PMMY, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 | Registration Mudra Loan Yojana

Pm Mudra Loan Scheme New Registration: शुरू हो चूका है, जो लाभार्थी योजना के लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है, वो अभी कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है उसकी पूरी जानकारी हमारे पोस्ट में दी गई है | इस योजना के माध्यम से १० लाख तक ऋण दिए जा रहे है यदि आप खुद का करोबार शुरू करना चाहते है तो आपके लिए अच्छा मौका है |

Mudra Loan in Hindi

मुद्रा लोन योजना 

बीते कुछ सालों में देश के इकॉनमी में कई तरह के बदवाल आई है, हमारी इकॉनमी पहले की अपेक्षा निचे चली गई है, और इसका मुख्य कारण कोरोना लॉकडाउन है भी है, इसका असर देश के जितने भी छोटे और बड़े बिज़नसमैन है उन सभी पर पड़ा है |

प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना है, आने वाले समय में भारत को दुनियां की सबसे बड़ी Manufacture कंट्री बनाना, परन्तु दिन प्रतिदिन हमारा भारत देश मैन्युफैक्चरर की जगह दुनियाँ की सबसे बड़ा कंज्यूमर देश बनते जा रहे है |

परन्तु भारत को दुनियाँ की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर देश बनना है तो उसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा उत्पाद करना होगा, और इसके लिए मोदी सरकार की तरह स्वयं को रोजगार उत्तपन करने लिए Mudra Loan दिया जा रह है |

Pradhan mantri mudra loan yojana (PMMY)

Mudra Loan Scheme 2022

इस योजना का लाभ पुरे भारत में दिया जा रहा है, अभी तक इस योजना का लाभ  लाखों ऐसे लोग ले चुके है, जो अपना खुद का बिज़नस शुरू करना चाहते है,

यदि कोई व्यक्ति अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहता है या अपने कारोबार को बढ़ाना चाहता है तो उसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के माध्यम से 10 लाख तक के ऋण दिए जा रहा है |

READ  Health ID Card 2022: ऑनलाइन आएवेदन कैसे करें, National Digital Health Mission

पीएम मुद्रा लोन योजना के आकडें (Mudra Loan Yojana Statics)

पिछले साल मिली जानकारी के मुताबिक योजना शुरू हुआ है तब से 26 November 2020 तक 10 लाख करोड़ इस योजना में निवेस किये जा चुकें है, और एस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जी ने दी |

पहली बार योजना की शुरुआत वर्ष में 2015 में नरेन्द्र मोदी के सरकार में की गई थी, तभी से योजना का लाभ उधोगपतियों को दिया जा रहा है, और तब से 2018 तक 51 लाख नए उद्यमी बनें |

  • Pradhan Mantri Loan Yojana 2022
  • Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana New List
  • Pradhan Mantri Mudra Yojana Application Form
  • Mudra Loan Yojana State bank of India
  • Mudra Loan Online Apply
  • Mudra Loan Online Apply PNB
  • Mudra Loan yojana in Hindi
  • Mudra Loan Yojana Eligibility
  • Mudra Loan Yojana Bank List
Mudra Yojana Application Form PDF

पीएम मुद्रा लोन योजना के उद्देश्य (Purpose of Mudra Loan Scheme)

इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य है स्वरोजगार को बढवा देना, ऐसे लोग जो की अपना खुद का बिज़नस शुरू करना चाहते है, या ऐसे व्यक्ति जो अपने बिज़नस को बढ़ाना चाहते है और उनके पास पूंजी की कमी है तो ऐसे लोगों को मोदी सरकार Mudra Loan Yojana के माध्यम से 10 लाख तक के लोन बैंक के माध्यम से प्रदान कर रही है, जिससे कोई भी व्यक्ति लोन लेकर खुद का बिज़नस शुरू कर सकता है |

Pm Mudra Loan Scheme 2022 का मुख्य उद्देश्य है, ऐसे उधमी जो की कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन से उनके बिज़नस पर सीधा प्रभाव पड़ा है, और वे दुबारा से अपने बिज़नस को शुरू करना चाहते है, या अपने बिज़नस और भी ज्यादा विकशित करना चाहते है, और उसके लिए उन्हें पूंजी की आवश्यकता है तो उन्हें PM mudra loan scheme 2022 के माध्यम से ऋण दिए जायेंगे |

योजना को सफल बनाने के लिए मोदी सरकार ने बहुत सारे प्राइवेट बैंकों के साथ साझेदारी की है, उन सभी बैंकों की लिस्ट निचे दी गई हैं |

Pm Mudra Loan Bank List

  1. कॉर्पोरेशन बैंक
  2. देना बैंक
  3. फेडरल बैंक
  4. एचडीएफसी बैंक
  5. इलाहाबाद बैंक
  6. आंध्र बैंक
  7. ऐक्सिस बैंक
  8. बैंक ऑफ बड़ौदा
  9. जम्मू और कश्मीर बैंक
  10. कर्नाटक बैंक
  11. कोटक महिंद्रा बैंक
  12. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  13. बैंक ऑफ इंडिया
  14. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  15. केनरा बैंक
  16. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  17. आईडीबीआई बैंक
  18. भारतीय बैंक
  19. इंडियन ओवरसीज बैंक
  20. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  21. सिंडीकेट बैंक
  22. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक
  23. यूको बैंक
  24. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  25. पंजाब एंड सिंध बैं
  26. पंजाब नेशनल बैंक
  27. सारस्वत बैंक
  28. भारतीय स्टेट बैंक
  29. आईसीआईसीआई बैंक
READ  DM कैसे बने एग्जाम पूरी जानकारी हिंदी में, Exam Syllabus, Important Date 2021

