इस पोस्ट में Share Market in Hindi के बारे में जानने वाले है, Share Market Field जिसको समझने के लिए हमें बहुत ही ज्यादा मेहनत करना पड़ता है, तब जाकर शेयर मार्केट को सिख पाते है, इसलिए आज हम इस पोस्ट में Share Market Kya Hai. उससे सम्बंधित हर वो जानकारी जो आपको जानना चाहिए, उसके बारे में हमलोग जानने वाले है |
यदि आप पैसा कमाना चाहते है, तो शेयर मार्केट के बारे में जानना जरुरी है, शेयर मार्केट एक ऐसा फील्ड है, जिस फील्ड में दुनियाँ के बड़े से बड़ेआदमी पैसा लगाना चाहते है| शायद आप लोगों ने Warren Buffett के नाम जरुर सुना होगा, यदि नहीं सुना है तो मैं आपको बता दूँ, यह दुनियां के सबसे आमिर लोगों में से एक है, जिनकी नेटवर्थ $100.6 billion है, ये किसी बड़े कंपनी के मालिक नहीं है, बल्कि एक Investor है जो Share market में अपने पैसों को इन्वेस्ट करते है,
इन सभी के अलावा भी India में भी बहुत सारे ऐसे करोडपति लोग है, जिन्होंने शेयर मर्केट में अपना भाग अजमाया और आज इंडिया के सबसे आमिर लोगो में से एक हैं |
- शेयर मार्केट क्या है (What is Share Market)
- शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाये (How to Invest in Share market)
- Demat Account क्या होता है
- Angel Broking क्या है
- Share Market में कब और कैसे निवेश करें
- Share Market में निवेश से पहले इन बातों का विशेष ध्यान रखें
- Share Market में उतार चढ़ाव क्यों आते है? (Stock Market Up, Down)
- SUNSEX (Stock Exchange Sensitive Index) क्या है
- 1.Support Level क्या है
- 2.Resistance Level क्या होता है
- सेबी द्वारा स्वीकृत स्टॉक एक्सचेंज
- Share market kaise sikhe | Tips & Tricks
- 1.शेयर मार्केट किताबे पढियें
- 2. ऑनलाइन प्रासंगिक लेख पढ़ें
- 3. खुद से रिसर्च करें
- 4.छोटे से शुरुआत करें
- शेयर मार्केट के बारे में हमने सिखा है
- शेयर मार्केट कैसे काम करता है?
- SEBI क्या है?
- दुनियाँ की सबसे बड़ी शेयर बाजार कौन सी है?
- भारत में कितने स्टॉक एक्सचेंज है
शेयर मार्केट क्या है (What is Share Market)
Share Market या Stock मार्केट एक ऐसा फील्ड है, जहाँ बड़ी से बड़ी कंपनियों के शेयर को ख़रीदा और बेचा जाता है, यानि आप यदि किसी कंपनी के शेयर को खरीदते है, तो आप उस कंपनी के कुछ हिस्सों का मिलिक बन जाते है,
शेयर मार्केट के बारे में यदि आपको अच्छी Knowledge है , तो आप अच्छे पैसे कामा सकते है, यदि शेयर मार्केट के बारे में अच्छी भी नॉलेज नहीं है तो आप बर्बाद भी हो सकते हैं, ऐसा इसलिए है, क्योकि जब आप किसी Company के Share में अपने पैसों को इन्वेस्ट करते है, और यदि वह कंपनी आगे भविष्य में ग्रो करती है, तो कंपनी के प्रॉफिट में से आपको भी हिस्सा मिलता है, मानलीजिये किसी कारण से कंपनी घाटे में चली जाती है तो आपका इन्वेस्ट किया हुआ पैसा डूब जाता है |
जितनी सरलता से हम शेयर मर्केट से पैसे कमा सकते है, लोस में जाने के उतनी ही ज्यादा चांस है, तो चलिए पहले Share Market के बारे में Hindi में समझते है |
Stock Market in Hindi
शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाये (How to Invest in Share market)
तो चलिए देखते है, कैसे हम Share Market में अपने पैसों को Invest कर सकते है, इन्वेस्ट करने से पहले मेरा सलाह है आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए, क्योकि Share Market में बहुत ज्यादा रिश्क होता है |
