Dogecoin कैसे खरीदें | Buy Dogecoin Online in Hindi

Dogecoin Kaise Kharide: आज के समय में अगर आपको अपने पैसों को इन्वेस्ट करना है और उन पैसों से अच्छी रिटर्न अर्जित करना चाहते है तो उसके लिए हम क्रिप्टोकरेंसी में अपने पैसों को इन्वेस्ट कर सकते है | यदि आप क्रिप्टोकरेंसी में अपने पैसों को इन्वेस्ट करते है तो थोडा रिस्क तो है परन्तु इसपे हमें अच्छा रिटर्न मिलता है |

भारत में हम विभिन्न प्रकार के क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कर सकते है जैसे Bitcoin, Dogecoin इत्यादी बहुत सारे क्रिप्टोकरेंसी मौजूद है | परन्तु आज हम इस वर्ष सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin के बारे में जानेंगे और सीखेंगे कैसे हम अपने फ़ोन से मात्र कुछ ही मिनटों में Dogecoin Cryptocurrency में अपने पैसों को Invest कर सकते है |

डॉजक्वाइन क्रिप्टोकोर्रेंसी क्या है?

यदि हम इस वर्ष के कुछ आकड़ों को देखें तो बिटकॉइन से ज्यादा Dogecoin में लोगो की रूचि काफी ज्यादा बढ़ गई है और लोग बिटकॉइन से ज्यादा इस क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कर रहे है | कोरोना वायरस के महामारी में क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू बहुत ज्यादा बढ़ गई है |

यदि क्रिप्टोकरेंसी को देखा जायें तो बिटकॉइन और Ethereum जैसे क्रिप्टोकरेंसी काफी ज्यादा चर्चा में रहते है परन्तु इसके साथ ही Dogecoin को हम अनदेखा नहीं कर सकते है क्योकि इस क्रिप्टोकरेंसी के बारे में दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति Elon Musk हमेसा चर्चा करते रहते है जिसके कारण इसकी वैल्यू और ज्यादा बढ़ जाती है |

Dogecoin क्या है | What is Dogecoin in Hindi

यदि आप Bitcoin के बारे में जानते है तो Dogecoin Kya Hai. इसको समझना बहुत ही ज्यादा सरल है | यदि आप नहीं जानते बिटकॉइन क्या है तो उसके लिए हमारे ब्लॉग पर पहले से ही बिटकॉइन से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी पब्लिश है |

READ  मध्यप्रदेश भुलेख खसरा खतौनी भू-नक्शा | Mp Land Record ऑनलाइन देखें

DogeCoin Bitcoin की तरह ही एक Cryptocurrency है जिसे सॉफ्टवेर इंजिनियर Billy Markus और Jackson Palmer के द्वारा वर्ष 2013 में एक मजाक के तौर पर शुरू किया गया था | यदि आप इस क्रिप्टो करेंसी को देखें तो ये Doge मीम पर आधारित है | परन्तु जिस क्रिप्टो करेंसी को एक मजाक के तौर पर पेश किया गया था आज वो क्रिप्टो करेंसी दुनिया की सबसे कीमती क्रिप्टोकरेंसी में से एक है | इसे बित्कोइन से फास्टर और फन आप्शन में शुरू किया गया था |

जब इसको बनाया गया था तब इसकी वैल्यू बहुत ही कम थी, जिसके कारण इससे  फायेदा नहीं हुआ परन्तु आज इस क्रिप्टो करेंसी की वैल्यू आसमान छु रही है |

यदि हम बिटकॉइन की बात करें तो ये एक लिमिटेड क्रिप्टोकरेंसी है जिसके 21 मिलियन सिक्के हो सकते है परन्तु Dogecoin की सबसे खास बात है इसको लेकर किसी भी प्रकार का लिमिट नहीं है | यानि की Dogecoin की अनलिमिटेड माइनिंग किया जा सकता है |

