(नई सूचि) Bihar Ration Card 2022, राशन कार्ड कैसे आवेदन करें, pdf Form

How to Bihar Ration Card Apply Online | बिहार न्यू राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में | Bihar Ration Card New List

अब घर बैठे राशन कार्ड बनवाना बिहार सरकार के द्वारा बहुत ही ज्यादा सरल कर दिया गया है, यानि अब कोई भी व्यक्ति अपना राशन कार्ड खुद से बहुत ही आसानी से बनवा सकता है | New Ration Card 2022  कैसे बनवा सकते है और उसकी पूरी प्रोसेस क्या होती है, उसके बारे में हम इस पोस्ट में जानने वाले है, तो अगर आप बिहार के निवासी है और अभी तक आपका राशन कार्ड नहीं बना हुआ है या राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ा है, तो मेरा आपसे अनुरोध है इस आर्टिकल को पूरी ध्यान से पढ़ें |

न्यू राशन कार्ड बिहार | Apply New Ration Card

पहले अगर हमें अपना एक नया राशन कार्ड बनवाना होता था, तब हमें बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना होता था, जैसे की सरकारी कार्यालय का चक्कर कटना इत्यादी, इसके अलावा हम अपने इक्षा अनुसार  New Ration Card नहीं बनवा सकते थे, परन्तु अब हम जब चाहे तब न्यू राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं |

वर्ष 2022 में New Ration Card Apply कैसे करते हैं, इसकी पूरी प्रकिया बदल चुकी है, क्योकि अब सरकार सबकुछ ऑनलाइन कर रही है, और जिन कामों में कई महीने लग जाते थे, उन कामों को अब ऑनलाइन कुछ दिनों के अन्दर कर सकते हैं |

edps.bihar.in

One Nation One Ration Card क्या है 

अभी भी पुरे भारत में कोरोना के कारण लोगो पर बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,  कोरोना काल में लोगो को ज्यादा परेशानी नहीं झेलनी पड़ें, इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा कोरोना काल में बहुत सारे योजनाओं को लांच किया जा चूका है |

वन नेशन वन राशन कार्ड केंद्र सरकार के द्वारा लांच कि गई स्कीम है, इस स्कीम के माध्यम से कोई भी व्यक्ति राशन कार्ड के माध्यम से किसी भी राज्य में राशन बहुत ही सस्ते दामों पर ले सकता है |

READ  (Registration) यूपी BC Sakhi योजना | Apply U.P BC Sakhi Yojana 2021

यदि आप Uttar Pradesh के रहने वाले है और Bihar में रहते है तो Ration Card की हेल्प से बहुत ही सस्ते दामों पर राशन ले सकते हैं, कोई भी व्यक्ति राशन कार्ड से पुरे देश में कहीं भी राशन ले सकता है| इस योजना को कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन के कारण लाया गया है |

E-Labharthi Bihar: Check Bihar Payment History, Beneficiry List

बिहार न्यू राशन हेतु आवेदन कैसे करे | Bihar New ration Card Application

बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा Ration Card बनाने की प्रकिया में तेजी की गई है, अब खाध विभाग के द्वारा 11.50 लाख नये राशन कार्ड बनाने जा रहा है,  इसके लिए केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजकर इतने राशन कार्ड धारकों के  लिए अतिरिक्त आवंटन भी मांग की जा रही है|

अब राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में विभिन्न प्रकार के बदलाव किए गये है, अब बिहार की निवासी बहुत ही आसानी से न्यू राशन कार्ड  के लिए आवेदन कर सकते है, आवेदन के कुछ ही दिनों के अन्दर राशन कार्ड में नाम जोड़ दिए जायेंगे | न्यू राशन कार्ड और राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए सरकार के द्वारा Notification भी जारी किये जाये चुके है, जिसे आप पढ़ सकते हैं |

Bihar Ration Card के लाभ 

  • बिहार राशन कार्ड का सबसे बड़ा लाभ है, की अब कोई भी भी व्यक्ति बहुत ही सरलता से अपने ब्लाक/पंचायत की माध्यम से कुछ समय में एक नया राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |
  • राशन कार्ड के माध्यम से बहुत ही सस्ते दामों पर सूचीबद्ध राशन ले सकते हैं |
  • वन नेशन वन राशन कार्ड के माध्यम से हम देश के किसी भी राज्य में राशन ले सकते हैं |
  • आज के समय में राशन कार्ड की  इस्तेमाल कई सरकारी योजनाओ में किया जा रहा है |
  • राशन कार्ड सभी लोगों के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट है, और यदि आप भारत के निवासी है तो इसके पात्र है |

