प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि स्कीम | Pradhan Mantri Svanidhi Yojana | पीएम स्वनिधि योजना में कैसे आवेदन करें | Online Registration
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, ये केंद्र सरकार के माध्यम से चलाई गई एक स्कीम है, ये स्कीम Street Vendors के लिए चलाई गई है, यानि ऐसे लोग जो सड़क के किनारे सब्जिय, फल, इत्यादी बेचते या ठेला लगाते है या रेहड़ी वाले है, तो वो सभी Pradhanmantri SVANidhi Yojana से जुड़ सकते है | योजना को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी के द्वारा 1 जून 2020 को पहली बार चलाये जाने के बारे में फैसला लिया गया |
इस योजना से ऐसे लोग जो सड़क के किनारे छोटे व्यवसाय को चलाते है उन्हें 10,000 लोन दिए जायेंगे | इस स्कीम की दो सबसे खास बात है पहला, इस योजना से जुड़ने के बाद बिना किसी गारंटी के 10 हजार लोन से सकते है | दूसरा, योजना के माध्यम से मिलने वाले लोन पर 7% ब्याज सरकार भरेगी |
- प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि योजना
- PM SVANidhi Yojana Highlights 2021
- पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Yojana)
- SVANidhi Yojana न्यू अपडेट
- PM SVANidhi योजना के उद्देश्य
- PM SVANidhi Yojana के लाभ
- पथ विक्रेता कौन-कौन है
- पीएम स्वनिधि योजना जरुरी दस्तावेज
- आवेदन कैसे करे (पीएम स्वनिधि योजना) | PM SVANidhi Online Application
- SVANidhi Yojana offline आवेदन कैसे करें
- PM Svanidhi App
- वेंडर सर्वे लिस्ट देखने की प्रक्रिया क्या है
- अर्बन लोकल बॉडीज (ULB Name, ULB LGD Code) देखने की प्रक्रिया
- संस्थाओं की लिस्ट देखने की प्रक्रिया (Lender List)
- लोन पर मिलने वाली व्याज और सब्सिडी
- PM SVANidhi Yojana Interest Rate
- Payment Aggregator
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आवेदन करने से पहले ध्यान दें | PM SVANidhi Loan
- आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करें
- Contact Us
- बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न
- व्याज सब्सिडी की दर कितनी है?
- स्कीम का लाभ कौन ले सकता है?
- योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- क्या निर्धारित समय से पहले लोन चुकाने पर जुर्माना देना होगा?
- पीएम स्वनिधि योजना टोलफ्री नंबर क्या है?
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि योजना
पुरे विश्व में कोरोना वायरस के कारण बहुत ही ज्यादा प्रभाव पड़ा है, भारत में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है जिसके कारण सभी दुकाने बंद रहेंगीं | लॉकडाउन होने से सबसे ज्यादा प्रभाव सड़क विक्रेताओं पर पड़ा है |
लॉकडाउन से प्रभावित सड़क विक्रेताओं की आजीविका दुबारा शुरू करने के लिए “प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि” स्कीम को चलाया गया है इस स्कीम को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के नाम से भी जाना जाता है |
PM SVANidhi Yojana Highlights 2021
योजना का नाम | पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना (PM SVANidhi) |
कब शुरू किया गया | जून 2020 |
लांच किया | केंद्र सरकारी के द्वारा |
उद्देश्य | छोटे ब्यापारी (सड़क विक्रेता) को लोन मुहैया कराना |
लाभार्थी | सड़क विक्रेता |
लोन की राशी | पहली बार में 10,000/- |
अधिकारिक वेबसाइट | https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ |
पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Yojana)
स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि स्कीम से 10,000 ऋण दिए जायेंगे | स्कीम का लाभ सिर्फ वही लोग ले सकते है जो सड़क विक्रेता है यानि सड़क के किनारे बिज़नस करके पैसे कमाते है जैसे रिक्शा चालक, सब्जी बेचने वाला, ठेला चालक, फल बेचने वाला, और भी बहुत सारे ऐसे लोग है जो सड़क के किनारे छोटे-मोटे व्यवसाय करके अपनी रोजी-रोटी चलाते है | स्कीम से जुड़ने के बाद लोन बैंक के माध्यम से डायरेक्ट बैंक अकाउंट में दिए जायेंगे|