शेयर मार्केट में पैसों को इन्वेस्ट करना चाहते है, तो उसके लिए सबसे पहले Demat Account की आवश्यता होती है, Demat Account में हमारे इन्वेस्ट के पैसों को रखा जाता है, इसलिए शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में सबसे Demat Account की आवश्यकता पड़ती है |
यदि हमें Demat Account ओपन करना है, तो उसके लिए दो तरीकें है पहला आप किसी ब्रोकर यानि दलाल के माध्यम से अपने अकाउंट को खुलवा सकते है, जब आप ब्रोकर से Demat अकाउंट खुलवाते है तो वह आपको ज्यादा चार्ज देने पड़ सकते है |
दूसरा तरीका है हम खुद से सिर्फ 2 मिनुट्स के अन्दर एक Demat Account को ओपन कर सकते हैं, आज के समय में बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ आप बिना कोई शुल्क दिए, अपना Demat Account को Open कर सकते है, खुद से Demat Account खोलते है वहां सिर्फ खाते के रख रखाव के लिए वार्षिक शुल्क देने पड़ते है |
Demat Account क्या होता है
इसे एक प्रकार के खाता कह सकते है, जहाँ निवेशक के शेयर को रखा जाता है, और इलेक्ट्रॉनिक के माध्यम से शेयर किया जाता है, किसी भी प्रकार के शेयर में इन्वेस्ट करने के लिए सर्वप्रथम Demat Account ओपन करना आवश्यक है|
जब आप शेयर को खरीदते है, उसके बाद ब्रोकर के द्वारा आपके हिस्सों की शेयर को Demat Account में क्रेडिट कर दिया जाता है | जब आप शेयर को बेचते है तब आपके खाते में से शेयर को डेबिट कर दिया जाता है, कुछ प्रकार से Demant Account काम करता है |
Angel Broking क्या है
खुद से Share Market में पैसों को Invest करने के लिए Angel Broking के साथ निशुल्क अपना Demat Account Open कर सकते है, यह एक बहुत ही Trusted प्लेटफार्म है, जिसका इस्तेमाल इंडिया में लाखों लोग करते है|
तो Angel Broking के साथ Demat Account खोलने के लिए आपको किसी भी प्रकार के शुल्क नहीं देने होंगे, परन्तु लागू सेवा कर के साथ, 450/- रुपया का वार्षिक रख रखाव शुल्क देना होगा, और सिर्फ एक बार पीओए के लिए एक बार का शुल्क 50 और RA के लिए 36 शुल्क देना होगा | ज्यादा जानकारी के लिए Demat Account Kaise khole पोस्ट को पढ़ सकते है या Angel Broking के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे |
Mutual Fund क्या हैं, क्या हमें निवेश करना चाहिए
Share Market में कब और कैसे निवेश करें
एक सही निर्णय हमें काफी हद तक लाभ पंहुचा सकता है, और एक गलत निर्णय शेयर मार्केट में बर्बाद कर सकता है, कई बार हम खबरों में शेयर मार्केट से हुए नुकसान के बारे में सुनते भी है, यदि कोई व्यक्ति Share Market में Invest करना चाहता है, तो उससे पहले सही Stock चुनने के बारे में भी जानकरी होनी बहुत ही महत्पूर्ण है |
भारत में दो मुख्य रूप से Stock Exchange है, पहला है Bombay Stock Exchange (BSE) और दूसरा है National Stock Exchange (NSE) इन दोनों के माध्यम से हम अपने पैसों को Share Market में इन्वेस्ट कर सकते है, परन्तु इन्वेस्ट करने से पहले हमें कब निवेश करना है, उसके बारे में अच्छी समझ होनी चाहिए |
Share Market में निवेश से पहले इन बातों का विशेष ध्यान रखें
तो जैसे की हमने अभी तक जाना है, शेयर मार्केट जोखिम भरा है, इसलिए निवेश से पहले कुछ विशेष ध्यान हमें अच्छे परिणाम तक पंहुचा सकते है, जैसे सबसे पहले आप जिस Stock में इन्वेस्ट करना चाहते है, उसके बारे में पूरी तरह से रिसर्च करें, LIVE Stock को एनालाइज करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे Financial Express Stock Market Dashboard, National Stock Exchange (NSE), या Bombay Stock Exchange के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, यहाँ आपको किसी भी Stock की Live Report मिल जाएगी |
अगर आप ऑफलाइन ब्रोक्कर के माध्यम से Share Market में निवेश करते है, तो उसके लिए आपको फ़ोन के माध्यम से ब्रोकर को निर्देश देने होते है, वही अगर Online Invest करते है, इसमे आप खुद पर निर्भर होती है, अपने फैसलों को खुद ही लेना और Execute करना होता है |
यदि आप खुद से ऑनलाइन निवेश करना चाहते है, तो उसके लिए Discount Broker Zerodha पर मुफ्त में अपना अकाउंट बना सकते है, मात्र कुछ मिनटों में Share Market में Invest करना भी शुरू कर सकते हैं |
Bombay Stock Exchange
Equity Mutual Fund क्या है निवेश करने से पहले जरूरी बातें
Share Market में उतार चढ़ाव क्यों आते है? (Stock Market Up, Down)
जब हम शेयर बाजार में किसी कंपनी में इन्वेस्ट करते है, तो Share में Up और Down क्यों आते है, इसके पीछे के कारण को भी जानना जरूरी है, मानलीजिये किसी कोई अच्छी कंपनी है, जिसके शेयर खरीदने के लिए बहुत सारे इन्वेस्टर है, परन्तु उस कंपनी की शेयर बहुत ही कम है ऐसे में उस कंपनी की शेयर बढ़ जाती है, इसके अलवा भी उतार चढ़ाव के कई कारण है |
यदि किसी कंपनी की शेयर बढ़ या घट रही है तो उसके पीछे का मुख्य कारण है कंपनी की प्रदर्शन, जैसे कोई कंपनी ने मार्केट में नया प्रोजेक्ट को लांच किया है, जिससे कंपनी को अच्छी मुनाफा हो रही है तब कंपनी के शेयर में भारी (Share Price) मात्रा में चढ़ाव देखने को मिलते है, यदि किसी कारण से Company मुश्किल हालातों से गुजर रही है या कंपनी को हाल ही में बहुत बड़ा नुकशान हुआ है, उस स्तिथि में कंपनी की (Share Price) गिरने लगती है |
SUNSEX (Stock Exchange Sensitive Index) क्या है
हम रोजाना के अख़बार में पढ़ते है, सेंसेक्स में भारी गिरावट आई है, या सेंसेक्स की प्राइस बढ़ गई है, शेयर की प्राइस कम होने को सेंसेक्स में गिरावट कहलाता है, शेयर में बढ़ोतरी को सेंसेक्स में उछाल या बढ़ना कहलाता है SENSEX का फुल फॉर्म Stock Exchange Sensitive Index होता है, जो की भारत की सबसे पुरानी Stock Exchange Market है| SUNSEX शेयर मार्केट में सूचनात्मक के रूप में काम करता है |
1.Support Level क्या है
सपोर्ट लेवल को एक सीधे लाइन से दर्शाया जाता है, और इसका कार्य Share Market में खरीदारी व बिक्री से उत्तपन होने वाली गतिविधियों को दर्शाता है, Support Level गिरती हुई कीमतों को शहरा देता है, और शेयर मार्केट में कीमतों की गिरावट को रोकता है |
जब भी किसी शेयर की कीमत अचानक से गिरने लगते है, तब उसके खरीदारों की संख्या बढ़ने लगती है, क्योकि खरीदारों को लगता है, भविष्य में उस शेयर की में बढ़ोतरी हो सकती है, ऐसे इस्तिथि में Share Sell करने वालो से ज्यादा Share खरीदने वालों की संख्या हो जाती है, या यूँ कहे तो सप्लाई से ज्यादा डिमांड होने लगती है, ऐसे स्तिथि में शेयर मूल्य को और ज्यादा गिरने से रोकने के लिए Support Level काम करती है, और शेयर की मूल्य फिर से बढ़ने लगती है |
किसी भी शेयर का मूल्य Support Level से निचे नही गिर सकता है |
2.Resistance Level क्या होता है
इसमे भी सपोर्ट लेवल की तरह एक सीधे लाइन से दर्शाया जाता है, शेयर के मूल्य कम करने के लिए Resistance Level काम करता है |
कई बार शेयर की कीमत बढ़ने लगते है और एक स्तर के बाद से जाकर रूक जाते है, क्योकि Resistance Level से ऊपर किसी भी शेयर का मूल्य नहीं बढ़ सकता है, उसके बाद शेयर होल्डर उच्ची कीमतों पर शेयर को बेचकर मार्केट से बाहर निकल जाते है, और शेयर का मूल्य ज्यादा बढ़ने से निवेशकों की संख्या कम होने लगती है, इस स्तिथि में Share Price को और भी ज्यादा बढ़ने से रोकने के लिए Resistance Level रोकती है,
इसी को Resistant Level कहा जाता है, किसी भी कारण से शेयर का मूल्य रेजिस्टेंस लेवल से ज्यादा नहीं बढ़ सकता है |
सेबी द्वारा स्वीकृत स्टॉक एक्सचेंज
पुरे भारत में कुल 23 Stock Exchange है, जिनकी पूरी लिस्ट दी गई है |
- अहमदाबाद स्टॉक एक्सचेंज, अहमदाबाद।
- बैंगलोर स्टॉक एक्सचेंज, बैंगलोर।
- कैपिटल स्टॉक एक्सचेंज केरल लिमिटेड, तिरुवनंतपुरम, केरल।
- चेन्नई स्टॉक एक्सचेंज, चेन्नई।
- कोचीन स्टॉक एक्सचेंज, कोचीन।
- दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज, दिल्ली।
- गुवाहाटी स्टॉक एक्सचेंज, गुवाहाटी।
- भुवनेश्वर स्टॉक एक्सचेंज, भुवनेश्वर।
- कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज, कोलकाता।
- केनरा स्टॉक एक्सचेंज, मैंगलोर
- हैदराबाद स्टॉक एक्सचेंज, हैदराबाद।
- जयपुर स्टॉक एक्सचेंज, जयपुर।
- कोयंबटूर स्टॉक एक्सचेंज, कोयंबटूर।
- लुधियाना स्टॉक एक्सचेंज, लुधियाना।
- ओवर द काउंटर एक्सचेंज ऑफ इंडिया, मुंबई।
- पुणे स्टॉक एक्सचेंज, पुणे।
- यूपी। स्टॉक एक्सचेंज, कानपुर।
- वडोदरा स्टॉक एक्सचेंज, वडोदरा।
- एम. पी. स्टॉक एक्सचेंज, इंदौर।
- मगध स्टॉक एक्सचेंज, पटना।
- मेरठ स्टॉक एक्सचेंज, मेरठ।
- मुंबई स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई।
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई।
Share market kaise sikhe | Tips & Tricks
सबसे जरुरी सवाल है, ये है की हम Share Market Kaise Sikhe. क्योकि शेयर मार्केट बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है, जहां हमें बहुत कुछ सीखना पड़ता है, शेयर मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी है तभी शेयर मार्केट के फील्ड में कदम रखे, अन्यथा अपना पैसा खो देंगे |
ऐसा नहीं है, की जिन्हें Share Market के बारे में पूरी जानकरी है उन्हें लोस नहीं होता है, शेयर मार्केट में बहुत बड़े-बड़े लोग है, जिनके कई बार Share Market में नुकसान झेलना पड़ता है, इसलिए हम जानेंगे, यदि आप सचमुच में Share Market के बारे में सिखना चाहते है, (Learn About Share Market in Hindi) तो आप कैसे सिख सकते हैं | हमने कुछ पॉइंट को कवर किया है |
1.शेयर मार्केट किताबे पढियें
अभी तक किसी भी चीज को सिखने के लिए किताब सबसे विकल्प के रूम में मौजूद रहा है, क्योकि कहा गया है किताबें पढ़ना कभी गलत नहीं होता है, आज शेयर मार्केट के बारे में सबकुछ किताबों में मौजूद है, जिस भी भाषा में पढ़ना पसंद करते है, उससे सम्बंधित किताब को खरीद कर पढ़ सकते है |
किताबों में उन सभी छोटी छोटी गलतियों के बारे में बताया गया होता है, जो आप शेयर मार्केट में कर सकते है, और किताबों में लेखक का खुद का एक्सपीरियंस होता है,
- इंटेलिजेंट इन्वेस्टर – बेंजामिन ग्राहम
- द वॉरेन बफे वे- रॉबर्ट जी. हैगस्ट्रॉम
- स्टॉक टू रिचेस – पराग पारिख
- गाइड टू इंडियन स्टॉक मार्केट- जितेंद्र गाला
- बीटिंग द स्ट्रीट- पीटर लिंच
2. ऑनलाइन प्रासंगिक लेख पढ़ें
आज के समय में ऑनलाइन प्लेटफार्म पर क्या उपलब्ध नहीं है, आपको आज कल सब कुछ ऑनलाइन मिल जायेगा, यदि आप ऑनलाइन इन्टरनेट पर सर्च करते है, वहां आपको बड़े बड़े दिग्ज के द्वारा प्रकाशित लेख ऑनलाइन गूगल पर उपलब्ध है, Share market or Stock Market के बारे में विशेष रूप से जानने के लिए गूगल पर बहुत ही ब्लॉग भी पब्लिश है जिसे आप पढ़ सकते हैं |
