आज में जानेंगे कैसे सॉफ्टवेयर इंजिनियर बन सकते है और एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर की सैलरी कितनी होती है | How to Become a Software Engineer in Hindi
पूरी दुनियाँ में सबसे ज्यादा ग्रो करने वाला इंडस्ट्रीज IT Industries बन चूका है | यदि आज हम अपने आस पास देखते है तो हमें सबसे ज्यादा टेक्नोलॉजी इस्तेमाल देखने को मिल जायेगा | आज किराने के दुकान से लेकर बड़े-बड़े मौल तक कंप्यूटर का इस्तेमाल हो रहा है | टेक्नोलॉजी बहुत ही तेजी से विकसित हो रहा है और जितना ज्यादा टेक्नोलॉजी बढ़ेगा उतना ही ज्यादा Software Engineers की आवश्यकताए भी बढ़ेगी |
इस पोस्ट में सॉफ्टवेयर इंजिनियर पोस्ट के बारे में बात करने वाले है | अगर कोई स्टूडेंट अपने करियर सॉफ्टवेर इंजिनियर के फ़ील्ड बनना चाहता है या सॉफ्टवेर इंजिनियर बनने के लिए तैयारी करना चाहता है तो उसके लिए बहुत ही बड़ा मौका है |
भारत में IT Industries का स्तर बहुत बड़े पैमाने पर फैला हुआ है, किसी भी क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हो रहा है और धीरे धीरे हर जगह कंप्यूटर इस्तेमाल और भी ज्यादा होने लगा है |
- सॉफ्टवेर इंजिनियर किसे कहते है
- सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बने हिंदी में
- डेवलपर का क्या काम होता हैं |
- Class 12th के बाद सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बनें
- Software Engineer बनने के लिए क्या सिखना होगा
- Software Engineering Course
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज
- Software Engineer Salary in India
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य क्या होते है?
- सॉफ्टवेर इंजिनियर की सैलरी कितनी होती है?
- सॉफ्टवेर इंजिनियर किसे कहते है?
- क्या मैं 12वीं के बाद सॉफ्टवेर इंजिनियर बन सकता हूँ
सॉफ्टवेर इंजिनियर किसे कहते है
तो क्या आप जानते है किसी भी प्रकार के कंप्यूटर डिवाइस को चलाने के लिए सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है, आज हम जिस स्मार्टफ़ोन और कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे वो सॉफ्टवेयर की हेल्प से ही चलता है |
जो व्यक्ति सॉफ्टवेयर को डेवेलप करता है उसे सॉफ्टवेयर इंजिनियर कहते है इसलिए आज Software Engineer के क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा स्कोप है | हर साल सॉफ्टवेयर इंजिनियर के पोस्ट के लिए लाखों भर्तियाँ निकलती है और एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर की शुरूआती सैलरी अच्छी होती है |
सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बने हिंदी में
एक Software Engineer Banane के लिए कई प्रकार के Skill की आवश्यकता होती है जैसे – कंप्यूटर एप्लीकेशन और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इत्यादी | जो स्टूडेंट क्लास 12th में मैथ सब्जेक्ट से पूरा करते है, वो आगे चलकर सॉफ्टवेर इंजिनियर बनने के लिए कंप्यूटर में बैचलर डिग्री जैसे BCA (Bachelor of Computer Application) और Bachelor of Information Technology (BIT) जैसे कोर्स कर सकते है | इन दोनों कोर्स में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है जिसको पढ़ने के बाद आप का प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर इंजिनियर बन सकते है |
SDM Officers कैसे बनते है और एग्जाम कैसे देते है
डेवलपर का क्या काम होता हैं |
सॉफ्टवेयर इंजिनियर को डेवेलपर भी कह सकते है, क्योकिं उनका काम होता है जितनी भी कंप्यूटर डिवाइस इस्तेमाल हो रहे है उनके लिए सॉफ्टवेयर को डेवेलप करना| इसके अलावा आज जितने भी एप्लीकेशन (App) कंप्यूटर या स्मार्टफ़ोन में यूज़ करते है जैसे Youtube, Facebook, इत्यादी वो सभी App को डेवेलप करने का काम डेवेलपर का होता है|
वैसे सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनाना बहुत ही कठिन है इसके लिए हमें कड़ी मेहनत के साथ कई सारे Programming Language को भी सिखना पड़ता है तब जाके सॉफ्टवेयर इंजिनियर बन पाते है |
यदि कोई सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनना चाहता है तो उसे सॉफ्टवेयर से सम्बंधित पढाई करनी होगी और इसके लिए बहुत सारे कोर्स है जिसके करने के बाद आप का Software Engineer कहलायेंगे | तो आज हम इस पोस्ट में यही जानने वाले है सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनने के लिए क्या करना होगा |
Software Engineer Kaise Bane in Hindi ME
Class 12th के बाद सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बनें
बहुत सारे स्टूडेंट के के द्वारा अधिकतम प्रश्न पूछा जाता है क्या हम 12वीं पढ़ने के बाद से सोफ्टवेर इंजिनियर बन सकते है | तो चलिए हम सभी सवालों के बारे समझते है |
सबसे पहले जो स्टूडेंट अपने 12वीं के क्लास में मैथ सब्जेक्ट को लिए है वैसे स्टूडेंट सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनने के लिए अपनी आगे की पढाई B.Tech/BE (CS/IT) स्ट्रीम से कर सकते है | यदि आपने किसी प्राइवेट कॉलेज या सीबीएसई बोर्ड से 12वीं कम्पलीट किया हुआ है तो भी आप IIT से B.TECH स्ट्रीम से सॉफ्सटवेयर इंजिनियर की तैयारी कर सकते है | B.tech कोर्स करने के बाद हमारे पास opportunity होता है भविष्य में किसी भी गवर्मेंट जॉब के लिए भी आवेदन कर सकते है |
