Aadhaar Card Download करें | अपना आधार कार्ड डाउनलोड करें हिंदी में

Aadhaar Card Download Now | अपना आधार कार्ड अभी डाउनलोड करें | Order PVC Aadhaar Card Online | Check Aadhaar Card Status

आधार कार्ड हम सब के लिए कितना जरुरी है ये सभी को पता ही है | आज हम Aadhaar Card को कैसे डाउनलोड करते है उसके बारे में बहुत ही आसान तरीकों के बारे में जानेंगे | आज हर भारतीय के लिए आधार कार्ड बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट हो गया है क्योकि आज एक आधार ही ऐसा डॉक्यूमेंट में है जो सभी जगहों पर अनिवार्य है जैसे इसे हम एक उधारण से समझे तो अगर हमें पैसे निकलना है तो हम बहुत ही आसानी से आधार कार्ड की मदद से पैसे निकाल सकते है | Aadhaar Card पर मौजूद 12 डिजिट यूनिक नंबर की हेल्प से आज हम बहुत कुछ कर सकते है |

बहुत सारे लोग ऐसे भी जिन्हें aadhaar Card के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं है इसलिए हम इस post के माध्यम से ये जानने की कोशिश करेंगे कैसे हम अपने आधार कार्ड से क्या क्या कर सकते है, साथ ही अगर हामरे पास आधार कार्ड नहीं है तो उस इस्तिथि में कैसे अपने मोबाइल और कंप्यूटर की हेल्प से तुरंत Aadhaar Card Download कर सकते है |

Aadhaar Official Website – Click Here

आधार नंबर की मदद से डाउनलोड करें

तो चलिए सबसे पहले हम आधार नंबर की हेल्प से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते है उसके बारे में जानेंगे | आधार नंबर की हेल्प से Aadhaar Card Download करने के लिए सबसे पहले हमारे पास वो आधार नंबर होना चाहिए, जिस आधार को हम डाउनलोड करना चाहते है |

READ  आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड 2021 कैसे प्राप्त करें | Ayushman Bharat Jan Arogya Card

अब हमें अपने मोबाइल या कंप्यूटर में uidai के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा, 

ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के लिए हम अपने डिवाइस के ब्राउज़र में Uidai लिख कर सर्च करेंगे, सर्च करने के बाद सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करेंगे |

इसके आलवा आप यहाँ क्लिक कर Uidai के अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है | जब भी आप अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें एक बार जरुर सुनिश्चित कर ले क्या वह अधिकारिक वेबसाइट है या नहीं |

वेबसाइट के मुख्य पृष्ट पर पहुचने के बाद आपको “My Aadhaar” के टैब पर क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद वहां आपको “Download Aadhaar” का विकल्प दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करना होगा जैसे की आप निचे के इमेज में देख सकते है |

Download Aadhaar Card By Aadhaar No.

अब हमें Download Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करना होगा | अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा |

इ-आधार डाउनलोड करने के लिए अपना आधार नंबर दर्ज करें, यदि आप चाहते है आपका आधार नंबर न दिखे तो उसके लिए “I want a masked Aadhaar” पर क्लिक करें अन्यथा वैसे ही छोड़ दें |

काप्त्चा कोड को दर्ज करें, उसके बाद Send OTP के बटन पर क्लिक कर दें | अब आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करें |

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए “Verify and Download” के ऊपर क्लिक करना होगा |

क्लिक करने के बाद आपका आधार pdf फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा, जब आप पीडीऍफ़ ओपन करते है तो वहां आपसे पासवर्ड पूछा जाता है | पीडीऍफ़ अनलॉक करने के लिए आपको अपने नाम के फर्स्ट 4 कैपिटल लैटर और जन्म की वर्ष को एक साथ दर्ज करना होगा |

अगर आपका नाम DEEPAK है और आपका जन्म तिथि 01/01/2000 है तो आपको पास के रूप में कुछ इस प्रकार से दर्ज करना होगा | Example DEEPA2000

(PMKVY) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना | आवेदन करें ऑनलाइन

वर्चुअल आईडी से आधार डाउनलोड करें

तो जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है आप अपने आधार कार्ड को एक नहीं बल्कि तिन तरीकों से डाउनलोड कर सकते है |

READ  हरियाणा कन्यादान योजना 2022: मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, Kanyadan Vivah Shagun Yojana Form PDF

दूसरा तरीका है Download Aadhaar Card By Virtual Id वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए हमें सबसे पहले आधार के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा |

वेबसाइट पर विजिट करने के बाद “My Aadhaar” के टैब के अन्दर Download Aadhaar के ऊपर क्लिक करना होगा |

अब आपको I Have सेक्सन में Virtual ID (VID) के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

]

