Haryana Jamabandi Land Record Online Portal jamabandi.nic.in
अब बाकि सभी राज्यों की तरह ही हरियाणा सरकार के द्वारा Haryana Land Record Online Portal को लांच कर दिया गया है, अब कोई भी व्यक्ति अपनी भूमि से सम्बंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन देख सकेंगे, ऑनलाइन भूमि विविरण स सम्बंधित सभी सुविधा मौजदू है जिसकी जानकारी हम आज के इस पोस्ट में आप सभी के साथ शेयर करने वाले है |
haryana Goverment के द्वारा जारी पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति Official Land Record से सम्बंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन देख सकेंगे, ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड देखने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिसके बारे में हम सभी लोग जानने वाले है |
तो चलिए हम Haryana jamabandi.nic.in के ऑफिसियल पोर्टल के सभी फीचर के बारे में एक एक करके जानते है, साथ ही Haryana Jamabandi कैसे देखते है, उसकी प्रकिया भी हम इसी पोस्ट के माध्यम से देखेंगे |
- Haryana Land Record Portal 2021
- WEB-HALRIS Haryana
- हरियाणा भूमि ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड के उद्देश्य
- Rural और Urban Land Record कैसे देखें
- Haryana jamabandi Nakal कैसे देखें
- Deed Registration Checklist देखने की प्रक्रिया
- Deed Registration SOP कैसे डाउनलोड करें
- Deed Templates देखने की प्रक्रिया
- Stamp Duty and Registration Fees कैसे जानें
- Stam Duty Calculate कैसे करें
- Collector Rate कैसे देखें
- Deed Registration Appointment Slots खली कैसे देखें
- Registered Deeds कैसे देखें
- Mutation Fees, Order, Status, Deeds Status कैसे देखें
- कडेस्टरल मैप कैसे देखें
- (PMKVY) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- Haryana Land Query कैसे देखें
- jamabandi.nic.in Portal क्या है?
Haryana Land Record Portal 2021
अब लोगों को अपने भूमि के विविरण को देखने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे, क्योकि हरियाणा सरकार ने भूमि के विवरण जाँच करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल को लांच कर दिया है,
इस पोस्ट में आपको बहुत सारे सुविधा मिल जाते है, यूँ कहें तो यहाँ आपको अपने भूमि विवरण से सम्बंधित सभी सुविधा मिल जाते हैं, जिसका इस्तेमाल हरियाणा के कोई भी आम नागरिक कर सकता है |
WEB-HALRIS Haryana
भूमि से सम्बंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए खुद से Official Portal पर जाकर जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं, कई बार हमें अपनी भूमि के विवरण चाहिए होता है, जिसके लिए हमें कचहरी के चक्कर काटने पड़ते है, तब जाकर हमें वो डॉक्यूमेंट मिल पाते हैं,
परन्तु अब ऐसा नहीं करना होगा, क्योकि अब WEB-HALRIS Haryana पोर्टल के मदद से हम अपने भूमि विवरण से सम्बंधित डॉक्यूमेंट खुद से डाउनलोड कर सकते है, Download करने की प्रक्रिया इस पोस्ट में दी गई हैं |
हरियाणा भूमि ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड के उद्देश्य
आज कल सब कुछ दिन प्रतिदिन ऑनलाइन होते जा रहा है, लोगो डिजिटल इंडिया के मुहीम से जोड़ने के लिए सरकार के द्वारा कई तरह के कदम उठाये जा रहे है|
Haryana Online Land Record का मुख्य उद्देश्य है, ऐसे लोगों को सुविधा पहुचना, जब भी हमें अपने भूमि सम्बंधित जानकारी जैसे की, जमाबंदी, खेसरा, खतौनी, इत्यादी की जानकारी चाहिए होती थी, तब हमें सरकारी कार्यालय पर जाकर जानकारी लेने होते थे,
जिसमे समय और मेहनत दोनों ही ज्यादा लगता था, इसी को देखते हुए, हरियाणा सरकार ने Land Record को Online कर दिया है, जिससे किसी भी व्यक्ति को अब सरकारी कर्यालय नहीं जाने होंगे | कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफ़ोन से jamabandi.nic.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी को ले सकेंगे |
Svamitva Scheme online Application, Property Card Registration Online Now Guide
Rural और Urban Land Record कैसे देखें
अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Land Record को देखना चाहते है तो वो आप ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं, यदि आप शहरी छेत्र से है तो भी भूमि विविरण को देख सकते है, या यदि आप ग्रामिक इलाके से आते है तो भी आप अपने भूमि के विविरण को देख सकते हैं |
- तो Rural and Urban Land Records देखने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में अधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं |
- Rural and Urban Property Records के विकल्प पर क्लिक करें
- यदि आप ग्रामिक शेत्र से आते है तो सबसे पहले आपको अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करना होगा
- इसके बाद अपना तहसील का चयन करना होगा
- लिस्ट में अपने ग्राम को चयन करना होगा
- इसके बाद से खेसर नंबर की लिस्ट आ जाएगी, लिस्ट मे से खेसरा नंबर के अनुसार भूमि विवरण को देख सकते हैं|
