Custom Officer Kaise Bane, पूरी जानकारी हिंदी में

Custom officer kaise bane in Hindi, How to become a Customs Officer in India after 12th | Customs Officer salary in India

नमस्कार दोस्तों कैसे है आप लोग उम्मीद करता हूँ आप सभी अच्छे होंगे | आज फिर से सरकारी नौकरी के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में लेकर आ चुके है | आज हम जिस सरकारी नौकरी के बारे में जानने वाले है उसे Custom Officer कहते है, ये एक सरकारी जॉब है इसलिए हमारे देश के बहुत सारे युवा इस जॉब को पाने के लिए हर साल आवेदन करते है और कुछ तो कस्टम ऑफिसर बन भी जाते है परन्तु कुछ लोग ऐसे है जो अभी Custom Officer बनने के लिए तैयारी कर रहे है |

Custom officer kaise bane

 आज का पोस्ट उन्हीं लोगों के लिए जो लोग कस्टम ऑफिसर बनना चाहते है या बार बार फ़ैल हो चुके है | कस्टम ऑफिसर बहुत ही बड़ा पद है इसलिए इस पद को पाना भी आसान नहीं है, जॉब को पाने के लिए सही जानकारी के साथ कड़ी मेहनत करने की आवश्यता पड़ती है तब जाके कस्टम ऑफिसर बन पाते है | 

इस ब्लॉग का उदेश्य है ऐसे लोगों को जानकारी प्रदान करना जो सरकारी नौकरी पाना चाहते है | तो चलिए आज हम हिंदी आर्टिकल के माध्यम से Custom Officer Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते है |

पोस्ट का नाम  Custom Officer Kaise Bane in Hindi
अधिकारिक वेबसाइट  Custom Department

Custom Officer Kaise Bane in Hindi 2021

Custom Officer कौन होता है

हम कई बार कस्टम विभाग के बारे में जरुर सुने होंगे | कस्टम विभाग एक सीमा शुल्क बोर्ड है जो वितमंत्रालय के अधीन काम करता है | Custom Duty एक प्रकार के कर है जो हमारे देश से किसी दुसरे देश में होने वाले आयत निर्यात पर लगाया जाता है | कस्टम ड्यूटी का वशुली कस्टम विभाग के अधिकारी करते है जिन्हें Custom Officer कहा जाता है| कस्टम ड्यूटी को पहली बार 1962 में सीमा शुल्क के रूप में लागु किया गया था|

READ  E-Labharthi Bihar: Check Bihar Payment History, Beneficiry List 2021

कस्टम ड्यूटी को एक प्रकार के टैक्स मान सकते है जो हमारे देश के सीमा पर होने वाले आयात और निर्यात पर टैक्स वशुला जाता है | एक कस्टम ऑफिसर के बहुत सारे कार्य होते है जैसे, किसी भी प्रकार के माल के आयात निर्यात का जाँच करना, तथा देश में प्रतिबद्ध वस्तुए के प्रवेश रोक लगाना|

कस्टम ऑफिसर का काम होता है विभाग में काम करने वाले ऑफिसर देश में होने वाले तस्करी जैसे कार्यों पर नजर रखते है यदि कोई व्यक्ति तस्करी करते पकड़ा जाता है उसके बाद उस व्यक्ति को माल के साथ सरकार को सौपना कस्टम ऑफिसर की जिम्मेदारी होती है |

क्या आप जानते है सरकार को 17 से 18% Tax Revenue कस्टम ड्यूटी से प्राप्त होती है तो आप सोच ही सकते है वस्तुए पर लगने वाले Custom Duty से सरकार को कितना ज्यादा फयदा होता है |

सीए कैसे बने | क्या योग्यता होनी चाहिए पूरी जानकारी

कस्टम ऑफिसर के कार्य क्या है (Work of Custom Officer)

Custom Officer बनना चाहते है तो आपको कस्टम ऑफिसर के मुख्य कार्य क्या होते है उसके बारे में पूरी जानकारी होनी जरुरी है | जो सबसे मुख्य कार्य होता है, किसी भी आयात और निर्यात पर नियंत्रण रखना और साथ ही जिस वस्तु पर प्रतिबंध लग चूका है उसके Import और Export न हो उसका पूरा ध्यान रखना | 

यदि कोई व्यक्ति तस्करी करते हुए पकड़ा जाए तो उसके ऊपर कड़ी करवाई करते हुए कस्टम डिपार्टमेंट में रिपोर्ट करना, ये सभी कार्य एक कस्टम ऑफिसर की जिम्मेदारी होती है | यदि आप भी कस्टम ऑफिसर बनकर देश हित में इन सभी जिम्मेदारी को निभाना चाहते है तो इस पोस्ट में Custom Officer कैसे बन सकते है उसके बारे में पूरी जानकारी को पढ़ सकते है |

Custom Officer बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

हम सभी जानते है किसी भी प्रकार के सरकारी जॉब के लिए एक निर्धारित योग्यता होती है उस योग्यता को पूरा करने के बाद है हम लक्ष्य के लिए तैयारी कर सकते है | कस्टम ऑफिसर के लिए कुछ निर्धारित योग्यता है यदि आप योग्यता को पूरा करते है तब कस्टम ऑफिसर एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है | 

READ  आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए | Aadhaar Card Apply Online, Registration

1. Education (शेक्षिक योग्यता)

ऑफिसर बनने के लिए कुछ बेसिक शेक्षिक योग्यता होनी चाहिए | किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज (विश्वविद्यालय) से बैचलर की डिग्री होना अनिवार्य है|  चाहे आप किसी भी स्ट्रीम से हो परन्तु न्यूनतम 55% नंबर होने चाहिए | 

]

pngtree.com

2. Age Limit (आयु सीमा)

यदि कोई व्यक्ति कस्टम ऑफिसर बनना चाहता है तो उसके लिए न्यूनतम आयु 21वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होने चाहिए | यदि  व्यक्ति की उम्र 30 वर्ष से ज्यादा है तो वह पोस्ट के लिए योग्य नहीं है | सभी सरकारी नौकरियों की तरह इसमे भी अनुसूचित जाति / जनजाति के उम्मिद्वोरों को आयु सीमा में कुछ छुट मिल सकती है | 

3. शारीरिक योग्यता

फिजिकल टेस्ट में व्यक्ति के शारीरिक छमता और IQ लेवल पर विशेष ध्यान दिया जाता है इसलिए जरुरी है उम्मीदवार अपने फिजिकल पर विशेष ध्यान दे | इन सभी के अलावा व्यक्ति का फिजिकल कुछ इस प्रकार से होना चाहिए |

  • ऊंचाई—157.5 सेमी, छाती — 81 सेमी, आयु — 28 से कम इत्यादी |

अनुसूचित जाति / जनजाति कास्ट के उम्मीदवार को विशेष छुट दी जाएगी | 

Custom Officer Kaise Bane in Hindi | कैसे बने कस्टम ऑफिसर हिंदी में

अभी तक हमलोगों ने Custom Officer बनने के लिए मुख्य योग्यता क्या होनी चाहिए इसके बारे में समझ चुके है | कस्टम ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले हमें एग्जाम को क्लियर करना होता है और एग्जाम को UPSC (सिविल सर्विस सेवा) आयोजित कराती है | 

 आप में किसी को भी एग्जाम के लिए तैयारी करना है तो अभी से तैयारी कर सकते है और सूचना मिलते ही UPSC Exam के लिए आवेदन कर सकते है | एग्जाम को  हर साल तिन चरणों में आयोजित किया जाता है,  चलिए अब देखते है एग्जाम कैसे होता है |

  1. सिविल सर्विस ऍप्टीट्यूड टेस्ट (सीएसएटी)
  2. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
  3. व्यक्तित्व परीक्षण

सिविल सर्विस ऍप्टीट्यूड

पहला पपेर सिविल सर्विस ऍप्टीट्यूड का देना होता है इसमे दो पेपर देने होते है प्रतेक पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाते है | दोनों पेपर कुल 200 नंबर के होते है | नेशनल और इंटरनेशनल वर्तमान घटनाक्रम और भारत के इतिहास, इत्यादी जैसे विषयों पर प्रशन पूछे जाते है | सब्जेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए UPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है | साईट पर विजिट करने के लिए लिंक पर क्लिक करें | 

READ  यूपी बेरोजगारी भत्ता 2022: Uttar Pradesh Berojgari Bhatta, Application

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा

जब हम सिविल सर्विस ऍप्टीट्यूड एग्जाम में उतीर्ण हो जाते है उसके बाद सिविल सेवा मुख्य परीक्षा को अटेंड कर सकते है | दुसरे एग्जाम यानि सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते है | मुख्य परीक्षा बहुत ही ज्यादा कठिन होता है क्योकि ये मुख्य परीक्षा होता है | जब भी आप मुख्य परीक्षा देने जाए तब आप अच्छे से तैयारी करके जाये |

व्यक्तित्व परीक्षण

दोनों एग्जाम क्लियर करने के बाद तीसरा व्यक्तित्व परीक्षण देना होता है इसमे आपको अपने पर्सनालिटी से सम्बंधित सवाल पूछे जाते है, असल में इस एग्जाम में IQ Level को परखा जाता है | जब आप तीनों एग्जाम को क्लियर कर लेते है उसके बाद आप एक Custom Officer बन सकते है | 

सैलरी

ये सवाल सभी के मन होता है इतनी बड़ी पोस्ट पर जॉब पाने के बाद हमें कितनी सैलरी ऑफर की जाती  है | मैं आपको बता दूँ जब आप कस्टम ऑफिसर बन जाते है उसके बाद आपको आपके रैंक के अनुसर सैलरी ऑफर की जाती है. कस्टम ऑफिसर के पद पर काम करने वाले व्यक्ति को 42,000 तक और उसके से भी ज्यादा सैलरी ऑफर की जाती है | इन सभी के अलावा और भी बहुत सारे फायेदे जैसे  – 

  •  HRA – House Rent Allowance
  • DA – Dearness Allowance 
  • TA – Travallence Allowance
  • Insurance 
  • Pension
  • Bonus

एग्जाम के लिए कैसे आवेदन करें

सिविल सर्विस एग्जाम भारत की सबसे कठिन परीक्षा है इसलिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करना होगा | एग्जाम के लिए जरुरी सभी बुक्स पढ़ना होगा, साथ ही अपने आप को हमेशा अपडेट रखना होगा तब जाके एग्जाम को क्लियर कर सकते है |

कस्टम ऑफिसर बनने के लिए सिविल सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन करना होता है. एग्जाम को संघ लोक सेवा आयोग दौरा आयोजित किया जाता है |  एग्जाम आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमें  ये जानकारी होनी चाहिए कब से एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है जैसे ही आवेदन प्रकिया शुरू हो जाती है, आप UPSC के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | How to Apply UPSC Exam Online

 BDO Officer Kaise Bane पूरी इनफार्मेशन

Custom Officer

यदि आप में से कोई भी कस्टम ऑफिसर बनना चाहता है या एग्जाम के लिए तैयारी कर रहा है तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उम्मीद है सभी जानकारी मिल चुकी है | पोस्ट के पढ़ने के बाद भी किसी का कोई सवाल है तो उसे निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है | UPSC एग्जाम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमारे साईट पर मौजूद हिंदी पोस्ट को पढ़ सकते है | 

Rating