प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PMSYM) | ऑनलाइन फॉर्म Apply Online 2021

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना | pm shram yogi mandhan yojana status | Pradhan Mantri Shram Yogi maandhan Yojana in Hindi

प्रधानमंत्री योगी श्रम योजना असंगठित क्षेत्र में कामगारों के लिए, जो आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है। जैसे दूसरों के घर में काम करने वाला, खेतों में करने वाला किसान, दूसरों के घर मजदूरी करके अपने पेट पालने वाले लोग, जो आर्थिक रूप से बहुत ही ज्यादा कमजोर होते है। जिसके कारण वो इतना ज्यादा नहीं कमा पाते है जिससे  वे आने वाले भविष्य हेतु  सेविंग नहीं कर पाते हैं |

वे सभी आर्थिक रूप से कमजोर लोग जो अपने कमाई में से कुछ भी अपने भविष्य के लिए नहीं बचा पाते है। अब उन लोगों के लिए सरकार बहुत कुछ कर रहीं है जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रहें। और इसी को देखते हुय केंद्र सरकार की तरफ से प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana) को लाया गया है। 

श्रम योगी मानधन पेंशन योजना 2021

इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक बहुत ही छोटी रकम से अपने आने वाले भविष्य के लिए बहुत ही बढियाँ पेंसन का हिंसा बन सकते है। Prdhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana के तहत कोई भी भारतीय जुड़ सकता है 

परन्तु इस स्किम का लाभ उन लोगों के लिए बेहतर साबित हो सकता है जो आर्थिक रूप से कमजोर होने कारण अपने भविष्य के लिए कुछ बचा नहीं पाते है। इस स्किम से जुड़ने के लिए व्यक्ति का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए।

 स्किम में जो भी व्यक्ति जुड़ता है उसे अपने उम्र के अनुसार बहुत ही छोटी रकम हर महीने जमा करनी होती है। जब व्यक्ति का उम्र 60 साल के हो जाने पर Sharm Yogi Mandhan Yojana के तहत हर महीने 3 हजार पेंसन के रूप मिलेगा। चलिए इसके निवेश के बारे में और अभी अच्छे से समझते है।

READ  Haryana Pashu Kisan Credit Card योजना लाभ कैसे लें 2021

Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana Highlight

योजना का नाम  प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 
लाभार्थी  असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले गरीब मजदूर
शुरू किया गया  केंद्र सरकार के द्वारा 
अधिकारिक वेबसाइट  https://maandhan.in/

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PM-SYM) Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana in Hindi

PM-SYM का लाभ किन्हें मिलेगा

1.कोई भी भारतीय जिसका उम्र 18 से 40 के बिच हो, इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन कुछ नियम और शर्तें को पुरा करने के बाद ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

2.यदि किसी व्यक्ति का उम्र 40 साल से ज्यादा और 18 कम है, तो वे इस योजना का लाभ नहीं ले पाएगा |

3.जो व्यक्ति इस योजना से जुड़ना चाहता है, वो पहले से किसी दूसरे सरकारी पेंसन योजना से न जुड़ा हुआ हो।

4.सिर्फ उन्हीं लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा जिनका महीने की आय 15 हजार से कम हैं।

कुछ जरुरी नियम व शर्तें

इस योजना में जुड़ने से पहले कुछ जरूरी नियम व शर्तें हैं। जिसको आपको ध्यान रखना है उसके बाद योजना से जुड़ सकते है। तो चलिए देखते है वो कौन-कौन से नियम है जिसे हमें फॉलो करने है। 

जो व्यक्ति योजना से जुड़ना चाहता है उसके पास आधार कार्ड, आईएफएससी कोड के साथ एक सेविंग अकाउंट या जनधन अकाउंट और एक पर्सनल मोबाइल नंबर जिसपर योजना से सम्बंधित सभी सूचना को मैसेज के माध्यम से शेयर किये जायेंगे।

