(आवेदन) हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र: Haryana Birth Certificate Application Form

किसी भी व्यक्ति के जन्म प्रमाण पत्र कितनी ज्यादा आवश्यकत है तो हम सब जानते हैं, चुकी Birth Certificate को बच्चे के जन्म के कुछ दिनों के अन्दर राज्य सरकार के द्वारा इशू किये जाते हैं, परन्तु अब ऐसा नहीं हैं हरियाणा राज्य सरकार ने Janam Praman patra बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है,

इक्षुक व्यक्ति अधिकारिक पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं, चुकी आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही सरल है इसलिए कोई भी व्यक्ति जो Haryana Janam Praman patra के लिए आवेदन करना चाहता है वो इस आर्टिकल को पढ़ कर अपना आवेदन कुछ ही समय में कर सकता है |

आवेदन करने से पहले, हम ये जान लेते है, क्यों हमें जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहिए, यदि आपके पास जन्म प्रमाण पत्र है तो उसके क्या क्या लाभ है |

हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र | Birth Certificate Haryana

जन्म प्रमाण पत्र को बनवाना सभी के लिए जरूरी है, बाकि सभी दस्तावेजों की तरह जन्म प्रमाण पत्र भी बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल हम आयु प्रमाण पत्र व पहचान प्रमाण पत्र के रूप में भी कर सकते है, भारत सरकार के द्वारा जारी नियम के अनुसार किसी भी बच्चे के जन्म के 21 दिनों के अन्दर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य हैं |

READ  आइसक्रीम कैसे बनाएं | How to Make Ice Cream in Hindi

हरियाणा में Registration of Births and Deaths Act, 1969 (जन्म व मृत्यु अधिनियम 1969) के तहत जन्म प्रमाण पत्र बनाया जाता है, इस अधिनियम के अंतर्गत रजिस्ट्रीकरण घटना घटित होने के स्थान के आधार पर किया जाता है। चुकी पहले जन्म प्रमाण पत्र हम सिर्फ आंगनवाडी के माध्यम से ही बनवा सकते हैं, थे परन्तु अब इस प्रक्रिया को Online कर दिया है |

Haryana Birth Certificate Highlights

एप्लीकेशन  हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र 
आवेदन की प्रक्रिया  ऑनलाइन ऑफलाइन 
राज्य  हरियाणा 
अधिकारिक वेबसाइट  https://edisha.gov.in/

हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र क्यों जरूरी हैं 

जन्म प्रमाण पत्र क्या है जानने के बाद हमें ये भी जानना जरूरी है, जन्म प्रमाण पत्र क्यों जरूरी और उसका उपयोग किस प्रकार से हैं |

  • यदि आप अपने बच्चे का दाखिला किसी सरकारी स्कूल में कराना चाहते हैं, तो वहां पहचान पत्र के रूप में बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है
  • सरकार के द्वारा बच्चो को दिए जाने वाले लाभ को लेने के लिए Birth Certificate की आवश्यकता होती है |
  • स्कालरशिप लेने के लिए भी जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है
  • कई बार जब सरकारी नौकरी लगना होता है तब हमें जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती हैं या किसी सरकारी एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वहां भी Birth  Certificate की आवश्यकता पड़ सकती है
  • जन्म प्रमाण पत्र का इस्तेमाल हम किसी दूसरा डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए भी कर सकते हैं, तथा जन्म प्रमाण पत्र का इस्तेमाल हम पहचान पत्र के रूप में कर सकते हैं |
  • अगर किसी को पासपोर्ट बनवाना है तो वहां जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती हैं |

हरियाणा जमाबंदी नक़ल कैसे देखें

Haryana Birth Certificate Required Documents

  • शपथ पत्र, जिसमे नाम, पता, तिथि, समय इत्यादी अंकित हो
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • माता पिता का पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • अन्य दस्तावेज लग सकते हैं

हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र आवेदन | Haryana Birth Certificate Application

कोई भी इक्षुक व्यक्ति को जो हरियाणा के स्थायी निवासी है| यदि वह जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते है तो उन्हें राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, अधिकारिक वेबसाइट e-District Haryana Portal के माध्यम से हमें आवेदन करने होंगे |

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने होंगे
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद, कुछ इस प्रकार से देखेने को मिलेंगे |
e-Dish e-District Haryana
  • अब आपको साईट के मुख्य पेज पर “Download Forms & Instructions” के विकल्प पर क्लिक करने होंगे, इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा |
  • इस पेज पर आपको Haryana Birth Cetificate Application Form दिखाई देगा, उसके ऊपर क्लिक करना हैं |
  • एक बार फिर से आप नए पेज पर पहुच जायेंगे, यहाँ आपको Haryana Birth Certificate Pdf Form को डाउनलोड कर लेना है |
  • फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद, उसमे मांगे गए सभी जरुरी जानकारी को सही से भरने होंगे, जैसे की नाम पता, माता पिता का डिटेल्स इत्यादी |
  • फॉर्म को भरने के बाद उसके साथ सभी जरुरी डॉक्यूमेंट को अटैच करने होंगे, और उससे सम्बंधित कार्यालय में फॉर्म को जमा करने होंगे |
  • आपका आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, इसके बाद कुछ दिनों के अन्दर Birth Certificate Issue कर दिए जायेंगे, परन्तु उससे पहले यदि आवेदन की स्तिथि को चेक करना चाहते हैं तो अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं |
READ  Sarkari Result

हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र आवेदन की स्तिथि कैसे देखें | Application Status

  • आवेदन की स्तिथि को देखने के लिए सर्वप्रथम e-Disha के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं,
  • अधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद “Status of Application” के विकल्प दिखाई देंगे, उसके ऊपर क्लिक करना है|
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज ओपन हो जायेगा
e-District Application Status
  • फॉर्म में EDisha/Saral ID को दर्ज करना हैं
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर/सिटीजन आईडी/फॅमिली आईडी में किसी भी एक को दर्ज करना हैं
  • इसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद निचे आवेदन की स्तिथि शो हो जाएगी

मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें

Haryana Birth Certificate Application Form

जन्म प्रमाण पत्र को कैसे वेरीफाई करें | Verify Birth Certificate Haryana

  • हम अपने जन्म प्रमाण पत्र को ऑनलाइन वेरीफाई भी कर सकते हैं, जन्म प्रमाण पत्र वेरीफाई करने के लिए अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा |
  • अधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर जाने के बाद आपको “Verification of Certificate” के विकल्प दिखाई देगा, उसके ऊपर क्लिक करना हैं
  • आपके सामने एक नया पेज पेज ओपन हो जायेगा
e-disha Verify Birth Certificate
  • सबसे पहले लिस्ट में “Death and Birth Services” के विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब Edisha Transaction Id को दर्ज करना है
  • इसके बाद CIDR ID or FamilyID में से किसी एक को दर्ज करना हैं
  • सर्टिफिकेट को प्रिंट व वेरीफाई करने के लिए “Print Certificate” के विकल्प पर क्लिक करना है

Birth Certificate FAQs

क्या अपने आर्टिकल को पढ़ने के बाद से अपना Haryana Birth Certificate के लिए आवेदन कर लिया है, यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं, और भी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर विजिट करें |

READ   PCS, ACF और RFO के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म कैसे डाउनलोड करे?

1.जन्म प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए Haryana e-Disha के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं | 2.मुख्य पेज पर “Download Forms & Instructions”पर क्लिक करना है 3.Birth Certificate के ऊपर क्लिक कर फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है

जन्म प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए कितने शुल्क लगते है?

हम बिना कोई शुल्क दिए, हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं |

मैं ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करू?

1.इसके लिए हमें अपने तहसील के माध्यम से फॉर्म को लेना होगा, और फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरना होगा 2.इसके बाद सभी जरुरी डॉक्यूमेंट को अटैच कर फॉर्म को जमा कर देना है 3.इसके बाद कुछ दिनों के अन्दर आपका जन्म प्रमाण पत्र इशू कर दिए जायेंगे

Rating
Hindisupportnet