ऐसे स्टूडेंट जो अपना 12वीं क्लास किसी भी अन्य सब्जेक्ट से पूरा किए है वैसे स्टूडेंट सॉफ्टवेयर इंजिनियर की तैयारी करने के लिए BCA/B.Sc जैसे डिग्री कोर्सेज को कर सकते है | इन दोनों कोर्स करने के बाद हमारे पास आगे की कोर्स करने के लिए बहुत सारे मौके होते है |
12th पूरा करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनने के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद है, आपको निर्णय लेना होता है
Software Engineer बनने के लिए क्या सिखना होगा
किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए प्रोग्रामिं लैंग्वेज का इसतेमाल किया जाता है, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज एक कंप्यूटर भाषा है जिसको सीखे बिना हम कभी भी Professional Software Engineer नहीं बन सकते है | एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजिनियर के पास सभी प्रकार के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी होता है इसलिए यदि आपको प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनना है तो सबसे पहले जितने भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मौजूद है उसको लिखना पड़ेगा |
सॉफ्टवेयर इंजिनियर कई प्रकार के होते है जैसे System Software Engineer और Application Software Engineer इत्यादी |
अब यदि किसी को सिस्टम सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनना है तो उसे ऐसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सिखाना होगा, जो सिस्टम सॉफ्टवेयर बनाने में इस्तेमाल किये जाते है जैसे Ruby, Java, Python, .Net, Sql इत्यादी |
यदि आप एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनना चाहते है तो उसके लिए आप ऐसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सिख सकते है जो एप्लीकेशन को डेवेलप करने के लिए इसतेमाल किये जाते हों जैसे C Language, C++, Python, scala इत्यादी |
Software Engineer Kaise Bane in Hindi
Software Engineering Course
- मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
- बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन
- सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम आर्किटेक्ट
- सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग एंड डेवेलपर एंड टेस्टर
GATE Exam की पूरी जानकारी हिंदी में
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज
- इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- मनिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- एस आर एम इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
- एमिटी यूनिवर्सिटी
- जी.डी गोयनका यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी
- मोतीलाल नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी
Software Engineer Salary in India
सॉफ्टवेयर इंजिनियर की सैलरी आपके अनुभव और कंपनी की अनुसार मिलती है | मानलीजिये आपके पास कम करने का अच्छा अनुभव है और साथ ही आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब लगता है तो वहां आपको बहुत ही अच्छी सैलरी पैकेज मिल सकती है |
जब आपका पहली बार किसी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजिनियर के प्रोफाइल पर जॉब लगता है तो वहां 20 से 30 हजार तक सैलरी ऑफर किये जाते है, लेकिन जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जायेगा वैसे ही सैलरी भी ज्यादा मिलेगी | जिनके पास सॉफ्टवेयर इंजिनियर के फील्ड में अच्छा अनुभव है उन्हें 50,000 से 1लाख प्रति महीने तक सैलरी मिलती है |
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य क्या होते है?
एक सॉफ्टवेर इंजिनियर के एक नहीं बल्कि बहुत सारे टास्क होते है, जैसे Software Engineer का मुख्य काम डिवाइस के लिए सॉफ्टवेर को डेवलप करना होता है, इसके आलावा Software Testing, Algorithm Designing इत्यादी होता है |
सॉफ्टवेर इंजिनियर की सैलरी कितनी होती है?
ये निर्भर करता है, आपका Experience कितना हैं, यदि आप एक Fresher है तो शुरू में आपको 25000 से 45000 हजार तक की सैलरी मिल सकती है | यदि आपको सॉफ्टवेर इंजिनियर के फील्ड में अच्छा नॉलेज है तो महीनें के 1 लाख या उससे ज्यादा भी पा सकते हैं |
सॉफ्टवेर इंजिनियर किसे कहते है?
Software Engineer का काम होता है, सॉफ्टवेर को डेवेलप करना, आज कल जितने भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, उन्हें ऑपरेट करने के लिए सॉफ्टवेर की आवश्यकता पड़ती है |
क्या मैं 12वीं के बाद सॉफ्टवेर इंजिनियर बन सकता हूँ
यदि आप 12वीं के बाद सॉफ्टवेर इंजिनियर बनना चाहते हैं, तो BCA (Bachelor of Computer Application) के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं |