Bitcoin कैसे और कहाँ से खरीदें, पूरी जानकरी हिंदी में

How to Buy or Sell Bitcoin, Bitcoin Kaise Kharide | बिटकॉइन कैसे और कहाँ से खरीदें पूरी जानकारी हिंदी में

आने वाला समय Cryptocurrency का होने वाला है, क्योकि आज पूरी दुनियां में बड़ी से बड़ी कंपनियां क्रिप्टोकरेंसी के पीछे भाग रही है | आज कुछ ही दिनों पहले टेस्ला कंपनी के मालिक ने घोषणा किया जिसमे उन्होंने बताया, वे क्रिप्टोकरेंसी को एक्सेप्ट करेंगे | इन सभी के अलावा दुनियां में बहुत सारी ऐसी बड़ी कंपनियां है ही  Bitcoin जैसे क्रिप्टोकरेंसी को एक्सेप्ट करने के लिए घोषणा कर चुकी है |

आज के इस पोस्ट में हम Bitcoin Kaise Kharide के बारे में पूरी डिटेल में जानने और समझने वाले है, यदि आपको नहीं पता Bitcoin Kya Hai. तो उसकी बेसिक डिटेल निचे दी गई है, यदि आप Bitcoin के बारे में पूरी डिटेल में समझना चाहते है तो उसके लिए हमने अपने ब्लॉग पर पहले से ही पोस्ट पब्लिश किया जिसका लिंक निचे दिया गया है, आप उसे पढ़ सकते है |

Contents
  1. Bitcoin क्या है 
  2. Bitcoins का इस्तेमाल कहाँ और कैसे होता है 
  3. Bitcoin Rate क्या है 
  4. बिटकॉइन खरीदने से पहले 
  5. Bitcoin क्यों खरीदना चाहिए 
  6. बिटकॉइन क्यों नहीं खरीदना चाहिए 
  7. बिटकॉइन खरीदने के लिए ये सभी डॉक्यूमेंट देने होंगे 
  8. बिटकॉइन कहाँ से खरीदें (Where to Buy or Sell Bitcoin Online in India)
  9. बिटकॉइन कैसे खरीदें (How to Buy Bitcoin Online)
  10. 1.सबसे पहले अकाउंट बनाएं 
  11. 2.अब बिटकॉइन को खरीदें 
  12. 3.बिटकॉइन को कैसे और कब बेचना है 
  13. आज हमें क्या सिखा 
  14. क्या मैं अपने फ़ोन से बिटकॉइन खरीद और बेच सकता हूँ?
  15. क्या भारत में बिटकॉइन खरीदना गैर क़ानूनी है?
  16. क्या बिटकॉइन खरीदने के लिए हमें अपने डॉक्यूमेंट देने होंगे?
  17. क्या मुझे क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करना चाहियें?

Table of Contents

Bitcoin क्या है 

किसी भी व्यक्ति के मन में सबसे पहला सवाल आता है, बिटकॉइन क्या है, जी हाँ, क्योकि अभी बहुत सारे ऐसे लोग जिन्हें Bitcoin के बारे में Complete Detail नहीं है, इसलिए ये जानने से पहले How to buy Bitcoin or How to Buy Cryptocurrency उससे पहले हम जानेंगे Bitcoin क्या है |

अब मैं सिंपल और सबसे साधारण भाषा में कहू तो Bitcoin के Cryptocurrency है, जिसका इस्तेमाल दुनियां के अधिकतक देशों में किया जाता है | यदि हम बिटकॉइन करेंसी की बात करें तो वर्चुअल करेंसी है, जो सिर्फ इन्टरनेट पर ही मौजूद होता है, इसको इन्टरनेट के माध्यम से ही Bitcoin Wallet में देखा जा सकता है, बिटकॉइन का कोई फिजिकल रूप नहीं होता है यानि की हम उसे छु नहीं सकते है और नही उसे बाकि करेंसी की तरह अपने जेब में रख सकते है, परन्तु Bitcoin Digital Currency को हम अपने फ़ोन और कंप्यूटर में Bitcoin Wallet के माध्यम से रख सकते है |

परन्तु बिटकॉइन से हम ऑनलाइन कुछ भी खरीद सकते है, जैसे की हम नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन शोपिंग करते है वैसे ही बिटकॉइन से सिर्फ Online Transaction किया जा सकता है |

Bitcoins का इस्तेमाल कहाँ और कैसे होता है 

अब यदि आप समझ चुके है, Bitcoin Kya Hai. तो इसके बाद से हम समझेंगे Bitcoin kaise Kharide या आप कह सकते है Bitcoin me kaise Invest Kare. उससे पहले हम ये जान लेते है बिटकॉइन का इस्तेमाल कहाँ और कैसे किया जाता है |