- यदि आप शहरी शेत्र से आते है तो उसके लिए निचे के आप्शन दिया गया है, इसमे अआको सबसे पहले अपने MC को सेलेक्ट करना होगा |
- इसके बाद Property ID को दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक करना है, इसके बाद भूमि विवरण में भूमि मालिक का नाम और प्रॉपर्टी आईडी, के साथ विभिन्न जानकारी को देख सकते हैं |
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना
Haryana jamabandi Nakal कैसे देखें
अब अगर आप Jamabandi और Nakal को ऑनलाइन द्देखाना चाहते है तो उसके लिए भी सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट पर जाने के बाद Jamabandi Nakal के विकल्प अपर जाना होगा,
अपने भूमि नक़ल को आप चार तरीके से देख सकते हैं | भूमि मालिक के नाम से, खेवट के माध्यम से, खेसरा/सर्वे नंबर के माध्यम से, डेट ऑफ़ म्युटेशन के माध्यम से
- भूमि नक़ल को देखने के लिए सबसे पहले आप जिस जिले में रहते है उसका चयन कीजिए
- इसके बाद तहसील और सब-तहसील का चयन कीजिए
- अब आपके सामने, गावों की लिस्ट आ जाएगी, जिसमे से अपने ग्राम को सेलेक्ट करना है |
- जमाबंदी वर्ष को चयन करना है
- अब आपको Malik Select करना होगा |
- इसके बाद लिस्ट में भूमि मालिक के नाम का चयन करना होगा, या नाम को खुद से दर्ज करना होगा |
- अब इसके बाद अगर आप नक़ल को देखना चाहते है तो Nakal के लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं |
Deed Registration Checklist देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले Haryana Jamabandi Nakal के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें,
- अब आपके सामने होमपेग पर बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे
यहाँ अब डीड रजिस्ट्रेशन चेकलिस्ट को देख सकते हैं, इससे पता कर सकते है, भूमि रजिस्ट्रेशन के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है, हिंदी में देखने के लिए For Download in Hindi के विकल्प पर क्लिक करना है |
Deed Registration SOP कैसे डाउनलोड करें
ऑनलाइन Deed Registration SOP देखने व डाउनलोड करने की प्रक्रिया सरल है, इसे आप हरियाणा के Official Website के माध्यम से खुद से कर सकते हैं |
- डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जायें
- वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद Property Registration के टैब पर जाएं
- अब लिस्ट में से Deed Registration SOP के विकल्प पर क्लिक करें
- इसके बाद Deed Registration SOP Pdf ओपन हो जायेगा, इसे आप प्रिंट के बटन पर क्लिक कर प्रिंट भी कर सकते हैं |
भारत जन कल्याण योजना: Jankalyan Suvidha Center
Deed Templates देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले Haryana Jamabandi के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
- इसके बाद साईट के होमपेज पर पहुच जाएँगे
- अब आपको Property रजिस्ट्रेशन के टैब पर जाना है
- यहाँ आपके ड्राप डाउन लिस्ट में Deed Templates के विकल्प पर क्लिक करने होंगे
लिंक पर क्लिक करने के बाद PDF Format में हिंदी और इंग्लिश में डाउनलोड कर सकते है,
इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस कैसे चेक करे
Stamp Duty and Registration Fees कैसे जानें
जब भी आप भूमि रजिस्ट्रेशन के लिए जाते है तो वहां आपको भूमि रजिस्ट्रेशन कराते समय, Stam duty और Registration fees देने होते है, तो यदि आप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो उसे आप ऑनलाइन Haryana Jamabandi के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं |
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
- प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर जायें
- इसके बाद Stamp Duty and Registration Fees के ऊपर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद पीडीऍफ़ फॉर्मेट में फीस की पूरी जानकारी शो हो जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं |
- प्रिंट के बटन पर क्लिक कर प्रिंट भी कर सकते हैं |
Haryana Pashu Kisan Credit Card योजना लाभ कैसे लें 2021
Stam Duty Calculate कैसे करें
जमाबंदी के वेबसाइट से आप स्टाम्प ड्यूटी भी कैलकुलेट कर सकते है, तो चलिए देखते है इसे हम कैसे कर सकते हैं |
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने लिए ब्राउज़र में Haryana Jamabandi Search करें
- वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के टैब पर जायें
- Stamp Duty Calculator पर क्लिक करें
स्टाम्प ड्यूटी कैलकुलेट करने के लिए Transaction Value को दर्ज कर Calculate के बटन पर क्लिक करना है, तो कुछ इस प्रकार से स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस कैलकुलेट कर सकते है|
Collector Rate कैसे देखें
सर्वप्रथम Haryana Jamabandi के अधिकारिक वेबसाइट पर जायें, वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज बहुत सारे विकल्प देखने को मलेंगे,
- Property Registration के विकल्प पर क्लिक करें
- इसमे आपको Collector Rate के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होकर आ जायेगा