जननी सुरक्षा योजना आवेदन करें

PM श्रम योजना का लाभ

  1. इस योजना के तहत बहुत ही छोटी रकम को जमा करना है। 
  2. जितना एक व्यक्ति हर महीनें पैसे जमा करेगा उतना और सरकार अपने तरफ लाभार्थी के नाम पर जमा करेगी |
  3. जब व्यक्ति का उम्र 60 का हो जायेगा, उसके बाद उसे हर महीने 3000 की पेंशन दी जाएगी। 
  4. ये उनलोगों के लिए बहुत बड़ी पेंशन योजना है जो आर्थिक रूप से बहुत ही ज्यादा कमजोर है या जो अकेले है जिनका कोई पुत्र नहीं है। 
  5. यदि व्यक्ति की 60 वर्ष से पहले मृत्यु हो जाती हैं तो उसका सारा पैसा व्याज के साथ उसके पत्नी को मिलेगा। 
  6. यदि कोई व्यक्ति इस स्किम को छोड़ना चाहेगा तो उसे उसके सारे पैसे व्याज के साथ वापस कर दिए जायेंगे। और वह आसानी से योजना से बहार आ सकता हैं।

हर महीने कितने निवेश करना होगा

 व्यक्ति इस योजना से जुड़ता है तो उसे अपनी उम्र सिमा के अनुसार निवेश करने होंगे। जैसे मानलीजिए कोई व्यक्ति जो इस योजना में निवेश करना चाहता है और उसकी उम्र 18 साल है तो उसे हर महीने 60 वर्ष पुरे होने तक महीने के 55 रुपये जमा करने होंगे। 

वहीं किसी व्यक्ति का उम्र 29 साल है और वह इस योजना से जुड़ता है तो उसे हर हमीने 60 साल पुरे होने तक महीनें के 100 रुपए जमा करने होंगे। एक और उदहारण देखते है। जैसे अगर कोई व्यक्ति 40 साल के उम्र में इस योजना से जुड़ता है तो उस व्यक्ति को उम्र के 60 वर्ष पुरे होने तक महीने के 200 रूपए जमा करने होंगे। 

READ  Download and Check Aadhaar Card Status

Pardhanmantri Sharam Yogi Mandhan Yoajana

योजना की महत्वपूर्ण बातें 

तो कुछ इस प्रकार से PM Shram Yogi maandhan Yojana 2021 के तहत निवेश करना है। इस योजना का सबसे अहम् बात यह है जितना राशि आप अपने नाम पर प्रति महीनें में जमा करेंगे उतनी ही राशि सरकार अपने तरफ से आपके नाम पर जमा करेगीं।

 मानलीजिए आप महीने के 55 रुपया निवेश करते है तो सरकार अपने तरफ से और 55 रुपया मिलाकर महीने के 110 रुपए आपके नाम पर जमा होगा। अभी तक इस योजना से 4497549 लोग जुड़ चुके हैं। यह योजना 5 साल के भीतर असंगठित क्षेत्र के सबसे बड़ी निवेश बन सकतीं हैं। और इससे बहुत ही बड़े स्तर पर असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को फायदा होने वाला है।

यहाँ लिस्ट देखे

प्रवेश आयु (वर्ष) (I) अधिवर्षता आयु (II) सदस्य का मासिक योगदान (रु।) (III) केंद्रीय सरकार का मासिक योगदान (रु।) (IV) कुल मासिक योगदान (रुपये) (संपूर्ण = III + IV)
18 60 55 55 110
19 60 58 58 116
20 60 61 61 122
21 60 64 64 128
22 60 68 68 136
23 60 72 72 144
24 60 76 76 152
25 60 80 80 160
26 60 85 85 170
27 60 90 90 180
28 60 95 95 190
29 60 100 100 200
30 60 105 105 210
31 60 110 110 220
32 60 120 120 240
33 60 130 130 260
34 60 140 140 280
35 60 150 150 300
36 60 160 160 320
37 60 170 170 340
38 60 180 180 360
39 60 190 190 380
40 60 200 200 400

अभी तक इस चार्ट को देखने के बाद आप सभी का उलझन पूरी तरह से क्लियर हो चूका होगा। इस चार्ट की हेल्प से ये जान सकते है किसे कितने निवेश करने है।

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना

प्रधानमंत्री योगी मानधन योजना 2021 आवेदन कैसे करें

  • यदि कोई व्यक्ति PMSYM Apply करना चाहता है तो उसे कुछ इस प्रकार से अप्लाई कर सकता हैं। और इसको बहुत ही सरलता के साथ किया जा सकता हैं।
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले अपने क्षेत्र के नजदीकी CSC Center जाना होगा।
  • सीएसी अधिकारिक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |
  • सीएससी अधिकारी एक बार आपकी  सभी डिटेल को कंप्यूटर में दर्ज कर लेगा, उसके बाद आपको सभी डिटेल मिल जायेगा। साथ ही श्रम योगी मानधन कार्ड भी मिलेगा।
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना की जानकारी के लिए उनके Toll Free नंबर (1800 267 6888) पर कॉल कर सकते हैं।
READ  Haryana Jamabandi: हरियाणा जमाबंदी नक़ल कैसे देखें, jamabandi.nic.in Portal, Land Record

PM-SYM Apply Online ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

यदि आपके पास कंप्यूटर है और इंटरनेट के बारे में जानकारी है तो कोई भी व्यक्ति खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है तो चलिए अब देखते है कैसे इस योजना के लिए खुद से अप्लाई करना है।

 इसके लिए आपके पास एक कंप्यूटर और इंटरनेट का कोंनेकशन होना चाहिए। इसके साथ ही जिस भी व्यक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है उसका सभी डॉक्यूमेंट भी पास होने चाहियें। 

  • सबसे पहले लिंक पर क्लिक कर ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें 
]

Maandhan Yojana

  • लिंक पर क्लिक करते ही ऑफिसियल वेबसाइट के डैशबोर्ड पर पहुंच जायेंगे।  जहाँ आपको “Click Here to Apply Now” पर क्लिक करना हैं। 

Self Enrollment

  • अब आपके सामने एक नया डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। जहाँ आपको दो ऑप्शन दिए होंगे उसमे से पहले वाले ऑप्शन “Self Enrollment” पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको पर्सनल मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन करना होगा। इसलिए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भी प्राप्त होगा।
  • जब आप मोबाइल नंबर की हेल्प से लॉगिन हो जायेंगे। उसके बाद आपके सामने एक नया डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। जिसमे ऊपर की तरफ Enrollment का Option दिखेगा, उसपे क्लिक करना है फिर आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद PMSYM Online Application Form खुल जाएगा। इसमें आपको बहुत सारी जानकारी मांगे गये होंगे 
  • सभी इनफार्मेशन को सही-सही भरना है | ध्यान रहे जो भी इनफार्मेशन व्यक्ति के डॉक्यूमेंट में है उसी इनफार्मेशन को भरना है 
  • पूरी डिटेल को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है। और अपने Application ID को बहुत ही संभाल के रखना है।

अधिकतम पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs

  1. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) क्या है?

    प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) असंगठित श्रमिकों के लिए एक पेंशन योजना हैं। जिसके तहत जिनका उम्र 18 से 40 वर्ष के बिच में है और महीने की इनकम 15 हजार से कम है वैसे व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते है।

  2. इस योजना की लाभ कौन ले सकता है

    इस योजना का लाभ कोई भी ले सकता है जिसका उम्र 18-40 वर्ष है और वो असंगठित क्षेत्र से आता हो। जैसे रिक्शा वाला, दूसरों घर मजदूरी करने वाला, ठेले वाला, ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाला, ईंट भट्ठा में काम करने वाला, जिसका काम प्रकृति में आकस्मिक है।

  3. योजना के तहत कितनी पेंशन मिलेगी?

    इस योजना के तहत, न्यूनतम पेंशन 3000/- प्रति माह का भुगतान किया जाएगा। यह पेंशन व्यक्ति की 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर शुरू होगी।

  4. PMSYM के लिए आवेदन कैसे करें।

    योजना के लिए नजदीकी CSC सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Rating