Health ID Card 2022: ऑनलाइन आएवेदन कैसे करें, National Digital Health Mission

Health ID Card Registration, One nation one Health Card Scheme 2022 | Health id card Create कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में  | भारत सरकार लोगों की मदद के लिए कई प्रकार की सुविधा प्रदान कर रही है | आज हम Health ID Card के बारे में बात करने वाले है, जिसे आज से कुछ ही दिनों पहले 15 अगस्त के दिन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी द्वारा भारत के आम नागरिकों के लिए लांच किया गया है |

हेल्थ आईडी कार्ड एक बहुत ही यूनिक आईडिया है जो मेडिकल के क्षेत्र में क्रांति ला सकता है | आज के डिजिटल दौर को देखते है हुए हेल्थ आईडि कार्ड हम सब के लिए बहुत ही जरुरी साबित हो सकता है | तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे Health ID Card Kya Hai, और इससे लोगों को क्या फयेदा मिलने वाला है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेंगे | यदि आप में से कोई भी व्यक्ति जो अपना हेल्थ आईडी कार्ड बनवाना चाहता है तो कैसे बनवा सकता है इसके बारे में भी जानेंगे |

Health ID Card Scheme

आज हम जिस प्रधानमंत्री स्कीम के बारे में बात कर रहे है वो #AatmaNirbharBharat के तहत चलाया जा रहा है | प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी है भारत के स्वतंत्रा दिवस पर लाल किले से भारत को संबोधित करते नेशनल हेल्थ मिशन की शुरुआत की है | इस हेल्थ मिशन में मेडिकल के क्षेत्र में कई प्रकार की उपलब्धियों के बारे में भी बात की और साथ ही मेडिकल हेल्थ कार्ड आईडी की भी घोषणा की है | अगर हम Health ID Card की बात करें तो ये बिलकुल आधार कार्ड की तरह ही होगा, जैसे हम एक आधार कार्ड की मदद से कई सारे काम को कर सकते है वैसे ही Health ID Card के माध्यम से हम सवास्थ्य से सम्बंधित कई सारे कामों को कर सकते है |

हेल्थ आईडी कार्ड एक ऐसा कार्ड होगा,जो मेडिकल के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के बदलाव लाकर रख देगा |

One Nation Health Card in Hindi

Health ID Card Highlights 2022

योजना का नाम  वन नेशन वन हेल्थ कार्ड 
लांच किया गया  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 
कब लांच किया गया  15 अगस्त 2020
उद्देश्य  हेल्थ आईडी कार्ड की हेल्प से मेडिकल की पूरी डाटा 
लाभार्थी  भारत के इक्षुक लाभार्थी 
अधिकारिक वेबसाइट  यहाँ क्लिक करें 

Health ID Card क्या है

अगर आपको नहीं पता है तो जान ले Health Card की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी कर चुके है जल्द ही इस कार्ड को लोगों के लिए उलब्ध भी कराया जायेगा | हेल्थ कार्ड एक ऐसा डिजिटल कार्ड है जिसमे यूजर का मेडिकल डाटा एक ही प्लेटफार्म पर स्टोर होगा | इस हेल्थ कार्ड में किसी भी व्यक्ति की हेल्थ से सम्बंधित सभी जानकारी होगी और हेल्थ कार्ड के अन्दर डॉक्टर और मेडिकल सुविधा की सभी जानकारी उपलब्ध होगी |

इस कार्ड को सभी भारती यूजर के लिए  उपलब्ध कराया जायेगा | अगर आप सोच रहे है ये भी आधार कार्ड की तहर ही आवश्यक होगा तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है| आप बिना हेल्थ कार्ड के भी मेडिकल सुविधा ले सकते है परन्तु हेल्थ कार्ड सभी लोगो के लिए बहुत ही जरुरी साबित होगा | हेल्थ कार्ड के अन्दर उस व्यक्ति की सभी हेल्थ डाटा डिजिटल रूप में स्टोर होगी, जैसे व्यक्ति की पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड, निजी डॉक्टर, और मेडिकल सुविधा का रिकॉर्ड इत्यादी |

READ  Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0, प्रधानमंत्री उज्जवल योजना मुफ्त गैस कनेक्शन 2022

