NEET Exam क्या है How to Prepare For Neet Exam, Complete Guide

NEET Exam in Hindi:अगर हमें कोई कार्य करना है या कहीं जाना है और  हमें रास्ते के बारे में जानकारी अच्छी है तो हम अपने मंजिल तक आसानी से पहुंच सकते है। क्योकि राह के बारे में तो हमें पहले से ही पता होता है। अब हमें सिर्फ अपने मंजिल तक पहुचना होता है | कुछ उसी प्रकार से अगर किसी Goal को Achieve करना है तो सबसे पहले हमें ये पता होना चाहिए की हमें उस गोल तक पहुंचना कैसे है।

इसलिए हमारे ब्लॉग Hindisupportnet आपको अपने Goal तक पहुंचने में काफी ज्यादा हेल्प करता है। आज के इस टॉपिक में NEET Kya Hai इसके बारे में हम पूरी जानकारी लेने वाले है। अगर किसी को अपने जिंदगी में कुछ बनना है तो सबसे पहले तो उसे अपना एक गोल सेट करना है और उस Goal को पूरा करने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करना पड़ता है।

Neet Exam Kya Hai

वैसे तो हर व्यक्ति का एक गोल होता है कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर बनना चाहता है। वही कोई पुलिस भी ज्वाइन करना चाहता है। उसके लिए अलग अलग नियम और शर्ते है जिसको पूरा करने के बाद ही आपका करियर पूरा हो पता है। अगर आप Docter बनना चाहते हैं 

तो आज के इस टॉपिक में हम जानंगे कैसे NEET Exam पास करने के बाद डॉक्टर बन सकते है। तो इसलिए हम सबसे पहले NEET Exam Kya है, इसके बारे में जानने वाले है |

NEET Exam Kya Hai

NEET Full-Form – National Eligibility-cum-Entrance Test

READ  Up Scholarship Status कैसे चेक करें

NEET Exam Highlight

परीक्षा का नाम  नीट एंट्रेंस एग्जाम 
वर्ष  2021
आवेदन का प्रकार  ऑनलाइन 
परीक्षा की तिथि  1 अगस्त 201
ऑफिसियल वेबसाइट  https://nta.ac.in/medicalexam

NEET Kya Hai

भारत में अगर किसी को मेडिकल के क्षेत्र जैसे MBBS BDS इत्यादि में एडमिशन लेना है तो उसके लिए सबसे पहले उसे (qualifying entrance examination) को देना होता है और इस टेस्ट का नाम NEET (National Eligibility-cum-Entrance Test) है जिसको हिंदी में राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा भी कहा जाता है।

नीट परीक्षा को नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) आयोजित कराती है। नीट एग्जाम दो लेवल पर होती है। पहला है UG दूसरा है PG, नीट UG लेवल पर MBBS और BDS जैसे कोर्स के लिए टेस्ट होता है। और नीट PG लेवल में M.S और M.D जैसे कोर्सेज के लिए टेस्ट होता है इस एग्जाम को हर साल में एक बार आयोजित किया जाता है और ये देश के लगभग 479 मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए इस एग्जाम को आयोजित किया जाता है।

NDA क्या है और NDA कैसे किया जाता है

नीट एग्जाम क्यों जरुरी है

पहले के समय में अगर किसी को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना होता था, तो उसके लिए अलग अलग 90 एग्जाम होते थे। इनमे से कुछ AIMPT और CBSE के द्वारा कराया जाता था। और कई सारे राज्य भी अलग अलग Entrance Test करवाती थी। तो इस तरह अगर किसी को मेडिकल में एडमिशन लेना है तो उसके 8 से 10 एंट्रेंस एग्जाम देने होते थे।

इससे जो भी व्यक्ति एग्जाम को देता, उसको बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना होता था। इसी को देखते हुए NEET Exam को लाया गया।

आवेदन शुल्क (Fees)

केटेगरी  UG PG
सामान्य 1500/- 5,015
सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) 1400/- 5,015
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ट्रांसजेंडर के लिए 800/- 3,835

आयु सीमा (Age Limit)

अगर कोई आवेदक आवेदन करना चाहता है तो उसकी आयु 21 दिसम्बर 2021 तक 17 वर्ष की हो जानी चाहिए | ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें |

Neet Exam (शैक्षिक योग्यता)

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए।
  • पीसीबी के साथ मार्क 50%
  • आयु सीमा 17 से 25 (5 वर्ष की छूट SC / ST / OBC)
  • सामान्य उम्मीदवार 50% अंक होने चाहिए।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति 40% अंक होने चाहिए।
  • सामान्य श्रेणी (शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवार) 45% अंक होने चाहिए।
  • ओबीसी / एससी / एसटी (शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवार) 40% अंक होने चाहिए।
  • राष्ट्रीयता क्षेत्र भारत होने चाहिए।
  • आप इस एग्जाम को ज्यादा से ज्यादा तीन बार ही attempt कर सकते है।

इसे भी जरुरर पढ़ें –

GATE Exam की पूरी जानकारी हिंदी में

NEET UG Subjects

  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • वनस्पति विज्ञान (Botany)
  • प्राणि विज्ञान (Zoology)
READ  (NCERT) एनसीईआरटी की हिंदी पुस्तकें 2021: NCERT Books in Hindi

नीट परीक्षा पैटर्न (Neet Exam Pattern)

अगर हम एग्जाम पैटर्न की बात करे तो इसमें आपको हर सब्जेक्ट से 45 सवाल पूछे जायेगे। और एक सवाल सही होने पर आपको 4 नंबर मिलता है। इसी प्रकार से बाकि सभी विषयों में भी 45 सवाल पूछे जायेंगे। यानि आपको एक विषय में 180 नंबर के सवाल पूछे जाते है।

इसमे नेगेटिव मार्किंग भी लगता है यानि अगर आप चार सवाल गलत करते है तो आपका 1 सही सवाल भी गलत हो जायेगा। इस एग्जाम को हिंदी और इंग्लिश दोनों में दे सकते है। और इस एग्जाम के लिए आपको टोटल 3 घंटे का समय मिलता है।

]
फिजिक्स  केमिस्ट्री  बॉटनी  जूलॉजी 
450 प्रश्न 180 अंक 450 प्रश्न 180 अंक 450 प्रश्न 180 अंक 450 प्रश्न 180 अंक

NEET Exam Counseling की प्रक्रिया क्या है 

अभी तक हमने नीट एग्जाम क्या है इसके बारे में जाना है तथा नीट एग्जाम के सिलेबस के बारे में भी जाना है। अब हम Neet Exam Counseling Process के बारे में जानेंगे |

  • नीट एग्जाम Counseling Process को तीन स्टेप में होता है पहले स्टेप में आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है
  • दूसरे स्टेप में आपको कॉलेज को सेलेक्ट करना है और कौन से कॉलेज किस कोर्स के लिए है ये भी सेलेक्ट करना होगा।
  • तीसरे स्टेप में कॉलेज लॉक करना होगा।

Neet Exam Required Document

  • हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट मार्कशीट
  • हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पासिंग सर्टिफिकेट
  • नीट 2021 प्रवेश पत्र
  • नीट 2021 रैंक पत्र
  • श्रेणी प्रमाणपत्र
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • 8 से 10 पासपोर्ट साइज फोटोज
  • ऑनलाइन आवंटित प्रमाणपत्र
  • पहचान प्रमाणपत्र
  • सभी डॉक्यूमेंट का सॉफ्ट कॉपी जरुरी है।

Neet Exam की तैयारी कैसे करें 

सबसे पहले जो स्टूडेंट नीट एग्जाम देने वाले है या जो स्टूडेंट NEET Exam इसी साल देने वाले है वो अपने एग्जाम की तैयारी कैसे कर सकते है इसके बारे में जानेंगे। तो चलिए सबसे पहले कुछ टिप्स के बारे में जानते है। पहला टिप्स यह है  जितने भी ऐसे लोग है जो NEET Exam दे चुके है उनसे उनके एक्सपेरिएंस के बारे में जाने।

इसके लिए आप NEET Toppers के इंटरव्यू वीडियोस को यूट्यूब पर देख सकते है। इससे आपको काफी ज्यादा नॉलेज मिलेगा। और इससे आपको नीट एग्जाम की तैयारी करने में काफी ज्यादा हेल्प भी होगा।

यदि आप नीट एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। कुछ बच्चे ऐसे होते है जो अपने एग्जाम की तैयारी करने के लिए कई सारे बुक्स पढ़ते है। परन्तु ऐसा नहीं करना है

कई सारे बुक्स पढ़ने से अच्छा है आप एक अच्छे बुक को पढ़े जिसमे NEET के बारे में सभी जानकारी मिल जाये। क्योकि कई अलग अलग बुक्स पढ़ने से अच्छा है एक सही बुक सेलेक्ट करे।

READ  कस्टम ऑफिसर कैसे बने | Become a Custom Officer | पूरी जानकारी हिंदी में

SDM Officers कैसे बनते है और एग्जाम कैसे देते है

नीट क्लासेज ज्वाइन करें 

यदि आप सिर्फ बुक्स पर ही निर्भर है तब भी आप अपने NEET एग्जाम के लिए अच्छे से तैयारी नहीं कर सकते है। इसलिए अच्छा यही है की आप एक अच्छे कोचिंग सेण्टर को ज्वाइन कर सकते है अगर आपके पास कोचिंग ज्वाइन करने के समय नहीं है

तो आप टेक्नोलॉजी का सहारा ले सकते है और बहुत सारे ऐसे Online प्लेटफार्म है जंहा आप NEET के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग ले सकते है। इससे आप घर बैठे अपने एग्जाम के लिए तैयारी कर सकते है।

इन बातों का भी ध्यान रखें

सबसे जरूरी बात आपने कांसेप्ट को स्ट्रांग रखें। इससे आप जब भी एग्जाम देने जायेंगे आपको किसी भी प्रकार की उलझन का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसलिए जरुरी है की आप अपने कांसेप्ट को ज्यादा से ज्यादा स्ट्रांग रखे।

आप अपने सब्जेक्ट को पढ़ने के लिए टाइम टेबल भी बना सकते है और जिस सब्जेक्ट में आप थोड़ा वीक है उस सब्जेक्ट पर थोड़ा ज्यादा फोकस करे। जिससे आपका सभी सब्जेक्ट स्ट्रांग हो जाये। इन सभी के आलवा पिछले साल के पेपर को देखें, इससे आपको ये तो अंदाजा हो जायेगा किस प्रकार के सवाल एग्जाम में पूछे जाते है

भले ही वो सवाल नहीं आते है पर आपको एक आईडिया मिल जायेगा की एग्जाम में किस प्रकार के सवाल पूछे जाते है। अगर आपका साथी भी नीट एग्जाम का तैयारी कर रहा है तो कोशिश आप दोनों ज्यादा से ज्यादा आपस में डिस्कसन करें। इससे आपको अपने वीकनेस के बारे में अंदाजा हो जायेगा।

NEET Exam in Hindi

आशा करता हूँ आपको अपने सवालों का जवाब मिल गया होगा। और समझ में भी आ गया होगा, NEET Exam Kya Hai और नीट एग्जाम के लिए तैयारी कैसे करना है। तो लास्ट में बस आपको मेहनत करना है क्योकि बिना मेहनत कुछ नहीं होने वाला है। यानि आप अपने एग्जाम Preparation के लिए जितना ज्यादा समय देंगे उतना ही अच्छे से आप अपने टॉपिक को क्लियर कर पाएंगे।

आपको आज का हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा है तो निचे कमेंट जरूर करे। यदि आपको अभी भी किसी भी प्रकार की उलझन है तो निचे कमेंट कर पूछ सकते है। अगर आप सरकारी रिजल्ट और एग्जाम से सम्बंधित इनफार्मेशन ईमेल के जरिये पाना चाहते है तो ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है। इससे ब्लॉग की हर नई पोस्ट की आपके ईमेल पर मिल जायेगा।

नीट एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं?

इसका उत्तर है नीट एग्जाम प्रयास के लिए कोई सीमा नहीं है, आप जीतनी बार चाहे नीट एग्जाम एग्जाम को दो सकते हैं |

नीट का फुल फॉर्म क्या होता है?

नीट का फुल फॉर्म National Eligibility cum Entrance Test (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) होता है।

नीट के लिए आयु सीमा क्या है?

आवेदक का आयु 17 वर्ष या उससे ज्यादा की होनी चाहियें |

मैं 12वीं पास हूं, क्या मैं नीट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकता हूँ

हाँ, नीट एग्जाम को देने के लिए 12वीं भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी से पास होने चाहिए |

Rating