Bihar Kushal Yuva Program 2021| कैसे करें ऑनलाइन आवेदन करें

Kushal Yuva Program Registration Bihar, Bihar Kushal Yuva Program Form Download Online

रोजगार की समस्या तो पुरे भारत में है, परन्तु इस समस्या का सबसे ज्यादा प्रभाव बिहार युवाओं को ऊपर पड़ रहा है, क्योक बिहार में भारी मात्र में युवा बेरोजगार बैठे है, ये बिहार की सबसे बड़ी समस्या रही है |

अब बिहार में रोजगार को उत्पन करने के लिए बिहार सरकार ने बहुत ही बड़ा कदम उठाया है, जी हाँ बिहार सरकार ने Kushal Yuva Program को लांच किया है, इस प्रोग्राम के माध्यम से बिहार के बेरोजगार युवाओ के लिए भारी मात्र में रोजगार उत्पन होगा |

Bihar Kushal Yuva Program 2021

तो बिहार में Bihar Skill Development Mission (BSDM) के द्वारा एक न्यू प्रोग्राम को लांच कर दिया गया है जिसे हम “Kushal Yuva program” के नाम से जानते हैं |

इस योजना को ऐसे लोग जो बेरोजगार है और जिनकी आयु १५ वर्ष से ज्यादा  है उन्हें इस प्रोग्राम का लाभ दिया जायेगा, इसके अलावा ऐसे लोग जो उचतम शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद भी बेरोजगार बैठे है उन्हें Kushal Yuva Program 2021 के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी |

जिन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त कर लिया है, इसके अलावा जो न्यूनतम १०वीं तक अपनी पढाई पूरी कर चुके हैं, या ऐसे लोग जो अभी भी अपनी १० की पढाई कर रहे हैं ऐसे लोगो को Kushal Yuva Program के माध्यम से लाइफ स्किल, हिंदी व इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल, बेसिक कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी, जिससे उनकी रोजगार क्षमता बढ़ेगी |

READ  Sensex क्या है BSE Sensex हिंदी में

कुशल युवा प्रोग्राम 2021

हम कुशल युवा प्रोग्राम को KYP के नाम से भी जानते हैं, और KYP के नाम से आपको अपने शेत्र में सेण्टर भी मिल जायेंगे, जहाँ कोई भी व्यक्ति इस प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग ले सकता है |

बिहार के युवाओं को सक्षम बनाने के लिए बिहार सरकार के द्वारा इस प्रोग्राम को शुरू किया गया है, इसे आप बिहार डेवलपमेंट का एक हिस्सा मान सकते हैं, यह योजना बिहार के युवाओं के बिच बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है |

पहली बार कुशल युवा प्रोग्राम को 2016 में शुरू किया गया था, जिसके बाद ये प्रोग्राम बहुत सारे युवाओं को रोजगार का औसर प्रदान कर चूका है, इस प्रोग्राम के माध्यम से रोजगार ट्रेनिंग मुफ्त में मिलता हैं |

Kushal Yuva Program का मुख्य उद्देश्य है 

इसका प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य बिलकुल क्लियर है, बेरोजगार यूवाओं को रोजगार प्राप्त करने हेतु सक्षम बनाना, इसके लिए बिहार सरकार के माध्यम से बिहार के सभी हिस्सों में KYP Center खोले जा रहे है, जहाँ जाकर युवा प्रोग्राम जोइंग करंगे |

सरकार का मानना है, की बिहार के युवा उचतम शिक्षा ग्रहण करने के बावजूद, हिंदी व इंग्लिश में कम्युनिकेशन स्किल अच्छा नहीं होने के कारण, रोजगार में पीछे रह जाते हैं, इसलिए कुशल युवा प्रोग्राम के माध्यम से बेसिक कंप्यूटर के जानकारी के साथ हिंदी व इंग्लिश पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा |

बिहार भूमि खता खेसरा खतौनी देखें

KYP Scheme का लाभ कौन ले सकता हैं 

अब हम देखेंगे, कौन-कौन से ऐसे लोग है जो इस योजना का लाभ ले सकते हैं, इस योजना का लाभ सिर्फ वही लोग ले सकते हैं, जो बिहार के छात्र है, साथ ही वे अपनी 10वीं की पढाई पूरी कर चुकें है, इसके अलावा जो अभी पढाई कर रहे है, वो भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं |

READ  आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड 2021 कैसे प्राप्त करें | Ayushman Bharat Jan Arogya Card

इसके साथ ही आवेदक को योजना के लाभ लेने के लिए 1000 रु के फीस देने होंगे, परन्तु जैसे ही कोर्स को पूरा करेंगे, उसके बाद आपके पैसा आपके बैंक अकाउंट में वापस ट्रान्सफर कर दिए जायेंगे,

अगर कोई स्टूडेंट ३ पर KYP Exam देने के बावजूद भी एग्जाम पास नहीं कर पता है, तो स्तिथि में उसके पैसे वहां नहीं किये जायेंगे |

बिहार मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता 2021

कुशल युवा प्रोग्राम मापदंड 

यदि आप कुशल युवा प्रोग्राम से जुड़ते है, तो उसके लिए पहले से ही कुछ मापदंड है, उसको पूरा करने के बाद ही योजना का लाभ ले सकेंगे |

यदि आप SC/ST, OBC केटेगरी से आते है तो उसके लिए आपका न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु25 वर्ष होने चाहिए, Disabilities के लिए भी यही नियम लागू होते है |

SC/ST – 33 वर्ष , OBC – 31 वर्ष, PwD – 33 वर्ष

KYP Document Required

कोई भी व्यक्ति को Kushal Yuva Program से जुड़ने के लिए आवेदन करना चाहता है उसे सबसे पहले अपना आवेदन करना होगा, उसके बाद ही कुशल युवा प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग ले सकते हैं |

हमें जो भी डॉक्यूमेंट चाहिए, उसकी डिटेल निचे दी गई हैं |

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पासबुक
  3. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  4. मोबाइल नंबर
  5. 10वीं बोर्ड की मार्कशीट

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना

कुशल युवा प्रोग्राम आवेदन कैसे करे | Apply Kushal Yuva Program Online

आवेदन करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है, इसके लिए फॉर्म को फिल करने के बाद अपने नजदीकी KYP Center में जमा करना होगा |

इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट के साथ अपने जिला के BSDM सेण्टर पर जाना होगा, वहां आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किये जायेंगे, उसके बाद  आप Kushal Yuva Program के तहत ट्रेनिंग ले सकते हैं |

READ  बिहार जाति प्रमाण पत्र आवेदन करें | Bihar Cast Certificate Online Apply, Status

KYP Form को आप ऑनलाइन https://skillmissionbihar.org/ के अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा KYP Form डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Rating