PM Uday Yojana (DDA): अपना एक घर हो कौन नहीं चाहता है, सभी चाहते है अपना का निजी घर हो, जिसमे सभी परिवार के साथ रह सकें। इस सपना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिया है | ऐसा हम इसलिए बोल रहे है क्योकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में रहने वाले जितने भी ऐसे लोग, जो अवैध जमीन पर घर बना के रह रहें है |
उनलोगों के लिए पीएम उदय योजना (PM Uday Yojana) लेकर आयी है | इस योजना तहत दिल्ली में जितने भी लोग है जो अवैध जिमीनों पर घर बना के रह रहे है उनलोगों के लिए प्रधानमंत्री उदय योजना के माध्यम से मुफ्त में घर दिया जा रहा है, अगर आप दिल्ली से है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. जल्द से जल्द योजना का लाभ ले सकते है | यदि किसी को नहीं पता यह योजना क्या है तो इस आर्टिकल में आपको योजना के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में दी गई है, इसको पढ़ने के बाद आपको उदय योजना क्या है और कैसे इस योजना के लाभ ले सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
- यहाँ जाने पीएम उदय योजना के बारे में (Pm Uday Yojana 2022)
- Pm Uday Yojana Details
- Online Registration For Pradhan Mantri Uday Yojana 2022
- Uday Yojana Colony Registration
- PUBLISHED APPLICATIONS | PM Uday Statu Check
- – इसे भी पढ़ें –
- Pm Uday Yojana Registration Fees कितना हैं |
- शिकायत कैसे करें (Grievance)
- पीएम उदय योजना प्रोसेसिंग सेण्टर (Processing Center)
- लोगों के द्वारा पूछे जाने वाले सवाल (FAQ s)
- योजना का लाभ किन्हें मिलेगा?
- उदय योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते है?
- योजना से कितने लोगों को लाभ पहुचेगा?
- पीएम उदय योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
यहाँ जाने पीएम उदय योजना के बारे में (Pm Uday Yojana 2022)
हमारे देश की राजधानी दिल्ली में बहुत सारी ऐसी कॉलोनियाँ है जो अनाधिकृत है यानि वो पूर्ण रूप से अवैध है। इस कॉलोनी में जो भी लोग रहते है उनका उस जमीन पर कोई मालिकाना हक़ नहीं है | परन्तु ये कॉलोनियाँ बहुत समय पहले से बसी हुयी है और इसमें रहने वाले लोग बहुत समय पहले से रह रहे है |
इन कॉलोनी में रहने वाले लोगों को ये डर लगा रहता है कहीं हमसे जमीन सरकार वापस न ले लें। परन्तु अब ऐसा बिलकुल भी नहीं होगा, क्योंकि प्रधानमंत्री ने दिल्ली में एक भाषण के द्वौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए ये ऐलान किया है जो लोग अनाधिकृत जमीन में रह रहे है वो अब Online Registration के माध्यम से जमीन की रजिस्ट्री करा कर जमीन पर मालिकाना हक़ हासिल कर सकते है | यानि वे अब अवैध जमीन का मालिक बन सकते है|
Pradhan Mantri Uday yojana 2022
कोई भी ऐसा व्यक्ति है जो दिल्ली में किसी अवैध कॉलोनी में रहा रहा है तो उसके लिए एक बहुत ही अच्छा मौका है | योजना को केंद्र सरकार के द्वारा दिल्ली के लोगों के लिए लागु किया गया है | Pradhan Mantri Uday Yojana के लिए बस आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है जो की बहुत ही आसान है, यदि आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं निचे स्टेप दिए गए है जिसे बहुत ही ध्यान से पढ़ना है।
Pm Uday Yojana Details
योजना का नाम | प्रधानमंत्री उदय योजना |
लाभार्थी | अनिधकृत कॉलोिनयों के निवासी |
लांच किया गया | प्रधान मंत्री मोदी के द्वारा |
अधिकारिक वेबसाइट | https://delhi.ncog.gov.in/login |
राष्ट्रीय वयोश्री योजना ऑनलाइन आवेदन करें
Online Registration For Pradhan Mantri Uday Yojana 2022
उदय योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही सरल है इसके लिए कुछ बहुत ही आसान लिखित प्रक्रिया है | इस प्रक्रिया को आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से पूरा कर सकते है| तो चलिए सबसे पहले योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, इस प्रक्रिया को एक-एक स्टेप के माध्यम से समझते है|
