Forest Officer: वन विभाग अधिकारी कैसे बने

How to Become a Forest Officer in Hindi | फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने, योग्यता क्या होनी चाहिए जानेंगे इस पोस्ट में |

अगर आप इस वेबसाइट से जुड़े है तो आपको जानकारी  होगा, हम अपने ब्लॉग पर Sarkari Yojana और Education से सम्बंधित जानकारी हमेशा पब्लिश करते रहते है | 

 आज हम फिर से हम एक बहुत ही अच्छी सरकारी नौकरी के बारे में बात करने वाले है, वैसे तो सरकारी नौकरी करना हर किसी का सपना होता है परन्तु सपने को पूरा करना बहुत ही कठिन होता है | यदि आप हमारे ब्लॉग से जुड़ते है हम आपको आपके एजुकेशन से सम्बंधित हर प्रकार के जानकारी को हिंदी में पब्लिश करते है |

Forest Officer in Hindi

आज का हमारा टॉपिक है Forest Officer Kaise Bane. फारेस्ट ऑफिसर का जॉब बहुत ही बड़ा और सरकारी जॉब है, इस जॉब को पाने के लिए हर साल लाखों स्टूडेंट तैयारी करते है | 

यदि आप फारेस्ट ऑफिसर बनाना चाहते है या फारेस्ट ऑफिसर की तैयारी कर रहे है तो आज का पोस्ट आपके लिय बहुत ही फायेदेमंद साबित हो सकता है | आज के पोस्ट में हम जानेंगे कैसे Forest Officer बन सकते है और फारेस्ट ऑफिसर बनने के लिए कौन से विषय से पढ़ना चाहिए |

READ  मध्यप्रदेश बिजली बिल | M.p Bijli Bill Check, Electricity bill Payment 2022

हम जिस सरकारी नौकरी बारे में जानने वाले है उससे सम्बंधित जो भी सवाल आपके मन में होगा पूरी तरह से क्लियर हो जायेगा | तो चलिए सबसे पहले हम जानते है Forest Officer Kya Hai |

Forest Key Highlights

पद का नाम फारेस्ट ऑफिसर 
एग्जाम  IFS Exam
आवेदन की प्रक्रिया   ऑनलाइन 
अधिकारिक वेबसाइट  https://upsc.gov.in/
Preliminary Exam Date 27 Jun 2021
Mains Exam Date 21 Nov 2021

फारेस्ट ऑफिसर क्या है (Forest officer in Hindi)

वैसे तो हम सभी जानते है फारेस्ट ऑफिसर एक सरकारी जॉब है, फारेस्ट ऑफिसर को वन विभाग अधिकारी भी कहा जाता है | फारेस्ट ऑफिसर काम वन विभाग में होता है इनका तैनाती वहां होता है जहाँ जीवों, प्राकृतिक वनस्पतियों और वृक्षों के रख रखाव की जिम्मेदारी इन्ही का होता है | फारेस्ट ऑफिसर का मुख्य काम पर्यावरण पर निगरानी रखना है |

हर साल केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से फारेस्ट पद के लिए  लाखों भर्तियाँ निकाली जाती है | यदि कोई उम्मीदवार वन विभाग में अधिकारी बनना चाहता है तो वे आवेदन कर सकते है |

Forest Officer Kaise Bane Hindi

Forest Officer योग्यता

वन विभाग में कई अलग-अलग पद होते है जिसमे से एक पोस्ट Forest Officer का होता है | फारेस्ट ऑफिसर बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्था से  बीएससी फोरेस्ट्री, एग्रीकल्चर, वनस्पति विज्ञानं इत्यादी विषयों में  बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए | यदि आपने किसी अन्य विषय से भी  बैचलर्स की डिग्री प्राप्त की है तो भी आवेदन कर सकते है |

IPS Officer कैसे बने? पूरी जानकारी हिंदी में

Forest Officer शारीरक मापदंड

शैक्षिक योग्यता होने के बाद उम्मीदवार को कुछ शारीरिक मापदंड को पूरा करना होता है जो की कुछ इस प्रकार से हैं |

  • उम्मीदवार की हाइट – 163 से.मी.
  • महिला उम्मीदवार की हाइट – 150 से.मी.
  • चेस्ट की साइज़ – 84 से.मी. (भुलाव के साथ)

उम्र क्या होनी चाहीये

फारेस्ट अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होने चाहिए | सरकार के नियमानुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को विशेष छुट दी जाएगी | यदि उम्मीदवार के पास पहले से कार्य के बारे में अनुभव है तो उन्हें शारीरिक आयु में छुट दी जा सकती है और ये आपके संस्था के ऊपर निर्भर कराता है |

READ  Mera Ration App: How to Download and use features Complete guide 2021

फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने (Become a Forest Officer)

अभी तक हमलोगों ने फारेस्ट ऑफिसर क्या है और इससे जुडी जानकारियां ले चुके है लेकिन अब हम देखेंगे कैसे फारेस्ट ऑफिसर बन सकते है और इसके लिए कौन-कौन से एग्जाम को देने होते है | सबसे पहले जो एग्जाम आपको देना होता है उसके बारे में जान लेते है |

 फारेस्ट ऑफिसर पद के लिए लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा  परीक्षा आयोजित किये जाते है | परीक्षा का आयोजन खाली पदों के ऊपर निर्भर करता है इसलिए जरुरी नहीं है की परीक्षा को हर साल आयोजित किया जाए, जब भी वन विभाग में खाली पदों पर Vacancy निकलती है तब राज्य लोक सेवा आयोग और सिविल सेवा आयोग के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया जाता है |

Forest officer Kaise Bane Hindi

IAS Exam: 12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें

चयन प्रक्रिया

यदि हम चयन प्रक्रिया की बात करे तो ये उम्मीदवार के शैक्षिक योग्यता, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है | जैसे की हम पहले से ही जानते है फारेस्ट ऑफिसर के पदों पर बहाली के लिए राज्य लोक सेवा आयोग और सिविल सेवा आयोग  के द्वारा परीक्षा आयोजित किया जाता है हर राज्य के लिए एग्जाम की प्रक्रिया अलग-अलग है | 

सिविल सर्विस एग्जाम को तिन चरणों में आयोजित कराया जाता है इसलिए यदि आपको फारेस्ट ऑफिसर के लिए एग्जाम देना है तो इसलिए तिन चरण में एग्जाम को कम्पलीट करना होगा | Forest officer exam

  1. प्रीलिम्‍स परीक्षा  
  2. मुख्य परीक्षा
  3. इंटरव्यू 

प्रीलिम्‍स परीक्षा  (Prelims)

सबसे पहले हमें प्रीलिम्स एग्जाम को देना होगा | प्रीलिम्स एग्जाम में दो पेपर देने होते है और एक पेपर 200 अंक का होता है दोनों पेपर मिलकर 400 अंक के एग्जाम को देना होता है, इस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते है |

  • PAPER-1  200 अंक 
  • PAPER-2  200 अंक 
READ  Bhunaksha हिमाचल प्रदेश: खसरा, खता, खतौनी कैसे देखें, HM Land Records

परीक्षा की कुल समय सीमा एक पेपर की 2 घंटे होती है |

मुख्य एग्जाम (Mains Exam)

इस एग्जाम में उम्मीदवार तभी सम्मलित हो सकता है जब वह पहला पेपर यानि प्रीलिम्स एग्जाम को  क्लियर कर चूका हो, ये मुख्य परीक्षा होता है इसलिए इसमे बहुत ही कठिन सवाल पूछे जाते है | फारेस्ट ऑफिसर बनने के लिए मुख्य एग्जाम को क्लियर करना बहुत ही ज्यादा जरुरी है | मुख्य एग्जाम में कुल 9 पेपर होते है जिसमे से 2 पेपर क्‍वालिफाइंग और बाकि 7 मेरिट के लिए होते है |

इंटरव्यू

जब हम दोनों परीक्षाओं को कम्पलीट कर लेते है उसके बाद हमें इंटरव्यू के आधार पर फारेस्ट ऑफिसर पोस्ट के लिए सेलेक्ट किया जाता है | इंटरव्यू में आपके नॉलेज टेस्ट लिया जाता है जिसमे आपसे बहुत सारे सवाल पूछे जाते है | जब भी आप इंटरव्यू देने जाये तो मुख्य तौर पर पर्सनालिटी डेवलपमेंट की तैयारी जरुर करके जाए | जब आप इंटरव्यू कम्पलीट कर लेते है उसके बाद से मेरिट लिस्ट बनाया जाता है जिसके आधार पर Forest Officer Post के लिए सेलेक्ट किया जाता है |

Forest Officer Salary in India

हमलोगों ने अभी तक Forest Officer Kaise बनते है इसके बारे में तो पूरी जानकारी प्राप्त कर ली है | परन्तु अब हमें ये देखना है एक फारेस्ट ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है |

 फारेस्ट ऑफिसर को सातवें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स Level-14 के अनुरूप सैलरी दी जाती है, इसके अलावा ये निर्भर करता है आपका पोस्टिंग किस राज्य में हो रही है क्योकि राज्य के अनुसार भी फारेस्ट ऑफिसर की सैलरी अलग-अलग होती है |

इन्हें भी जरुर पढ़ें –

कस्टम ऑफिसर कैसे बने | Become a Custom Officer | पूरी जानकारी हिंदी में

फारेस्ट ऑफिसर की क्या जिम्मेदारी होती है?

फारेस्ट ऑफिसर काम वन विभाग में होता है इनका तैनाती वहां होता है जहाँ जीवों, प्राकृतिक वनस्पतियों और वृक्षों के रख रखाव की जिम्मेदारी इन्ही का होता है |

फारेस्ट गार्ड की सैलरी कितनी होती है?

एक Forest Officer को अच्छी सैलरी ऑफर की जाती है, फारेस्ट ऑफिसर की सैलरी 5200 से लेकर 20,200 उससे अधिक भी हो सकती है |

IFS Exam के लिए आवेदन कैसे करें 

यूपीएससी के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से IFS Exam हेतु आवेदन कर सकते हैं |

Rating