Pm Kisan List प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेतु पत्रता 

अब बात करते है यदि कोई व्यक्ति योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसके लिए पात्रता क्या होने चाहिए, जिसके बाद लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

  1. इस स्कीम का लाभ सिर्फ वही लोग ले सकते है, जो अपना व्यवसाय करना चाहते है, या व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं |
  2. आवेदक भारत के स्थायी निवासी होना चाहिए
  3. आवेदक के पास बिज़नस से सम्बंधित सभी जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए, जैसे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल, बैंक स्टेटमेंट इत्यादी
  4. आवेदक अपने नजदीकी बैंक में योजना हेतु आवेदन कर सकता है

मुद्रा लोन योजना के प्रकार 

  1. शिशु लोन – इस प्रकार के लोन में, 50,000 तक के लोन बैंक के द्वारा दिए जायेंगे |
  2. किशोर ऋण – ये लोन का दूसरा प्रकार है, इसमे आप बैंक से 50,000 से ५ लाख तक के लोन ले सकते हैं |
  3. तरुण ऋण – ये प्रधान मंत्री मुद्रा लोन का तीसरा प्रकार है, जिसमे आप अपने व्यवसाय के लिए ५ लाख से १० तक लोन बैंक से ले सकते हैं |

भारत जन कल्याण योजना

मुद्रा योजना आवेदन | Apply for Pm Mudra Loan Scheme (PMMY)

तो अगर आप एक बिज़नस मैन है और आपको लोन की आवश्यकता है तो उसके लिए आप इस योजना का लाभ उठा सकते है, और अपने बिज़नस को और भी जायदा विकसित या बिज़नस शुरू कर सकते हैं |

अगर आप पत्र है तो Mudra Loan Yojana के लिए अपने नजदीकी बैंक के माध्यम से Online Apply कर सकते हैं, इसके आलवा यदि आप लों लेने से पहले और भी कुछ जानना चाहते है तो अपने बैंक में जाकर लोन से सम्बंधित जानकारी ले सकते हैं |

  1. आवेदन की प्रक्रिया में सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा, और योजना से सम्बंधित फॉर्म को लेना होगा,
  2. फॉर्म को भरते समय आपको एक बात का ध्यान रखना है, फॉर्म में सभी जानकारी सही से भरना है, और साथ ही सभी जरुरी डॉक्यूमेंट को भी अटैच करके बैंक में जमा करना है,
  3. जिस भी बैंक में आप Mudra loan yojana Apply करना चाहते है उस बैंक में आपका अकाउंट होने चाहिए, नहीं है तो ओपन करा लीजिये |
  4. आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, कुछ ही दिनों के भीतर योजना की राशी लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेज दिए जाते हैं |
READ  New List 2021 नरेगा जॉब कार्ड की नई सूचि: NREGA Job Card Registration

PMMY Portal पर लॉग इन कैसे करें 

यह प्रक्रिया बिलकुल सरल है, इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा, ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के लिए अपने ब्राउज़र में टाइप करें |

https://www.mudra.org.in/

Pm Mudra Loan yojana 2021 in Hindi

अब सबसे ऊपर की तरफ PMMY Portal पर क्लिक करना है, इसके बाद आप देखेंगे, सामने लॉग इन पेज खुलकर सामने आ जायेगा |

लॉग इन करने के लिए यूजरनाम और पासवर्ड के साथ काप्त्चा कोड को दर्ज कर, लॉग इन के बटन पर क्लिक करने के बाद पोर्टल में लॉग इन हो जायेंगे |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें

PM Mudra Yojana Achievements

वित्तीय वर्ष 2015 से 2016 तक 
PMMY ऋण स्वीकृत की संख्या 34880924
स्वीकृत राशि 137449.27 करोड़
वितरित राशि 132954.73 करोड़
वित्तीय वर्ष 2016 से 2017 तक 
PMMY ऋण स्वीकृत की संख्या 39701047
स्वीकृत राशि 180528.54 करोड़
वितरित राशि 175312.13 करोड़
वित्तीय वर्ष 2017 से 2018 तक 
PMMY ऋण स्वीकृत की संख्या 48130593
स्वीकृत राशि 253677.10 करोड़
वितरित राशि 246437.40 करोड़
वित्तीय वर्ष 2018 से 2019 तक 
PMMY ऋण स्वीकृत की संख्या 59870318
स्वीकृत राशि 321722.79 करोड़
वितरित राशि 311811.38 करोड़
वित्तीय वर्ष 2019 से 2020 तक 
PMMY ऋण स्वीकृत की संख्या 62247606
स्वीकृत राशि 337495.53 करोड़
वितरित राशि 329715.03 करोड़
वित्तीय वर्ष 2020 से 2021 तक 
PMMY ऋण स्वीकृत की संख्या 50735046
स्वीकृत राशि 321759.25 करोड़
वितरित राशि 311754.47 करोड़
वित्तीय वर्ष 2021 से 2022 तक 
PMMY ऋण स्वीकृत की संख्या 11462039 *
स्वीकृत राशि 66262.61* करोड़
वितरित राशि 61494.44* करोड़

Conclusion

आशा है Pradhanmantri Mudra Yojana से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल चुकी होगी, यदि आपको अभी भी किसी भी प्रकार की सवाल है तो उसके लिए ईमेल पर कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है | इसके लिए आपको ईमेल करना होगा, [email protected] पर |

Rating