क्या आप पटवारी बनना चाहते है | How to Become a Patwari | Patwari Kaise Bane | इस पोस्ट में हमें सरकारी नौकरी पटवारी के बारे में बात करने के वाले हैं | और जानेंगे Patwari Exam Syllabus, Patwari Exam Pattern, Patwari Kaise Bane, Patwari Exam Date, Admit Card इत्यादी
आज का पोस्ट बहुत ही खास होने वाला है क्योकि आज के इस हिंदी पोस्ट में हम पटवारी जिसे लेखपाल कहा जाता है उससे सम्बंधित जानकारी लेंगें| साथ ही इस पोस्ट में हम जानेंगे, एक पटवारी का काम क्या होता है, उनका जॉब प्रोफाइल क्या होता है, तथा पटवारी की सैलरी कितनी होती है | तो अगर आप भी एक सरकारी ऑफिसर बनना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से लेखपाल जॉब के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी | पटवारी एक सरकारी जॉब जिसे पाने लिए हर साल लाखों लोग तैयारी करते है और लाखों लोगों की इस पोस्ट पर बहाली भी होती है |
- Patwari Kaise Bane पूरी जानकारी हिंदी में
- पटवारी (लेखपाल ) क्या होता हैं?
- पटवारी कैसे बने? (How to Become a Patwari)
- योग्यता क्या होनी चाहिए |
- शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए
- आयु लिमिट क्या होनी चाहिए
- पटवारी एग्जाम पैटर्न
- Patwari Exam Pattern
- Patwari Salary क्या होती हैं |
- Patwari Exam की तैयारी कैसे करें
- अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल FAQs
- क्या पटवारी का एग्जाम अलग-अलग राज्यों के लिए होता हैं?
- पटवारी परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?
- क्या हमें कंप्यूटर प्रशिक्षण की आवश्यकता पड़ती है?
- पटवारी की सैलरी कितनी होती है?
Patwari Kaise Bane पूरी जानकारी हिंदी में
भारत के जितने भी राज्य है उन सभी राज्यों में हर साल पटवारी पद पर लाखों भर्तियाँ निकाली जाती है और लाखों स्टूडेंट इस जॉब को पाने के लिए आवेदन भी करते है | यदि आप भी पटवारी बनना चाहते है तो उसके लिए आपको पटवारी बनने के लिए तैयारी करना होगा, उसके बाद आप बहुत ही आसानी से एक लेखपाल बन सकते हैं |
पटवारी का काम ग्रामीण क्षेत्र में होता है और जॉब देश के सभी राज्यों के लिए होता है और पटवारी पद पर वेकेंसी राज्य सरकार के द्वारा निकाला जाता है | इस पोस्ट को पब्लिश करने के मुख्य उदेश्य है ऐसे लोगों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना जो सरकारी नौकरी करना चाहते है या पटवारी पद के बारे में सही जानकारी पाना चाहते हैं |
NEET Exam क्या है नीट एग्जाम की तैयारी कैसे करें
पटवारी (लेखपाल ) क्या होता हैं?
तो सबसे पहले आप में से कोई भी व्यक्ति पटवारी की तैयारी करना चाहता है तो उसे Patwari Kya Hai उसके बारे में जानकारी होनी जरुरी है| पटवारी जिसे लेखपाल कहा जाता है इसके अलावा भी अन्य नामों से जाना जाता हैं | एक पटवारी का काम ग्रामीण इलाके में होता है और पटवारी Revenue Department का सरकारी अधिकारी होता है | एक पटवारी के पास ग्रामीण क्षेत्र के सभी लेखा जोखा रखता है जैसे भूमि खरीद बिक्री से सम्बंधित जानकारी, आय प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र बनवाना, तथा कृषि सम्बंधित सभी जानकारियों को साझा करना इत्यादी
SDM Officers कैसे बनते है और एग्जाम कैसे देते है
पटवारी कैसे बने? (How to Become a Patwari)
यहाँ हम जानेंगे, अगर हमें पटवारी बनना है तो उसके लिए कहाँ तक की शिक्षा होना चाहिए तथा पटवारी यानि लेखपाल बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए | जब किसी राज्य में पटवारी के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली जाती है उसके साथ ही परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है | रिक्त पदों पर भर्तियों पर आवेदन करना होता है उसके बाद कुछ समय के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमे जो अभ्यार्थी पटवारी पद के लिए आवेदन किये होते है, उन्हें एग्जाम में सम्मलित होना होता है |
पटवारी परीक्षा होने के बाद परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाता है और परीक्षा में पाए अंको के अनुसार पदों पर भर्ती किया जाता है |
लेखपाल के लिए एग्जाम हर राज्य में हो सकते है आप चाहे तो राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर एग्जाम से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
Loco Pilot कैसे बने। लोको पायलट क्या होता है
Patwari Kaise Bane in Hindi me
योग्यता क्या होनी चाहिए |
यदि आप में से कोई भी व्यक्ति पटवारी बनना चाहता है उसके लिए ये योग्यता है जिसको पूरा करना होगा | तो चलिए देखते है Patwari बनने के लिए क्या-क्या पात्रता होनी चाहिए |
शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए
अगर हम शेक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का 10+2 पूरा होना चाहिए, साथ ही एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स CCC (Course on Computer Concepts) कम्पलीट होनी चाहिए, इस कोर्स को आप 45 दिन में कम्पलीट कर सकते हैं और आप NIELIT के माध्यम से सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है |
आयु लिमिट क्या होनी चाहिए
इस पद के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए | बाकि सभी नौकरियों की तरह इसमे भी आरक्षित वर्ग के उमीदवारों को आयु सीमा में छुट दी जाएगी |
Pilot कैसे बने? उसके लिए योग्यता क्या है
पटवारी एग्जाम पैटर्न
जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है पटवारी एग्जाम पैटर्न हर राज्य के लिए अलग हो सकते है निचे दी गयी एग्जाम पैटर्न राजस्थान बोर्ड लिए है, लगभाग सभी राज्य के एग्जाम पैटर्न एक सामान ही होता हैं बस थोडें से असमानता देखने को मिल सकती हैं | अब हम Rajasthan Patwari ExamPattern के बारे में जानने वाले है |
Patwari Exam Pattern
- परीक्षा की विधि – ऑफ़लाइन/ऑनलाइन
- कागज प्रारूप – ऑब्जेक्टिव प्रश्न
- Duration- 3 घंटे
- कुल अंक – 300
- नकारात्मक marking- 1/3
विषय | महत्त्व |
---|---|
रीजनिंग एंड मेंटल एबिलिटी, नुमेरिकल | 30 |
सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीति और भारत का भूगोल | 25 |
संस्कृति, भूगोल, इतिहास और राजस्थान की राजनीति | 20 |
सामान्य अंग्रेजी और हिंदी | 15 |
कंप्यूटर ज्ञान | 10 |
Patwari Salary क्या होती हैं |
ये सवाल आपके मन में भी बार बार आ रहा होगा की आखिर पटवारी की सैलरी कितनी होती है | तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते है | अगर हम पटवारी जिसे लेखपाल कहा जाता है उसकी सैलरी की बात करें तो उसकी सैलरी राज्य के अनुसार अलग-अलग होती हैं | यदि हम सामन्यतः सैलरी की बात करें तो 24000 हजार तक इन हैण्ड सैलरी होती है उसके बाद से TA, DA, HRA अलग से मिलती हैं |
न्यायधीश (Judge) कैसे बने | Judge Kaise Bane पूरी जानकारी हिंदी में
Patwari Exam की तैयारी कैसे करें
जो भी छात्र पटवारी एग्जाम की तैयारी करना चाहते है वो कुछ सिंपल से स्टेप को फॉलो कर अपनी एग्जाम की तैयारी बहुत ही अच्छे तरीकें से कर सकते है, सबसे पहले तो छात्र को अपने ग्रेजुएशन को अच्छे अंकों के साथ कम्पलीट करना होगा, यदि आप अच्छे से अंकों से अपने ग्रेजुएशन को कम्पलीट करते है तो आगे आपको एग्जाम की तैयारी में काफी जायदा हेल्प मिल सकता है, इन सभी स्टेप को ध्यान से फॉलो करिएँ
- समय के अनुसार एक अच्छे टाइम टेबल का निर्माण कीजिए
- Patwari Exam Syllabus के बारे में पूरी जानकारी इक्कठा कीजिए
- अपने टाइम टेबल को डेली फॉलो कीजिए
- लिखने की और मौक इंटरव्यू की तैयारी कीजिए
- रजिस्ट्रेशन डेट पर एग्जाम हेतु ऑनलाइन आवेदन करना होगा
- ध्यान रहे एग्जाम से सम्बंधित सभी स्टडी मेटेरिअल उपलब्ध होनी चाहिए
- पिछले वर्ष की पेपर से थोड़ी बहुत हेल्प ले सकते है
- एग्जाम की तैयारी करते समय इन्टरनेट की हेल्प ले सकते है
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल FAQs
आज के समय में सरकारी नौकरी कौन नहीं करना चाहता है, सभी सरकारी नौकरी करना चाहते है, परन्तु सरकारी नौकरी पाना इतना सरल नहीं है, क्योकि इसमे हमें एग्जाम देने होते है और कड़ी परिश्रम के साथ तैयारी करनी होती है | सरकारी नौकरी इसलिए सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है क्योकि उसमे हमारी नौकरी सिक्योर होती है, साथ ही सरकार के तरफ से सरकारी नौकरी धारक को अच्छी सुविधा और रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलते है, इसलिए सरकारी नौकरी प्राइवेट से अच्छा विकल्प माना जाता है, इसलिए आज के समय लोग सरकारी नौकरी की तैयारी करने में ज्यादा से ज्यादा समय दे रहे है |
यदि आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते है, तो विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरी सम्बंधित जानकारी हमारे ब्लॉग पर उपलब्ध है जिसको आप हिंदी में पढ़ सकते है, और हमसे सवाल भी पूछ सकते है | यदि आपको Patwari बनना है तो कड़ी परिश्रम करना होगा, हमारे द्वारा बताये स्टेप को फॉलो कर सकते है |
क्या पटवारी का एग्जाम अलग-अलग राज्यों के लिए होता हैं?
आप पटवारी जिसे Village Accountant भी कहा जाता है इसका एग्जाम अपने राज्य में दे सकते है परन्तु इसके लिए आपको रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इंतजार करना होगा |
पटवारी परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?
अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए |
क्या हमें कंप्यूटर प्रशिक्षण की आवश्यकता पड़ती है?
पटवारी बनने के लिए आपके पास कंप्यूटर की बेसिक ज्ञान होनी चहिये, उसके लिए आप nielit के माध्यम से कोई भी बेसिक कंप्यूटर कोर्स कर सकते है |
पटवारी की सैलरी कितनी होती है?
तो एक पटवारी की सैलरी 5200-20200 ग्रेड पे में निर्धारित है. इसमें कई तरह के बोनस भी शामिल होते हैं और सभी भत्ते जुड़कर लगभग 25 हजार रुपये मिलते हैं.