  • Bitcoin से online कुछ भी खरीद सकते है, दुनियां की बहुत सारी बड़ी कंपनियां बिटकॉइन को स्वीकार्य  करती है, इसके अलावा बहुत सारी ऑनलाइन e-commerce website भी Bitcoin को पेमेंट के रूप में लेती है
  • यदि आप कुछ ऑनलाइन बेचना चाहते है तो पेमेंट के रूप में Bitcoin को Accept कर सकते है
  • बड़ी बड़ी कंपनियों में बिज़नस डील Bitcoin के तहत होता है
  • बिटकॉइन एक Cryptocurrency है, इसका प्राइस ऊपर निचे होता रहता है तो इसलिए आप चाहें तो Bitcoin Cryptocurrency में इन्वेस्ट भी कर सकते है
  • सबसे अच्छा आप्शन है Bitcoin में Invest करके बहुत ज्यादा प्रॉफिट कमाया जा सकता है, इसमे आपको Bitcoin को Buy करना होगा, जब उसकी प्राइस बढ़ जायें तो उसे Sell कर दें
How to buy Bitcoin in HIndi

Bitcoin Rate क्या है 

भारत में बिटकॉइन की प्राइस में कम और ज्यादा होती रहती है, आज भारत में एक बिटकॉइन की कीमत लाखों रुपया है | यदि आप इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे है तो उससे पहले हमें यह जानकारी होनी जरुरी है, उस समय बिटकॉइन की प्राइस कितनी चल रही है, इसको हम बहुत ही सरल तरीकें से गूगल के माध्यम से पता कर सकते है |

READ  2021 Jharkhand Kisan Karj Mafi | झारखंड किसान कर्ज माफी ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Bitcoin Current Price in India में देखने के लिए गूगल में जाकर सर्च बार में टाइप करना है 1 bitcoin to inr इसके बाद आपके सामने 1 बिटकॉइन की इंडिया में कितनी कीमत है, उसके बारे में पूरी डिटेल मिल जाएगी |

Image-wazirx.com

Bitcoin Kya Hai in Hindi

बिटकॉइन खरीदने से पहले 

हमें Bitcoin में Invest करने से पहले कुछ जरुरी पॉइंट पर विशेष करके ध्यान देना है, जैसे की जो सबसे जरुर पॉइंट है वो है Cryptocurrency के बारे में सभी जरुरी नॉलेज होनी चाहिए, जैसे की Bitcoin कैसे काम करता है, और क्योकि Bitcoin या अन्य Cryptocurrency की रेट ऊपर और निचे होती रहती है |

इन सभी के अलावा इन्वेस्ट करने से पहले हमें ये भी जानकारी होनी चाहिए, कब हमें Bitcoin या किसी और क्रिप्टोकरेंसी  में इन्वेस्ट करना चाहिए | क्योकि गलत तरीकें और गलत समय पर Bitcoin me Invest  करने पर आपको भरी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है | इंडिया में ऑनलाइन बहुत प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से बिटकॉइन में इन्वेस्ट किया जा सकता है, परन्तु ऑनलाइन किसी भी प्लेटफार्म के माध्यम से Invest करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी होनी जरुरी है |

Bitcoin क्यों खरीदना चाहिए 

यदि आपको क्रिप्टोकरेंसी में सम्पूर्ण नॉलेज है तो आपको बिटकॉइन में Invest जरुर करना चाहिए, क्योकि इसके बहुत सारे लाभ है | Bitcoin की प्राइस बीते कुछ वर्षों में भारत में 250 गुना से भी ज्यादा बढ़ा है, एक समय था जब भारत में 1 बिटकॉइन की कीमत मात्र 30 हजार के आस पास होती थी, परन्तु आज भारत में 1 बिटकॉइन की कीमत लाखों रुपया है |

दुनियां के बड़े बड़े इन्वेस्टर Cryptocurrency जैसे बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर रहे है, क्योकि आने वाले समय में Cryptocurrency का डिमांड बढ़ने वाला है, रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में Cryptocurrency की प्राइस और भी ज्यादा बढ़ने वाली है | यदि आप एक Inverters के रूप में अपने करियर को बनना चाहते है तो शेयर मार्केट के साथ साथ Bitcoin जैसे क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कर सकते है|

कोई भी व्यक्ति Bitcoin में Invest करता है, बाद में चलकर बिटकॉइन की कीमत बढ़ जाती है तो उसके बहुत ज्यादा लाभ होगा |

