जब हम कहीं जाते है, तब हमें इस बात की चिंता रहती है कहीं हमारा चालान कट न जाये, परन्तु चालान तभी कटता है जब हम वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियम को फॉलो नहीं करते है | आज का टॉपिक इसलिए भी जरुरी क्योकि इस पोस्ट में Challan से सम्बंधित सभी जानकारी लेंगे, जैसे How to Pay Challan Online इसके आलवा आपका यदि चालान कट चूका है और बिना कही जाए अपने चालान का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना चाहते है तो वो हम कैसे कर सकते है, उसके बारे में भी जानेंगे |
हमारे देश में ट्रैफिक नियम कुछ हद तक काफी मजबूत है इसके बावजूद भी बहुत सारे ऐसे लोग है जो जानबूझकर ट्रैफिक नियन को फॉलो नहीं करते हैं, और कुछ लोग ऐसे भी जिनका चालान गलती से ट्रैफिक नियम नहीं फॉलो करने के कारण कट जाता है | तो अब हम Challan के बारे में सब कुछ जानते है |
- चालान क्या है
- कितना देना होगा चालान
- E- Challan का भुगतान कैसे करे
- How to Pay E-Challan
- Challan Pending Transaction कैसे देखें
- Challan Failed Transaction कैसे देखे
- Pay Delhi traffic Challan Online
- चालान नहीं भरने पर क्या होगा?
- जरुरी सूचना
- How to Pay Challan Online FAQs
- क्या मैं अपने फ़ोन से e-challan का भुगतान कर सकता हूँ ?
- चालान कितना कटता है?
- क्या मैं अपने चालान की स्टेटस को देख सकते है ?
- चालान भरने में देरी करने पर क्या होगा?
चालान क्या है
कुछ भाई अभी नए है जिन्हें चालान के बारे में अच्छे से नहीं पता है तो उनके लिए हम सबसे पहले चालान क्या है, उसके बारे में जानते है | चालान कई प्रकार के होते है परन्तु आज हम उस चालान के बारे में जानने वाले है जो ट्रैफिक पुलिश के द्वारा किसी वाहन चालक के द्वारा ट्रैफिक नियम का उलंघन करने पर दिया जाता है | यदि किसी व्यक्ति का चालान कट जाता है तो उस व्यक्ति को अपने चालान की राशी का भुगतान सरकार को देना होता है |
आज के समय में वाहन चालान का भुगतान नगद या ऑनलाइन कर सकते है | नगद चालान ट्रैफिक पुलिश के द्वारा ट्रैफिक नियम का उलंघन करते समय पकडे जाने पर किया जाता है, कुछ चालान का भुगतान ऑनलाइन किया जाता है |
कितना देना होगा चालान
चालान की राशी अलग अलग हो सकती है, ये निर्भर करता है आपका चालान किस कारण से कटा हुआ है | हाल ही में नए ट्रैफिक नियम जारी किया गया है जिसके अनुसार हर व्यक्ति जो ट्रैफिक नियन या वाहन चलाते समय कोई गलती करता है तो उसे चालान देना होगा |
नए नियम के अनुसार अगर कोई व्यक्ति लिमिट से ज्यादा यानि तेज रफ़्तार से गाड़ी चलाता है तो उसे 1000 से 2000 रूपये तक चुर्माना भरना पड़ सकता है | यदि कोई व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस के नियमो को फॉलो नहीं करता है तो उसे 1 लाख तक के जुर्माना देना पड़ सकता है |
नए नियम के अनुसार अगर कोई नाबालिक वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर 25000 का Challan और वाहन का रजिस्ट्रेशन रद किया जायेगा, साथ ही उस व्यक्ति का २५ के उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं जारी किया जायेगा |
जो लोग वाहन को चलाते समय ट्रैफिक नियम को फॉलो नहीं करते है जैसे रेड लाइट जलने के बावजूद भी गाड़ी को नहीं रोकते है या कुछ लोग ऐसे भी है जो गाड़ी पर स्टंट करते है अब ऐसे लोगों को पकडे जाने पर Challan कटेगा |
इसे भी पढ़ें –
- How to Pay Road Tax Online Quickly All-State | Vahan 4.0
- High Security Number Plate (HSRP) Apply Online
- New Voter id Card
E- Challan का भुगतान कैसे करे
यदि आपका भी Challan कट गया है और आप इसको लेकर परेशान है तो सरकार ने लोगो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, E-challan की सुविधा दे रही है | अब कोई भी व्यक्ति E-Challan के मध्यम से ऑनलाइन बिना कोर्ट या कही और गए अपने चालान का भुगतान कर सकते है |
जब भी चालान कटता है तब आपको मैसेज और ईमेल के माध्यम से आपको सूचित किया जाता है जिसमे चालान की राशी और भुगतान करने की प्रक्रिया होती है |
यदि आपका मैसेज डिलीट भी हो गया है तभी आप वेबसाइट के माध्यम से e-challan का भुगतान कर सकते है | e challan का भुगतान करने के लिए आपको अपने फ़ोन या कंप्यूटर में हमारे द्वारा बताये गए प्रोसेस को फॉलो करना है | सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के माध्यम से Online e Challan Pay करने की सुविधा दी जा रही है |
How to Pay E-Challan
Online E-Challan Pay करे के लिए सबसे पहेल अपने डिवाइस में challan.Parivahan.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
साईट पर पहली बार जाने पर आपको कुछ इस प्रकार के डैशबोर्ड देखने को मिलेंगे, परन्तु आपको Check Challan Status पर क्लिक करना है |
Challan Details
चालान की स्टेटस को हम तिन तरीको से चेक कर सकते है | Challan Number, Vehicle Number, DL Number |
तीनों विकल्प में किसी भी एक पर क्लिक कर नंबर को दर्ज करना है, उसके बाद काप्त्चा कोड को वेरीफाई करना है |
Get Details पर क्लिक करने के बाद वाहन से सभी डिटेल खुलकर सामने आ जायेगा, यदि आपके वाहन का चालान नहीं हुआ है तो उस स्तिथि में आपको कोई भी चालान नहीं शो करेगा |यदि आपका चालान हुआ है तो उस इस्तिथि आपका जितना का चालान हुआ है उतनी राशी आपको शो हो जायेंगे |
अब यदि आप अपने चालान की राशी का भुगतान ऑनलाइन करना चाहते है तो उसके लिए Pay Now के विकल्प पर क्लिक करें |
जब आप Pay Now के विकल्प पर क्लिक करते है उसके बाद, सामने पेमेंट पेज ओपन हो जाता है | चालान का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है | पेमेंट हो जाने के बाद आपके सामने सक्सेसफुल का मैसेज आ जायेगा साथ ही आपको Transcation id भी मिल जायेगा |
तो कुछ इस प्रकार से हम अपने वाहन के Challan Status और Online Challan Payment कर सकते है |
Challan Pending Transaction कैसे देखें
चालान का ऑनलाइन भुगतान करते समय यदि अपक कोई Transaction Pending में है तो उसे ऑनलाइन चेक किया जा सकता है इसके लिए आपको कुछ नहीं करना, आपको सिर्फ challan.parivahan.gov.in के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
- चेक पेंडिंग Transcation पर क्लिक करे
- चालान नंबर या व्हीकल नंबर को दर्ज करे
- काप्त्चा को दर्ज करे
- Get Details पर क्लिक करे
- आपके सामने Pending Transaction की सभी Detail खुल जाएगी |
अगर आप चालान पेंडिंग में है तो कुछ इस प्रकार से अपने Pending Transaction की पूरी डिटेल को देख सकते है |
Challan Failed Transaction कैसे देखे
अगर आपने अपना चालान का भुगतान ऑनलाइन किया, परन्तु किसी कारण से आपका Transaction Fail हो गया | तो हम ऑनलाइन Challan.parivahan.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से देख सकते है |
- Challan Failed Transcation देखने के लिए अधिकारिक साईट पर जाये
- Check Failed Transaction के विकल्प पर क्लिक करे
- Challan Number/Vehicle Number को दर्ज करे
- Captcha Code को दर्ज करे
- Get Details पर क्लिक करे
यदि आपका चालान से सम्बंधित कोई Transaction Failed हो चूका है तो उसकी पूरी डिटेल को देख सकते है और दुबारा से भुगतान कर सकते है |
Pay Delhi traffic Challan Online
Delhi Traffic Challan को हम ऑनलाइन भुगतान कर सकते है, यदि आप दिल्ली के निवासी है या आपका चालान दिल्ली में कटा है तो उसके लिए आपको अलग से Delhi Challan Online भुगतान कर सकते है | ऑनलाइन भुगतान की प्रिक्रिया बिलकुल ही आसान है बस आपको हमारे द्वारा बताये गए नियमों को फॉलो करना है |
कई बार हमें ऑनलाइन चालान का भुगतान कैसे करना है उसके बारे में जानकारी नहीं होता है, और हम समय से अपने चालान का भुगतान नहीं कर पाते है जिसके कारण हमारा चालान कोर्ट में चला जाता है |
अब किस भी ब्यक्ति को कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योकि आज हम सीखेंगे कैसे Delhi Traffic Challan का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है |
दिल्ली ट्रैफिक चालान का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए सबसे पहले हमें Challan.parivahan.gov.in के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
साईट पर जाने के बाद आपको ऊपर की तरफ Check Delhi Traffic Notice के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
Pending Notice को देखने के लिए Vehicle Number/Notice Number को दर्ज करना है उसके सर्च डिटेल के विकल्प पर क्लिक करना है
अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा, SMS के माध्यम से प्राप्त OTP को दर्ज कर Get Details के विकल्प पर क्लिक करना है |
इसके बाद Delhi traffic Notice को देख सकते है, इसमे आपको नोटिस नंबर, किस कारण से आपका चालान कटा है उसकी डिटेल, कितना का चालान कटा है उसकी डिटेल, सभी इत्यादी देखने को मिल जायेगा, साथ ही Image के ऊपर क्लिक कर जिस वाहन का चालान कटा है उसकी इमेज को भी देख सकते है |
Traffic Notice को प्रिंट करने के लिए Print के विकल्प पर क्लिक करे,
अपने चालान का भुगतान करने के लिए Pay Now के बटन पर क्लिक करना है | ऐसा करने के बाद आप पेमेंट पेज पर पहुच जायेंगे |
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग इत्यादी के माध्यम से Delhi traffic Challan का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है |
चालान नहीं भरने पर क्या होगा?
New Motor Vehicle Act के तहत ट्रैफिक नियम में कई तरह के बदलवा हुआ है तभी से लोगो के मन में कई तरफ के सवाल घूम रहे है | जैसे यदि हम अपना चालान समय पर नहीं भरते है तो क्या होगा | तो चलिए अब हम देखते है यदि आप चालान समय से नहीं भरते है तो उसके आपको किस किस प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा |
चालान की राशी समय से भुगतान नहीं करने पर कॉन्स्टेबल आपके रजिस्टर पते पर आएगा, और वे आपके चालान भरने के लिए बोलेगा, यदि आप रजिस्टर पते पर मौजूद नहीं है और आपने अपना पता बदल दिया है तो उस इस्तिथि में आपका चालान कोर्ट में भेज दिया जायेगा |
जब आपका चालान एक बार कोर्ट में भेज दिया जाता है उसके बाद आपको कोर्ट दोषी मानते हुए आगे की करवाई करेगा | इसके बावजूद भी अगर आप समय पर कोर्ट में उपस्तिथ नहीं होते है तो उसके बाद आपका लाइसेंस रद हो जायेगा, और आपका वाहन को भी पुलिश के द्वारा सीज कर दिया जायेगा |
जरुरी सूचना
जब आप https://echallan.privahan.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते है तो वहां सबसे ऊपर आपको कुछ जरुरी नोटिस देखने को मिलाता है | यदि आप अपना चालान का भुगतान करना चाहते है तो सिर्फ ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ही करे, क्योकि बहुत सारे वेबसाइट ऑफिसियल वेबसाइट से मिलते जुलते है जो की आम जनता को अपने शिकार बनाते है, इसलिए जब भी आप अपना चालान का भुगतान करे, यह सुनिश्चित कर ले वेबसाइट अधिकारिक है या नहीं |
How to Pay Challan Online FAQs
क्या मैं अपने फ़ोन से e-challan का भुगतान कर सकता हूँ ?
फ़ोन से चालान करने के लिए चालान परिवहन के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा चेक चालान स्टेटस के ऊपर क्लिक करना होगा | चालान नंबर को दर्ज कर सर्च डिटेल पर क्लिक करना होगा चालान का भुगतान करने के लिए PAY NOW के विकल्प पर क्लिक करना होगा
चालान कितना कटता है?
हर वाहन के लिए चालान की राशी अलग-अलग है, चालान कितने के होगा ये निर्भर करता है आपका चालान किस कारण से कटा है |
क्या मैं अपने चालान की स्टेटस को देख सकते है ?
हम Challan.privahan.gov.in के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने चालान की स्टेटस को देख सकते है | इसके अलावा जब आपका चालान कटता है तब आपको मोबाइल नंबर और ईमेल के मध्यम से भी सूचित किया जाता है |
चालान भरने में देरी करने पर क्या होगा?
यदि आप चालान देरी से भरते है तो आपका चालान कोर्ट में भेज दिया जायेगा |