आज का पोस्ट विधार्थियों के लिए है क्योकि आज हम National Scholarship के बारे में पूरी जानकारी डिटेल में जानने वाले है तो अगर आप एक स्टूडेंट है और नेशनल स्कालरशिप के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी गयी है |
स्कालरशिप दो तरह के होते है जिसमे से एक होता है जो राज्य सरकार के द्वारा दिए जाते है इसमे सिर्फ उसी राज्य के स्टूडेंट आवेदन कर सकते है
दूसरा होता है| नेशनल स्कालरशिप जो केंद्र सरकार के द्वारा चलाया जाता है इसमे देश किसी ही राज्य के छात्र scholarship के लिए आवेदन कर सकते है, इन सभी के अलावा कई सारे दुसरे गवर्मेंट एजेंसी के द्वारा भी स्कालरशिप दिए जाते है जिसमे कुछ एजेंसी है UGC और AICTE इत्यादी |
National Scholarship 2022 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो स्टूडेंट स्कालरशिप पाना चाहते है वो अभी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है परन्तु उससे पहले आपको कुछ बातो को जानना बहुत ही ज्यादा जरुरी है | यदि आप नहीं जानते है National Scholarship Online Apply कैसे करते है तो इस पोस्ट को पूरा बहुत ही ध्यान से पढियें |
- National Scholarship Portal क्या है?
- नेशनल स्कालरशिप पोर्टल (For Academic Year 2021-22)
- पंजीकरण के लिए दिशा निर्देश
- National Scholarship Overview 2022
- नेशनल स्कालरशिप (Center Scheme)
- नेशनल स्कालरशिप के लिए जरुरी दस्तावेज
- National Scholarship Online Apply कैसे करें
- लॉग इन करना होगा –
- Institute KYC Registration Form कैसे सबमिट करें
- Institute AISHE Code कैसे पता करें
- National Scholarships (NSP) Mobile App
- छात्र आवेदन की स्तिथि कैसे जांच करें?
- मैं अपना लॉग इन आईडी भूल गया हूँ?
- किसी भी प्रकार की तकनिकी समस्याओं को कैसे दूर करें?
- क्या मैं स्कालरशिप हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूँ?
National Scholarship Portal क्या है?
इस पोर्टल के माध्यम से सरकार उनलोग को छात्रवृति प्रदान करना चाहती है जो आगे की पढाई किसी अछे कॉलेज में करना चाहते है और उन्हें वितीय सहयता की आवश्यकता है | यदि आप भी स्कालरशिप पाना चाहते है तो उसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा स्कालरशिप प्रदान किये जा रहे है जो छात्र इसका लाभ लेना चाहते है उनके लिए National scholarship Portal बनाया गया है, इस पोर्टल के माध्यम से छात्र को 3 स्टेप में स्कालरशिप मिल जाता है |
सबसे पहले हमें ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होता है | जब हम आवेदन कम्पलीट कर लेते है उसके बाद डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाता है अगर आपका डॉक्यूमेंट सही है तो तीसरे चरण में स्कालरशिप में मिलने वाली राशी को सीधे छात्र के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिए जाते है |
परन्तु किसी भी छात्र को स्कालरशिप नहीं दिया जाता है इसके लिए कुछ मापदंड है जिसको पूरा करने के बाद है स्कालरशिप दिए जाते है, इसके बारे हम निचे की लाइन में जानने वाले है |
नेशनल स्कालरशिप पोर्टल छात्रों के द्वारा किये गए आवेदन को स्मार्ट और जल्दी से निपटाने में मदद करता है तो
नेशनल स्कालरशिप पोर्टल (For Academic Year 2021-22)
NSP Portal एक सरकारी पोर्टल है जो केंद्र सरकार के माध्यम से चलाया जाता है जब आप पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने के लिए जाते है तो वहां हमे अलग अलग Central Scheme देखने को मिलाता है |
पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करते समय आप जो जानकारी भरते है उसके आधार पर आप जिस भी स्कीम की eligible होते है वो आपके सामने शो हो जाती है उसके बाद आप उस स्कीम में आवेदन कर सकते है |
पोर्टल के माध्यम से हम स्कीम से सम्बंधित सभी डिटेल को देख सकते है जैसे आवेदन की तारीख और बार-बार पूछे जाने वाले सवाल इत्यादी |
ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है उसके पर क्लिक कर National Scholarship की पूरी Detail प्राप्त कर सकते है |
पंजीकरण के लिए दिशा निर्देश
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन के लिए दिशा निर्देश के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है क्योकि ये सभी आपको आवेदन करते समय पूछी और मांगी जाएगी |
- रजिस्ट्रेशन करते समय सर्टिफिकेट पर मौजूद जन्म की तिथि को भरना है, यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा |
छात्रवृत्ति श्रेणी – जब हम आवेदन करते है तो वहां दो अलग-अलग केटेगरी दी गयी होती है जिसके तहत Scholarship दी जाती है
Pre-Matric Scholarship Scheme – ये स्कीम 1 से 10वीं क्लास तक छात्रों के लिए है
Post – Matric Scholarship scheme – इसमे 11 से 12 वीं तक स्टूडेट्स के लिए है साथ है और भी जितने प्रोफेशनल कोर्सेज है जैसे ITI, B.A, LL.B, B.TECH, B.COM और मेडिकल के लिए भी है |
National Scholarship Overview 2022
कुल आवेदन | 127.20 लाख |
सत्यापित आवेदन | 84.02 लाख |
वितरित राशि | 2510.75 करोड़ |
कुल योजनाएं | 104 |
नेशनल स्कालरशिप (Center Scheme)
1.Ministry of Minority Affairs
- प्री मेट्रिक स्कालरशिप स्कीम फॉर माइनॉरिटीज
- पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप स्कीम फॉर माइनॉरिटीज
- मेरिट कम मीन्स स्कालरशिप फॉर प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कोर्स सीएस
2.Department of Empowerment of Persons with Disabilities
- विकलांग छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
- अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए शीर्ष श्रेणी शिक्षा योजना
3.Ministry of Social Justice & Empowerment
- अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए शीर्ष श्रेणी शिक्षा योजना
4.Ministry of Labor & Employment
- बीड़ी/सिने/आईओएमसी/एलएसडीएम कार्यकर्ताओं के बच्चों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता – मैट्रिक के बाद
- बीड़ी/सिने/आईओएमसी/एलएसडीएम कार्यकर्ताओं के बच्चों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता – प्री-मैट्रिक
- आंध्र प्रदेश के लिए आम आदमी बीमा योजना छात्रवृत्ति
5.Ministry of Tribal Affairs
- अनुसूचित जनजाति के छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीय फैलोशिप और छात्रवृत्ति – छात्रवृत्ति (अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए औपचारिक रूप से शीर्ष श्रेणी की शिक्षा) – केवल छात्रवृत्ति के लिए
6.Department of School Education & Literacy
- माध्यमिक शिक्षा के लिए लड़कियों को प्रोत्साहन की राष्ट्रीय योजना (एनएसआईजीएसई)
- नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप
7.Department of Higher Education
- कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए केंद्रीय क्षेत्र की छात्रवृत्ति योजना
8.WARB, Ministry of Home Affairs
- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स के लिए प्रधान मंत्री छात्रवृत्ति योजना
- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना आतंकवाद/नक्सल हमलों के दौरान शहीद हुए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस कर्मियों को अग्रेषित करने की योजना
9.RPF/RPSF, Ministry of Railway
- आरपीएफ/आरपीएसएफ के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना
नेशनल स्कालरशिप के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड ( यदि आधार नहीं है तो इंस्टिट्यूट से स्टूडेंट सर्टिफिकेट और आधार एनरोलमेंट आईडी )
- बैंक का पासबुक
- आवासीय / अधिवास प्रमाणपत्र (अनिवार्य)
- बोर्ड मार्कशीट
- रीजनल सर्टिफिकेट
- छात्र का फोटो
- इंस्टिट्यूट वेरिफिकेशन फॉर्म (अनिवार्य)
- कम्युनिटी सर्टिफिकेट (अनिवार्य)
- आप जिस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है उसका फीस का रशीद
आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए |
National Scholarship Online Apply कैसे करें
तो नेशनल स्कालरशिप के बारे में सभी जानकारी के लिए या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के छात्र को रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद ही हम कुछ भी कर सकते है | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सबसे हमे scholarship की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा,
वेबसाइट पर जाने के लिए अपने कंप्यूटर या स्मार्टफ़ोन में सर्च करें या लिंक पर क्लिक करके भी ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट कर सकते है |
—अधिकारी वेबसाइट—-
https://scholarships.gov.in/
वेबसाइट पर विजिट करने के बाद सबसे ऊपर “New Registration” के विकल्प पर क्लिक करना हैं | इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित सभी जानकारी दिए गए होंगे |
टर्म्स और कंडीशन पर क्लिक करने के बाद “Continue” बटन पर क्लिक कर देना है |
Scholarship 2021-2022
अब आपके सामने एक नया फॉर्म दिख रहा होगा,
फॉर्म को बहुत ही ध्यान से फिल करना है, फॉर्म के अन्दर मांगे सभी जानकारी सही से भरना है | अगर आप फॉर्म को भरते समय कुछ भी गलती है तो आपका अकाउंट क्रिएट नहीं होगा और फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है |
- राज्य
- छात्र का नाम
- जन्म तिथि
- बैंक आईएफसी कोड
- बैंक खता संख्या
- बैंक का नाम
- पहचान का विवरण चुनें
- छात्रवृत्ति श्रेणी
- स्कीम का प्रकार
- लिंग
- इमेल पता
ये सभी जानकारी भरने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक कर देना है,
आपके मोबाइल नंबर प्राप्त OTP को दर्ज कर आगे बढ़ना है| सभी प्रोसेस कम्पलीट हो जाने के बाद आपको एक Application ID मिल जाएगी और Password Register Mobile के माध्यम से मिल जाएगी |
लॉग इन करना होगा –
अब आपको प्राप्त Application ID और Password की हेल्प से पोर्टल में लॉग इन हो जाना है
लॉग इन करते समय आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसके आपको पासवर्ड को बदलने के लिए कहा जायेगा |
नया पासवर्ड को क्रिएट कर लेना है |
पोर्टल में लॉग इन हो जाने पर आपको Application Form के विकल्प पर क्लिक कर आप अपना National Scholarship Registration को पूरा कर लेना हैं |
Institute KYC Registration Form कैसे सबमिट करें
यदि छात्र इंस्टिट्यूट केवाईसी रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट करना चाहते है तो उसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया दी गई है | हमारे द्वारा बताये स्टेप को फॉलो कर छात्र फॉर्म को सबमिट कर सकते है |
- सबसे पहले हमें “National Scholarship Portal” के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- ऑफिसियल वेबसाइट के मुख्य पेज पर जाने के बाद “सर्विस” टैब के अन्दर “इंस्टिट्यूट केवाईसी रजिस्ट्रेशन फॉर्म” के विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा |
- हमें यहाँ सबसे पहले AISHE/DISE/NCVT को दर्ज करना है
- इसके बाद काप्त्चा को दर्ज करने के बाद “सबमिट” के बटन पर क्लिक करना है
- इसके बाद नया पेज ओपन हो जहाँ सभी इंस्टिट्यूट की लिस्ट को देख सकते है
- यदि KYC सबमिट करना चाहते है तो आपको “Continue with Aadhaar Verification” बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके सामने के फॉर्म ओपन हो जायेगा, फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी, और जरुरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करनी होगी
- इसके बाद अंत में फाइनल सबमिट करना होगा
Institute AISHE Code कैसे पता करें
यदि आप अपना AISHE Code को पता करना चाहते है तो आप बिना इंस्टिट्यूट गए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही पता कर सकते है | National Scholarship Portal के माध्यम से AISHE Code पता करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
- सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पेज पर विजिट करें
- हमें “सर्विस” टैब के अन्दर “Know Your Aishe Code” के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद हमारे सामने के फॉर्म ओपन हो जायेगा
- फॉर्म में सबसे पहले अपने इंस्टिट्यूट को चयन करना है
- इसके बाद अपने राज्य का चयन करना है
- डिस्ट्रिक्ट का चयन करना है
- अंत में यूनिवर्सिटी का चयन करना है
- इसके बाद “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर देना है, ऐसा करते ही आपके सामने AISHE Code की डिटेल आ जाएगी |
National Scholarships (NSP) Mobile App
यदि आप ये सभी काम अपने मोबाइल पर करना चाहते है या आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो उसके लिए आप Android मोबाइल प्लेटफार्म के इसकी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सभी काम अपने smartphone के माध्यम से भी कर सकते है |
अभी इस एप को गूगल प्ले स्टोर से 5 मिलियन बार तक डाउनलोड किया जा चूका है|
ज्यादा जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर किसी भी प्रकार का सहायता या शिकायत दर्ज करा सकते है | आप ईमेल के माध्यम से भी सहयता प्राप्त कर सकते है |
Toll-Free Number
0120 – 6619540
Official Website
https://scholarships.gov.in/
छात्र आवेदन की स्तिथि कैसे जांच करें?
आवेदक को NSP के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद लॉग इन करना होगा, इसके बाद “अपनी स्तिथि की जांच करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
मैं अपना लॉग इन आईडी भूल गया हूँ?
इसके लिए आवेदन अपनी आवेदन आईडी को दुबारा बना सकते है इसके लिए आवेदक को “आवेदन आईडी भूल गए” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
किसी भी प्रकार की तकनिकी समस्याओं को कैसे दूर करें?
आवेदक टोल फ्री नंबर 0120 – 6619540 पर कॉल कर किसी भी प्रकार की तकनिकी समस्याओं से निजात पा सकते है |
क्या मैं स्कालरशिप हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूँ?
हाँ, NSP के ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से स्कालरशिप हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है |