Dogecoin कैसे खरीदें | How to Buy and Sell Dogecoin Online

अभी तक Dogecoin Cryptocurrency के बारे में पूरी जानकारी ले चुकें है | अब हम सीधें सिखते है कैसे ऑनलाइन कुछ ही मिनटों के अन्दर Dogecoin Buy कर सकते है | वो अभी अपने फ़ोन से | इसके लिए कुछ स्टेप बताए गए है जिसको हमें फॉलो करना होगा |

सभी प्रकार के क्रिप्टो करेंसी को खरीदने के लिए भारत में कई सारे Trusted Platform मौजूद है जिसके माध्यम से हम भारत में Dogecoin Kharid और बेच सकते है | परन्तु हम किसी एक प्लेटफार्म के बारे में पूरी डिटेल में समझेंगे |

How to Buy Degecoin in Hindi

आज हम सबसे चर्चित प्लेटफार्म CoinSwith Kuber के बारे में जानेंगे, और इस प्लेटफार्म के माध्यम से Degecoin kaise Kharide से सम्पूर्ण जानकारी को प्राप्त करेंगे |

अपना पहला Degecoin को खरीदने के लिए सबसे गूगल प्ले स्टोर से CoinSwith Kuber एप को डाउनलोड करना होगा | इस ऐप को एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफार्म के लिए डाउनलोड कर सकते है | इसके आलावा यदि आप बिटकॉइन या अन्य क्रिप्टो करेंसी को खरीदना चाहते है तो उसे भी खरीद सकते है तो चलिए देखते है |

Install App
  1. अपने फ़ोन में ऐप को इनस्टॉल करने के लिए इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करें, फ़ोन में ऐप इनस्टॉल हो जाने के बाद ऐप को ओपन करें |

2. अब हमारे स्क्रीन पर एक डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा, जिसमे हमें अपना ऑफिसियल मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा और नेक्स्ट पर क्लिक करना है | इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओ.टी.पी प्राप्त होगा |

3. अपने अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए हमें 4 डिजिट का पिन क्रिएट करना होगा, उसके बाद अपने पिन को कंफ़र्म करना है | इन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आप ऐप के मुख्य डैशबोर्ड पर पहुच जायेंगे, जहाँ आपको सारे क्रिप्टो करेंसी की लिस्ट दिख जाएगी |

अंतिम चरण

4. जिस भी क्रिप्टो करेंसी को खरीदना चाहते है उसके पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार के डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा | यहाँ हमें दो विकल्प दिखाई देंगे, पहल खरीदने के लिए (Buy) और दूसरा बेचने के लिए (Sell).

READ  पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल | Padhai Tunhar dwar Portal, Cg School

5.यदि आप पहली बार Dogecoin को खरीदना चाहते है तो उसके लिए Buy के बटन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक अनलॉक वॉलेट का विकल्प दिखाई देगा, इसके ऊपर क्लिक करने के बाद Basic Details को वेरीफाई करना होगा | पहली बार इस स्टेप को फॉलो करना होगा |

6.इन सभी स्टेप को पूरा करने के बाद आप जीतनी राशी से Dogecoin Cryptocurrency को खरीदना चाहते है उतनी राशी को वॉलेट में Add करना है उसके बाद आप अपनी खरीद बिक्री शुरू कर सकते है |

Dogecoin कहाँ से खरीदें

तो जैसे की मैंने आपको पहले ही बता चूका हु, भारत में बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जहाँ से हम Dogecoin को खरीद और बेच सकते है | निचे कुछ लिस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपने अनुसार Degecoin को खरीद और बेच सकेंगे |

  1. Dogecoin
  2. CoinDCX
  3. Wazirx
  4. Binance

Dogecoin की वैल्यू क्या है

ये सवाल भी पूछे जाते है तो यदि आप Dogecoin Price के बारे में जानना चाहते है तो आप सिम्पली गूगल में जाकर Dogecoin Current Price लिखकर सर्च कर सकते है | इसके बाद जो भी करंट प्राइस होगा, वो आपके सामने शो हो जायेगा | चुकी Dogecoin Crypto Currency की Value कम ज्यादा होती रहती है | पहले इस करेंसी की प्राइस 23 रुपया की आसपास थी जो की अभी घटकर 14.47 रह गई है |

