IIT JEE Exam क्या है, कैसे करें तैयारी, JEE Exam Syllabus

IIT क्या है? यदि आप भी यही सोच रहे है तो इस post में हम IIT JEE Main और JEE Advance के बारे में पूरी डिटेल में जानने वाले है | तो अगर आपको भारत  में इंजीनियरिंग के शिक्षा प्राप्त करना है तो IIT सबसे आछा माना जाता है पुरे भारत में हर छात्र का सपना होता है IIT Institute में एडमिशन पाना, परन्तु IIT Institute में एडमिशन जितना आछा है उतना ही ज्यादा कठिन होता है IIT Institute में  एडमिशन पाना |

तो यदि आपका भी सपना आगे चलकर इंजिनियर बनना, और IIT इंस्टिट्यूट में प्रवेस पाना तो इस post को ध्यान से पढ़िए, क्योकि आज हम सब IIT के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानने वाले है |

IIT का नाम पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है यदि इसका हम एक उद्धरण ले तो गूगल के CEO सुन्दर पिचाई ने  भारत में अपनी IIT की पढाई पूरी की है इससे समझ ही सकते है IIT में पढ़ने के बाद हम की मुकाम तक पहुच सकते है |

IIT in Hindi | IIT क्या है

सबसे पहले हम IIT का फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में जान लेते है IIT Full Form (Indian Institutes of Technology) होता है जिसे अगर हिंदी में देखे तो “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान” भी कहा जाता है | हर साल लाखों बच्चे इंजीनियरिंग का खवाब लेकर JEE Mains के एग्जाम देते है जो की दुनियां की सबसे कठिन परीक्षा भी माना जाता है | इसमे से भी कुछ बच्चे सफल हो पाते है तो तो कुछ बच्चे असफल हो जाते है |

जो बच्चे JEE Mains के एग्जाम पास कर लेते है उसके बाद उन्हें JEE Advance की एग्जाम को पास करनी होती है जो की जी मैन्स से भी बहुत ज्यादा कठिन होता है | तो इससे आप समझ सकते है अगर आपको IIT तक पहुचना है तो JEE Mains और JEE Advance दोनों ही परीक्षाओं में उतीर्ण होना जरुरी है तभी आप IIT तक पहुच सकते है |

तो IIT जिसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कहा जता है ये गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया पार्लियामेंट के द्वारा स्थापति एक संस्था है | इसमे पढ़ने के बाद से भारत सरकार की ओर से इंजीनियरिंग की डिग्री दी जाती है | तो अगर आप एक कम्पलीट इंजिनियर बनना चाहते है तो आईआईटी आपके लिए सबसे बेस्ट इंस्टिट्यूट है जब आप आईआईटी से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर लेते है उसके बाद से आप पूरी दुनियाँ में कही भी इंजीनियरिंग के पद पर नौकरी कर सकते सकते है और बड़े बड़े कंपनियां जैसे गूगल और माइक्रोसॉफ्ट में भी आसानी से नौकरी पा सकते है | 

READ  CLAT Exam क्या है CLAT Exam in Hindi, Registration, Exam Date

दुनियाँ की सबसे बड़ी कंपनी गूगल के CEO एक भारतीय है जिनका नाम सुन्दर पिचाई है जिन्होंने IIT Kharagpur in metallurgical engineering में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है |

IIT Official Website – www.iitsystem.ac.in

योग्यता क्या होनी चाहिए

इस समय अगर आप IIT में एडमिशन के मापदंड यानि योग्यता की बात करे तो आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं पास होने चाहिए| अगर 12वीं में पासिंग मार्क्स की बात करें तो आपका पासिंग मार्क्स चाहें जितना भी हो आप IIT में एडमिशन के लिए JEE Mains और  JEE Advance की एग्जाम दे सकते है |

 इससे पहले साल 2012 तक 12वीं में 60 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्र ही JEE Mains के एग्जाम के लिए पात्र होते थे परन्तु अब ऐसा बिलकुल भी नहीं है |

सबसे पहले आपको ये क्लियर होना चाहि, यदि आपको भारत के किसी भी IIT Institute में प्रवेस लेना है तो सबसे पहले आपको जी मैन्स और जब आप जी मैन्स एग्जाम को अच्छे अंको के साथ पास कर जाते है उसके बाद आपको जी एडवांस का एग्जाम क्लियर करना होता है | 

जब आप दोनों टेस्ट एग्जाम को अच्छे अंको के साथ क्लियर कर लेते है उसके बाद ही IIT में एडमिशन प्राप्त कर सकते है |

IIT JEE Mains Exam क्या है |

आई.आई.टी में एडमिशन के लिए हमें दो एंट्रेंस एग्जाम देने होते है जिसमे में से सबसे पहला होता है JEE Mains Exam ये एग्जाम IIT में एडमिशन का पहला चरण होता है तो चलिए हम सबसे पहले जी मैन्स एग्जाम के बारे में सबसे पहले जान लेते है |

तो यदि आप JEE Mains के लिए तैयारी कर रहे है तो आपको JEE MAINS Exam Pattern को समझाना जरुरी है | एक बार एग्जाम पैटर्न को समझ लेते है उसके बाद एग्जाम कैसे होता है उसके बारे में पूरी तरह से समझ में आ जायेगा |

तो JEE Mains में 2 पेपर होते है PAPER 1 और PAPER 2 जो पहला पेपर होता है वो B.E/B.Tech के लिए होता है और जो दूसरा पेपर 2 होता है B.Arch or B.Plan के लिए होता है |

हाल ही में NTA (National Testing Agency) जो की IIT के लिए एंट्रेंस एग्जाम को कंडक्ट कराती है JEE Mains Exam Pattern 2021 को जारी कर दिया है जो कुछ इस प्रकार से है | NTA से पहले जी मैन्स और जी एडवांस परीक्षा की जिम्मेदारी CBSE की थी लेकिन बाद में केंद्र सरकार ने इसकी जिम्मेदारी नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) को दे दी है |

Jee Mains Exam Pattern 2021 Paper 1 in Hindi

परीक्षा की प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षण मोड
परीक्षा अवधि 3 घंटे (विकलांग व्यक्तियों के लिए 4 घंटेका अधिकतम समय है)
विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथमेटिक्स
प्रश्नों की संख्या 75, प्रत्येक विषय में 25 प्रश्न जायेंगे
अधिकतम मार्क्स 300
पेपर का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी (सभी केंद्र शहर) अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती (गुजरात के शहर, दमन और दीव और दादरा और नगर हवेली)
READ  TS Inter Results 2021: Telangana 12th Result Out, How to Check Online

Jee Mains Exam Pattern 2021 Paper 2

परीक्षा की प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षण मोड (B.Arch में ड्राइंग सेक्शन को छोड़कर)
परीक्षा अवधि 3 घंटे (विकलांग व्यक्तियों के लिए 4 घंटेका अधिकतम समय है)
वर्गों की संख्या There are three sections in both B. Arch and B.Plan papers.

B.Arch मैथमेटिक्स एप्टीटुड टेस्ट ड्राइंग टेस्ट

B.Plan मैथमेटिक्स एप्टीटुड टेस्ट प्लानिंग टेस्ट

प्रश्नों की संख्या B.Arch: 77 प्रश्न B.Plan: 100 प्रश्न
अधिकतम मार्क्स 400 अंक
पेपर का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी (सभी केंद्र शहर) अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती (गुजरात के शहर, दमन और दीव और दादरा और नगर हवेली)

JEE Advance Exam क्या है

ये सेकंड स्टेज एग्जाम है जो व्यक्ति अपना पहला चरण का एग्जाम क्लियर कर लेता है और उसका रैंक 2,20,000 के बिच होता है वो अपना सेकंड स्टेज का एग्जाम यानि JEE Advance की एग्जाम देने के लिए योग्य होता है | यह एग्जाम JEE Main एग्जाम के कुछ सप्ताह बाद होता है | JEE Advance Exam का परबंध फ़िलहाल IIT के हाथो में ही है | जेई एडवांस एग्जाम अन्य गवर्मेंट इंस्टिट्यूट में भी एडमिशन के लिए लिया जाता है जैसे IITs, IISc Bangalore, IISER इत्यादी |

JEE Advance एग्जाम बहुत ही कठिन होता है इसमे Class 11th के Physics, Chemistry, Mathematics के साथ अन्य कांसेप्ट के भी टेस्ट होते है | और सबसे महत्वपूर्ण बात इस एग्जाम का पैटर्न बदलता रहता है | इसलिए ये अनुमान नहीं लगाया जा सकता है की इस कैसा पेपर होने वाला है |

NEET Exam क्या है नीट एग्जाम की तैयारी कैसे करें

JEE Advance Exam Patter 2021 in Hindi

परीक्षा की प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षण मोड
परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी
पेपर की संख्या परीक्षा में दो पेपर अनिवार्य होंगे- पेपर 1 और पेपर 2
कुल समय प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे (PwD उम्मीदवारों के लिए 4 घंटे)
वर्गों की संख्या दोनों पेपर में 3 सेक्शन होंगे

पेपर 1-

भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान गणित

पेपर 2-

भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान गणित

Seat Allotment

जब स्टूडेंट सभी एग्जाम को क्लियर कर लेता है उसके बाद से स्टूडेंट को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है और वहां उनको सीट Allot की जाती है | जो सीट स्टूडेंट को Allot की जाती है वो उनके रैंक और केटेगरी और फॉर्म को फिल करते समय वो कौन से कॉलेज को सेलेक्ट किए थे उसके आधार पर सीट Allot कर दिए जाते है उसके बाद स्टूडेंट कॉलेज जाते है |

IIT JEE Exam इंडिया ही नहीं बल्कि दुनियां में सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है और इस एग्जाम को क्रैक करना बहुत ही कठिन है | इसके बावजूद भी हर साल कई लाख स्टूडेंट इस एग्जाम में शामिल होते है |

तो यदि आप भी इस एग्जाम के लिए तैयारी करना चाहते है तो आप आभी से एग्जाम की तैयारी शुरू कर दें, बहुत सारे स्टूडेंट जो इस एग्जाम में शामिल होना चाहते है वो अपना तैयार 10वीं की पढाई पूरी करने के बाद से तैयारी शुरू कर देते है |

READ  Download and Check Aadhaar Card Status

भारत में कुल IIT College कितने है

  • आईआईटी मुंबई 
  • आईआईटी कानपूर 
  • आईआईटी मद्रास 
  • आईआईटी खड़गपुर
  • आईआईटी दिल्ली 
  • आईआईटी गुहाटी 
  • आईआईटी रुड़की 
  • आईआईटी रोपड़
  • आईआईटी गांधीनगर
  • आईआईटी भुनेश्वर 
  • आईआईटी हैदराबाद 
  • आईआईटी जोधपुर 
  • आईआईटी पटना 
  • आईआईटी इंदौर 
  • आईआईटी मंडी 
  • आईआईटी वाराणसी 
  • आईआईटी पलक्कड़ 
  • आईआईटी तिरुपति 
  • आईआईटी धनबाद 
  • आईआईटी भिलाई 
  • आईआईटी गोवा 
  • आईआईटी जम्मू 
  • आईआईटी धरावाण

IIT JEE Exam कैसे Crack करें

भले ही  IIT JEE Exam कितना भी कठिन एग्जाम क्यों न हो परन्तु हर साल लाखों बच्चे इस एग्जाम को क्रैक कर आईआईटी में एडमिशन लेते है. तो यदि आप भी इस एग्जाम को क्रैक करना चाहते है तो उसके लिए आपको कुछ रुल को फॉलो करना होगा | 

सबसे पहले तो ये फैसला लेना होगा की आपको IIT JEE Exam की तैयारी कैसे करना है | आप अपने एग्जाम की तैयारी दो प्रकार से कर सकते है पहला Coaching Classes की मदद से दूसरा Self Study से परन्तु यदि आप कोचिंग क्लासेज करते है तो वो आपके लिए एक अच्छा निर्णय साबित हो सकता है क्योकि यहाँ आपको ज्यादा अछे से समझने का मौका मिलेगा, आज कल ऑनलाइन क्लासेज का समय है | आप चाहे तो BYJU’S जैसे ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म की हेल्प से भी IIT JEE Exam की तैयारी कर सकते है |

परन्तु ऐसा नहीं है की सिर्फ कोचिंग पढ़ने से आपका तैयारी पूरा हो जायेगा | कोचिंग के साथ ही आपको Self Study पर भी पूरा ध्यान देना होगा और अपने टाइम टेबल को समय से फॉलो करना होगा |

  • सही समय पर एग्जाम की तैयारी शुरू कर दीजिये 
  • सिलेबस को अच्छे से पढ़िए
  • एक प्रॉपर स्टडी प्लान तैयारी कीजिये जैसे टाइम टेबल 
  • नुमेरिकल को हल कीजिये 
  • नोट्स बनाए 
  • NCERT बुक को पढ़िए 
  • सवाल को कम से कम समय में सोल्व कीजिये 

बीबीए कोर्स क्या है BBA Course Kya Hai हिंदी में

हमने सिखा है

आज हमने IIT JEE Exam के बारे में पूरी गहराई से समझा है मुझे उम्मीद है जो भी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बतया गया है वो समझ में आ चूका होगा | यदि आपको अभी किसी प्रकार की कठिनाई है तो निचे कमेंट की माध्यम से पूछ सकते है हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे | तो यदि आप पढ़ने के बाद तैयारी में मन बना चुके है तो आप अभी से अपना तैयारी शुरू कर सकते है, आप जितना जल्दी तैयारी शुरू करेंगे, उतना ही आपके लिए फायेदेमंद होगा |

आप जब भी तैयारी करे कोशिश करें इन्टरनेट और ऑनलाइन प्लेटफार्म की माध्यम से हेल्प लेकर अपने स्टडी को और भी बेहतर बनाये, आज यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर कई ऑनलाइन टुटोरिअल मौजूद है जिसको देखने के बाद आपको अपना कांसेप्ट और भी ज्यादा क्लियर हो जायेगा |

Rating