- जो भी व्यक्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है उसे सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- साइट पर विजिट करने के लिए सबसे यहाँ क्लिक करें DDA Applicants
- साइट के डैशबोर्ड पर पहुंचने के बाद वहां कई प्रकार के ऑप्शन देखने को मिलेंगे। Registration पर क्लिक करना है।
- रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद, DDA Applicant Registration Form ओपन हो जायेगा। आप देखेंगे फॉर्म में बहुत सारे इनफार्मेशन भरने होंगे।
फॉर्म में आपलोगों को बहुत सारे डिटेल भरने के लिए कहा जायेगा। ये सभी डिटेल आप जिस कॉलोनी के लिए रजिस्ट्री करना चाहते है वहां का देना है जैसे Self Information, Address, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि | ये सभी इनफार्मेशन को सही से भरने के बाद मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए Send OTP पर क्लिक करना है | OTP को दर्ज कर Submit पर क्लिक कर देना हैं।
ध्यान रहे – अभी रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से कंप्लीट नहीं हुआ है इसलिए फॉर्म को सबमिट करने के बाद मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर लॉगिन डिटेल प्राप्त होगा।
Uday Yojana Colony Registration
- ऊपर बताए गए सभी प्रोसेस को कम्पलीट करने के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड नंबर और ईमेल एड्रेस के माध्यम से प्राप्त हो जायेंगे।
- वापस फिर से आपको साइट के होम पेज पर जाना है| File Applicants लिंक पर क्लिक करना है।
- फाइल एप्लीकेंट्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा। जिसमे आवेदक मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन हो जायेगा।
PUBLISHED APPLICATIONS | PM Uday Statu Check
- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद यदि आप Application की Status चेक करना चाहते है तो वो भी इसी वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है |
- आवेदन की स्तिथि जाँच करने के लिए आपको फिर से उसी से उसी साइट पर जाना होगा। साइट पर विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक करें। https://delhi.ncog.gov.in/login
- वेबसाइट के डैशबोर्ड पर पहुंचने के बाद आप देखेंगे वहा आपको PUBLISHED APPLICATIONS का Optiom दिखेगा, उस पर क्लिक करना है|
- सभी प्रोसेस पूरा करने के बाद जितने भी स्वीकृत आवेदन है उसकी लिस्ट पूरी डिटेल के साथ दिख जाएगी|
- यदि आपका नाम लिस्ट में नहीं तो Disposed Applications के लिंक पर क्लिक करना है यहाँ आप वैसे लोगों की लिस्ट देख सकते है, जिनका आवेदन अस्वीकृत है।
– इसे भी पढ़ें –
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021
Bihar Ration Card List 2020
Pm Uday Yojana Registration Fees कितना हैं |
ये सवाल बहुत सारे लोगो के द्वारा पूछा जा रहा है | तो यदि आप भी PM Uday Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, तो उसकी प्रक्रिया पूरी इस पोस्ट में दी गई है | कई लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे है | इसलिए आप सभी को जानना जरुरी है |
जब भी आप PM UDAY Yojana के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे, तो ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ही करे, यदि बात करें इसके रजिस्ट्रेशन फीस को तो जब आप रजिस्ट्रेशन करते है उस समय आपको एक भी पैसे नहीं देने होते है परन्तु बाद में DDA Processing Center के माध्यम से अपने फीस का भुगतान करना होता है |