फीचर में इसकी वैल्यू बढ़ भी सकती है, ये मार्केट के अनुसार कम ज्यादा होती रहती है |

Dogecoin खरीदने से पहले जरुरी बातें

अगर आप क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो उससे पहले आपको कुछ जरुरी बातें ध्यान में रखनी है उसके बाद ही Dogecoin जैसे क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करना चाहिए, अन्यथा आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है | कुछ जरुरी सावधानियाँ हमें अपने निवेस में सफल बना सकती है |

  1. सबसे पहले जिस प्लेटफार्म के माध्यम से Dogecoin या अन्य क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करना चाहते है उस प्लेटफार्म के बारे में अच्छे से जाँच व परख लें, उसके बाद ही इन्वेस्टमेंट के बारे में सोचें |
  2. इन सभी के अलावा क्रिप्टोकरेंसी की सम्पूर्ण जानकारी होनी बहुत ही जरुरी है, जैसे क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करता है और इसके वैल्यू कम ज्यादा क्यों होते है |
  3. Dogecoin में निवेस पहले उसके जोखिम के बारे में जरुर पढ़ लें, ताकि सही से इन्वेस्टमेंट किया जा सकें,
  4. क्या आप जोखिम उठाने के लिए तैयार है उसक भी निर्णय कर लें |
  5. क्रिप्टो करेंसी खरीदने से पहले उसे अच्छी तरह से एनालाइज करें, तथा उसके पछले और वर्तमान परफॉरमेंस को अच्छे से एनालाइज करें |
  6. यदि आप पहली बार निवेस कर रहे है तो मेरा सलाह है, आप सबसे पहले छोटी रकम से शुरुआत करें
  7. लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट को प्लान करें,
READ  प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PMSYM) | ऑनलाइन फॉर्म Apply Online 2021

निष्कर्ष

सम्पूर्ण पोस्ट को पढ़ने के बाद हमें जानकारी हो गई होगी की Dogecoin Kya Hai और Dogecoin kaise Kharide इन सभी के अलावा भी हमने बहुत कुछ सिखा है, यदि अभी भी आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है |

हमने इस पोस्ट में रिसर्च के आधार पर सम्पूर्ण जानकारी को शेयर किया है, जिससे आप सभी यूजर को सम्पूर्ण जानकारी हमारे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से मिल जायें, इसके लिए आपको कही और नहीं जाना पड़ें | यदि आप बिटकॉइन के बारे में जानना चाहते है तो उसके लिए हमारे ब्लॉग पर क्रिप्टो करेंसी से सम्बंधित बहुत सारे जानकारी पहले से ही उपलब्ध है |

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, जिससे उन्हें भी सही जानकारी मिल सकें |

इन्हें भी पढ़ें :-

  • Bitcoin Kya Hai: कैसे इस्तेमाल किया जाता है, Invest in Bitcoin
  • Bitcoin कैसे और कहाँ से खरीदें, पूरी जानकरी हिंदी में

भारत में Dogecoin कैसे खरीदें?

1. सर्वप्रथम अपने फ़ोन में कॉइन स्विच कुबेर ऐप को इनस्टॉल करिएँ 2. इसके बाद ऐप के माध्यम से अपना अकाउंट क्रिएट कीजिये 3.अपने KYC को कम्पलीट कीजिये 4. Dogecoin के ऊपर क्लिक कीजिये 5. खरीदें के ऊपर क्लिक कर अपना पहला Dogecoin क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते है

क्या मैं 100 रुपया से Dogecoin खरीद सकता हूँ?

हम अपनी न्यूनतम खरीद 100 रूपये से शुरू कर सकते है

क्या भारत में क्रिप्टो करेंसी खरीदना गैर क़ानूनी है?

बिलकुल नहीं, आप भारत में क्रिप्टो करेंसी को खरीद और बेच सकते है |

Rating