(रजिस्ट्रेशन) Ayushman Bharat Yojana List 2021: एप्लीकेशन फॉर्म, आयुष्मान कार्ड

Ayushman bharat card Download, Ayushman bharat Hospital List | Ayushman bharat Yojana Online Apply 2021 | आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे डाउनलोड करें 

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  2021: जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम भी जाना जाता है, ये योजना दुनियाँ का अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य योजना है, यदि आप भी इसके बारे में नहीं जानते है तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढियें, आयुष्मान भारत योजना या गोल्डन कार्ड इत्यादी नामों से भी जाना जाता है | मोदी सरकार ने वर्ष 2021 में योजना की शुरुआत कर चुकी है, अब देश के  अलग-अलग राज्य में बड़े लेवल पर कैंप लगाकर Ayushman Card बनाए जा रहे है |

इस योजना का लाभ भारत के उन गरीब परिवारों को मिलेगा, जो की बहुत गरीब है |  आयुष्मान भारत योजना एक स्वाथ्य योजना है इसलिए इसका लाभ  गरीब परिवारों को मिलेगा |

Contents
  1. Ayushamn Golden Card 2021
  2. आयुष्मान भारत योजना क्या है 
  3. आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे लें 
  4. आयुष्मान CAPF योजना क्या है 
  5. Ayushman CAPF के लाभ 
  6. कब की गई थी योजना की शुरुआत 
  7. आयुष्मान भारत जरुरी बातें 
  8. आयुष्मान भारत योजना से गरीबों होगा फायेदा 
  9. मुफ्त में कैसे इलाज कराएं 
  10. आयुष्मान भारत योजना के लाभ 
  11. ग्रामीण परिवारों के लिए पात्रता मानदंड
  12. शहरी परिवारों के लिए पात्रता
  13. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट कैसे देखें (PM-JAY List 2021)
  14. हॉस्पिटल कैसे ढूंढे | Find PMJAY Hospital
  15. Ayushman Bharat (PM-JAY) मोबाइल ऐप डाउनलोड करे 
  16. AB-PMJAY अपनी शिकायत दर्ज करे 
  17. Grievance Status चेक करे 
  18. Ayushman bharat prdhanmantri Jan Arogya Yojana FAQs
  19. Ayushman Card कैसे बनवावे?
  20. क्या मैं लिस्ट में अपना नाम देख सकता हूँ ?
  21. एक परिवार के कितने सदस्य योजना का लाभ ले सके है ?
  22. मैं प्रतिवर्ष आयुष्मान गोल्डन कार्ड से कितने रुपया का इलाज करा सकता हूँ?

Table of Contents

Ayushamn Golden Card 2021

जिनलोगों के पास Ayushman Card है वे अपना मुफ्त में इलाज करावा सकते है | 17  फरवरी से भारत के कई राज्यों में कैंप लगाकर लोगो का Ayushman Card बनाया जायेगा, मुफ्त आयुष्मान कार्ड को कोई भी बनवा सकता है ये बिलकुल मुफ्त है उसके लिए आपको कही भी जाने की आवश्यकता नहीं है  क्योकि कैंप के माध्यम से और ग्राम पंचायत भवन और RTPS केंद्र में जाकर Ayushman Card बनवा सकते है |

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे प्राप्त करें | Ayushman Bharat Gold Card Yojana, Online Download

आयुष्मान भारत योजना क्या है 

Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB PM-JAY) एक ऐसा योजना है जो दो वर्षो में इस योजना से जुड़े 1.5 करोड़ से भी ज्यादा लाभार्थियों को मुफ्त में इलाज की सुविधा प्रदान किया है |  योजना ने देश के कई राज्यों के ग्रामीण इलाको में अच्छा काम किया है परन्तु अभी कुछ राज्य ऐसे जहाँ इसका लाभ लोगो को नहीं मिल रहा है

वर्ष 2021 से योजना को सभी राज्यों में लागु किया जा रहा है इसके लिए कैंप के मध्यम से ग्रामीण इलाको के लोगो को मुफ्त में Ayushman Card बनाया जा रहा है यदि आप भी अपना Ayushman Card  बनवाना चाहते है तो उसके लिए आप 17 फरवरी से ३ मार्च 2021 बिच में कभी भी अपने ग्राम पंचायत भवन और RTPS केंद्र पर जाकर मुफ्त में Aayushman Card को बनवा सकते है |

आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे लें 

इस योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत एक Golden Card जारी किया जाता है, Golden Card कैसे बनवा सकते है उसकी प्रक्रिया निचे दी गई है | गोल्डन कार्ड जिसे आयुष्मान कार्ड के नाम से जाना जाता है | आयुष्मान कार्ड के माध्यम से आप किसी भी गवर्मेंट हॉस्पिटल या आयुषमन भारत योजना के तहत आने वाले किसी भी सूचीबद्ध हॉस्पिटल में जाकर 5 लाख तक के मुफ्त में इलाज करवा सकते है |

आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक के मुफ्त इलाज करावा सकते है जिसमे आपका हॉस्पिटल का खर्च, से लेकर दवाइयों का खर्च, डॉक्टर के खर्च होता है | आयुष्मान भारत योजना में नए लाभार्थियों को लाभ देने के लिए Ayushman CAPF योजना को भी जोड़ा गया है, इस योजना की शुरुआत गृहमंत्री श्री अमित साह जी के द्वारा शनिवार 23 जनवरी 2021 को किया गया था |

आयुष्मान CAPF योजना क्या है 

CAPF Scheme भी Ayushman Bharat Yojana के तहत आने वाली योजना है, और  इस योजना का शुभारम्भ हमारे देश के गृहमंत्री श्री अमित साह जी के द्वारा 23 जनवरी को किया गया था, इस योजना का उदेश्य  हमारे देश के जो आम नागरिक है उनके अलावा जो CAPF के जवान है और स्टेट गवर्मेंट के जो कर्मचारी है उनलोगों को भी इस योजना के तहत लाभ मिलाना दिया  जायेगा | इसके अलावा हमारे देश के 50 करोड़ से भी अधिक आम नागरिकों को योजना का लाभ दिया जाना है

READ  UP Bhagya Laxmi Yojana आवेदन कैसे करें 2021, Online Registration Form

योजना के अंतर्गत  जुड़े लाभार्थियों को एक गोल्डन कार्ड दिया जा रहा है  इस गोल्डन कार्ड के माध्यम से लाभार्थी एक साल के अन्दर 5 लाख तक के मुफ्त में इलाज करा सकता है, यदि लाभार्थी अपने गोल्डन कार्ड के माध्यम से 1 वर्ष के अन्दर 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा लेता है उसके बाद वह दुसरे वर्ष फिर से गोल्डन कार्ड की मध्यम से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकता है |

Ayushman CAPF के लाभ 

अमित साह जी के द्वारा इस योजना के शुभारम्भ के दौरान देश के 7 सशक्त पुलिश बलों के जवानों  को Ayushman CAPF Card का वितरण किया गया | CAPF Scheme के माध्यम  से आसाम रायफल और रास्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के करीब 28 लाख जवानों को  Ayushman CAPF Scheme का लाभ दिया जायेगा | CAPF के जवान योजना के तहत 1 वर्ष के अन्दर जितना चाहें उतना इलाज गोल्डन कार्ड की हेल्प मुफ्त में करा सकेंगे, जवानों को लिए किसी भी प्रकार की लिमिट नहीं रखा गया है | साथ ही CAPF के परिवार जन भी योजना के लाभ ले सकेंगे |

#AyushmanBharat #PMJAY

अपडेट- 30 जून, 2021 🤳🏽

⌚पिछले 24 घंटों में आयुष्मान कार्ड बने : 28,287

💳 अब तक कुल आयुष्मान कार्ड हुए : 16.07 crore ⌚ पिछले 24 घंटों में अस्पतालों में उपचार हुए : 23,183

🏥 देशभर में उपचार की कुल संख्या : 1,84,39,150 pic.twitter.com/DODvrA1hl0

— National Health Authority (NHA) (@AyushmanNHA) July 1, 2021

कब की गई थी योजना की शुरुआत 

केंद्र सरकार की हेल्थ स्कीम (ABY) आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत देश के सभी राज्यों में किया जा चूका है, इस योजना से अब देश के जितने भी गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोग है जो अपनी गंभीर बीमारी का इलाज पैसे की आभाव के कारण किसी बड़े अस्पताल में नहीं करवा पाते है वो अब मुफ्त में अपना Ayushman Card को बनवा कर किसी बड़े अस्पताल में मुफ्त में अपना इलाज करवा सकते है |

आयुष्मान योजना की शुरुआत पिछले वर्ष रविवार 25 सितम्बर पंडित दिन दयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर की गई थी | शुरू में इस योजना का लाभ देश 10 करोड़ गरीब परिवार को दिए जाने का लक्ष्य रखा गया था इस वर्ष से पीएम Ayushman bharat Yojana का लाभ मध्य वर्ग और ऊपरी मध्य वर्ग के लोगों  को भी पूर्ण रूप से दिया जायेगा |

