ISRO Recruitment 2020

ISRO Recruitment 2020 image 3 hosting
फ़ार्म का नाम SRO ने 10वीं से लेकर इंजीनियरिंग वालों के लिए वैकेंसी

ISRO Recruitment 2020

पोस्ट की तारीख 15/04/2020
अपडेट तारीख 16/04/2020
विवरण

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान विभाग अंतरिक्ष उपयोग केंद्र ( (SAC) पदों पर vacancy निकली है। परन्तु कोरोना वायरस के कारण अब आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब जितने भी उम्मीदवार अभी तक इस जॉब के लिए अप्लाई नहीं किये है वो अब 1 मई तक सभी पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है।

इस पोस्ट के लिए सबसे मत्वपूर्ण बात है की इस पोस्ट के लिए 10वीं पास से लेकर इंजीनियर तक आवेदन कर सकते है। इसमें अलग अलग पदों के लिए अलग अलग Vacancy निकली है। आप अपने योग्यता अनुसार पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है। इस वैकेंसी के तहत ISRO साइंटिस्ट/इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन के पदों पर भरती करेगा।

अगर आप भी अभी तक अप्लाई नहीं की है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो कर जल्द से जल्द अप्लाई कर सकते है। और ISRO द्वारा जारी नोटिफिकेशन में अप्लाई करने की बिधि को बिस्तार पूर्वक बताया गया है।

Hindisupportnet.com

साइंटिस्ट/इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती की जाएगी 

SRO ने 10वीं से लेकर इंजीनियरिंग वालों के लिए वैकेंसी

ISRO Recruitment 2020

  • (ISRO)-Indian Space Research Organisation
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (अंतरिक्ष विभाग)

Official Website

www.isro.gov.in

जरूरी तारीखें

(Important Date)

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू –

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date) -01 मई 2020 ((Date Extended)

ISRO Recruitment 2020 image 2

आवेदन शुल्क (Fees)

किसी भी प्रकार के पदों के लिए कोई भी शुल्क नहीं है।

चयन प्रक्रिया

पद कोड 01 से 08 – इन पदों पर चयन करने के लिए जो भी उम्मीदवार होंगे उनका इंटरव्यू लिए जायेगा। 

पद कोड 09 से 21 – इस पद पर चयन होने के लिए जो भी उम्मीदवारों होंगे उन्हें लिखित एग्जाम देना होगा। इसके साथी ही कौशल परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। 

Eligibility (योग्यता)

योग्यता –

  1. साइंटिस्ट/इंजीनियर – इंजीनियरिंग मास्टर डिग्री 
  2. टेक्निकल असिस्टेंट – संबंधित विषय में डिप्लोमा 
  3. टेक्नीशियन और ड्राफ्टमैन –  10वीं पास, संबंधित विषय में ITI सर्टिफिकेट

आयु सीमा (Age Limit)

पद कोड 1 – उपलब्ध नहीं है

पद कोड 02 से 08 – 03/04/2020 तक 18-35 वर्ष होने चाहिए 

पद कोड 09 से 21 – 03/04/2020 तक 18-35 वर्ष होने चाहिए

वेतनमान (Pay Scale)

पद कोड 1- स्तर Level 11 – के लिए चयनित उम्मीदवारों को 67,700–₹ 2,08,700 तक की सैलरी दी जाएगी । 

ISRO Recruitment 2020 image 1

पद कोड 09 से 12- स्तर Level 07 – के लिए चयनित उम्मीदवारों को पहले से थोड़ा कम   44,900–₹1,42,400 तक की सैलरी दी जाएगी 

पद कोड 13 से 21- स्तर Level 03 – के लिए चयनित उम्मीदवारों को  21,700–₹ 69,100 तक की सैलरी दी जाएगी

पोस्ट की संख्या- 55 पोस्ट

साइंटिस्ट/इंजीनियर

21 पदों पर भर्ती

टेक्निकल असिस्टेंट

06 पदों पर भर्ती

टेक्नीशियन

25 पदों पर भर्ती

ड्राफ्टमैन

03 पदों पर भर्ती

ऑनलाइन आवे न पंजीयन हेतु भर्ती पोर्टल 14.03.2020 के 0900 बजे से 03.04.2020 के 1700 बजे तक खुला रहेगा।
उपयोगी महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online Now Click Hare
View / Print Application Click Hare
Application Status Click Hare
Forgot Registration Number Click Hare
Notification Click Hare
Official Website Click Hare
READ  Income tax Refund: इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस कैसे चेक करे, ITR Status

ISRO Recruitment 2020

ISRO Recruitment 2020 image 0
Rating
Hindisupportnet