3. खुद से रिसर्च करें
जब तक आप खुद से रिसर्च नहीं करंगे, तब कुछ नहीं होगा, इसलिए ज्यादा से ज्यादा Research करें, रिसर्च करने के लिए Youtube, Facebook, और गूगल का इस्तेमाल कर
आज कल के दौर में सभी लोग इन्टरनेट से कनेक्ट है, रिसर्च में बड़े-बड़े इन्वेस्टर के बारे में, उनकी शुरूआत कैसे हुई या शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट की रेगुलर अपडेट को फॉलो कर सकते है | बहुत सारे इन्वेस्टर है जो फेसबुक और सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर अपने टिप्स को शेयर करते रहते है |
4.छोटे से शुरुआत करें
सीखने के साथ-साथ प्रैक्टिस भी जरुरी है, इसलिए आप छोटे, छोटे इन्वेस्ट से शुरूआत कर सकते है, इसके लिए सबसे ऑनलाइन Online Zoradha, Groww, और Angel broking जैसे प्लेटफार्म पर अपना Demat Account खोलें, उसके बाद सीखने के लिए छोटी रकम से इन्वेस्ट करना शुरू करें, इससे आपको प्रक्टिक्ल्ली कैसे इन्वेस्ट कीया जाता है, उसके बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी |
बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ सिखाया जाता है Stock Market में इन्वेस्ट कैसे करना है | उसके माध्यम से सिख सकते है |
भारत जन कल्याण योजना
शेयर मार्केट के बारे में हमने सिखा है
इस पोस्ट में हमने India Share Market के बारे में सम्पूर्ण बेसिक डिटेल के बारे में जाना है, परन्तु ध्यान रहे हमने आपको सिर्फ शेयर मार्केट के फंडामेंटल के बारे में बताया है, अभी भी आपको शेयर मार्केट के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है |
यदि आपको अभी Share Market से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल है, सवाल है तो निचे कमेंट एक माध्यम से पूछ सकते है, शेयर मार्केट से सम्बंधित और भी बहुत सारे पोस्ट हमारे ब्लॉग पर मौजूद है, जिसको आप Finance के केटेगरी में जाकर पढ़ सकते है| शेयर मार्केट से समबन्धित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट जरुर करें |
शेयर मार्केट कैसे काम करता है?
यदि किसी कंपनी को अपने शेयर को बेचने है तो उसके लिए कंपनी को SEBI, BSE, और NSE (National Stock Exachange) में रजिस्टर करना होगा है, अगर कोई व्यक्ति किसी कंपनी के शेयर को खरीदता है, तो वह व्यक्ति उस कंपनी के कुछ हिस्सों का मालिक बन जाता है|
SEBI क्या है?
सेबी को हिंदी में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड कहा जाता है, SEBI का Full Form – Securities and Exchange Board of India है जिसको इंडिया में April 12, 1992 स्थापित किया गया था, सेबी का काम होता है, भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों को सुरक्षा प्रदान करना, तथा किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी से बचाना |
दुनियाँ की सबसे बड़ी शेयर बाजार कौन सी है?
न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) दुनियां की सबसे बड़ी Stock एक्सचेंज है |
भारत में कितने स्टॉक एक्सचेंज है
सेबी के द्वारा स्वीकृत भारत में कुल 23 Stock Exchange है, जिसमे से दो सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज है, पहला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और दूसरा है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE).