Bank Clerk कैसे बने | SBI Bank Clerk, IBPO Clerk Exam, Syllabus

 हमलोगों ने इस हिंदी ब्लॉग के माध्यम से बहुत सारे नौकरियां और शिक्षा के बारे में जानकारी ली है | आज हम फिर से आप सभी के लिए करियर के बारे में एक नया post लेकर उपस्तिथ है | हमलोग इस post के माध्यम से Bank Clerk के बारे में जानेंगे. आप में से बहुत सारे ऐसे लोग है जो अभी Bank Clerk की तैयारी कर रहे है | कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें Bank Clerk और SBI Clerk के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है |

तो आज के post में हम Bank में Clerk कैसे बनते है उसके बारे में जानने वाले है | कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में बैंक में तो जरुर जाता है जब हम बैंक में जाते है तो वहां हमें बैंक के अन्दर बहुत सारे कर्मचारी काम करते देखने को मिलते है तब हमारे मन में भी ये सवाल जरुर आता है की कैसे हम एक बैंक में नौकरी पा सकते है या जो व्यक्ति बैंक में नौकरी करते है उन्हें बैंक में नौकरी कैसे मिलाता है |

Clerk क्या होता है

जब भी आप बैंक में विजिट करते है तो वहां आपको बहुत सारे कर्मचारी काम करते हुए दिख जायेंगे, उन सभी में से हर कोई अलग अलग post पर अपना काम करता है कोई मेनेजर होता है तो कोई अन्य स्टाफ होता है लेकिन इन सभी post में से सबसे अहम् पोस्ट  Clerk का होता है, एक क्लर्क का काम होता है कस्टमर से डील करना यानि कस्टमर से सम्बंधित सभी तरह का एक्टिविटी को पूरा करना जैसे डॉक्यूमेंट को पूरा करना, कस्टमर से बात करना, पासबुक प्रिंट करना, कैश डिपाजिट और निकासी से सम्बंधित काम को पूरा करना इत्यादी |

एक Bank Clerk की एक नहीं बल्कि कई सारे जिम्मेदारियाँ भी होती है, तो यदि किसी व्यक्ति को बैंक में क्लर्क बनना है तो उसके लिए उसे Clerk Exam  की तैयारी करनी होती है उसके बाद ही भारत के किसी भी बैंक में Clerk पद पर Job लगती है |

READ  Paytm FAStag: Buy Paytm FAStag | Paytm FAStag Customer Care

Bank Clerk काम क्या होता है

यदि आप Bank Clerk की तैयारी कर रहे है तो आपको एक क्लर्क का वर्क क्या होता है उसके बारे में अच्छे से जानकारी होना बहुत ही जरुरी है | आप में से बहुत सारे ऐसे लोग है जो अपना करियर बैंकिंग के फील्ड में बनना चाहते है उन्हें इस बात की जानकारी होनी बहुत ही ज्यादा जरुरी है |

तो यिद हम Bank Clerk Profile की बात करें तो clerk कई प्रकार के होते है जैसे Account Clerk, Data entry Clerk, Office Clerk, इत्यादी इन सभी क्लर्क का काम भी अलग-अलग होते है | और एक बैंक में 2 से तिन क्लर्क होते है अगर बैंक का ब्रांच बड़ा है तो वहां 2-3 से ज्यादा क्लर्क होते है |

क्लर्क के बहुत सारे Key Responsibility होती है जैसे कस्टमर की डॉक्यूमेंट और प्रूफ का वेरिफिकेशन करना, कस्टमर की डिटेल और पासबुक को अपडेट करना, कैश  रिसीप्ट इशू करना, कस्टमर की withdrawal को मैनेज करना, कैश डिपाजिट को मेन्टेन रखना, और बैंक से सम्बंधित सभी जानकारी को अपडेट रखना इत्यादी |

SBI Clerk क्या होता है

यदि हम बैंकिंग सेक्टर में जॉब की तैयारी करना चाहते है तो उसमे सबसे चर्चित एग्जाम है SBI Clerk Exam. भारत में बैंकिंग सेक्टर  बहुत ही तेजी से विकसित हो रहा है, और बैंकिंग के फील्ड में बहुत सारे नौकरी के अवसर भी मिल रहे है|  इसको देखते हुए आज के समय में हर कोई बैंक में नौकरी करना चाहता है | अगर किसी को बैंक में क्लर्क की नौकरी करना है तो उसके लिए उसे एग्जाम देनी पड़ती है उसके बाद ही बैंक में किसी अच्छे पद पर नौकरी मिलता है ।

SBI Clerk यानि State Bank of India Clerk, PO जैसे पदों के लिए एग्जाम कंडक्ट करता है | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने Employee र्के् भर्ती  लिए स्वय एग्जाम कंडक्ट करता है |

अगर किसी को भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में Clerk की नौकरी करना है तो SBI Clerk का एग्जाम क्लियर करना होगा, उसके बाद ही SBI Bank में क्लर्क के पद पर नौकरी पा सकते है |

इस हिंदी पोस्ट में हम जानेंगे कैसे बैंक में क्लर्क बन सकते है और उसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए |

SBI Clerk Eligibility | योग्यता

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अगर किसी को क्लर्क बनना है तो उसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, तो चलिए सबसे पहले हम उसके बारे में जानते है | SBI Clerk Exam के योग्यता कुछ इस प्रकार से है |

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए (नेपाल और भूटान से समबन्ध रखता हो
  • मान्यताप्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय  से ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पूरा होना चाहिए 
READ  Link Pan Card to Aadhaar Card: पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करें

State Bank of India Clerk Examination

Website – https://bank.sbi/web/careers

Sbi Clerk Age Limits

S/N श्रेणी न्यूनतम आयु अधिकतम आयु (आयु में छुट )
1 सामान्य 20 28 वर्ष
2 अनुसूचित जाति/जनजाति 20 28+5 वर्ष
3 अन्य पिछड़ा वर्ग 20 28+3 वर्ष
4 पीडब्ल्यूडी (सामान्य) 20 28+10 वर्ष
5 पीडब्ल्यूडी (अन्य पिछड़ा वर्ग) 20 28+13 वर्ष
6 पीडब्ल्यूडी (अनुसूचित जाति/जनजाति) 20 28+15 वर्ष

एग्जाम पैटर्न

  • प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Examination)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Examination)
  • साक्षात्कार (Interview)

 

क्लर्क प्रारम्भिक परीक्षा

अब यदि बात करें पर Prelims Exam की तो ये कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होता है और ये SBI Clerk एग्जाम का पहला चरण होता है और इसमे प्राप्त मार्क्स फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाता है परन्तु मुख्य परीक्षा देने के लिए आपको इस एग्जाम को पास करना आवश्यक है | 

इस एग्जाम को पूरा करने के लिए आपको टोटल 1 घंटे समय दिया जाता है. जिसमे आपको टोटल 100 सवाल पूछे जाते है | जो की MCQ Type सवाल पूछे जाते है, सबसे महत्वपूर्ण बात है ये है इसमे नेगेटिव मार्किंग भी होती है |

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

तो चलिए अब जानते है Mains Exam यानि मुख्य परीक्षा के बारे में, तो जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है इस एग्जाम को देने के लिए आपको प्रारम्भिक एग्जाम को पास करना होगा, Mains Exam एग्जाम का दूसरा चरण होता है और इसमे मिलने वाले मार्क्स फाइनल मेरिट लिस्ट में जोड़े जाते है | इस एग्जाम को देने के लिए आपको पुरे 2 घंटे 40 मिनट का समय मिलाता है, और 200 सवाल पूछे जाते है | इसमे MCQ Type सवाल पूछे जाते है और इसमे भी नेगेटिव मार्किंग होती है |

तो जब भी आप एग्जाम देने जाए तो पूरी तैयारी के साथ जाये |

IPS Officer कैसे बने

Bank Clerk कैसे बने

यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अलावा भारत के किसी भी अन्य बैंक या सरकारी बैंक में क्लर्क के पद पर नौकरी करना चाहते है तो उसके लिए IBPS Exam को देना होता है यदि हम IBPS Exam की बात करे तो ये एक बैंकिंग एग्जाम है और इसका फुल फॉर्म Institute of Banking Personnel Selection होता है | यदि आप भारत के किसी भी Private Banking Sector में जॉब करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले हमें IBPS की एग्जाम को कम्पलीट करना होगा | 

बैंक में क्लर्क के पद पर जॉब करना है तो हमें IBPS Exam के बारे में पता होना चाहिए, तो चलिए अब ibps एग्जाम के बारे में जानते है | भारत में अधिकतर लोग जो बैंक में क्लर्क की नौकरी पाना चाहते है वो ibps Exam की तैयारी करते है |

READ  Delhi E Pass 2021 | Delhi Lockdown e Pass Online Apply

IBPS Exam की योग्यता

सबसे पहले ibps से क्लर्क बनने के लिए जो सबसे पहली योग्यता है वो है भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज और यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पूरा होनी चाहिए |

एक बैंक क्लर्क को कंप्यूटर के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, क्योकि उन्हें सभी काम कंप्यूटर पर ही करने होते है | आप जिस जगह से बैंक क्लर्क एक लिए आवेदन कर रहे है वहां का लोकल भाषा अच्छे से जानकारी होनी चाहिए |

आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए |

आयु में छुट 

  • OBC 3 साल की छुट 
  • SC/ST कास्ट में 5 साल की छुट दी जाएगी |
  • PWD को 10 साल की छुट और Windows, Divorced Women को 9 साल की छुट दी जाएगी 

Official Website –www.ibps.in

क्लर्क परीक्षा पैटर्न

अब हम जानते है इस एग्जाम के कितने स्टेज होते है तो इस एग्जाम के 2 स्टेज होते है पहला Prelims Exam और दूसरा Mains Exam. इसमे प्रेलिम्स एग्जाम को पास करने के लिए एक निर्धारित मार्क्स लाने होते है उसके बाद ही mains Exam को दे सकते है | 

जब हम प्रेलिम्स एग्जाम को पास कर लेते है उसके बाद हम मैन्स एग्जाम को देते है ये दोनों ही एग्जाम एग्जाम ऑनलाइन मोड में होते है और इसको पास करना बहुत ही जरुरी है |

IBPS Prelims Exam Syllabus in Hindi

सिलेबस प्रश्नों की संख्या अधिकतम मार्क्स परीक्षा के लिए अवधि
अंग्रेजी भाषा 30 30 20 मिनट
न्यूमेरिकल की एबिलिटी 35 35 20 मिनट
रीजनिंग की एबिलिटी 35 35 20 मिनट
संपूर्ण 100 100 1 घंटा

Mains IBPS Syllabus in Hindi

सिलेबस प्रश्नों की संख्या अधिकतम मार्क्स परीक्षा के लिए अवधि
जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस 50 50 35 मिनट
जनरल इंग्लिश 40 40 35 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड 50 60 45 मिनट
क्वांटिटेटिव एप्टीटुड 50 50 45 मिनट
सम्पूर्ण 190 200 160 मिनट

Pilot कैसे बने? उसके लिए योग्यता क्या है

आज हमने सिखा

तो आशा करता हूँ आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा | यदि आपको Bank Clerk in Hindi पूरी तरह से समझ में आ चूका है तो निचे कमेंट करके अपना राय जरुर दें | यदि आपको किसी भी प्रकार का सवाल है जो पूछना चाहते है तो उसे भी कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है | एक Bank Clerk Salary 30,000 से ३५,000 तक होती है इसके साथ ही DA, PA, HRA, TA भी दिया जाता है साथ ही समय के साथ सैलरी बढ़ता भी रहता है |

Rating