NCERT Books in Hindi, NCERT Full Form, एनसीईआरटी की पुस्तकें | NCERT All Subject Hindi Books 2021
NCERT की पुस्तकें कितनी उपयोगी है ये तो हम सभी जानते है | अगर आप एनसीआरटी की पुस्तक हिंदी में खोज रहे है तो आप सभी पेज पर पहुच चुकें है, क्योकि इस पेज के माध्यम से आप NCERT Books in Hindi में देख सकेंगे, और साथ ही सभी पुस्तकों को PDF में Download भी कर सकेंगे |
यह हम NCERT के Class 1 to 12 तक सभी हिंदी पुस्तकों के बारे में पूरी डिटेल में जानेंगे, और साथ में भी जेनेंगे, यदि आपको NCERT Books in Hindi में पढ़ना है तो उसके लिए हमें कौन से एप को उपयोग करना चाहिए, और कैसे Download और इस्तेमाल कर सकेंगे |
- एनसीईआरटी की हिंदी में पुस्तकें (NCERT Books in Hindi)
- NCERT Books in Hindi 2021
- ऑनलाइन एनसीईआरटी बुक्स के फयेदें
- NCERT Books Highlights 2021
- NCERT Hindi PDF Books कैसे डाउनलोड करें
- e-Pathshala NCERT Books कैसे डाउनलोड करें
- NCERT e-Pathshala Mobile App
- NCERT All Subject Books in Hindi Download Here
- सहायता एवं सुझाव
- क्या मैं एनसीईआरटी की ऑफिसियल वेबसाइट से 12वीं के बुक्स को डाउनलोड कर सकता हूँ?
- एनसीईआरटी की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है?
- क्या मैं एनसीआटी की बुक्स को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकत हूँ?
- मैं किन किन भाषाओं में NCERT की बुक्स को डाउनलोड कर सकता हूँ?
एनसीईआरटी की हिंदी में पुस्तकें (NCERT Books in Hindi)
इस पोस्ट में और आगे बढ़ने से पहले हम NCERT के बारे में जान लेते है | NCERT का फुल फॉर्म National Council of Educational Research and Training है |
यदि आप एक स्टूडेंट है और पढाई कर रहे है तो एनसीईआरटी की पुस्तकें हमें अपनी पढाई की दौरान कई बार जरुरत पड़ने वाली है | क्योकि देश के अधिकतम विद्यालयों में एनसीईआरटी की कक्षा 1 से 12वीं ताकि की पुस्तेकें पढाई जाती है इसके साथ ही भारत की सभी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे जेईई, यूपीएसी, आईआईटी इत्यादी में NCERT के Books में से ही प्रशन तैयार किए जाते है |
NCERT Books in Hindi 2021
आज के डिजिटल युग में सब कुछ डिजिटल हो चूका है, इसी के साथ ही जो भी छात्र ऑनलाइन व ऑफलाइन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप इत्यादी से पढ़ने के लिए National Council of Educational Research and Training (NCERT) के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध किया जा चुके है | इसका मतलब ये हुआ की अब किसी भी व्यक्ति को NCERT की बुक्स खरीदने की आवश्यकता नहीं है वे अपने स्मार्टफोन के माध्यम ऑनलाइन NCERT की सभी बुक्स को पढ़ सकते है | साथ ही बुक्स के सॉफ्ट कॉपी को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर अपने डिवाइस में स्टोर भी कर सकते है |
DM कैसे बने एग्जाम पूरी जानकारी हिंदी में
ऑनलाइन एनसीईआरटी बुक्स के फयेदें
हम आगे NCERT Digital Books का इस्तेमाल करना भी सीखेंगे, परन्तु उससे पहले हम ये समझ लेते है ऑनलाइन पुस्तकें हो जाने से क्या फायेदा होने वाला है | अब किसी भी छात्र को अपनी पढाई को पूरी करने के लिए NCERT Books खरीदना जरुरी है नही है क्योकि NCERT Mobile App से सभी पुस्तकों को अपने फ़ोन में ही पढ़ सकते है और अपनी पढाई की तैयारी कर सकते है |
अब हमें सभी विषयों की पुस्तकों को अपने साथ रखने की आवश्यकता भी नहीं है क्योकि हम NCERT All Books को अपने फ़ोन में एक्सेस कर सकते है | साथ ही NCERT All Books PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करके दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते है | ऑनलाइन बुक उपलब्ध होने से हम जब चाहें तब बुक को एक्सेस कर पढ़ सकते है |
NCERT Books Highlights 2021
पोस्ट | एनसीईआरटी बुक्स |
कक्षा | 1 से 12वीं तक |
भाषा | हिंदी |
वर्ष | 2021 |
बुक का प्रकार | डिजिटल बुक्स |
अधिकारिक पोर्टल | ncert.nic.in |
NCERT Hindi PDF Books कैसे डाउनलोड करें