Download Aadhaar Card by Virtual ID

  • 16 Digit वर्चुअल आईडी नंबर को दर्ज करें 
  • काप्त्चा वेरिफिकेशन कोड को दर्ज कर SEND OTP के ऊपर क्लिक करें 
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर प्राप्त OTP को दर्ज कर Verify and Download के बटन पर क्लिक करें 
  • क्लिक करने के बाद आपका आधार कार्ड पीडीऍफ़ फोर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा |
  • जब आप आधार कार्ड पीडीऍफ़ ओपन करते है तो वहां आपसे पासवर्ड पूछा जाता है पासवर्ड के रूप में आप अपने नाम के अगला 4 अक्षर बड़े लैटर में जन्म वर्ष को एक साथ दर्ज करना है |

Download Aadhaar Card By Enrolment ID (EID)

अभी तक हम लोगों ने दो तरीको से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते है उसके बारे जानकारी प्राप्त कर चुके है | अब यदि आपके पास Enrolment ID है तो उसके माध्यम से भी आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

एनरोलमेंट आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले uidai.gov.in के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें |

  • वेबसाइट पर विजिट करने के बाद “My Aadhaar” टैब पर क्लिक करें 
  • Download Aadhaar के ऊपर क्लिक करें 
  • अब 14 डिजिट एनरोलमेंट नंबर और समय और तारीख को दर्ज करना होगा |
  • captcha Code को फिल करने के बाद otp के लिए Request करना है |
  • रजिस्टर मोबाइल पर प्राप्त ओटिपी को दर्ज कर अपने e-Aadhaar Card Download कर लेना है |

आधार कार्ड कैसे आर्डर करें | Order PVC Aadhaar Card

हाल ही में सरकार ने एक नया फीचर लांच किया है इस फीचर के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना PVC Aadhaar Card घर बैठे मंगवा सकता है | यानि अब हमें अपने आधार कार्ड निकलवाने के कही भी जाने की आवश्यकता नहीं है, अब हम घर बैठे अपना PVC Aadhaar Card जो की प्लास्टिक का डेबिट कार्ड की तरह होगा, उसे मंगवा सकते है |

READ  कस्टम ऑफिसर कैसे बने | Become a Custom Officer | पूरी जानकारी हिंदी में

यदि आप अपना pvc फिजिकल आधार कार्ड घर बैठे मंगवाना चाहते है तो उसके लिए uidai के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर हम अपना PVC Aadhaar Card Order कर सकते है |

आधार आर्डर करने के कुछ ही दिनों बाद स्पीड post के माध्यम से आधार कार्ड आपके घर पर पहुच जाता है |

PVC Aadhaar Card आर्डर करने के लिए सबसे पहले हमें  uidai.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा |

वेबसाइट पर विजिट करने के बाद “My Aadhaar” के अन्दर Order PVC Aadhaar Card के ऊपर क्लिक करना होगा |

यहाँ आप Virtual ID, Aadhaar Number, EID के माध्यम से अपना pvc आधार कार्ड आर्डर कर सकते है | 

  • आधार आर्डर करने के लिए Virtual Id, Adhaar Number या  EID को दर्ज करें 
  • काप्त्चा कोड को दर्ज करिए 
  • अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं है तो My Mobile number is not registered के ऊपर क्लिक करें 
  • यदि आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर है तो Send otp के ऊपर क्लिक करें |
  • Otp को दर्ज करने के बाद Submit के ऊपर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने आपका आधार का Preview दिखेगा 
  • आधार आर्डर करने के लिए आपको 50 रुपया का दिलेवेरी चार्ज देना होगा, उसके लिए Make Payment के ऊपर क्लिक करना होगा |

जब आप अपना पेमेंट कम्पलीट कर लेते है उसके बाद आपका pvc Aadhaar Card को आपके आधार कार्ड पर मौजूद एड्रेस पर स्पीड post के माध्यम से भेज दिया जाता है |

Aadhaar Card FAQs

क्या मैं अपना आधार कार्ड एप्स के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हूँ?

हम अपना आधार कार्ड mAadhaar Card App के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है |

हम अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है?

यदि आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आप uidai.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है या mAadhaar App के माध्यम से भी पाना e-Aadhaar Card डाउनलोड कर सकते है |

PVC Aadhaar Card क्या है?

pvc आधार कार्ड प्लास्टिक से बना आधार कार्ड होता है जो की बहुत ही मजबूत होता है | pvc aadhaar Card दिखने में डेबिट कार्ड की तरह दिखता है |

क्या हम Virtual ID के इस्तेमाल से e-Aadhaar Card Download कर सकते है

जी हाँ हम अपने वर्चुअल आईडी की हेल्प से अपना इ-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकतेह है |

हमने सिखा

उम्मीद है इस post को पढ़ने के बाद आपको Aadhaar Card Download कैसे करते है उसके बारे में पता चल गया होगा | यदि आपको इस post को पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार की सवाल है तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है |

यदि आप आधार कार्ड से समबन्धित किसी भी प्रकार की सहायता चाहते है तो उसके लिए uidai के ऑफिसियल वेबसाइट पर मौजूद टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सहयता प्राप्त कर सकते है |

Rating