Health id card के फयेदें 

PM Health Card के एक नहीं बल्कि अनेक फयेदें है जो हेल्थ कार्ड उपयोगकर्ता को मिलेगा | जैसे की अगर अपना इलाज कराना है तो उसके लिए जितने भी हेल्थ सम्बंधित डॉक्यूमेंट है उन्हें ले जाना होता है जैसे मेडिकल रिपोर्ट, दवाइयों की पर्ची, जाँच से सम्बंधित डॉक्यूमेंट इत्यादी | परन्तु यदि आपके पास Health ID Card है इन सभी की आश्यकता नहीं होगी, क्योकि पूरी मेडिकल रिपोर्ट Health id card में Digitally Store होगी |अब हम Medical Health Card के माध्यम से अपने पूरी हेल्थ रिपोर्ट को डिजिटल रूप में स्टोर कर सकेंगे, और इसके लिए हमें किसी भी प्रकार की फ्जिकल डाटा की आवश्यकता नहीं पड़ेगीं |

अगर किसी व्यक्ति को Health Checkup कराना है तो हमें सिर्फ अपने हेल्थ आईडी कार्ड को डॉक्टर को देना होगा, उसके बाद डॉक्टर आपकी सभी हेल्थ रिपोर्ट को हेल्थ कार्ड के माध्यम से कंप्यूटर डिवाइस के माध्यम से देख सकेंगे |

हेल्थ कार्ड बाकि दुसरे डिजिटल कार्ड की तरह होगा, जिसमे पेशेंट की पूरी जानकारी सिक्योर होगी | इस स्कीम के तहत किसी भी यूजर के डाटा को बहुत ही सिक्योर डाटा सेण्टर में स्टोर किये जायेंगे जिसे सिर्फ वही व्यक्ति एक्सेस कर सकेंगे जिनके पास Health ID Card मौजूद होंगे |

उ०प० ग्रामोद्योग रोजगार योजना | कैसे करें आवेदन |

Health id card विशेषता 

  • Health ID Card पूर्ण रूप से पेपरलेस होगा, यानि इसमे किसी भी प्रकार की डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होगी
  • हेल्थ आईडी कार्ड में पेशेंट की पूरी मेडिकल डाटा को कंप्यूटर डिवाइस के माध्यम से digitally स्टोर किये जायेंगे, जिसमे पेशेंट की सम्पूर्ण मेडिकल रिपोर्ट स्टोर होगी
  • चुकी सभी डाटा ऑनलाइन सर्वर पर स्टोर होंगे, इसलिए हमें अपनी पुरानी व नई फिजिकल मेडिकल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होगी, हमें पूरी मेडिकल रिपोर्ट को देखने के लिए सिर्फ Health ID की आवश्यकता होगी, जिसके माध्यम से हम इन्टरनेट से कनेक्ट होकर पूरी मेडिकल रिपोर्ट को देख सकेंगे |
  • हेल्थ आईडी कार्ड होने से समय की बचत होगी, साथ ही ऑनलाइन मेडिकल फैसिलिटी जैसे सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी
  • हमारी डाटा पूरी तरह से सुरक्षित होगी, और पूरी डाटा को NIC (National Information Center) के सर्वर पर सुरक्षित स्टोर किये जायेंगे |
  • आसानी से Health id card Data को क्रिएट किया जा सकेगा
  • देश के नागरिक अपने इक्षा अनुसार हे Health ID Create कर सकते है, यानि इससे किसी भी नागरिक के लिए बनवाना अनिवार्य नहीं किया गया है, कोई व्यक्ति अपने इक्षा अनुसार  Health ID Card 2022 क्रिएट कर सकता है या चाहे तो नही भी कर सकता है |
  • हेल्थ आईडी कार्ड यूजर अपनी पूरी मेडिकल रिपोर्ट को healthid.ndhm.gov.in के ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से लॉग इन कर देख सकता है

कितना सिक्योर है हेल्थ कार्ड

One Nation one health card scheme के माध्यम से कार्ड को बनाये जायेंगे जिसमे पेशेंट की सभी पुरानी और नई हेल्थ रिकॉर्ड मौजूद होंगे, तो ऐसे सवाल ये उठता है क्या ये सिक्योर होंगे | हेल्थ कार्ड में जितने भी डाटा मौजूद होंगे उन्हें सभी डाटा को सर्वर से लिंक किया जायेगा |

