियम एवं शर्ते
- ऐसे कारोबार जो अपने माल का आपूर्ति एक राज्य से दुसरे राज्य में करते है, उन्हें भी GST रजिस्ट्रेशन कराना जरुरी हैं |
- ऐसा व्यक्ति जो की भारत के निवासी है नहीं है, वह NRI है, यदि वह भारत में बिज़नस करना चाहता है, तो उसे भी GST Registration करना जरुरी हैं, जो 90 दिनों तक वैध रहता हैं |
- यदि किसी बिज़नस का वार्षिक कारोबार 20 लाख से ज्यादा है, तो उसे 30 दिनों के अन्दर GST Registration करवाना अनिवार्य है, पूर्वउत्तर राज्यों के लिए 10 लाख से ज्यादा होने पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा |
- यदि आप GST Registration नहीं करवाते है तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता हैं |
- ऐसा व्यक्ति जो किसी निश्चित स्थान पर कारोबार नहीं करता है, परन्तु वह कर योग्य है, तो उसे भी जी.एस.टी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, इस प्रकार के पंजीकरण भी 90 दिनों के लिए वैध होता हैं |
- ऐसे व्यक्ति जो अपने व्यवसाय E-Commerce के माध्यम से करते हैं, उन्हें भी रजिस्ट्रेशन करना जरुरी हैं |
Learning License Print कैसे करें
GST रजिस्ट्रेशन नहीं करने पर
यदि कोई व्यक्ति कर योग्य है, उसके बावजूद भी अपना GST रजिस्ट्रेशन नहीं करवा रहा है, ऐसे व्यक्ति के खिलाफ दंड का प्रवधान है | अगर कोई व्यक्ति बताए गए सभी मापदंडों के बावजूद भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं करवाता है तो उस स्तिथि में GST एक्ट के तहत अपराध माना जायेगा, और इसके लिए उस व्यक्ति को 50% कर राशी का भुगतान दंड के रूप करना होगा, जो की लगभग 10,000 का भुगतान करना होगा | कोई व्यक्ति अगर जान बुझ कर GST Registration नहीं करवाता है तो उसे 100% राशी का भुगतान दंड के रूप में देना होगा |
Online GST Registration कैसे करें
जीएसटी से सम्बंधित सभी जानकारी को जानने के बाद अब हम सीखते है, जैसे New GST Registration कर सकते हैं, लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल को लांच कर दिया हैं, पोर्टल के माध्यम से हम तुरंत New GST Number के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- GST Registration करने के लिए हमें सबसे पहले reg.gst.gov.in के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद “Services” के टैब पर जाना होगा
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने New GST Registration form ओपन हो जायेगा, इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरने होंगे जैसे |
- सबसे पहले “I am a” में से किस लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, उसका चयन करें
- राज्य, जिला के नाम को दर्ज करिएँ
- अपना नाम को दर्ज करे, जो आपके पैन कार्ड पर हैं
- PAN Card के नंबर को दर्ज करें
- ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर को दर्ज करें
- Process के बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर ईमेल एड्रेस पर OTP प्राप्त होंगे, जिसको भरने के बाद से वेरीफाई करने होंगे |
- अब इसके बाद आपका TRN Number Generate हो जायेगा, जिसे आपको सेव करके रख लेना हैं, क्योकि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में आगे काम आयेंगी
- TRN की हेल्प से वापस से लॉग इन कर सकते है
- अब TRN Number को सेव करने के बाद “Process” के विकल्प पर क्लिक करना है, इसके बाद आप अगले पेज पर पहुच जायेंगे |
- अब आप सामने देखेंगे, New Registration और Temporarily Reference Number (TRN) का विकल्प होगा
- यहाँ हमें “Temporary Reference Number” को सेलेक्ट करना हैं
- इसके बाद टेम्पररी रिफरेन्स नंबर को दर्ज करना है
- काप्त्चा कोड को भरना है
- इसके बाद प्रोसेस के बटन पर क्लिक करना हैं |
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस के साथ अन्य जानकारी को भी भरनी है |
- अंत में Save and Continue के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर देना हैं |
- इसके बाद Acknowledgement Number को सेव करके रख लेना है, हम acknowledgement नंबर के माध्यम से अपने आवेदन की स्तिथि को चेक कर सकते हैं |
हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट कैसे आर्डर करे
आवेदन की स्तिथि देखें | Track GST Application Status Online
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद हम उसकी स्तिथि को ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं, और पता लगा सकते हैं, हमारे आवेदन की प्रक्रिया कहाँ तक पहुची है, तो तो यदि आप भी GST Application Status चेक करना चाहते हैं, तो इस प्रक्रिया को फॉलो करें |
- सबसे पहले https://services.gst.gov.in/services के अधिकारिक वेबसाइट पर जायें
- होम पेज पर जाने के बाद “Services” के टैब पर जाने होंगे
- इसके बाद “Track Application Status” के विकल्प पर क्लिक करने होंगे
- मोड्यूल में से रजिस्ट्रेशन के विकल्प का चयन करना होगा |
- अपने आवेदन की स्तिथि को हम ARN और SRN दोनों के माध्यम से ट्रैक कर सकते हैं |
- दोनों में किसी एक विकल्प का चयन करना होगा
- इसके बाद बॉक्स में नंबर को दर्ज करना होगा
- सर्च के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन की स्तिथि शो हो जाएगी |
पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Search Taxpayer | करदाता खोजें
यदि आप GSTIN/UIN नंबर के माध्यम से किसी टैक्सपेयर को सर्च करना चाहते है तो वो भी आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं, इसके लिए आपको सिर्फ GSTIN/UIN नंबर की आवश्यकता होगी |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें
- वेबसाइट के होम पेज पर विजिट करने के बाद “Search Taxpayer” के टैब पर जाने होंगे, जहा हमें तिन विकल्प देखने को मिलेंगे |
- इसके बाद Search by GSTIN/UIN के Option पर क्लिक करने हैं |
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा |
- टैक्सपेयर की डिटेल को देखने के लिए हमें GSTIN/UIN नंबर को दर्जा करना है
- उसके बाद काप्त्चा कोड को दर्ज करने है
- इसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करने के बाद TAX PAYER की पूरी डिटेल्स ओपन हो जाएगी |
Conclusion
अभी तक आपको GST से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे, यदि आपका कोई सवाल है तो उसे भी निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं| भारत के किसी भी राज्य से है इस प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद New GST Registration कर सकते हैं | इसके अलावा इस पोर्टल से GST से सम्बंधित अन्य बहुत सारे सुविधाओ का लाभ ले सकते हैं |
-
GST Registration Status कैसे चेक करें
1.सबसे पहले https://reg.gst.gov.in/registration/ के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें 2.Services के टैब पर जायें 3.Registration के टैब पर क्लिक करें 4.Track Application Status के विकल्प पर क्लिक करें 5.स्टेटस को चेक करने के लिए ARN या SRN नंबर को दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक करें
-
कितना कारोबार जीएसटी पंजीकरण के लिए आवश्यक हैं ?
यदि आपका प्रतिवर्ष 20 लाख से ज्यादा का कारोबार है तो कारोबारी को जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक हैं, पूर्वउत्तर राज्यों के लिए 10 लाख से ज्यादा होने पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा
-
जीएसटी कितने प्रकार के होते हैं?
इंडिया में GST 4 प्रकार के होते हैं| CGST – केंद्र का टैक्स SGST- राज्य का टैक्स UGST or UTGST – केंद्र शासित प्रदेश के का टैक्स IGST – केंद्र और राज्य दोनों
-
GST का फुल फॉर्म क्या होता हैं?
Goods and Service Tax होता हैं
-
क्या मैं जीएसटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूँ?
सरकार ने GST Number प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है, जिसे हम https://reg.gst.gov.in/registration के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते |