Passport Seva Portal: पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, Passport Status 2021

Passport Application Status, Passport Seva Portal, Apply for Fresh Passport Online | New Passport Login, Apply New Passport 2021, How to Apply for Passport Online

Indian Passport कितना ज्यादा पावरफुल है, ये तो हम सभी को जानकारी है, और यदि आपके पास इंडियन पासपोर्ट है तो आप दुनियां के सभी देशों में ट्रेवल कर सकते हैं | इन सभी के अलावा पासपोर्ट एक बहुत ही आवश्यक डॉक्यूमेंट है, और इस डॉक्यूमेंट को ऐसे सभी व्यक्ति बनवा सकते हैं जिनका उम्र १८ वर्ष से ज्यादा है और वे एक देश से किसी दुसरे देश में ट्रेवल करना चाहते हैं |

पासपोर्ट की आवशकता हमें कई तरह से हो सकती हैं | कई बार हमें सरकारी योजनाओं या अन्य विभागों में पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ जाती है, इसके आलवा यदि आपके पास पासपोर्ट हैं तो आप बहुत सारे सेवाओं का लाभ ले सकते हैं |

पासपोर्ट क्यों जरुरी हैं

इस डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है पंरतु ज्यादातर लोग पासपोर्ट का इस्तेमाल एक देश से दुसरे देश में ट्रेवल करने के लिए करते हैं, हम सभी जानते हैं, इंडिया से बहुत सारे ऐसे लोग है जो किसी दुसरे देश में जाकर काम करते है और हर साल लाखों की की संख्या में लोग एक देश से दुसरे देश में आते और जाते हैं |

तो यदि आप भी अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो बहुत ही आसानी से पासपोर्ट बनवा सकते हैं और इसके लिए आपको कही भी जाने की आवश्यकता नहीं हैं क्योकि भारत सरकार ने लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए पहले से ही ऑनलाइन पोर्टल लांच कर चुकी हैं |

READ  PMAY-प्रधानमंत्री आवास योजना 2022: Pradhan Mantri Awas Yojana List, Check Here for Online

तो आज हम देखेंगे, कैसे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते है|

पासपोर्ट के लाभ | Benefit of Passport

 एक नहीं बल्कि अनेको लाभ है, क्योकि Indian Passport एक बहुत ही जरुरी और पावरफुल डॉक्यूमेंट है, कई बार हमें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु, जरुरी डॉक्यूमेंट के रूप में पासपोर्ट को देना होता हैं | यदि आप एक India Citizen है तो ये आपके लिए जरुरी साबित हो सकता हैं |

दुसरे देश में जाकर पैसा कमाना चाहते है या बिज़नस मैन है और बिज़नस के सिलसिले में एक देश से दुसरे देश में ट्रेवल करना चाहते है उसके लिए भी आपको Passport की आवश्यकता होगी | इसके अलावा यदि आप दुसरे देश में घुमाना चाहते है या क्रिकेट मैच का आनंद लेने के लिए दुसरे देशों में जाना चाहते है तो उसके लिए भी पासपोर्ट एक जरुरी डॉक्यूमेंट हैं |

India Passport दुनियां के कई देश के पासपोर्ट के अपेक्षा बहुत ही ज्यादा Powerful Passport है, और यदि आपके पास Indian Passport है तो आप पूरी दुनियां के 58 देशों की यात्रा कर सकते हैं |

जरुरी डॉक्यूमेंट | acceptable documents

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक पासबुक 
  • वाटर बिल 
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • फोटो 

पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें | Passport Application

घर बैठे ही ऑनलाइन हेल्प से Passport से सम्बंधित सभी प्रकार के कर्यों को कर सकते हैं, इसके लिए बस आपको Passport Seva Portal के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

नोट:- ध्यान रहे जब भी आप पासपोर्ट के लिए आवेदन करेंगे, Passport Seva Portal के Official Website के माध्यम से ही आवेदन करेंगे, क्योकि अभी इन्टरनेट पर बहुत सारे ऐसे मिलते जुलते नामों से Fake Website मौजूद हैं |

Visit Official Passport Seva Portal

Official Portal पर जाने के बाद आपको कुछ इस प्रकार से देखने को मिलेगा, जैसे की निचे इमेज में देख सभी सकते हैं, इससे पहले एक बार आप फिर से सुनिश्चित कर लें, पोर्टल अधिकारिक है या नहीं | Cyber Crime से बचे 

यदि आप एक न्यू यूजर है और इससे पहले आपने कभी भी New Passport Apply नहीं किए है तो उसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद New User Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

अब आपके सामने एक फॉर्म दिख रहा होगा, इस फॉर्म को सही से भरना हैं, यदि आप अपने पासपोर्ट का आवेदन पासपोर्ट ऑफिस के माध्यम से करना चाहते हैं तो उसके लिए Passport Office को सेलेक्ट करने के बाद फॉर्म को भरना हैं |

READ  New Voter id Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2021 । Download Voter Id Pdf

Registration के बटन पर क्लिक करने होंगे, इसके बाद आपके ईमेल अपर Account Activation Link आएगा, उसे आपको अपने मेल बॉक्स के माध्यम से कंफ़र्म करने होंगे, इसके बाद आप पोर्टल में लॉग इन करें |

आत्मनिर्भर भारत अभियान

Apply For New/Fresh Passport

पोर्टल में लॉग इन होने के बाद, Passport से सम्बंधित बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे, परन्तु New Passport Apply करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें |

Apply Fresh Passport

पोर्टल में विजिट करने के बाद “Apply For Fresh Passport”  |के विकल्प पर क्लिक करना हैं, इसके बाद आपके सामने के न्यू पेज ओपने हो जायेगा

पासपोर्ट आवेदन हेतु, दो प्रकार से Passport Form को फिल कर सकते हैं, पहला है ऑनलाइन के माध्यम से और दूसरा है ऑफलाइन के माध्यम से |

Online Passport Form को फिल करने के लिए “Click here to download the soft copy of the form” के विकल्प पर क्लिक करना हैं |

फॉर्म को फिल करने से पहले आपको Passport Instruction को पूरी ध्यान से पढ़ना है, उसके बाद ही फॉर्म को फिल करना हैं | 

Gas Subsidy Check कैसे करें, Indane Gas Book ऐसे करें

New Passport Apply करने के लिए Fresh Passport के विकल्प पर चयन करना हैं ३६ पेज को सेलेक्ट करें, 

  • Next के बटन पर क्लिक करना हैं |
  • Application Details Fill Up करना हैं |
  • इमरजेंसी कांटेक्ट डिटेल को भरना है 
  • Identity Certificate/Passport Details
  • पासपोर्ट डिटेल्स का वेरिफिकेशन करना हैं 
  • Self Declaration देना हैं |

mPassport Seva Mobile App Download

Passport Appointment Book कैसे करें

जब आप पासपोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देते है उसके बाद अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के लिए Passport Office जाना होता है परन्तु उसके लिए हमें पहले Appointment Book करना होता हैं |

READ  कस्टम ऑफिसर कैसे बने | Become a Custom Officer | पूरी जानकारी हिंदी में

जिस तारीख में हम अपॉइंटमेंट बुक करते हैं उस तारीख को हमें Passport Office जाना होता है और अपने सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करना होता है उसके बाद ही पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया आगे पढ़ती हैं |

आप अपना Appointment किसी भी नजदीकी Passport Office में कर सकते हैं |

Passport Seva Kendra कैसे पता लगायें

नजदीकी Passport Seva Kendra  को आप ऑनलाइन पता लगा सकते है, इसके लिए आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना हैं |

  • लिस्ट में से अपने केंद्र को खोजें 
  • Locate Passport Seva Kendra के विकल्प पर क्लिक करें 

  • Locate PSK/POPSK के विकल्प पर क्लिक करिएँ 

  • Passport Office को सेलेक्ट करिएँ 

पुलिस वेरिफिकेशन क्या होता है

पासपोर्ट से सम्बंधित सभी प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको पुलिस Verfication देना होता है, इसके लिए आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन बुलाया जाता है, जब तक आपका Police Verification होगा, तब तक आपका पासपोर्ट इशू नहीं किया जायेगा |

इसे भी पढ़ें 

  • How to Check Passport Application Status: Passport Dispatch Status
  • Link Pan Card to Aadhaar Card: पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करें

आवेदन पासपोर्ट ऑनलाइन FAQs

तो हम कैसे खुद से Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, उसके बारे में जाना है और उम्मीद है आपको समझ में भी आ गया होगा | यदि आपको किसी भी प्रकार की सवाल है तो निचे कमेंट के माध्यम से जरुर पूछें |

ऑनलाइन आवदन करने से पहले आपको एक बात की पूरी सावधानी रखनी होगी, क्योकि बहुत आज इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट मौजूद है जो की पासपोर्ट सेवा प्रदान करने की दावा करते परन्तु वे सभी पोर्टल व वेबसाइट Fake हैं, पासपोर्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सेवा लेने से पहले ये सुनश्चित कर लें, आप जिस पोर्टल का इस्तेमाल कर रहे है वो अधिकारिक है या नहीं |

Rating