(PMKVY) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना | आवेदन करें ऑनलाइन

आयुष्मान भारत जरुरी बातें 

योजना का मुख्य  उदेश्य है देश के ग्रामीण इलाको में रहने वाले निचले वर्ग और, मध्य वर्ग के लोगों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ना, आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए देश के कई राज्यों में 17 फरवरी से कैंप लगाकर लोगो का Ayushman Golden Card बनाया जायेगा, इसके लिए लोगों को अपने ग्राम पंचायत और RTPS केंद्र जाना होगा |

आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी श्रेणी  के परिवारों और सदस्यों की संख्या तय नहीं किया गया है  यानि एक परिवार में जितने भी सदस्य है वे अपने लिए आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है | इस स्कीम के लाभार्थी मुफ्त में ऑनलाइन  Ayushman Golden Card बनवा सकेंगे, और इसके लिए कोई फिजिकल डॉक्यूमेंट देने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योकि ये बिलकुल ही पेपरलेस होगा और कैशलेस होगा |

आयुष्मान भारत योजना से गरीबों होगा फायेदा 

सही मायेने में देखा जाये तो इस योजना से सबसे ज्यादा देश केनिचले श्रेणी और मध्य वर्ग के लोगो को लाभ पंहुचा है, यदि हम ग्रामीण इलाके की  बात करे तो कई बार हमारे गरीब किसान मजदुर पैसे की अभाव के कारण अपना  इलाज बड़े अस्पताल में नहीं करा पाते है और  ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य से सम्बंधित अभी भी बहुत से ऐसे प्रॉब्लम है जो इस योजना के बाद से ठीक हो जायेंगे |

प्रधानमंत्री के द्वारा लांच किया गया ABY – Ayushman Bharat Yojana की प्रसंसा पूरी दुनिया में हो रहा है, कई देश के स्वास्थ्य मंत्रियों ने पीएम मोदी को इस योजना को लेकर ट्वीटर पर बधाई भी दिया है |

मुफ्त में कैसे इलाज कराएं 

मुफ्त चिकत्सा प्राप्त करने के लिए सबसे पहले Ayushman Card बनवाना होगा, एक बार किसी व्यक्ति का Ayushman Golden Card बन जाता है उसके बाद व्यक्ति किसी भी ऐसे हॉस्पिटल में अपना इलाज करा सकता है जो आयुष्मान भारत योजना के अधीन आता है |

READ  हिंदी NCERT Books in Hindi For Class 7 PDF

मानलीजिये आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तो State Wise List of Registered Hospitals under AB PM-JAY को देख सकते हैं | लिस्ट में से आप अपने सबसे नजदीकी हॉस्पिटल को सर्च कर मुफ्त में इलाज करा सकते है | AB PM-JAY के माध्यम से मुफ्त में इलाज कराने के लिए सबसे पहले हमें क्या करना है उसकी प्रक्रिया निचे दी गई है | ज्यादा जानकारी के लिए आप चाहें तो pmjay.gov के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सब कुछ हिंदी में देख सकते है |

Aadhaar Card Download करें |

आयुष्मान भारत योजना के लाभ 

  • अब किसी को भी पैसे की कमी कारण इलाज कराने में परेशानी नहीं होगा
  • ग्रामीण इलाके में गरीबी रेखा से निचे आने वाले परिवारों को फायेदा होगा
  • आयुष्मान भारत योजना का लाभ कोई भी ले सकता है, जो इस योजना के पात्र है 
  • Ayushman bharat -PMJAY के लाभार्थियों को सरकारी अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त इलाज
  • करोना पीड़ितों को आयुष्मान भारत योजना से मिलेगी बड़ी राहत
  • बच्चों और बुजुर्गो को इलाज के प्रति विशेष ध्यान
  • कैंसर पीड़ित भी अपना इलाज करा सकेंगे
  • मानसिक रोग से पीड़ित मरीजों का भी होगा इलाज
  • आयुष्मान भारत योजना से अभी 50 करोड़ से भी अधिक लोगों को जोड़ा जायेगा
  • Golden Card को मुफ्त में बनवा सकेंगे |
  • आयुष्मान भारत योजना से सम्बंधित सभी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन लिया जा सकता है
  • इस योजना के माध्यम से 1 वर्ष में 5 लाख तक के मुफ्त इलाज करा सकेंगे
  • एक परिवार के सभी सदस्य अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे
  • किसी भी प्रकार की आयु सीमा नहीं है, सभी वर्ग के लोग अपना Ayushman Golden Card बनवा सकेंगे
  • बिना कोई कागजात और पैसे दिए Ayushman Card को ऑनलाइन आवेदक कर सकते है 
  • CAPF के जवानों को दी जाएगी, Ayushman CAPF  Scheme का लाभ
  • इस योजना का लाभ  Rural/Urban दोनों इलाकें के नागरिकों को लाभ दिया जायेगा 