स्कीम के माध्यम से लिए गए लोन को प्रति महीने क़िस्त में चुकता करना होगा, यदि लाभार्थी लोन क़िस्त को सही समय पर चुकता करता है या समय से पहले सभी क़िस्त चूका देता है तो उसे लोन के ऊपर लगने वाले ब्याज पर सरकार के द्वारा 7% की सब्सिडी दी जाएगी |
सब्सिडी लाभार्थी के बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जायेगा | Pradhan Mantri Svanidhi Yojana को देश भर में लागु किया गया है और योजना के लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार की कोई कड़ी शर्ते नहीं है |
आत्म निर्भर निधि स्कीम से जुड़ना बहुत ही आसन है| यदि कोई व्यक्ति स्कीम से जुड़ना चाहता है तो उससे सम्बंधित सभी जानकारी इस पोस्ट में दिए गये है, साथ ही योजना से जुड़ने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए उसके बारे में भी बताया गया है |
SVANidhi Yojana न्यू अपडेट
अभी तक रिपोर्ट के अनुसार इस योजना से लाखों लोगों को लाभ हो रहा है, रिपोर्ट के अनुसार PM SVANidhi Yojana में आवेदकों की संख्या 5 लाख से भी ऊपर चला गया है, योजान को पहली बार 2 जुलाई 2020 में कोरोना कॉल में लांच किया गया था, उसके मात्रा 41 दिनों के अन्दर ही आवेदकों की संख्या 5 लाख से ऊपर चला गया है |
PM SVANidhi योजना के उद्देश्य
#PM SVANidhi Yojana को केंद्र सरकार के द्वारा चलाया गया है इसका उदेश्य है लॉकडाउन के कारण प्रभावित पथ विक्रताओं के आजीविका और रोजगार को दुबारा चालू करने के लिए बहुत ही कम व्याज दर पर ऋण उपलब्ध करना है |
कोविड-19 के कारण देश में किये गए लॉकडाउन के कारण पथ विक्रेताओं पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है क्योकि ये बहुत ही कम पूंजी वाले होते है जो लॉकडाउन कारण समाप्त हो गयी होगी | इसलिए सरकार योजना के माध्यम से पथ विक्रेताओं को आपने आजीविका फिर से शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही हैं |
स्वनिधि योजना से लाभ लेने के लिए बहुत ही आसन नियम व शर्ते रखी गयी है जिससे किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े | स्कीम से शहरी क्षेत्र हो ग्रामीण क्षेत्र दोनों ही इलाके के पथ विक्रेता योजना का लाभ ले सकते है| शुरू में पथ विक्रेताओं को अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए 10,000 पूंजीगत ऋण प्रदान किये जायेंगे |
PM SVANidhi Yojana के लाभ
स्वनिधि योजना के माध्यम से लाभार्थी को 10,000 हजार तक के कार्यशाली पूंजी प्रदान की जाएगी | स्कीम से मिलने वाली धनराशी लाभार्थी के बैंक अकाउंट के माध्यम से दिए जायेंगे, इसके लिए नजदीकी बैंक में जाकर खता खुलवा सकते है | योजना के लाभ लेने के लिए बहुत ही आसन शर्ते है तथा इसके लिए किसी भी प्रकार की गरंटी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |
लाभार्थी लोन की राशी को किस्तों में चुकता कर सकता है उसे 1 वर्ष तक की समय दी जाएगी | यदि लाभार्थी अपने ऋण को तय समय पर या समय से पहले चुकता कर देता है तो उसे सरकार के द्वारा 7% व्याज सब्सिडी दी जाएगी |
इस स्कीम से लगभग 50 लाख से भी ज्यादा पथ विक्रेताओं को लाभ दिए जाने की उम्मीद है , सरकार योजना को सक्षम बनाने के लिए 5000 करोंड़ तक की रकम आवंटित करेगी |
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से बहुत ही ज्यादा फायेदा होगा, सबसे बड़ा फायेदा है की दुकानदारों को ज्यादा व्याज पर साहूकारों से ऋण नहीं लेना पड़गा | इस स्कीम में जुर्माना भरने जैसे कोई भी नियम व कानून नहीं है इसलिए ये एक तरह का अनसिक्योर्ड लोन होगा और इस लोन को लेना बहुत ही आसान होगा |
पथ विक्रेता कौन-कौन है