यदि बात करे फीस की तो यदि आप 100 जमीं फ़्लैट, घर का रजिस्ट्रेशन कराते है तो उसके लिए आपको मुश्किल से 4000 से ५००० रुपये देने होते है | परन्तु Pm Uday Yojana Registration Fees का भुगतान करते समय कई बातों का ध्यान रखें | जैसे शुल्क भुगतान ऑफिसियल वेबसाइट या DDA Processing Center पर ही करें |
शिकायत कैसे करें (Grievance)
योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार के शिकायत या शुझाव करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर Grievance दर्ज कराने के लिए सुविधा दी गई हैं |
- सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर जाना है
- इसके बाद “Grievance” के विकल्प पर क्लिक करना हैं
- अब आप Samasya Nidaan Seva Delhi के ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुच जायेंगे
- यहाँ आपको Grievance Form दिखेगा,
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को फॉर्म में भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना हैं
- अब आपका ग्रिएवांस दर्ज हो चूका है
- पहली बार पोर्टल पर विजिट करने पर आपको अपना एक अकाउंट क्रिएट करना है, उसक बाद ही ग्रिएवांस दर्ज करा सकेंगे |
पीएम उदय योजना प्रोसेसिंग सेण्टर (Processing Center)
भूमि की रजिस्ट्री करने के लिए कई चरण को पूरा करना होगा, जिसे हम UDAY Portal के माध्यम से कर सकते है, परन्तु उसमे से एक स्टेप ऑफलाइन होता है, इसके लिए हमें Processing Center जाना होता है | डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाता है | हमने Processing Center List निचे दिए है आप अपने नजदीकी प्रोसेसिंग सेण्टर में जाकर प्रक्रिया को पूरा कर सकते है |
केंद्र के नाम और पता | फ़ोन नंबर |
---|---|
101 पीतमपुरा-I दूसरी मंजिल, एलयू ब्लॉक डीडीए मार्केट, पीतमपुरा, दिल्ली | 9870123660 |
102 द्वारका-I नागरिक सुविधा केंद्र, डीडीए नर्सरी, सेक्टर 5, द्वारका, दिल्ली | 9278145777 |
103 हौज खासी-पिकनिक हट, डियर पार्क, हौज खास, हौज खास गांव के पास, नई दिल्ली | 9212719572, 9250412648 |
104 लक्ष्मी नगर-I प्लॉट नंबर 4, शॉप नंबर 6, ग्राउंड फ्लोर, डीडीए बिल्डिंग, लक्ष्मी नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर, दिल्ली | 011-46594824, 011-43717191 |
105 रोहिणी- डीडीए, दीपाली चौक के पास सेक्टर-3 रोहिणी, नई दिल्ली-110085 | 8395937021 |
106 द्वारका-II ईई/डीएमडी-5/डीडीए, डबल टोंकी, पश्चिम विहार, नई दिल्ली-110063 | 9811285456, 9812433960 |
107 पीतमपुरा-द्वितीय – कार्यालय कार्यकारी अभियंता, एसडी-I मुकरबा चौक के पास, जीटी करनाल रोड, नई दिल्ली। | 9599108921 |
108 लक्ष्मी नगर-II दिल्ली विकास प्राधिकरण, फ्लाईओवर डिवीजन, पुश्ता रोड, अक्षरधाम के पास, दिल्ली-110092 | 8860543520 |
109 नजफगढ़ – ईई/एचसीडी-8/डीडीए बी2बी, डीडीए कार्यालय, जनकपुरी, नई दिल्ली | 8130574403 |
110 सरिता विहार – डीडीए कार्यालय, सरिता विहार (पहले सिविल सर्कल-5, डीडीए) | 9891055908 |
लोगों के द्वारा पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
योजना का लाभ किन्हें मिलेगा?
उदय योजना का सिर्फ राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोग ले सकते है। इस योजना का ऐलान प्रधानमंत्री ने किया है |
उदय योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते है?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है, इसके लिए आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा।
योजना से कितने लोगों को लाभ पहुचेगा?
उदय योजना से दिल्ली के अनिधकृत कॉलोिनयों के 40 लाख निवासियों को लाभ पहुचेगा.
पीएम उदय योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
योजना को जल्द से जल्द सफल बनाने के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही आमंत्रित किये जा रहे है, आवेदक ऑफलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं |