नमस्कार दोस्तों, उम्मीद है आप अच्छे होंगे, आज के सबसे बेहतरीन टॉपिक में आपका स्वागत है, क्योकि आज हम हर बार की तरह भारत सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना, Balika Samriddhi Yojana 2021 के बारे में पूरी डिटेल में जानने वाले हैं, अभी तक हमने इस ब्लॉग के माध्यम से बहुत सारे ऐसे योजनाओ के बारे में बताया है जो की लड़कियों और महिलाओं के हित में होता हैं, वैसे ही आज हम बालिकाओं के हित में लांच की गई योजना, बालिका समृद्धि योजना 2021 के बारे में जानते है |
इस योजना का मुख्य उदेश्य लड़कियों की शिक्षा सुधार और लड़कियों की जन्म को समर्थन करता है, और इस योजना को पहली बार 1997 में महिला एवं बाल विकास के प्रयास से शुरू की गई थी, तभी से आज तक इस योजना के लाभ बालिकाओं को दिया जा रहा हैं |
बालिका अनुदान योजना
Balika Samriddhi Yojana in Hindi 2021
अभी हम सबसे पहले Balika Samriddhi Yojana (BSY)के बारे में जानते हैं | केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा बेटियों की जन्म और शिक्षा में सुधार करने हेतु विभिन्न प्रकार के योजना को चलायें जा रहे हैं, उसी में से एक योजना बालिका समृद्धि योजना भी है, जिसका लाभ योग्य लाभार्थी आज ही से ले सकते हैं, परन्तु इसके लिए आपको अपना आवेदन करना होगा |
बालिका समृद्धि योजना के लिए आवेदन कैसे करना है, उसकी सभी डिटेल इस पोस्ट में आगे हैं, इस योजना का लाभ बालिका और माँ दोनों के दिए जाते हैं, योजना के माध्यम से सरकार गरीब परिवार के बालिकाओं की शिक्षा पूरी करने हेतु आर्थिक सहयता प्रदान करती है, तथा बालिका की जन्म होने पर 500 रु की आर्थिक सहयता भी प्रदान करते हैं |
सुकन्या समृद्धि योजना
उद्देश्य, बालिका समृद्धि योजना
बालिका शिक्षा (Girl Education) को सुधारने और लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से बालिका समृद्धि योजना की शुरुआत की गई है, क्योकि इस योजना से बच्चियों के प्रति गिरती शिक्षा स्तर को फिर से मजबूत किया जा सकें, तथा ऐसे लोग जो की गरीब है चाहें वो शहरी है या ग्रामीण, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा सकें | ऐसे लोग जो गरीब है, यदि उनके घर बच्ची जन्म लेती है तो उसके लिए सरकार की तरफ से बच्ची के माँ को 500 रु की प्रोत्साहन राशी भी दी जाती हैं, और साथ ही बच्ची को वार्षिक स्कालरशिप भी दिया जाता हैं |
Highlights Balika Samriddhi Yojana 2021
Name of Scheme | बालिका समृद्धि योजना |
Beneficiary | बालिकाएं |
an objective | बालिका शिक्षा स्तर में सुधार |
Scheme launch date | 02 अगस्त 1997 |
बालिका समृद्धि योजना की लाभ
तो हम इस योजना की कुछ मत्वपूर्ण विशेषता के बारे में जानते हैं, सबसे पहला है जो की आज हमारे समाज की सबसे बड़ी कमी है, वो है लड़कियों के जन्म और शिक्षा को लेकर लोगों के अन्दर नकारत्मक सोच, इस सोच को ख़तम करना, इस योजना की मुख्य विशेषता है |
इस स्कीम के माध्यम से बच्ची जन्म लेने पर बच्ची के माँ को 500 रु की प्रोत्साहन राशी सरकार के द्वारा दी जाएगी, साथ ही बच्ची को भी वार्षिक छात्रवृति दिए जायेंगे, और इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण शेत्र के महिलाएं ले सकती हैं |
योजना का लाभ लेने के लिए बच्ची का जन्म 15 अगस्त 1997 के बाद के होने चाहिए, छात्रवृति के रूप में बच्चियों को यूनिफार्म खरीदने, हेतु छात्रवृति दिए जायेंगे, इसके अलवा भी बालिका को भारत सरकार के अन्य योजना का लाभ भी दिया जायेगा, जैसे कल्याण बिमा योजना इत्यादी |
(आवेदन) मुख्यमंत्री कन्या विद्या धन योजना
Balika Samriddhi Yojana Scholarship 2021
मैंने जैसे आपको बताया, इस योजना के लाभार्थी बालिकाओं को सरकार वार्षिक छात्रवृति देती है, तो चलिए देखते है कक्षा के अनुसार कितनी छात्रवृति दी जाती है, इसके बाद हम देखेंगे, कैसे योजना का लाभ ले सकते है |
कक्षा | छात्रवृति |
---|---|
1 से 3 तक | 300 |
४ | 500 |
५ | 600 |
६ से 7 तक | 700 |
8 | 800 |
9 से १० | 1000 |
योजना का लाभ लेने हेतु जरुरी नियम व शर्ते
- बालिका के जन्म के बाद, Balika Samriddhi Yojana के तहत खाते खोले जाते है, और छात्रवृति और जन्म के बाद मिलने वाली अनुदान की राशी बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किये जाते हैं |
- योजना के माध्यम से मिलने वाली राशी, लाभार्थी बालिका के बैंक अकाउंट में ब्याज सहित ट्रान्सफर किये जाते है
- भाग्यश्री बालिका कल्याण बिमा योजना की पालिसी का भुगतान करने के लिए, छात्रवृति और जन्म के बाद मिलने वाली अनुदार की राशी में से 1 हिस्सा को इस्तेमाल किये जा सकते हैं, इसके अलावा वार्षिक स्कालरशिप के तहत प्राप्त राशी का इस्तेमाल बालिका अपने पुस्तक और स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |
- बालिका की आयु 18 वर्ष पूरी होने पर, ग्राम पंचायत और नगरपालिका के दौरा प्रमाण पत्र प्राप्त होता है, इसका इस्तेमाल बालिका खाते से सम्पूर्ण पैसा निकालने के लिए कर सकती है |
- यदि बालिका की शादी 18 वर्ष पूर्ण होने से पहले हो जाती है, तब उसे अर्जित छात्रवृति और व्याज को छोड़ना होगा, सिर्फ वे जन्म के बाद की अनुदान राशी और उसपे मिलने वाली ब्याज की राशी को ही ले सकेंगे |
- अगर किसी कारण से लड़की की मृत्यु 18 वर्ष से पहले हो जाती है तो उस स्तिथि में अकाउंट में जमा की गई पूरी राशी वापस ले ली जाएगी |
किन्हें करना है आवेदन (पत्रता)
- योजना का लाभ पूर्ण रूप से भारत के निवसी ले सकते है
- जिन लड़कियों का जन्म 15 August 1997 के बाद हुआ है, उन्हें योजना का लाभ दिया जायेगा |
- सिर्फ बालिकाएं योजना का लाभ ले सकेंगी |
- एक परिवार के दो लड़कियों को योजना का लाभ दिया जायेगा
- शहरी और ग्रामीण दोनों ही शेत्रो की लड़कियाँ ले सकती है योजना का लाभ
- गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के कन्याओं को योजना का लाभ दिया जायेगा
- निचे बताये गए में से जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए
Documents
- आधार कार्ड
- .BPL Ration Card
- जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता का पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- एड्रेस प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटोज
- बैंक खातें की पासबुक
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना
बालिका समृद्धि योजना | आवेदन कैसे करें
अब यदि आप आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करने होंगे, ग्रामीण शेत्रों में योजना का प्रबंध (ICDS) इंटिग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेज के द्वारा किया जाता है, और यदि आप शहरी शेत्र में है तो वहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों के द्वारा प्रबंध किया जाता है |
यदि आप ग्रामीण शेत्र से आते है और Balika Samriddhi yojana Benefit 2021 हेतु आवेदन करना चाहते है तो वो आप आंगनवाडी के माध्यम से कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक फॉर्म को आवश्यकता होगी, उस फॉर्म को आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं,
वही अगर आप शहरी शेत्र से आते है तो वहां आपको स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसके लिए भी आपको फॉर्म को फिल कर सबमिट करना होगा, फॉर्म को आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है, ध्यान रहे ग्रामीण और शहरी शेत्र दोनों ही फॉर्म अलग-अलग है |