अगर आप एनसीईआरटी के सभी बुक्स को डाउनलोड करना चाहते है तो उसे के लिए ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध है जहाँ एनसीईआरटी की सभी बुक्स उपलब्ध है | हम NCERT Portal से एनसीईआरटी की किसी भी बुक्स को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है या पढ़ सकते है |
- NCERT Books Hindi PDF Download करने के लिए सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर जाने के बाद “Publication” के विकल्प पर क्लिक करने होंगे
- इसके बाद हमें बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे परन्तु हमें “PDF (I-XII)” के विकल्प पर क्लिक करने होंगे
- अब हम एक नए पेज पर पहुच जायेंगे
- अब ड्राप डाउन मेनू में सबसे पहले उस कक्षा का चयन करना होगा, जिस कक्षा की बुक्स को डाउनलोड करना चाहते है |
- हम एनसीईआरटी बुक्स को हिंदी/इंग्लिश/उर्दू/ सभी विभिन्न भाषाओँ में डाउनलोड कर सकते है, इसलिए अब अपनी भाषा का चयन करें
- इसके बाद बुक टाइटल को सेलेक्ट करें और अंत में GO के बटन पर क्लिक करें,
- पूरी बुक को डाउनलोड करने के लिए “Download Complete Book” के ऊपर क्लिक करना है
IAS Exam: 12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें
e-Pathshala NCERT Books कैसे डाउनलोड करें
हम ई-पाठशाला की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भी एनसीआरटी की सभी पुस्तकों को डाउनलोड कर सकते है | इसके लिए हमें इस प्रक्रिया को फॉलो करने होंगे |
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र में e-Pathshala के अधिकरिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है
- मेनू बार में “ePathshala” टैब के अन्दर “स्टूडेंट” के विकल्प पर क्लिक करना है
- हमारे सामने दिख रहे “eTextbooks” के विकल्प पर क्लिक करना है
- अब ड्रापडाउन मेनू में से जिस भी कक्षा की बुक को डाउनलोड करना चाहते है, उसको सेलेक्ट कर बुक्स को डाउनलोड कर सकते है |
NCERT e-Pathshala Mobile App
अगर आप एक छात्र है या शिक्षक है तो अपने फ़ोन में e-Pathshala Mobile App को डाउनलोड कर सकते है, और इसके बाद NCERT Books के साथ साथ और सभी कंटेंट का लाभ ले सकते है |
- मोबाइल एप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और सर्च बार में e-Pathshala टाइप कर सर्च करना है |
- ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के बाद अपना के प्रोफाइल बनना होगा, जिसमे कुछ सामान्य डिटेल को फिल करनी होगी |
- इसेक से ऐप की सभी सर्विसेज का लाभ ले सकते है |
NCERT All Subject Books in Hindi Download Here
- Class 1 NCERT Books in Hindi
- Class 2 NCERT Books in Hindi
- Class 3 NCERT Books in Hindi
- Class 4 NCERT Books in Hindi
- Class 5 NCERT Books in Hindi
- Class 6 NCERT Books in Hindi
- Class 7 NCERT Books in Hindi
- Class 8 NCERT Books in Hindi
- Class 9 NCERT Books in Hindi
- Class 10 NCERT Books in Hindi
- Class 11 NCERT Book in Hindi
- Class 12 NCERT Books in Hindi
NCERT All Subject Hindi Books PDF 2021 Download
सहायता एवं सुझाव
उम्मीद है आपको सभी सवालों के जवाब मिले चुके होंगे, यदि आप NCERT All Subject Hindi Books PDF में डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए ऊपर लिंक दिया गया है जिसपर क्लिक कर अपने कक्षा की बुक को डाउनलोड कर सकते है |
इसके अलावा हमने टोल फ्री नंबर भी दिया है जो की NCERT की ऑफिसियल टोल फ्री नंबर है, इस नंबर पर कॉल कर अपना कोई भी सवाल पूछ सकते है | टोल फ्री नंबर – 011 2696 2580
क्या मैं एनसीईआरटी की ऑफिसियल वेबसाइट से 12वीं के बुक्स को डाउनलोड कर सकता हूँ?
हाँ, NCERT के ऑफिसियल वेबसाइट से 12th NCERT Books in Hindi में डाउनलोड किया जा सकता है |
एनसीईआरटी की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है?
किसी भी प्रकार की NCERT सर्विसेज के लिए ncert.nic.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें
क्या मैं एनसीआटी की बुक्स को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकत हूँ?
हाँ, अधिकारिक पोर्टल के माध्यम से NCERT Books PDF Format में डाउनलोड किया जा सकता है |
मैं किन किन भाषाओं में NCERT की बुक्स को डाउनलोड कर सकता हूँ?
हम हिंदी, इंग्लिश, उर्दू में एनसीईआरटी के बुक्स को डाउनलोड कर सकते है