UP Post Office Recruitment 2020

UP Post Office Recruitment 2020 photo 3 Info
फ़ार्म का नाम यूपी पोस्ट ऑफिस भर्ती 2020

UP Post Office Recruitment 2020

पोस्ट की तारीख 17/03/2020
अपडेट तारीख 18/04/2020
विवरण

भारतीय डाक विभाग के तहत उत्तर प्रदेश ग्रामीण डाक सेवक के पद पर भर्ती नकली है। जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2020 था परन्तु पुरे देश में लॉक डाउन को देखते हुए अब इसके आवेदन के तारीख को और आगे बढ़ा दिया है जिसके बाद नई आवेदन तारीख 7 मई 2020 है।

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो अब 7 मई तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसमे कुल ग्रामीण डाक सेवाओं के लिए 3951 भर्ती निकली है। अगर आप भी UP Post Office 2020 के लिए आवेदन करना चाहते है तो Official Website https://appost.in/gdsonline पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या निचे हमारे दिए गये स्टेप को फॉलो कर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। UP Postal Circle Recruitment 2020

ये 3951 जीडीएस पोस्ट उत्तर प्रदेश सर्किल, उत्तर प्रदेश में हैं। UP Postal Circle Vacancy 2020 के लिए नौकरी के आवेदन पत्र 07 पर या उससे पहले ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे

10वीं पास के लिए निकली भर्तियां (7 मई 2020 तक आवेदन किया जा सकता है)

Uttar Pradesh Postal Circle Recruitment 2020

  • Gramin Dak Sevaks 2020
  • ग्रामीण डाक सेवकों

Official Website

www.hindisupportnet.com

जरूरी तारीखें

(Important Date)

UP Post Office Recruitment 2020 photo 2

अंतिम तिथि 22 अप्रैल थी – 22 अप्रैल 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम अब 7 मई 2020 तक आवेदन किया जा सकता है

आवेदन शुल्क (Fees)

अनारक्षित/ओबीसी वर्ग -100/- देना होगा

 एससी/एसटी/दिव्यांगों /महिलाओं – कोई शुल्क नहीं 

आप शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते है।

Eligibility (योग्यता)

योग्यता –

मान्यता प्राप्त  शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।

UP Post Office Recruitment 2020 photo 1

हिंदी भाषा की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

टेक्निकल योग्यता

  •  60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट

आयु सीमा (Age Limit)

अधिकतम आयु: 40 वर्ष (23 मार्च 2020) तक 

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

 छूट प्रदान की जाएगी

अनुसूचित जाति को और 5 वर्ष

ओबीसी वर्ग को 3 साल

दिव्यांगों को 10 साल

UP Post Office Recruitment 2020 photo 0

 छूट प्रदान की जाएगी

सैलरी पद के अनुसार कुल पोस्ट
  •  ईडब्लूएस – 314 पद
  • ओबीसी – 1000 पद
  • PWD-A – 29 पद
  • PWD-B – 24 पद
  • PWD-C – 9 पद
  • एससी वर्ग – 750 पद
  • ST वर्ग के – 11  पद आरक्षित हैं
  • जीडीएस बीपीएम (GDM/BPM )- 12,000 रुपये से 14,500 रुपये तक
  • जीडीएस एबीपीएम (GDS/ABPM) – 10,000 रुपये से 12,000 रुपये तक

जरूरी डॉक्यूमेंट

  • 10 वीं पास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कैन किए हुए हस्ताक्षर
आवेदन कैसे करें (Apply Online for 3951 GDS Posts)
  • उम्मीदवार अपने आवेदन को ऑनलाइन कर सकते है।
  • निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के Apply Online ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • फॉर्म के अंदर अपने सभी जरूरी इनफार्मेशन को भर दें।
उपयोगी महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online For GDS Posts Click Hare
View Notification Hare Click Hare
Official Website Click Hare

NDA क्या है और NDA कैसे किया जाता हैIAS Officer कैसे बने अब हिंदी मेंSDM Officers कैसे बनते है और एग्जाम कैसे देते है

शेयर करें
READ  मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट: Mp Voter List 2021, Voter List Pdf
Rating