बिटकॉइन क्यों नहीं खरीदना चाहिए 

हमें अभी तक Bitcoin के Benefits के बारे में जाना है ये भी जाना Why should buy bitcoin. यानि की हमें क्यो Bitcoin  को Buy करना चाहिए अब हम समझेंगे, की आखिर हमें क्योकि बिटकॉइन जैसे Cryptocurrency से दूर रहना चाहिए, यानि की अब हम Bitcoin Risk के बारे में जानेंगे |

  • बिटकॉइन में Invest करना बहुत ही जोखीम भरा है, चुकी इसके पीछे कोई अथॉरिटी काम नहीं करती है, इसलिए बिटकॉइन के कीमत में कभी भी उतर चढ़ाव हो सकता है
  • बिटकॉइन पर न किसी सरकार और न ही किसी रेगुलेटर का नियत्रण है, इसलिए ये और भी जोखीम भरा है, इसलिए यदि आप किसी भी Cryptocurrency Exchange से Bitcoin Buy करते है और आपके साथ कोई फ्रौड हो जाता है, तो स्तिथि में आपका कोई भी मदद नहीं कर सकता है
  • चुकी बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है जो की हमारे इन्टरनेट पर मौजूद है, इसलिए हैकिंग जैसे जोखिम भू बहुत ज्यादा है
  • सरकार ने अभी तक बिटकॉइन को किसी भी प्रकार का मान्यता नहीं दिया है
  • Bitcoin के का नुकसान है क्योकि bitcoin के पीछे कोई संस्था काम नहीं कर रही है इसलिए इसको ट्रैक नहीं किया जा सकता है न ही बिटकॉइन के Transaction को पता लगाया जा सकता है, ऐसे में बिटकॉइन का इस्तेमाल गलत तरीकें से किया जा सकता है
  • सबसे जरुरी है, हम बिटकॉइन से भुगतान सब जगह नहीं कर सकते है, बिटकॉइन का भुगतान वहीँ किया जा सकता है, जहाँ बिटकॉइन को एक्सेप्ट किया जाता है, यदि भारत की बात करें तो RBI कहता है हम इस तरह का पेमेंट का कोई गारंटी नहीं लेते है, इसलिए धोखा धडी होने पर आप कुछ नहीं कर सकते है
  • चीन ने बिटकॉइन पर सख्ती बढ़ा दिया है, इसलिए बिटकॉइन की कीमत काफी निचे तक आ गया है, क्योकि पूरी दुनियां में Bitcoin का कारोबार अधिकतम चाइना से ही होता है
READ  PM Mudra Loan Yojana | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें | 2020-21

बिटकॉइन खरीदने के लिए ये सभी डॉक्यूमेंट देने होंगे 

भारत में बहुत सारे ऐसे Cryptocurrency Exchange है जहाँ से कुछ सेकंडों के अन्दर Online Bitcoin Buy or Sell किया जा सकता है, परन्तु वहां हमें सबसे पहले पेपरलेस अकाउंट क्रिएट करना होता है, उसके बाद से ही ऑनलाइन Bitcoin जैसे Cryptocurrency में इन्वेस्ट कर सकते है | ये सभी देने होंगे

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • फ़ोन नंबर
  • बैंक की डिटेल
  • फोटो

बिटकॉइन कहाँ से खरीदें (Where to Buy or Sell Bitcoin Online in India)

हमारा आज के मुख्य टॉपिक यही, की कैसे हम Bitcoin Buy कर Sell कर सकते है, चुकी जब से इंडिया में बिटकॉइन से बैन को हटाया गया है तभी से भारत में बहुत सारी ऐसी Cryptocurrency Exchange सामने आई है, जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक ऑनलाइन Bitcoin me Invest कर सकता है | इन्वेस्ट करना बहुत ही आसान है हम सीखेंगे, कैसे एक एक्सचेंज के माध्यम से बिटकॉइन को ख़रीदा और बेचा जाता है, ये कुछ Cryptocurrency Exchange है जो अभी इंडिया में अपनी सर्विस को प्रोवाइड कर रहे है |

  1. WazirX
  2. Uncoin
  3. Zebpay
  4. CoinDX
  5. Coin switch Kuber

बिटकॉइन कैसे खरीदें (How to Buy Bitcoin Online)

बिटकॉइन खरीदने के लिए सबसे पहले तो हमें उस Cryptocurrency Exchange के ऑफिसियल वेबसाइट व प्ले स्टोर से ऑफिसियल ऐप को डाउनलोड करना होगा | जहाँ से हम बहुत ही आसानी से बिटकॉइन में इन्वेस्ट शुरू कर अकते है |

1.सबसे पहले अकाउंट बनाएं 

 ऑफिसियल वेबसाइट व ऐप में जाने के बाद हमें सबसे पहले Sign up करना होगा, यानि की अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा, इसके लिए हमें कुछ सिंपल से स्टेप को फॉलो करने होंगे, अपने बैंक और डॉक्यूमेंट की डिटेल को देनी होगी, साथ ही मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करने होंगे, कुछ इस प्रकार से आपका Account Create हो जायेगा |

READ  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar Yojana) Online Application

2.अब बिटकॉइन को खरीदें 

जब हम पूरी तरह से अकाउंट को क्रिएट कर लेते है, Account Activate होने के बाद हमें Bitcoin Kharidane के विकल्प मिल जाते है | दुनियां बहुत सारे ऐसे पोपुलर Cryptocurrency है जिसे हम खरीद और बेच सकते है, परन्तु यदि आप Bitcoin को खरीदना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने Wallet में पैसों को डिपाजिट करना होगा, हमारे वॉलेट में मौजूद पैसों को से बिटकॉइन को खरीद सकते है |

बिटकॉइन खरीदने के लिए जितने पैसों का आप बिटकॉइन खरीदना चाहते है, उतना पैसा आपके वॉलेट में होने चाहिए, इसके बाद Bitcoin खरीदना के लिए आपके सामने दिख रहे “Buy Bitcoin” के विकल्प पर क्लिक करना होगा | इतना करने के बाद आपके Bitcoin Wallet में बिटकॉइन जमा हो जायेगा, और आपका वॉलेट में मौजूद पैसा कट जायेगा |

3.बिटकॉइन को कैसे और कब बेचना है 

इसके बाद आप जब चाहें तब बिटकॉइन को पैसों में कन्वर्ट कर सकते है, बिटकॉइन बेचने के लिए आपको अपने Cryptocurrency Exchange के वॉलेट में लॉग इन करना है, इसके बाद आपके वॉलेट में मौजूद बिटकॉइन दिख जायेंगे | अब आप जितना चाहें उतने बिटकॉइन को बेच सकते है, Bitcoin Sell करने के लिए Sell Bitcoin के विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपका बिटकॉइन पैसों में कन्वर्ट हो जायेगा, और उसे आप अपने बैंक खातें में Withdraw कर सकते है |

बिटकॉइन हमें तभी बेचना चाहिए, जब हमें मुनाफा हो रहा हो, मानलीजिये आपने जिस कीमत पर बिटकॉइन ख़रीदा है, अब उस बिटकॉइन की कीमत बढ़ चूका है तो उसे तुरंत बेचकर मुनाफा अर्जित कर लेना चाहिए |

आज हमें क्या सिखा 

अभी तक हमारे इस पोस्ट का  मुख्य उद्देश्य है की कैसे हम बिटकॉइन को खरीद और बेच सकते है, साथ ही हमने ये भी जाना है Bitcoin क्या है| यदि आपको How to Buy Bitcoin समझ में आ चूका है तो निचे कमेंट जरुर करें आप कमेंट के माध्यम से पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल भी पूछ सकते है |

यदि आपको Bitcoin के बारे में और भी ज्यादा जानकरी चाहिए तो उसके लिए हमने पहले से ही पोस्ट को पब्लिश किया है, जिसमे Bitcoin क्या है और कैसे बनाया जाता है उसकी पूरी डिटेल में जानकारी दी गई है, साथ ही उसमे Bitcoin Mining और उसके इतिहास के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी दी गई है |

क्या मैं अपने फ़ोन से बिटकॉइन खरीद और बेच सकता हूँ?

बिलकुल, इसके लिए हमें अपने फ़ोन में उस Cryptocurrency Exchange का मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा, जिसके माध्यम से आप बिटकॉइन को खरीदना चाहते है |

क्या भारत में बिटकॉइन खरीदना गैर क़ानूनी है?

भारत में किसी भी प्रकार के Cryptocurrency को खरीदना गैर और बेचना गैर क़ानूनी है, कोई भी व्यक्ति बिटकॉइन में अपने पैसों को इन्वेस्ट कर सकता है |

क्या बिटकॉइन खरीदने के लिए हमें अपने डॉक्यूमेंट देने होंगे?

बिटकॉइन खरीदने के लिए हमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की डिटेल्स देने होंगे, उसके बाद ही हम WazirX जैसे प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते है

क्या मुझे क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करना चाहियें?

आपको क्रिप्टोकरेंसी में तभी इन्वेस्टमेंट करना है, जब आपको उसके बारे में पूरी जानकारी हो, यदि आपको पूरी जानकारी नहीं तो कभी भी इन्वेस्ट करने से पहले पूरी जानकारी जरुर लें |

Rating