Sukanya Samriddhi Yojana Online Form | Sukanya Samriddhi Yojana Calculator in Hindi
सुकन्या समृद्धि योजना तो जैसे की नाम से क्लियर हो जा रहा है योजना किससे सम्बंधित है तो आज हम Sukanya Samriddhi Yojana के बारे में पूरी डिटेल में जानेंगे। ऐसे जितने भी लोग है जिन्हे इस योजना के बारे में पूरी जानकारी न होने के कारण वह योजना का लाभ नहीं ले पाते है वैसे लोगों को उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने बाद आपको बहुत ही ज्यादा मदद मिलेगा।
जब से हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बने है तब से बहुत सारी ऐसे बड़ी योजनाए आती रही है यदि आप हमारे इस ब्लॉग से जुड़े है
तो आपको सभी सरकारी योजनाओं से सम्बंधित अपडेट मिल जाएगी। आज हम जिस योजना की बात कर रहे है इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 22 जनवरी 2015 को लांच किया गया था इस योजना का मकसद बेटी बचावों बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा देना |
- सुकन्या समृद्धि योजना | Sukanya Samriddhi Scheme
- Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) 2021
- SSY में अकाउंट कैसे खोल सकते है
- योजना में कैसे इन्वेस्टमेंट कर सकते है
- जमा की अवधि
- टैक्स से लाभ
- सुकन्या समृद्धि से पैसे कैसे निकाल सकते हैं
- सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- सुकन्या समृद्धि खाता कैसे खोलें? SSY Account Opening Process
- सुकन्या समृद्धि योजना पैसा जमा करने के नियम व शर्ते
- किन कारणों से सुकन्या समृद्धि अकाउंट को बंद किया जा सकता हैं
- अकाउंट ट्रान्सफर कैसे करें
- सुकन्या समृद्धि अकाउंट से पैसे निकले जा सकते हैं
- व्याज काउंट कैसे करें | SSY Chart 2021
- Sukanya samriddhi yojana calculator 2021
- सुकन्या समृद्धि योजना अधिकृत बैंक लिस्ट | SSY banks offering SSY
- हमने सिखा
- सुकन्या समृद्धि योजना हेतु आवेदन कैसे करें
- सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम कितने पैसे देने होंगे
- सुकन्या समृद्धि अकाउंट में एक वर्ष में कितना जमा कर सकते हैं
- एक बच्ची के नाम पर कितने अकाउंट ओपन कर सकते है
सुकन्या समृद्धि योजना | Sukanya Samriddhi Scheme
सुकन्या समृद्धि योजना प्रधानमंत्री के द्वारा लांच किया गया, एक छोटी बचत ऐसी स्कीम है जिसे साल 2015 में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत शुरू किया गया था। और इसमें 10 साल से कम उम्र के लड़कियों की एक बैंक अकाउंट ओपन किया जाता है और इस योजना के माध्यम से बेटियों को पढ़ाने और शादी व्याह के लिए पैसे जुटाने में मदद करती हैं।
योजना के तहत छोटी निवेश से बहुत ही ज्यादा व्याज दर पा सकते है। आज के समय में इस योजना के तहत निवेश करने पर 9.1% तक के व्याज दर दिए जाते है।
प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना बहुत ही अच्छी निवेश योजना है इसमें पैसे लगाने से अच्छी व्याजदर के साथ साथ इनकम टैक्स से भी बच जाते हैं।
ऐसे लोग जो शेयर मार्केट में पैसे लगाने से डरते है वो इस योजना के लाभ ले सकते है Sukanya Samriddhi Yojana बहुत ज्यादा सुरक्षित है| ये योजना केंद्र सरकार की तरफ से हमारे देश के बेटियों के लिए लाया गया था, जैसे की मैंने पहले ही बताया है इसको बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के अंतर्गत लांच किया गया है |
Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) 2021
