Jharkhand Land Records 2022: झारखण्ड भूमि पोर्टल खेसरा खतौनी सम्पूर्ण जानकारी

Jharkhand Land Records Online: टाइटल पढ़ने के बाद आपको समझ में आ ही गया होगा, की हम किस टॉपिक के बारे में बात करने वाले हैं,  जी हाँ क्योकि हम इस पोस्ट में Jharkhand Land Records के बारे में पूर्ण रूप से जानने वाले हैं |

यदि आप झारखण्ड से है तो आपके लिए इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ना जरुरी हैं, क्योकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको अपने भूमि से सम्बंधित किसी भी प्रकार के जानकारी हेतु किसी भी सरकारी कार्यालय नहीं जाने होंगे |झारखण्ड Portal के माध्यम से Bhoomi Land Records को कैसे देखते है उसके बारे में भी जानने वाले हैं |

Jharkhand Land Records

झारखण्ड सरकार की तरफ से लोगो को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए Jharkhand Land Records Portal को लांच किया गया है, जिससे अब कोई भी व्यक्ति जो की झारखण्ड के रहने वाला है, और वह अपनी भूमि की पूरी विविरण को देखना चाहता है जैसे Khesra Khatauni इत्यादी तो उसके लिए उसे किसी भी सरकारी कार्यालय या कचहरी जाने की आवश्यकता नहीं हैं, क्योकि अब उन सभी कार्यों को ऑनलाइन कर दिया गया है |

अब झारखण्ड में जीतनी भी भूमि से समबन्धित जानकारी है उसे ऑफलाइन से ऑनलाइन कर दिया गया है, जो की इन्टरनेट पर स्टोर है और उसे कोई भी एक्सेस कर सकता है, इसके लिए हमें किसी भी प्रकार का शुल्क देने की भी आवश्यकता नही हैं |

जाती प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें | SC/ST/OBC

झारखण्ड खेसर खतौनी कैसे देखें 

हमें कई बार अपने भूमि से सम्बंधित किसी भी प्रकार के जानकारी हेतु बार बार सरकारी कार्यालय जाना होता था, तब जाके कहीं हमें भूमि से सम्बंधित जानकरी जैसे खेसरा खतौनी, खता, पंजी की जानकारी मिल पाती थी, परन्तु अब ऐसा नहीं हैं अब सबकुछ ऑनलाइन स्टोर है |

राज्य सरकार ने जिस पोर्टल को लांच किया है उस पोर्टल के माध्यम से खेसरा, खतौनी के साथ-साथ हम अपने भूमि से सम्बंधित अन्य प्रकार की जानकारी को भी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा यदि हमें अपनी भूमि के नक़ल को डाउनलोड करना है तो उसे Jharkhand Land Record Portal (वसुधा v2.0) से Pdf Format में Download कर सकते हैं |

उज्ज्वला योजना नई लिस्ट

Jharbhoomi Portal के उद्देश्य 

आज के डिजिटल युग में सरकार ज्यादा से ज्यादा सरकारी कार्यों को Online  कर रही हैं, यानि की जब हमें किसी भी सरकारी कार्य से सरकारी कार्यालय जाने होते थे, लेकिन अब वही कार्यों को खुद हम घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं |

READ  Madhu Babu Pension Yojana Odisha: Online Application, Track Application Status

Online Land Records Portal की सबसे अच्छी बात है की हम मात्र कुछ ही सेकंडो में किसी भी भूमि के विवरण को ऑनलाइन देख सकते हैं, परन्तु सरकारी कार्यालय जाने पर हमें अपनी भूमि के विवरण को देखने के लिए कई दिन लग जाते है तब जाके भूमि के सम्बंधित विवरण को देख पाते थे |

राजस्व, निबंधन एंव भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर Khesra, Khatauni, Register  के साथ साथ  Online Lagan की भी सुविधा मिलती हैं, इसके आलवा ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं |

 भूमि खता खेसरा खतौनी देखें

खेसरा का पूरा विवरण कैसे देखें | Jharkhand Khesra Details

पोर्टल के माध्यम से खेसरा का पूरा विविरण देखने के लिए लिए हमारे द्वारा बताये प्रक्रिया को फोल्लो करें, इस प्रक्रिया को पूरी तरह से फॉलो करने के बाद आप Jharkhand  Khesra Details को देख सकेंगे |

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक पोर्टल पर विजिट करना हैं
  • पोर्टल के होम पेज पर जाने के बाद से आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे |

होम पेज पर जाने के बाद “खेसरा का सम्पूर्ण विविरण देखें” के विकल्प पर क्लिक करने हैं,इसके बाद आपके सामने  नया पेज ओपन हो जायेगा, जैसे निचे इमेज में है |

  • अब आपके सामने Jharkhand District Map दिख रहा होगा, इसमे से आप जिस भी डिस्ट्रिक्ट के रहेने वाले है उस डिस्ट्रिक्ट के नक्से के ऊपर क्लिक करना होगा
  • जैसे ही डिस्ट्रिक्ट के मैप पर क्लिक करते है, आपके सामने Block Map ओपन हो जायेगा, इसमे से अपने ब्लाक मैप पर क्लिक करना है
  • पूर्ण खेसरा विविरण देखने के लिए हल्का के नाम का चयन करें
  • मौजा का नाम चयन करें
  • अब दिए गए विकल्प में से किसी एक का चयन करें, जैसे – समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें
  • सर्च के बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने लिस्ट ओपन हो जायेगा, लिस्ट में आप रैयता का नाम, खता संख्या, वर्तमान भाग, इत्यादी को देख सकते हैं |
  • देखने के लिए “देखें” के विकल्प पर क्लिक करना हैं

अपना खता कैसे देखें 

लैंड रिकॉर्ड पोर्टल पर अपना खता देखने की भी सुविधा दी गई है, इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने खता की पूरी विवरण को मात्र कुछ स्टेप को फॉलो करके देख सकता है | यदि आप देखना चाहते हैं तो हमारे स्टेप को फॉलो करें |

  • सर्वप्रथम Official Website पर विजिट करें
  • इसके बाद “अपना खता देखें” के विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके आपके सामने झारखण्ड डिस्ट्रिक्ट मैप ओपन हो जायेगा, इसमे से डिस्ट्रिक्ट के ऊपर क्लिक करें
  • अब आपके ब्लाक का मैप ओपन हो जायेगा, अपने ब्लाक को सेलेक्ट करें
  • खता देखने के लिए हल्का, किस्म, मौजे के नाम को सेलेक्ट करें
  • अब इसके खोजें के ऊपर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आप देखेंगे, आपके सामने खता की पूरी डिटेल सामने आ जाएगी |
READ  Bihar Board Result 2021 Available: बिहार बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करे

झारखंड किसान कर्ज माफी ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Register-II Details | रजिस्टर-II देखें 

  • सबसे पहले Official Website पर विजिट करें
  • इसके बाद “रजिस्टर-II देखें” के विकल्प पर क्लिक करें
  • झारखण्ड के मैप में से अपने डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट करें
  • अपने ब्लाक को सेलेक्ट करें
  • रजिस्टर-II की विवरण देखने के लिए हल्का, मैजा, के साथ अन्य जानकारी को भी सेलेक्ट करें
  • यदि आप प्लांट नंबर से खोजना चाहते है तो “प्लांट नंबर से खोजें”  के विकल्प पर क्लिक करना है
  • विवरण को देखने के लिए सर्च के बटन पर क्लिक करें
  • पूरी सभी प्रिंट करने के लिए Print All के बटन पर क्लिक करना हैं
  • पंजी-II को सिर्फ प्रिंट करने के लिए Print पंजी-II के विकल्प पर क्लिक करें
  • रद करने के लिए कैंसिल के बटन पर क्लिक करें, तो इस प्रकार से Register-II को ऑनलाइन देखा जा सकता हैं |

खता एवं रजिस्टर-II कैसे देखें 

यदि आप Khata or Register-II के साथ देखना चाहते हैं तो वो भी आप Jharbhoomi.nic.in के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं, इसकी ही प्रक्रिया बिलकुल सरल हैं, तो चलिए देखते हैं, कैसे देखना हैं |

  • सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट पर जाना  हैं
  • वेबसाइट पर जाने के बाद निचे आपको “खता एवं रजिस्टर-II” के विकल्प दिखाई देंगें, उसके ऊपर क्लिक करना हैं
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा
  • खतियान/रजिस्टर 2 देखने के लिए विकल्प को सेलेक्ट करें
  • अपने डिस्ट्रिक्ट/अंचल/हल्का का नाम/मैजा का नाम/खता/किस्म का चयन करें
  • उसके बाद खतियान के विकल्प पर क्लिक करें
  • यदि रजिस्टर 2 देखना चाहते हैं तो रजिस्टर 2 के विकल्प पर क्लिक करें

पशु किसान क्रेडिट कार्ड

पंजी-II खेसरा वार विविरण कैसे देखें 

  • सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
  • पंजी-II खेसरा विवरण के विकल पर क्लिक करें
  • डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट करें
  • अंचल के नाम को सेलेक्ट करें
  • हल्का को सेलेक्ट करें
  • मैजा के नाम को सेलेक्ट करें
  • खेसरा नाम का चयन करें
  • रजिस्टर-2 के बटन पर क्लिक कर विविरण को देखें

Online Lagan का भुगतान कैसे करें 

यदि आप ऑनलाइन लगान का भुगतान करना चाहते हैं, तो वो भी आप ऑनलाइन कर सकते हैं झारखण्ड सरकार आपको ऑनलाइन lagan Pay करने की सुविधा प्रदान करती हैं, इसके अलावा Jharkhand Land Records Portal के माध्यम से लगान का बकाया राशी, लगान की स्तिथि, इत्यादी की सुविधा भी मिलती है |

  • Online Lagan Payment करने के लिए हमें सर्वप्रथम Jharkhand Land Record के पोर्टल पर जाना होगा |
  • होम पेज पर बहुत सारे विकल्प देखने को मिल जायेंगे, परन्तु आपको “Online Lagan” के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • यहाँ आपको ऑनलाइन लगान से सम्बंधित बहुत सारे विकल्प देखने को मिल जायेंगे, जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन कर सकते हैं जैसे यदि आप लगान का भुगतान करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको “ऑनलाइन भुगतान करें” के विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा, इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरना हैं |
  • पूरी जानकारी भरने के बाद खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आप अपने बाकि लगान की राशी को देख सकेंगे
  • लगान का भुगतान करने के लिए भुगतान पर क्लिक करें
  • इसके बाद ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपने Lagan का Payment कर सकेंगे |
READ  Loco Pilot कैसे बने, Assistant Loco Pilot Eligibility, Exam

Learning License Print कैसे करें

लगान भुगतान की स्तिथि कैसे चेक करें 

यदि आपने लगान की भुगतान कर चुके हैं इसके बाद अपने भुगतान की स्तिथि के देखना चाहते हैं, उसका विकल्प भी पोर्टल पर मोजूद हैं | इस स्टेप को फॉलो करें |

  • सबसे पहले Jhabhoomi के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
  • ऑनलाइन लगान के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद “भुगतान की स्तिथि” के विकल्प पर क्लिक करें
  • Transaction ID को दर्ज करना है
  • वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक करना हैं
  • इसके बाद आपकी भुगतान की स्तिथि दिख जाएगी |

लगान की बकाया राशी कैसे देखें 

अगर आप अपने लगान की राशी को चेक करना चाहते हैं, तो आप खुद से कर सकते हैं, और ये पता लगा सकते है अभी तक आपका कितना लगान बकाया है |

  • बकाया देखने के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें
  • ऑनलाइन लगान के विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद बकाया देखने के लिए “बकाया देखें” के विकल्प पर क्लिक करें
  • बकाया देखने के लिए विविरण को भरना होगा
  • उसके बाद खोजे के विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसके बाद बकाया पूरी राशी दिख जाएगी |

ऑनलाइन शिकायत कैसे करें | Public Grievances

लैंड रिकॉर्ड पोर्टल पर हमें अपने शिकायत ऑनलाइन दर्ज करने की सुविधा दी जाती है, तो यदि आप Online Grievances को दर्ज करना चाहता हैं, तो उसके लिए भी विकल्प मौजूद हैं, तो चलिए देखते हैं कैसे ऑनलाइन ग्रिएवांस को दर्ज करना हैं |

  1. ऑनलाइन ग्रिएवांस को दर्ज करने के लिए हमें Official Website पर जाकर Public Grievance के बटन पर क्लिक करें |
  2. Complain के टैब पर Post Complain के विकल्प पर क्लिक करने होंगे 
  3. इसके बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा, जहाँ आप Grievance Against Circle office कर सकते हैं |
  4. फॉर्म में अपनी शिकायत को दर्ज करने के बाद डॉक्यूमेंट को अपलोड करने होंगे
  5. सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद ग्रिएवांस सबमिट हो जायेगा |

कंप्लेंट को दर्ज करने के बाद यदि आप उसे ट्रैक करना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर Complain के टैब के अन्दर Track Complain Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

सम्पर्क करें 

अगर आप किसी भी प्रकार के सहायता या शिकायत हेतु तुरन्त सम्पर्क करना चाहते हैं तो उसक लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर हेल्प लाइन नंबर मौजूद है, इस हेल्प लाइन नंबर की हेल्प से आप तुरंत सहायता प्राप्त कर सकते हैं | इसके आवला ईमेल के माध्यम से कांटेक्ट भी कर सकते हैं |

Rating