- कोई भी ऐसा व्यक्ति जो रोज्मर्गा के सामान को गली मुह्हलो और सड़क के किनारे घूमकर या स्थायी बेचता हो, वैसे लोग योजना का लाभ ले सकते है जैसे
- सब्जी विक्रेता
- फल विक्रेता
- स्टाल वाला
- खाध समग्री जैसे अंडा, ब्रेड, चाय,पकौड़े,वस्त्र,पुस्तक किताबे, इत्यादी शामिल है |
- नाइ की दुकान
- मोची की दुकान
- लाडरी सेवाए इत्यादी
पीएम स्वनिधि योजना जरुरी दस्तावेज
इस स्कीम में KYC हेतु निचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट में से लग सकते है | एक बात का ध्यान रखना आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जरुर लिंक होना चाहिए |
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मनरेगा कार्ड
आवेदन कैसे करे (पीएम स्वनिधि योजना) | PM SVANidhi Online Application
जो लाभार्थी योजना से जुड़ने के लिए आवेदन करना चाहते है उनलोगों के लिए सरकार ने पहले से ही ऑफिसियल वेबसाइट लांच कर चुकी है | आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमें ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
तो चलिए अब देखते है कैसे हम ऑफिसियल वेबसाइट की हेल्प से आगे की आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के लिए लिंक पर क्लिक करे या गूगल में pmsvanidhi.mohua.gov.in को सर्च करे | इन दोनों ही तरीकों से वेबसाइट पर विजिट कर सकते है |
PM SVANIDHI YOJANA 2020
official Website के डैशबोर्ड पर विजिट करने के बाद आपको Apply for Loan के आप्शन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपको आगे मोबाइल नंबर की हेल्प से रजिस्ट्रेशन करना होगा |
रजिस्ट्रेशन पुरा होने के बाद लोन फॉर्म को सबमिट कर सकते है | तो कुछ इस प्रक्रिया से आवेदक ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकता है | यदि कोई व्यक्ति ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है तो उसके लिए प्रक्रिया अलग है
नगर निगम द्वारा मा ॰ प्रधानमंत्री @pmsvanidhi के अंतर्गत फॉर्म भरने के लिए कैंप का आयोजन किया गया था। जिससे दुकानदार विमल कुमार गुप्ता को फायदा हुआ और उन्हें लोन में ₹10000 प्राप्त हुए। उन्होंने मा० @narendramodi जी सहित नगर निगम को अपना धन्यवाद प्रकट किया।@DMKanpur @rajiasup pic.twitter.com/bmEpASpdMW
— Kanpur Nagar Nigam (@nagarnigamknp) April 8, 2021
SVANidhi Yojana offline आवेदन कैसे करें
योजना के माध्यम से जल्द से जल्द ऋण पाने के लिए आवेदक अपने नजदीकी बैंक के माध्यम से offline आवेदन कर सकता है |
- offline आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमें ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा |
- साईट के डैशबोर्ड पर आने के बाद, Planning to Apply Loan के ऊपर View More पर क्लिक करना होगा |
- अगले स्टेप में View/ Download form के ऊपर क्लिक कर फॉर्म को ऑफलाइन डाउनलोड करना होगा
- फॉर्म को डाउनलोड हो जाने के बाद प्रिंट कर लें |
- फॉर्म को फिल करते समय आवेदक को बहुत ही ध्यान से फिल करना होगा | ध्यान रहे किसी भी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए |
- फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल फिल करने के बाद, जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ जमा करना होगालिस्ट में दिए गए किसी भी संस्था पर विजिट कर अपने फॉर्म को जमा कर सकते है, लिस्ट निचे दिए गए है |
यदि आप वेबसाइट से बहार आ चुके है तो आपको दुबारा पिछले वाले प्रोसेस को फॉलो करना होगा, View More पर क्लिक करने के बाद, Lenders List के आप्शन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आप अपने इलाके के सभी लिस्ट को देख सकते है |
PM Svanidhi App
सरकार ने योजना के अंतर्गत जुड़ने के लिए एक एंड्राइड एप्लीकेशन को भी लांच किया है ये एक एंड्राइड एप है जिसे हम गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है | इस एप्लीकेशन से कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफोन की हेल्प से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
- PM SVANidhi App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर या एप स्टोर में विजिट करना होगा |
- विजिट करने के बाद सर्च बार में PM SVANidhi सर्च करना है |
- सर्च करने के बाद ऑफिसियल एप को डाउनलोड कर लेना है |
जब आप एप को डाउनलोड कर लेते है उसके बाद PM SVANidhi मोबाइल एप की हेल्प से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
वेंडर सर्वे लिस्ट देखने की प्रक्रिया क्या है
यदि आप Street Vendor Survey List को देखना चाहते है तो उसके लिए हमारे द्वारा बताये इस प्रक्रिया को फॉलो करने होंगे, तो चलिए देखते है PM SVANidhi Street Vendor Survey List को कैसे देख सकते है |
- वेंडर लिस्ट को देखने के लिए सर्वप्रथम PM SVANidhi के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- साईट के मुख्य पेज पर जाने के बाद “Scheme Insturction” टैब के अन्दर “Vendor Survey List” के विकल्प पर क्लिक करने है
- इसके बाद आपके सामने के नया फॉर्म ओपन हो जायेगा, जैसे की अभी इमेज में देख रहे होंगे
- फॉर्म सबसे पहले अपने राज्य का चयन करना है
- ULB Name का चयन करना है
- इसके बाद वेंडर आईडी कार्ड नंबर को दर्ज करना है
- सर्टिफिकेट ऑफ़ वेंडिंग नंबर को दर्ज करना है
- अब स्ट्रीट वेंडर के नाम को दर्ज करना है
- पिता के नाम और मोबाइल नंबर को दर्ज करना है
- अंत में सर्च के बटन पर क्लिक करने के बाद सर्वे लिस्ट को देख सकते है |
अर्बन लोकल बॉडीज (ULB Name, ULB LGD Code) देखने की प्रक्रिया
प्रक्रिया बिलकुल ही सरल है हम देखेंगे, कैसे ऑफिसियल वेबसाइट के से Urban Local Bodies को देख सकते है
- लिस्ट को देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है
- PM SVANidhi के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद “Scheme Instruction” के टैब पर क्लिक करना है
- इसके बाद “Urban local bodies” के विकल्प पर क्लिक करते है, ही आपके सामने लिस्ट ओपन हो जायेगा |
- लिस्ट में ULB Name और ULB LGD Code को देख सकते है |
संस्थाओं की लिस्ट देखने की प्रक्रिया (Lender List)
अगर हमें PM SVANidhi Yojana के तहत ऑफलाइन आवेदन करना है तो उसके लिए हमें अपने फॉर्म को उससे जुडी संस्था में जमा करना होता है, यदि आप अपने क्षेत्र के Lender के बारे में जानना चाहते है तो अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Lender list को देख सकते है |
- लेंडर लिस्ट देखने के लिए PM SVANidhi के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद “Scheme Instruction” के विकल्प पर क्लिक करना होता है
- इसके बाद “Lender List” के विकल्प पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा, जैसे की निचे इमेज में दर्शाया गया है
- सबसे पहले अपने राज्य को चुनें
- उसके बाद अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करे
- लेंडर की केटेगरी को चुनें
- लिस्ट में से लेंडर नाम को सेलेक्ट करें, उसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपके क्षेत्र के पूरी लेंडर लिस्ट ओपन हो जाएगी, वहां आप लेंडर की पूरी डिटेल्स को देख सकते है जैसे लेंडर नाम, ब्रांच नाम, एड्रेस इत्यादी |
लोन पर मिलने वाली व्याज और सब्सिडी
अगर व्यक्ति 10,000 या उससे अधिक लोन लेता है, तो उससे मिलने वाली व्याज और उसकी सब्सिडी का कुछ उदारण निचे दिए गए है |
PM SVANidhi Yojana Interest Rate
ब्याज सब्सिडी योजना के तहत ऋण लेने वाले विक्रेता 7% की दर से ब्याज सब्सिडी प्राप्त करने के पात्र हैं। ब्याज सब्सिडी की राशि हर तिमाही में उधारकर्ता के खाते में जमा की जाएगी।
ऋणदाता को प्रत्येक वित्तीय वर्ष के समय 30 जून से 30 सितंबर, 31 दिसंबर और 31 मार्च को समाप्त होने वाली तिमाहियों के लिए ब्याज सब्सिडी के लिए तिमाही दावे प्रस्तुत करने होंगे। Subsidy पर केवल उधार कर्ताओं के खातों के संबंध में विचार किया जाएगा,
जो संबंधित दावा तिथियों पर मानक (गैर-एनपीए) हैं और केवल उन महीनों के लिए हैं, जिनके दौरान संबंधित तिमाही में खाता मानक बना हुआ है। ब्याज सब्सिडी 31 मार्च, 2022 तक उपलब्ध है। सब्सिडी उस तारीख तक पहले और बाद में बढ़े हुए ऋणों पर उपलब्ध होगी।
Payment Aggregator
यदि पेमेंट अग्ग्रेगोटर के पूरी सूचि को देखना चाहते है तो पीएम स्वनिधि के अधिकारिक वेबसाइट पर पूछी सूचि देखने को मिल जाएगी |
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पर विजिट करना है
- सबसे ऊपर “Scheme Instruction” के टैब पर क्लिक करना है
- इसके बाद “Payment Aggregotor” के विकल्प पर क्लिक करना है
- अब आप देखेंगे, पेमेंट अग्ग्रेगोटर की पूरी सूचि खुलकर सामने आ जाएगी, आप अपने इक्षा अनुसार पेमेंट अग्ग्रेगोटर का इस्तेमाल कर सकते है |
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आवेदन करने से पहले ध्यान दें | PM SVANidhi Loan
कोई भी व्यक्ति यदि PM SVANidhi Loan के लिए अप्लाई करना चाहता है तो उसके लिए कुछ जरुरी प्लानिंग कर लें उसके बाद ही लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें, तो चलिए हम देखते है हमें कौन आवेदन से पहले किन बातों पर ध्यान रखना है |
- ऋण आवेदन आवश्यकताओं को समझें – आवेदन से पहले हमें एप्लीकेशन फॉर्म को उसके आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में पूरी तरह से समझाना होगा. साथ ही आवेदन से पहले सभी जरुरी जानकारी को जुटा लें
आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करें
सबसे जरुरी है, की हमारा मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होने चाहिए, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया को शुरू कर सकते है, क्योकि ऑनलाइन आवेदन करते समय हमें ई-केवाईसी और आधार सत्यापन के लिए आवश्यता पड़ती है, और मोबाइल नंबर की हेल्प से अन्य सरकारी योजनाओ का भी लाभ ले सकेंगे |
योजना के अनुसार अपनी पात्रता स्थिति की जाँच करें नियम आयन तैयार रखने के लिए
आप स्ट्रीट वेंडर्स की निम्नलिखित 4 श्रेणियों में से एक में आते हैं। अपनी स्थिति और दस्तावेजों/जानकारी की जांच करें जिन्हें आपको तैयार रखने की आवश्यकता है,
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना- Online Application
Contact Us
किसी भी प्रकार की समस्या हेतु टोलफ्री नंबर कॉल कर अपने समस्या व शिकायत को दर्ज करा सकते है, हेल्पलाइन सर्विस भारत के 8 भाषाओँ में उपलब्ध है, जैसे, हिंदी इंग्लिश, तमिल, तेलगु, कनाडा, असामीज, गुजराती और मराठी | और भी अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट के Contact Us पेज पर विजिट करें |
बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न
व्याज सब्सिडी की दर कितनी है?
स्कीम में मिलने वाले व्याज सब्सिडी की दर 7% है जो की सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में त्रैमाषिक की आधार पर भुगतान की जाएगी |
स्कीम का लाभ कौन ले सकता है?
स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि स्कीम का लाभ कोई भी पथ विक्रेता ले सकता है |
योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि स्कीम का लाभ लेने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट की हेल्प से ऑनलाइन आवेदन करना होगा या अपने नजदीकी बैंक के माध्यम से भी योजना का लाभ ले सकते है |
क्या निर्धारित समय से पहले लोन चुकाने पर जुर्माना देना होगा?
यदि लाभार्थी समय से पहले ऋण की राशी का चुकता कर देते है, तो किसी भी प्रकार की जुर्माना नहीं देना होगा |
पीएम स्वनिधि योजना टोलफ्री नंबर क्या है?
किसी भी प्रकार के सवाल को पूछने या अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु ऑफिसियल टोल फ्री नंबर 1800111979 पर कॉल करना है |