इस योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी परन्तु अगर कोई व्यक्ति इस योजना का लाभ अभी लेना चाहता है तो वो इस योजना का लाभ ले सकता हैं साल 2016-2017 में इस योजना के तहत 9.1% व्याज दर दिया जा रहा था चुकी ये समय साथ घटते और बढ़ते रहते है इसलिए अगर 2020 की बात की जाए तो इस समय January to March 2020 8.4% व्याज दर है और ये समय के साथ कम और ज्यादा भी हो सकता हैं।
साथ ही इसमें इनकम टैक्स की पूरी तरह से छूट है। सुकन्या समृद्धि योजना को खास उनलोगों के लिए हैं जो इस्तिथि ठीक न होने कारण बेटियों के पढाई और शादी व्याह के लिए पैसों को सेविंग नहीं कर पाते हैं।
इसी को ध्यान में रख केंद्र सरकार ने इस योजना को लांच किया है जिससे ऐसे गरीब परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है वो सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से बहुत ही छोटी बचत से बेटी के उम्र 18 साल पुरे होने तक अच्छी सेविंग कर सके।
SSY में अकाउंट कैसे खोल सकते है
अब यदि कोई व्यक्ति अकाउंट ओपन करना चाहता है तो उसके लिए क्या डिटेल होनी चाहिए इसके बारे में जानते है सबसे पहले तो सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कोई भी ऐसे व्यक्ति जिसकी 10 साल से कम उम्र की बेटी है वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
अगर आप NRI है तो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है
इस अकाउंट को आप किसी भी नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं अगर आप अपने लोकेशन से किसी दूसरे लोकेशन में Shift होते है तो उस इस्तिथि में अकाउंट को ट्रांसफर भी करा सकते हैं जैसे मानलीजिए आप दिल्ली में रहते है और बाद में दिल्ली से कही और शिफ्ट होते है तो इस इस्तिथि में आप अपने अकाउंट को अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते हैं।
एक बात को आपको ध्यान रखना है आप अपने एक बच्ची के लिए सिर्फ एक ही अकाउंट खुलवा सकते है और एक परिवार में अधिकतम 2 अकाउंट को खुलवा सकते हैं। कुछ केस में आप एक परिवार में 3 अकाउंट तक खुलवा सकते हैं परन्तु एक लड़की के सिर्फ एक ही अकाउंट खुलवा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि अकाउंट को आप न्यूनतम 250रू के राशि से खुलवा सकते है पहले 1000 लगते थे परन्तु अगर आपको खता खुलवाना है तो 250रु लगेंगे।
योजना में कैसे इन्वेस्टमेंट कर सकते है
अभी तक तो हम लोगों ने Sukanya Samriddhi Account ओपन करने के बारे में जाना है अब हम इन्वेस्टमेंट की बात करते है तो इस योजना के तहत आप साल के न्यूनतम अकाउंट 250 रु से लेकर अधिकतम 1,50,000 तक जमा कर सकते है आप में से बहुत सारे ऐसे लोग है जो पूछते हैं क्या हमें Same amount को ही डालना होगा। तो इसका जवाब है आप जितने चाहे उतने अमाउंट को इन्वेस्ट कर सकते है और कभी भी कर सकते हैं। इसके लिए कोई भी लिमिटेशन नहीं है।
जमा की अवधि
तो यदि हम पैसे जमा करने की अवधि की बात करें, तो आप इस योजना के तहत 14 साल तक पैसे जमा कर सकते है। जैसे मानलीजिए अगर आप 2020 से डिपाजिट करना शुरू करते है तो पुरे 14 वर्ष यानि 2034 इन्वेस्ट करना होगा।
अगर बात करे व्याज दर की तो इसमें आपको PPF अकाउंट से भी ज्यादा व्याज दर मिल जाता है आज के समय में PPF Account से 8% की Interest मिल रहा है वही अगर सुकन्या समृद्धि योजना में 8.5 की Interest Rate मिल रहा है जो समय के साथ और भी ज्यादा बढ़ सकता हैं।
इसमें गोवेर्मेंट निर्णय लेती है कौन से क्वाटर में कितने Interest Rate रखा जायेगा। जो आप का समय अवधी पूरा हो जाता है उसके बाद आपको किसी भी प्रकार के व्याज नहीं मिलते है इसलिए जब भी Maturity पूरा हो जाए। उसके बाद आप पैसे निकाल सकते हैं।
टैक्स से लाभ
टैक्स के लाभ के बारे में बात की जाये तो ये (EEE) – Exempt Exempt Exempt केटेगरी के अंदर आता हैं इसका मतलब जितना आपने इन्वेस्ट किया हैं उसमे section 80C के तहत छूट मिल जाती हैं। दूसरा आपने जितने भी व्याज मिला है उसपर भी कोई टैक्स नहीं लगता हैं।
कुछ इस प्रकार से अपने जितना इन्वेस्ट किया है उसपर भी टैक्स नहीं लगता है और जितना आपने ब्याज कमाया है उसपर भी टैक्स नहीं लगता है यानि बिना टैक्स दिए आप अपने पैसे को निकाल सकते हैं। तो इसलिए ये बहुत ही अच्छा इन्वेस्टमेंट प्लान हैं।
सुकन्या समृद्धि से पैसे कैसे निकाल सकते हैं
सुकन्या समृद्धि से पैसे निकालना है तो उसमें से दो ही Condition में पैसे निकाल सकते हैं पहला तो लड़की का उम्र न्यूनतम 18 वर्ष पुरे हो जाने के बाद पढाई के लिए पैसे निकाल सकते है जैसे मानलीजिए आप जिस लड़की के नाम से पैसे इन्वेस्ट कर रहे है और 18 वर्ष उम्र पुरे होने के बाद किसी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन करना चाहते है तो उस इस्तिथि में पढाई के लिए पैसे को निकाल सकते हैं।
परन्तु यहाँ भी एक नियम है की आप अपने कुल राशि में से सिर्फ 50% ही निकाल सकते हैं। दूसरा कंडीशन यदि लड़की का उम्र 21 वर्ष पूरा हो चूका है और शादी के लिए पैसे निकालना चाहते है तो उस इस्तिथि में आप Total Amount को निकाल सकते हैं। तो कुछ इन्हीं दो बड़े उदेश्य से Sukanya Smarddhi Yojana को लाया गया था।
बहुत सारे ऐसे लोग है जो पूछते रहते है क्या हम अकाउंट को समय से पहले बंद करा सकते हैं तो इसका जवाब इस अकाउंट को बिना किसी कारण के आप समृद्धि अकाउंट को कभी भी बंद नहीं करा सकते हैं। तीन ही कारण है जिसके चलते अकाउंट को समय से पहले बंद किया जा सकता हैं
उसमे से पहला कारण हैं यदि लड़की का किसी कारण से मृत्यु हो जाता है तो अकाउंट को बंद कराया जा सकता हैं दूसरा कारण यदि जान को खतरा हैं तो इस अकाउंट को बंद कराया जा सकता है और तीसरा यदि किसी कारण लड़की NRI बन जाती है तब चाहें तो समय से पहले अकाउंट बंद कराया जा सकता है और इसमें भी पूरा पैसे मिल जायेंगे।
सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Sukanya samriddhi account opening documents
Sukanya Samriddhi Yojana 2020
- सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने का फार्म।
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- जमाकर्ता (माता-पिता या कानूनी अभिभावक), यानी पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट का पहचान प्रमाण।
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
सुकन्या समृद्धि खाता कैसे खोलें? SSY Account Opening Process
- SSY Account Opening के लिए सबसे पहले नजदीकी किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।
- SSY खाता खोलने का फॉर्म भरें
- फॉर्म को भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट और फोटोग्राफ के साथ जमा कर दें।
- जमा राशि का भुगतान करें (250 और र 1.5 लाख के बीच की कोई भी राशि)
“Beti Bachao, Beti Padhao Yojana”
Sukanya Samriddhi Yojana Calculator Click Here
सुकन्या समृद्धि योजना पैसा जमा करने के नियम व शर्ते
यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पैसा निवेश करना चाहते हैं, तो उससे पहले कुछ जरुरी बातें जो आपको जान लेना चाहियें | सबसे पहले जो भी लाभार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहता है, तो वह मात्र 250 रु के साथ साथ अपना अकाउंट ओपन कर सकता हैं | परन्तु लाभार्थी चाहें तो बाद में 100 रु जमा कर सकता हैं | लाभार्थी के द्वारा समृद्धि अकाउंट में वित्त वर्ष वर्ष में कम से कम 250 रु जमा करना होगा, इसके अलावा लाभार्थी एक वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख से ज्यादा अकाउंट में जमा नहीं कर सकता हैं |
