राशन कार्ड वो डॉक्यूमेंट है जो आज के समय बहुत सारे लोगों की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुकी है, और केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से देश के गरीब नागरिकों को राशन कार्ड दिया जाता है, आज में इस योजना के बारे में इस पोस्ट में बात करने वाले है, वो है Haryana Ration Card जी हाँ आज हम Haryana Ration Card की पूरी डिटेल्स जैसे हरियाणाा New Ration Card List कैसे कर सकते है
हरियाणा राशन के बारे में और भी ज्यादा जानकारी से पहले, हम ये जान लेते है राशन कार्ड क्या होता है, किन्हें हरियाणा सरकार के द्वारा राशन कार्ड इशू किये जाते है, यदि आप Ration Card List में अपने नाम को देखना चाहते हैं तो उसे भी आप देख सकते हैं |
- हरियाणा राशन कार्ड 2021
- हरियाणा राशन कार्ड से मिलने वाला लाभ
- AAY, BPL or APL राशन कार्ड के प्रकार | (Types of Ration Card)
- हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करना है।
- e-Public Distribution System ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
- अब Reports ऑप्शन का चयन करना है
- अपना DFSO Name और AFSO Name को सेलेक्ट करें
- FPS ID सेलेक्ट करें
हरियाणा राशन कार्ड 2021
हम आगे बढ़ने से पहले ये जान लेते है, किन्हें राशन कार्ड का लाभ मिलाता है, यदि आप राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो वह आप कैसे कर सकते हैं, हरियाणा खाध एवं रसद विभाग के द्वारा राज्य के गरीब को नागरिक को राशन कार्ड का लाभ दिया जाता है |
राशन कार्ड की हेल्प से लाभार्थियों को सब्सिडी रेट पर सूचीबद्ध राशन उपलब्ध कराये जाते है, राज्य को जो भी गरीब परिवार है उनके श्रेडी के अनुसार राशन कार्ड उपलब्ध कराये जाते हैं, जैसे हरियाणा के जितने भी गरीब परिवार है जो बिलकुल ही गरीब है, उन्हें Haryana Goverment की तरफ से BPL Ration Card उपलब्ध जराए जाते है, इसके अलावा ऐसे लोग जो गरीबी रेखा से थोडा ऊपर आते है, उन्हें हरियाणा सरकार की तरफ से APL Ration Card उपलब्ध कराये जाते हैं |
ऐसे में आपको ये जानना जरुरी है, की APL or BPL Ration में क्या डिफरेंस है, यह जानने के बाद New Ration Card के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं |
हरियाणा राशन कार्ड से मिलने वाला लाभ
राशन कार्ड का लाभ उन सभी परिवरों को मिलेगा, जो गरीब है, यदि आपका राशन कार्ड बन चूका है तो आप कई बड़ी योजनाओ का लाभ उठा सकते हैं, जैसे प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के तहत हरियाणा में इस साल नवम्बर तक मुफ्त में राशन वितरण किया जायेगा |
इसके अलावा जिन लाभार्थियों के पास गुलाबी, पीले व खाकी राशन कार्ड है, उन्हें राशन कार्ड वितरण के दौरान 2 रु प्रति किलो गेहू, आटा 5 रु प्रति किलो, चीनी 13.50 रु प्रति किलों पर सुद्ध सरसों के तेल 20 रु प्रति लीटर के निर्धारित मूल्य पर वितरण किये जायेंगे |
इसके अलावा हरियाणा के शिकायत पोर्टल पर जाकर लाभार्थी अपना शिकायत दर्ज करा सकते हैं,
Haryana Jamabandi: हरियाणा जमाबंदी नक़ल कैसे देखें
AAY, BPL or APL राशन कार्ड के प्रकार | (Types of Ration Card)
राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उससे पहले आपको उसके विभिन्न प्रकार के बारे में जानकारी होने चाहिए, तो चलिए देखते है, AAY BPL or APL राशन के विभिन्न प्रकार के बारे में |
1.APL Ration Card (अन्त्योदय राशन कार्ड)
राशन कार्ड का सबसे पहला केटेगरी है अन्त्योदय राशन कार्ड (APL), इस राशन कार्ड को उन लोगों को प्रदान किये जाते है, जो शहरी शेत्र और ग्रामीण शेत्र के गरीब लोग होते हैं | यदि आप बिहार से है तो इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन लोगों के पास AAY Ration Card उन्हें बहुत ही सस्ते दामों पर सूचीबद्ध राशन उपलब्ध कराये जायेंगे |
2.BPL Ration Card
ये राशन कार्ड सबसे गरीब लोगों को दिया जाता है, Haryana में जितने भी लोग है, जो गरीबी रेखा से निचे आते है, उन्हें हरियाणा सरकार के द्वारा बीपीएल राशन कार्ड दिए जाते है | जिन परिवारों को नाम BPL List में हैं वह परिवार हरियाणा के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर, अपने नाम को सूचि में से देख सकते है
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करना है।
यदि आप Haryana Ration card new list में अपने नाम को देखना चाहते है, तो उसके लिए नीचे Step-by-Step बताया गया, आपको लिस्ट में से अपने नाम को देखने के लिए step को फॉलो करना है।
सबसे पहले हमे सार्वजनिक वितरण प्रणाली पोर्टल के https://haryanafood.gov.in/pds/en-us पर विजिट करना होगा, जहा हमे बहुत सारे विकल्प देखने को मिलते है
e-Public Distribution System ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
आपको वेबसाइट के सबसे नीचे जाना है। यहाँ e-Public Distribution System का ऑप्शन मिलेगा। सूची देखने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये
अब Reports ऑप्शन का चयन करना है
Next Step में के बार और न्यू पेज ओपन होगा। यहाँ Left side में MIS & REPORTS के विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर इसके नीचे Reports का ऑप्शन मिलेगा, लिस्ट देखने के लिए इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है
अपना DFSO Name और AFSO Name को सेलेक्ट करें
अब DFSO की पूरी लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ आप जिस भी DFSO से है उसे सेलेक्ट करना है। जिस तरह हमनेे DFSO सेलेक्ट किया है ठीक उसी तरह AFSO भी सेलेक्ट करना है।
FPS ID सेलेक्ट करें
इसके बाद राशन कार्ड लिस्ट को देख सकते और उसमे अपने नाम को ढूंढ़ सकते है।