Bihar Ration Card नाम जोड़ने हेतु फॉर्म 

 बहुत सारे ऐसे लोग है जिनका Ration Card तो बन गया है परन्तु राशन कार्ड में पुरे परिवार के नाम नहीं है, इसके लिए उन्हें ज्यादा कुछ नही करना होगा, सिर्फ उन्हें अपने ब्लाक में जाना है, और वहां से Correction Form को लेना है .| इसके बाद Correction Form  में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना होगा, जानकारी को भरने के बाद अपने आधार कार्ड के साथ जमा कर देना है, इसके बाद Ration Card New Member Name Add हो जायेगा |

राशन कार्ड आवेदन हेतु दस्तावेज | Required Document

राशन कार्ड आवेदन करने से पहले आपको सुनिश्चित कर लेना है, की आपके पास सभी जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए, उसके बाद ही New Ration Card Form fill करें |

  • आधार कार्ड – सभी परिवार के सदस्यों का, जो आपके परिवार के सदस्य है |
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • आवेदन फॉर्म
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो, इत्यादी 

बिहार न्यू राशन कार्ड आवेदन करने हेतु दिशा निर्देश

जो भी आवेदक न्यू राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हें सबसे पहले फॉर्म को भरना होगा है, आवेदक  Ration Card Apply Form को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, या अपने Block के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं |

  • फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही से भरना है
  • जानकारी को भरने के बाद आपको वो सभी डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ अटैच करना है, जो की आवेदन करने के लिए आवश्यक है |
  • इसके बाद ब्लाक के माध्यम से आगे की प्रोसेस को पूरा करना होगा, आप अपने मुखिया के माध्यम से भी Ration Card के लिए आवेदन कर सकते हैं, वे आपको Ration Card Apply करने में पूरी सहयता करेंगे |
Download Bihar Ration Card Form
READ  न्यू प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2022: PMAY-G List, Gramin awas yojana List

बिहार कार्ड लिस्ट में नाम देखें | Bihar Ration Card List

 राशन कार्ड के लाभार्थी अपना या अपने परिवार की किसी भी सदस्य के नाम को बिहार राशन कार्ड के सूचि में देख सकते है, सूचि में से नाम देखने को लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें |

  • सर्वप्रथम बिहार राशन कार्ड सूचि के ऑफिसियल वेबसाइट https://epds.bihar.gov.in विजिट करना है
  • अधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पेज पर विजिट करने के बाद अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करना है
  • अब आप Rural क्षेत्र में रहते है या शहरी क्षेत्र में रहते है, दोनों में अपने विकल्प का चयन करना है
  • इसके बाद अपने ब्लाक का चयन करना है
  • अपने पंचायत का चयन करना है
  • अब लिस्ट में से ग्राम का चयन करना है
  • आपके सामने राशन कार्ड की पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी, जैसे अभी इमेज में देख रहे होंगे
  • अब सामने राशन कार्ड होल्डर के नाम, पिता के नाम, डीलर का नाम तथा राशन कार्ड नंबर को देख सकते हैं |
  • राशन कार्ड के नंबर पर क्लिक कर राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है |

Bihar Ration Card Print कैसे करें 

ऑफिसियल वेबसाइट पर हमें अपने राशन कार्ड को प्रिंट करने की भी सुविधा मिलती है, कोई भी लाभार्थी ऑनलाइन अपने राशन कार्ड को प्रिंट कर सकता है |

  • सबसे पहले https://epds.bihar.gov.in/ के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • साईट के होम पेज पर जाने के “RC Print” के विकल्प पर क्लिक करना है
  • उसके बाद पोर्टल में लॉग इन करना है
  • राशन कार्ड नंबर को दर्ज करना है
  • अब “Print Ration card” के विकल्प पर क्लिक कर अपने राशन कार्ड को प्रिंट कर लेना है

राशन कार्ड की डिटेल कैसे देखें | Search Bihar Ration card

राशन कार्ड की पूरी डिटेल को ऑनलाइन देख सकते है, इसके लिए  हमें सिर्फ उस राशन कार्ड नंबर की आवश्यता होगी, जिस राशन कार्ड की डिटेल्स को हम ऑनलाइन देखना चाहते है |

  • अपने राशन कार्ड की डिटेल को देखने के लिए हमें https://epds.bihar.gov.in के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • साईट के होम पेज पर जाने के बाद “RC Details” के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आप नए पेज पर पहुच जायेंगे, जैसे इमेज में दर्शाया गया है
  • अगर आप शहरी क्षेत्र से आते है तो Urban को सेलेक्ट करे, और ग्रामीण क्षेत्र के लिए Rural को सेलेक्ट करे
  • अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करना है
  • राशन कार्ड की डिटेल को देखने के लिए उस राशन कार्ड के नंबर को दर्ज कर, सर्च के बटन पर क्लिक करना है, इस प्रकार से आपकी राशन कार्ड की पूरी डिटेल शो हो जाएगी |
READ  Health ID Card 2022: ऑनलाइन आएवेदन कैसे करें, National Digital Health Mission

मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे | Register Mobile Number

राशन कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार के अलर्ट को अपने मोबाइल नंबर पाने के लिए, आप अपने मोबाइल नंबर राशन कार्ड के साथ रजिस्टर कर सकते हैं, Ration card mobile number Register करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें |

  • सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट https://sfc.bihar.gov.in/ पर विजिट करे
  • साईट के मुख्य पेज पर जाने के बाद “Services” टैब के अन्दर Register Your Mobile Number के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने के नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसके माध्यम मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने है |
  • अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करना है
  • अपने ब्लाक का चयन करना है
  • इसके बाद FP Shop  का चयन करना है
  • कस्टमर के नाम को दर्ज करना है
  • जिस नंबर पर अलर्ट पाना चाहते है, उसको दर्ज करना है
  • रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना है

शिकायत कैसे दर्ज करें | Grievance

किसी भी राशन कार्ड धारक को राशन लेने में किसी भी प्रकार की शिकायत है तो वह अपने शिकायत को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दर्ज करा सकता है | अगर कोई दुकानदार आपके राशन को समय से नहीं दे रहा है, या राशन की वितरण पूरी तरह से नही की जारी है, तो उसके लिए भी Bihar Ration Card Portal पर अपना Grievance दर्ज करा सकते है |

  • ग्रिएवांस दर्ज करवाने के लिए हमें अधिकारिक वेबसाइट पर जाने होंगे
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद “Grievance” के टैब पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Grievance Registrationफॉर्म ओपन हो जायेगा
  • ग्रिएवांस फॉर्म में अपनी और पूरी डिटेल्स को भरनी है, अगर कोई अटैचमेंट है तो उसे अपलोड करने है
  • इसके बाद में Register  के बटन पर क्लिक करना है, जिससे आपका ग्रिएवांस रजिस्टर हो जायेगा, और आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर भी मिल जायेगा, जिसके माध्यम से Grievance Status को चेक कर सकते है |

कुछ सवाल 

तो अभी तक आपको New Ration Card के लिए Apply कैसे करते है, उसकी पूरी जानकारी तो मिल ही चुकी होगी, राशन कार्ड के बारे में और भी ज्यादा जानकारी के लिए Bihar ration Card के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं | इसके अलावा हमारे ब्लॉग पर Bihar sarkari Yojana से सम्बंधित बहुत सारे आर्टिकल पब्लिश मिल जायेंगे, जिसको पढ़ने के बाद आप बिहार के विभिन्न प्रकार के योजनाओं के बारे में लाभ ले सकते हैं |

_____इसे जरुर पढ़ें_____

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना

बिहार राशन कार्ड शिकायत हेल्पलाइन नंबर क्या है?

किसी भी प्रकार के शिकायत व सुझाव के लिए बिहार राशन कार्ड Helpline Number 1800 – 3456 – 194 (टोल फ्री ) पर कॉल कर सकते है |

बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें?

1.edps के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें  2.इसके बाद RCMS Report के विकल्प पर क्लिक करना है  3.डिस्ट्रिक्ट का चयन करना है  4. Rural/Urban का चयन करना है  5.Block का चयन करना है  6.पंचायत का चयन करना है  7.ग्राम को चयन करने के बाद राशन कार्ड लिस्ट को देख सकते है 

बिहार राशन कार्ड लिए कौन आवेदन कर सकता है?

राशन कार्ड के लिए कोई भी बिहार के निवासी जिनका नाम पहले से राशन कार्ड में नहीं है, अपना नया राशन कार्ड बनवा सकते है, यदि राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ा है, उसे भी जुडवा सकता है |

Rating