ग्रामीण परिवारों के लिए पात्रता मानदंड

  1. 16 से 59 वर्ष कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं होने वाली महिला सदस्यों की अध्यक्षता वाले परिवार।
  2. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणियों आने वाले और गरीबी रेखा से निचे आने सभी परिवारों को योजना का लाभ दिया जायेगा |
  3. परिवारों समर्थन की पेशकश नहीं सक्षम सदस्यों के साथ विकलांग सदस्यों है।
  4. शारीरिक श्रम के साथ भूमिहीन परिवारों होंगे पात्र
  5. बिना आश्रय वाले घर।
  6. बंधुआ मजदूर के परिवार।
  7. आदिम और विशेष रूप से संवेदनशील जनजातीय समूहों।
  8. मासिक आय 10000 से कम होनी चाहिए

शहरी परिवारों के लिए पात्रता

  1. सड़क विक्रेताओं, मोची, और फेरी वालों।
  2. घरेलू श्रमिक।
  3. निर्माण स्थल श्रमिकों, प्लंबर, राजमिस्त्री, चित्रकारों, वेल्डर, और सुरक्षा गार्ड।
  4. भिखारी
  5. कुली।
  6. स्वीपर, सफाई कर्मचारियों, और माली अन्य |
  7. कंडक्टर, ड्राइवरों, गाड़ी चालक, और दूसरों के रूप में परिवहन श्रमिकों।
  8. धोबी और चौकीदार।
  9. इलेक्ट्रीशियन, यांत्रिकी, मरम्मत कार्यकर्ताओं, और अस्सेम्ब्लेर्स।
  10. चपरासी, सहायकों, दुकान कार्यकर्ताओं, प्रसव सहायकों, परिचारक, और वेटर।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट कैसे देखें (PM-JAY List 2021)

ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से हम Pradham Mantri Jan Arogy Yojana List 2021 में अपना या अपने परिवार के किसी भी सदस्य के नाम को देख सकते है | ये बिलकुल सरल है इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप को फॉलो करने होंगे|

हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर दोनों डिवाइस के माध्यम से फॉलो कर सकते है | सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के लिए https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर जायें |

  • मोबाइल नंबर को दर्ज करे
  • काप्त्चा कोड को दर्ज करे
  • Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करे
  • प्राप्त otp को दर्ज करे
  • लॉग इन करे

अब आप जिस राज्य से है, उस राज्य को सेलेक्ट करना होगा, इसके बाद आपको केटेगरी को सेलेक्ट करना होगा, इसमे लाभार्थी के नाम को सर्च करने के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्प दिए जाते है जैसे 

  • Search By Name
  • Search By HHD Code
  • Search By Ration Card Number
  • Search By Mobile Number

दिए गए विकल्पों में से किसी भी एक को सेलेक्ट कर PM Jan Arogy Yojana List में से अपने नाम को सर्च कर सकते है | यदि आपका नाम लिस्ट में है तो आप Ayushman Card के लिए आवेदन भी कर सकते है |

हॉस्पिटल कैसे ढूंढे | Find PMJAY Hospital

अब यदि आप अपने राज्य में PMJAY Hospital को खोजना चाहते है तो State Wise List of Registered Hospitals under AB PM-JAY को ऑनलाइन सहायता से देख सकते है | ऑनलाइन देखने के लिए निचे पूरा विविरण दिया गया है |

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद मेनू पर क्लिक करें
  • Find Hospital पर क्लिक करें
]
READ  जननी सुरक्षा योजना आवेदन करें | Janani Suraksha Yojana Apply, Form
  • अपने राज्य को चुनें
  • अपना जिला चुनें
  • हॉस्पिटल का प्रकार चुनें
  • हॉस्पिटल का Speciality का प्रकार चुनें
  • लिस्ट में से हॉस्पिटल को चुनें
  • captcha Code को फिल करे
  • सर्च के विकल्प पर क्लिक करे

सर्च के विकल्प पर क्लिक करने के बाद हॉस्पिटल से सम्बंधित सभी डिटेल को देख सकते है, जैसे हॉस्पिटल का नाम, हेल्पलाइन नंबर, हॉस्पिटल का ईमेल, Specialities  इत्यादी | इसके बाद आप हॉस्पिटल पर विजिट कर अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते है |

Ayushman Bharat (PM-JAY) मोबाइल ऐप डाउनलोड करे 

वेबसाइट की सभी सुविधा को हम Ayushman Bharat (PM-JAY) मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने फ़ोन में ले सकते है |

मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना बिलकुल ही सरल है, जैसे बाकि दुसरे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करते है वैसे ही आप pm-jay मोबाइल को भी डाउनलोड कर सकते है | ऐप को डाउनलोड करने के लिए इस स्टेप को फॉलो करे

  • अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे
  • PM-JAY App को सर्च कीजिये
  • डाउनलोड के बटन पर क्लिक कीजिये

डाउनलोड होने के बाद ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के सभी सेवाओं का लाभ अपने फ़ोन के माध्यम से उठा सकते है |

AB-PMJAY अपनी शिकायत दर्ज करे 

जी हाँ यदि आपको पीएम जन आरोग्य योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार के शिकायत करना चाहते है तो उसके लिए सरकार ने पहले से ही Central Grievance Redressal and Management System नाम से पोर्टल को लांच कर चुकी है |

किसी भी व्यक्ति को योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार का शिकायत है जैसे अस्पताल में अच्छी सुविधा नहीं मिल रही, अस्पताल वाले इलाज नहीं कर रहे, या अन्य कोई भी शिकायत आप शीधे Grievance Portal के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज करा सकते है | इस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उदेह्स्य है, योजना से सम्बंधित लोगो की समस्या को समाधान करना |

ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए अधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें |

अधिकारिक पोर्टल पर जाने के बाद कई सारे विकल्प देखने को मिलेगे, परन्तु आपको लिस्ट में  उस योजान को चयन करना है जिस योजना हेतु  हेतु शिकायत को  दर्ज कराना चाहते है |

  1. AB-PMJAY अपनी शिकायत दर्ज करे
  2. ESIC अपनी शिकायत दर्ज करे 
  3. CAPF अपनी शिकायत दर्ज करे 

मानलीजिये आप AP-PMJAY के लाभार्थी है और शिकायत दर्ज करना चाहते है तो “शिकायत दर्ज करे AB-PMJAY “के विकल्प पर क्लिक करे, इसके बाद आपके सामने के GRIEVANCE FORM ओपन हो जायेगा |

फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरना है, उसके बाद अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर सबमिट कर देना है

Grievance Status चेक करे 

अभी हमने देखा कैसे Grievance को ऑनलाइन दर्ज करा सकते है | इसके बाद हमें देखेंगे कैसे अपने द्वारा दर्ज Grievance की Status  को कैसे चेक कर सकते है | अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से ही हम ग्रिएवांस स्टेटस को भी चेक कर सकते है |

  • पोर्टल पर जाने के बाद “शिकायत की स्तिथि देखें” के विकल्प पर क्लिक करे
  • शिकायत की प्रस्तिथि देखने के लिए UGN Number को दर्ज करे
  • सबमिट बटन पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपके सामने स्टेटस की स्तिथि आ जाएगी |

राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

Ayushman bharat prdhanmantri Jan Arogya Yojana FAQs

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से Prdhan Mantri Ayusham bharat jan arogy Yojana से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को शेयर किया है, यदि आपको पूरी जानकरी मिल गई है तो निचे कमेंट के माध्यम से अपने सवालों को पुच सकते है, किसी भी प्रकार की शिकायत व सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1455 पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है |

Ayushman Card कैसे बनवावे?

17 फरवरी के बाद अपने ग्राम पंचायत या RTPS केंद्र पर जाकर मुफ्त में Ayushman Card बनवा सकते है |

क्या मैं लिस्ट में अपना नाम देख सकता हूँ ?

ऑनलाइन लिस्ट में नाम देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर्जन होगा , वेबसाइट पर जाने के बाद “I am eligible” के विकल्प क्लिक करे  मोबाइल नंबर की हेल्प से लॉग इन करे  राशन कार्ड और मोबाइल नंबर की हेल्प से लिस्ट में से अपने नाम को देख सकते है 

एक परिवार के कितने सदस्य योजना का लाभ ले सके है ?

आयुष्मान कार्ड को एक परिवार सभी सदस्य बनवा सकते है |

मैं प्रतिवर्ष आयुष्मान गोल्डन कार्ड से कितने रुपया का इलाज करा सकता हूँ?

योजना के लाभार्थी आयुष्मान गोल्डन कार्ड से प्रतिवर्ष 5 लाख रु तक का मुफ्त इलाज करा सकते है

Rating