कोई भी व्यक्ति सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खुलने के दिन से 15 वर्षो तक पैसा जामा किया जा सकता हैं, यदि किसी बच्ची की आयु 9 वर्ष है तो उस स्तिथि में जब वह 24 वर्ष की हो जाये तब हम उस पैसे को जामा करा सकते हैं |
किन कारणों से सुकन्या समृद्धि अकाउंट को बंद किया जा सकता हैं
कोई लाभार्थी यदि Sukanya Samriddhi Yojana Account बंद करना चाहता है, या ये भी जानना जरुरी है वो कौन-कौन से कारण है, जिसके चलते है सुकन्या समृद्धि खाते को बंद किया जा सकता हैं | यदि सुकन्या समृद्धि योजना की लाभार्थी बच्ची का मृत्यु किसी कारण से हो जाता है तो उस स्तिथि में बच्ची का डेथ सर्टिफिकेट दिखाकर सुकन्या समृद्धि खाते को बंद कराया जा सकता हैं, इस स्तिथि में सुकन्या समृद्धि अकाउंट में जमा पूरी राशी मृत्य बच्ची के अभिभावक को व्याज सहित वापस कर दिए जायेंगे |
इन सभी के अलावा SSY Account को खुलने के 5 वर्षो के बाद बंद किया जा सकता है, इसके लिए भी मुख्य कारण है जैसे यदि लाभार्थी बच्ची का जीवन का कोई खतरा है, बड़ी बीमारी होने कारण | यदि लाभार्थी किसी अन्य कारण से सुकन्या समृद्धि अकाउंट को बंद करना चाहता है तो उसकी इजाजत है परन्तु व्याज सेविंग अकाउंट के हिसाब से दिए जायेंगे |
यह वह मुख्य कारण हो सकते है, जिसके कारण लाभार्थी अपने खाते को बंद करा सकता हैं |
अकाउंट ट्रान्सफर कैसे करें
सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट देश भर में कहीं भी त्रंफेर हो सकते हैं, यदि लाभार्थी अपने निवास स्थान से किसी दुसरे स्थान पर रहने के लिए जाता है तो वह अपने अकाउंट को नजदीकी शखा में ट्रान्सफर करा सकता हैं | अकाउंट ट्रान्सफर खता खोले गए बैंक के माध्यम से किये जायेंगे, इसके लिए किसी भी प्रकार के शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है, परन्तु लाभार्थी के माता पिता को अपने निवास से दुसरे निवास स्थान पर रहने के प्रमाण देने होंगे, उसके बाद ही एक शखा से दुसरे शखा में अकाउंट ट्रान्सफर किये जायेंगे |
आप चाहें तो अपने अकाउंट को देश किसी भी राज्य में ट्रान्सफर करा सकते हैं | जिस भी बैंक में अकाउंट है यदि वहां कोर बैंकिंग की सुविधा है तो अकाउंट ट्रान्सफर की प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक के माध्यम से किया जायेगा |
सुकन्या समृद्धि अकाउंट से पैसे निकले जा सकते हैं
यदि अकाउंट होल्डर अकाउंट से पैसा निकलना चाहता है तो उसे कुछ विशेष परिस्तिथि में अकाउंट से पैसे निकालने की इजाजत है | जैसे उच्च शिक्षा उअर शादी जैसे कामों के लिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं |
लाभार्थी अकाउंट से पिछले वित्त वर्ष के अंत तक जमा पैसे के 50% फीसदी रकम को निकाल सकता हैं, परन्तु इसके लिए आवेदक को साबुत पेश करने होंगे, उसके बाद ही पैसे निकालने की अनुमति दी जाएगी | यदि उच्च शिक्षा के लिए पैसा निकलना चाहते हैं तो उसके लिए साबुत के तौर पर Admission Latter और फीस स्लिप देने होंगे |
व्याज काउंट कैसे करें | SSY Chart 2021
इस योजना के तहत जमा होने वाली रकम का व्याज काउंट कैसे करते है, उसके बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए निचे दी गई इमेज को ध्यान से देखिये, इसमे व्याज गणना के बारे में पुरे डिटेल में समझाया गया हैं |
Sukanya samriddhi yojana calculator 2021