- सबसे पहले आप जिस जिले में रहते है, उसका चयन करें
- तहसील का चयन करें
- वर्ष का चयन करें
- अपने ग्राम का चयन करें, इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर Collector Rate देख सकते हैं |
Deed Registration Appointment Slots खली कैसे देखें
- सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
- प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें
-
चेक Deed Appointment Availability के विकल्प पर क्लिक करें
- अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करें
- इसके बाद तहसील का चयन करें
- इसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने जितने भी available Slots होंगे, उनकी डिटेल्स शो हो जायेंगे,
विधवा पेंशन योजना, State Wise List 2021
Registered Deeds कैसे देखें
रजिस्टर डीड्स देखने की प्रक्रिया बिलकुल सरल और साधारण है, हमें बस सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,
- वेबसाइट पर जाने के बाद प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद सबसे निचे View Registered Deeds के विकल्प शो हो जायेंगे, उसके ऊपर क्लिक करना होगा |
- अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करें
- इसके बाद तहसील का चयन करें
- रजिस्ट्री नंबर को इंटर करें
- रजिस्ट्री डेट को इंटर करें
- इसके बाद लिस्ट में Deeds Name का चयन करें
- सेलर का नाम को इंटर करें
- खरीदार के नाम को इंटर करें
- खेसर नंबर को इंटर करें
- काप्त्चा कोड को fill करने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना है |
Mutation Fees, Order, Status, Deeds Status कैसे देखें
जी हाँ ऊपर बताई गई सभी जानकारी को हम ऑनलाइन देख सकते हैं, हरियाणा सरकार ने लोगों को बेहतर सुविधा के लिए सबकुछ ऑनलाइन कर दिया है|
तो यदि आप म्युटेशन, फीस, आर्डर, स्टेटस, डीड्स स्टेटस को देखना चाहते है वो आप ऑनलाइन Haryana Jamabandi Portal 2021 के माध्यम से कर सकते हैं |
- ऊपर दी गई जानकारी को देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
- वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद Mutation के टैब पर जाना है |
- इसके बाद आप जिस भी डिटेल को देखना चाहते है उसके ऊपर क्लिक करना होगा, जैसे मानलीजिये, यदि आप Mutation Order की जानकारी को देखना चाहते है तो उसके लिए Mutation Order के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- ऐसे ही आप Mutations की पूरी जानकारी पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं |
कडेस्टरल मैप कैसे देखें
लाइव मैप देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जायें, अपने गूगल में Haryana Jamabandi को सर्च करने के भी अधिकारिक वेबसाइट तक पहुच सकते हैं |
- इसके बाद Cadastral Maps के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आप View Cadastral Maps के विकल्प पर क्लिक करने होंगे
- अब इसके बाद आप Ease of Doing Business, Haryana के ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुच जायेंगे |
- यहाँ ऑनलाइन माप को देख सकते हैं |
_____केंद्र सरकार की योजना_____
भारत जन कल्याण योजना
(PMKVY) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
PMMY, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021
Haryana Land Query कैसे देखें
जब आप Haryana Jamabandi के अधिकारिक पोर्टल पर जायेंगे, तो वहां आपको बहुत सारे विकल्प पर देखने को मिलेंगे, इन सभी विकल्पों में से आप Query के टैब पर जाना होगा, जहाँ आपको भूमि से सम्बंधित बहुत सारी जानकारी देखने को मिल जाते हैं जैसे –
- Owner Detail
- Kashatkar Details
- Makbuja Detail
- Total Land
- Irrigation Details
- Majrua Land Details
- Khewat/Khatoni Details
अब यदि आप भूमि स्वामी के डिटेल्स को देखना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले Owner Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा, मांगी गई जानकारी को भरने के बाद भूमि स्वामी के जानकारी को देख सकते हैं |
कुछ इसी प्रकार से Khewat/khatoni Detail को देखने के लिए विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद भूमि के विवरण को देख सकेंगे |
jamabandi.nic.in Portal क्या है?
आप सभी को पता चल ही गया होगा, की Haryana jamabandhi.nic.in पोर्टल के माध्यम से क्या क्या कर सकते है, इस पोर्टल का इस्तेमाल हरियाणा के कोई भी आम नागरिक कर सकता है, और पोर्टल को हम हिंदी और English दोनों में ही यूज़ कर सकते है यदि आप पोर्टल को हिंदी में देखना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको पोर्टल पर विजिट करना होगा, पोर्टल पर विजिट करने के बाद सबसे ऊपर हिंदी के आप्शन पर क्लिक करने के बाद, सब कुछ हिंदी में हो जायेगा |
उम्मीद है आपको सबकुछ समझ में आ गया होगा, यदि आप और भी ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो उसके लिए हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें, इससे न्यू पोस्ट की जानकारी ईमेल के माध्यम से आपके मेल बॉक्स में पहुच जायेगा |