 इस कार्ड का सबसे अच्छी बात ये है इसमे मौजूद डाटा को बिना आपके परमिशन के कोई भी नहीं देख सकेंगा, यहाँ तक जब आप किसी डॉक्टर के पास जाते है तो वहां भी हेल्थ डाटा को एक्सेस करने के लिए आपकी परमिशन चाहिए होगी | One Nation Health Card एक और सबसे अच्छी बात यह है अगर आप कही इलाज कराने जाते है तो वहां आपको किसी भी प्रकार की मेडिकल की पर्ची नहीं ले जानी होगी, डॉक्टर आपका पूरा डाटा कहीं भी बैठ कर देख सकता है बस उसके लिए आपका यूनिक आईडी की आवश्यकता होगी |

READ  Dogecoin कैसे खरीदें | Buy Dogecoin Online in Hindi

Health ID Card System 2022

कार्ड के अन्दर मौजूद डाटा को सिक्योर रखने की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार ले रही है इसमे यूजर को कुछ भी नहीं करना होगा | हमें मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्ड से डॉक्टर, मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, क्लिनिक, और मेडिकल इंश्योरेंस प्रोवाइड करने वाली कंपनियां सभी सर्वर के माध्यम से कनेक्टेड होंगे | अगर किसी मेडिकल स्टाफ को पेशेंट की मेडिकल हेल्थ प्रोफाइल देखनी है तो उसके लिए उसे पेशेंट की मंजूरी लेनी होगी | हैकर से सिक्योर रखने के लिए इसमे कई प्रकार के सुरक्षा इन्तेजाम किये जायेंगे |

स्कीम की शुरुआत कैसे होगी

इस स्कीम को सफल और जन जन तक पहुचाने के लिए शुरूआती समय में 500 करोड़ का बजट रखा गया है | वैकल्पिक होगा ये स्कीम | इसमे नागरिकों को कार्ड बनवाने के लिए बाध्य नहीं किया जायेगा, अगर कोई व्यक्ति अपनी मर्जी से कार्ड को बनवाना चाहता है तो बनवा सकाता है, ये बनवाने वाले की मर्जी के ऊपर निर्भर करेगा | स्कीम का मुख्य उदेश्य है मेडिकल के क्षेत्र में बड़े स्तर पर बदलाव लाना और साथ ही देश के नागरिकों को अच्छी और जल्द से जल्द मेडिकल सुविधा को पहुचना है | यह योजना डिजिटल इंडिया में बहुत बड़ी कदम होगी |

We embark on a major movement related to the health sector- start of the National Digital Health Mission.

This Mission will leverage the power of technology to create a healthier India. #AatmaNirbharBharat pic.twitter.com/qzlNN9RPsi

— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2020

स्कीम के कुछ मुख्य तथ्य

  • हेल्थ कार्ड को कोई भी भारतीय नागरिक बनवा सकता है परन्तु अभी तक इस स्कीम की शरुआत नहीं हुई है |
  • स्कीम की घोषणा  प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा किया जा चूका है |
  • कार्ड को बनवाने के लिए कोई भी बाध्य नही है व्यक्ति अपने इक्षा अनुसार कार्ड बनवा सकते है |
  • जब तक पेशेंट अनुमति नहीं देता है कोई भी मेडिकल स्टाफ पेशेंट की मेडिकल प्रोफाइल को नहीं देख सकता है |
  • कार्ड में मौजूद यूनिक कोड की सहयता डॉक्टर कही भी रहकर पेशेंट की सभी मेडिकल रिपोर्ट देख सकता है |
  • व्यक्ति के हेल्थ डाटा को सर्वर से कनेक्ट किया जायेगा और साथ ही मेडिकल, क्लिनिक, हॉस्पिटल इत्यादी को भी सर्वर के माध्यम से कनेक्ट रहेंगे |
  • हेल्थ कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा |
  • इस कार्ड के माध्यम से बड़ी मत्रा में हेल्थ प्रॉब्लम जैसे इशू ख़तम हो जायेंगे |
  • इस स्कीम को लागु करने के लिए पहले चरण में 500 करोड़ का बजट रखा गया है |

(रजिस्ट्रेशन) Ayushman Bharat Yojana List

One Nation one health card Apply कैसे करें

मुझे उम्मीद है आपको One Nation one health card क्या है इसके बारे में पूरी तरह से समझ में आ चूका होगा, इसके बाद हम देखते है कैसे हम घर बैठे ऑनलाइन One Nation one health card Online Apply कर सकते है |

  • तो ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमें अधिकारी पोर्टल पर जाना होगा |
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद हम अधिकारिक पोर्टल पर पहुच जायेंगे, जैसे की आप इमेज में देख सकते है यहाँ आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस देखने को मिल जाता है |
READ  IAS Exam: 12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें

One Nation Health Card

साईट के डैशबोर्ड पर जाने के बाद “Create Health ID”  के ऊपर क्लिक करना होगा, “क्रिएट हेल्थ आईडी” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा,

अब इसके बाद आपको “Create Health ID Now” का आप्शन पर क्लिक करना होगा | इसमे आपको कुछ बातों पर ध्यान देना है जैसे अभी इस स्कीम को कुछ राज्यों के लिए चालू किया गया है जैसे Andaman & Nicobar Islands, Chandigarh, Dadra & Nagar Haveli and Daman & Diu, Ladakh, Lakshadweep and Puducherry. इत्यादी |

आप हेल्थ आईडि को दो प्रकार से क्रिएट कर सकते है | पहला आधार कार्ड की मदद से अगर आपके आधार कार्ड नहीं तो  दूसरा मोबाइल नंबर की मदद से क्रिएट कर सकते है |

  • आधार कार्ड नंबर को दर्ज कर “Submit” बटन पर क्लिक करना है |
  • इसके  बाद आपके आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, otp को दर्ज कर आगे बढ़ाना है |
  • अब आपसे पर्सनल इनफार्मेशन मांगी जाएगी, पूरी जानकारी को सही से भरने के बाद Health ID को क्रिएट कर लेना है |

कुछ इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसनी से One Nation Health Card को क्रिएट कर सकता है अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो अधिकारी वेबसाइट पर मोजूद Help के टैब पर क्लिक करना है यहाँ आवेदक सभी प्रकार की सहयता प्राप्त कर सकते है, सहायता आप मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस के माध्यम से प्राप्त कर सकते है |

विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन

Health ID Card शिकायत कैसे दर्ज करें 

हमें अपनी समस्यों के निवारण हेतु शिकायत व शुझाव करने के लिए Grievance दर्ज करने के लिए भी विकल्प दिए गए है, उसे हम ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से कर सकते है, अपनी शिकायत को Health Id Portal पर कैसे दर्ज कराना है, उसकी पूरी डिटेल निचे Step-by-Step दिया गया है |

  • शिकायत को दर्ज करने के लिए सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट के होम पेज पर विजिट करना होगा
  • हमें होम पेज पर बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, परन्तु “Register Grievance” के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके पश्चात नया पेज ओपन हो जायेगा, जैसे की अभी निचे इमेज में देख रहे होंगे

ग्रिएवांस दर्ज करने हेतु फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है, तथा अपनी शिकायत को भी निचे बॉक्स में दर्ज कराना है, पूरी डिटेल को भरने के बाद “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर देना है, ऐसा करते ही आपका ग्रिएवांस को दर्ज कर लिया जायेगा, इसकी सूचना आपके मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस के माध्यम से आपके फ़ोन पर भेज दिए जायेंगे |

संक्षेप में

हमरा मकसद है आपको सरकारी योजनाओं और एजुकेशन से सम्बंधित सभी प्रकार के सहायता को प्रदान करना, यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो निचे कमेंट जरुर करें. किसी भी प्रकार के लिए निचे कमेंट जरुर करें हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे, धन्यवाद, डिजिटल इंडिया 

National Digital Health Mission क्या है?

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार के द्वारा सवास्थ्य के क्षेत्र में शुरू किया गया एक पहल है, जिसका उद्देश्य है स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के लिए रीढ़ विकसित करना है।

मैं शिकायत दर्ज करना चाहता हूँ कैसे कर सकता हूँ?

यदि अपनी शिकायत को दर्ज करना चाहते है तो उसके लिए NDHM के ग्रिएवांस पोर्टल पर जाकर शिकायत को दर्ज कर सकते है व टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-11-4477/14477 पर कॉल कर अपने शिकायत को दर्ज करा सकते है |

अभी हेल्थ आईडी कार्ड का लाभ कौन ले सकता है?

अभी Health id Card की सुविधा भारत के कुछ राज्यों के लिए उपलब्ध है, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, लद्दाख, लक्षद्वीप और पुडुचेरी, है, परन्तु जल्द ही भारत के सभी राज्यों के लिए Health ID Card की सर्विस शुरू कर दी जायगी |

क्या हेल्थ आईडी कार्ड बनवाना जरुरी है?

देश के नागरिक अपने इक्षा अनुसार Health ID Card को बनवा सकते है |

Rating