अगर आपको सुकन्या समृद्धि योजना में कैलकुलेट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इन्टरनेट पर बहुत सारे टूल मिल जायेंगे, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं, परन्तु मैं आपको बहुत ही सरल और आसान टूल के बारे में बताने वाला हूँ, जिसके माध्यम से आप Sukanya Samrddhi Yojana Yojana को कैलकुलेट कर सकते हैं |
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PMSYM) | ऑनलाइन फॉर्म Apply Online 2021
- कैलकुलेट करने के लिए आपको सबसे पहले आपको इस लिंक (https://groww.in/calculators/sukanya-samriddhi-yojana-calculator/) पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आप Groww के ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुच जायेंगे
- यहाँ आपको Sukanya Samriddhi Yojana Calculator देखने को मिल जायेगा
- यहाँ आपको सबसे पहले कितना प्रति वर्ष इन्वेस्ट करना चाहते है उसको सेलेक्ट करना होगा
- इसके बाद लड़की की आयु सेलेक्ट करना है
- किस वर्ष में अकाउंट ओपनिंग किया है, उस वर्ष को सेलेक्ट करना है
- अब आप देखेंगे, ये टूल आटोमेटिक आपको Calculation करके, Total Investment, Total Interest, Maturity Year, Maturity Value बता देगा |
सुकन्या समृद्धि योजना अधिकृत बैंक लिस्ट | SSY banks offering SSY
निचे कुछ बैंकों की लिस्ट दी गई है, दी गई लिस्ट में से आप किसी भी एक बैंक में जाकर अपना सुकन्या समृद्धि अकाउंट को ओपन करा सकते है, ये सभी बैंक RBI के द्वारा अधिकृत किया गया हैं |
- भारतीय स्टेट बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
- स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
- स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
- स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
- इलाहाबाद बैंक
- आंध्रा बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- केनरा बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- कॉर्पोरेशन बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- देना बैंक
- इंडियन बैंक
- यूको बैंक
- सिंडिकेट बैंक
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- आईडीबीआई बैंक
- विजय बंक
- ऐक्सिस बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
हमने सिखा
उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताये स्कीम से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, यदि आपको अभी भी कुछ समझ में नहीं तो उसे कमेंट के माध्यम से निचे पूछ सकते हैं, यदि आप योजना से सम्बंधित और भी ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो अपने नजदीकी बैंक में जाकर और भी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं |
-
सुकन्या समृद्धि योजना हेतु आवेदन कैसे करें
यदि आप Sukanya Samriddhi Yojana के लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं, इसके अलावा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी अपना आवेदन कर सकते हैं, अभी तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसी भी वेबसाइट को लांच नहीं किया गया हैं |
-
सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम कितने पैसे देने होंगे
न्यूनतम 250 रूपये से सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को ओपन कर सकते हैं |
-
सुकन्या समृद्धि अकाउंट में एक वर्ष में कितना जमा कर सकते हैं
एक वर्ष में आप अधिकतम 1.5 लाख जमा कर सकते हैं, उसक ज्यादा जमा नहीं कर सकते हैं |
-
एक बच्ची के नाम पर कितने अकाउंट ओपन कर सकते है
एक बच्ची के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना के सिर्फ 1 अकाउंट ओपन कर सकते हैं |