(पंजीकरण) किसान सूर्योदय योजना | Kisan Suryoday Yojana Registration 2021

गुजरात के किसान भाइयों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है, जी  हाँ क्योकि गुजरात सरकार ने हाल ही में Kisan Suryoday Yojana को लांच किया है, इस योजना के माध्यम से गुजरात के जितने भी किसान है, उन्हें योजना का लाभ मिलेगा |

तो चलिए देखते है क्या है किसान सूर्योदय योजना 2021 और इसमे किस प्रकार से गुजरात के किसानों  को लाभ मिलेगा, इस योजना की शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के द्वारा पिछले वर्ष 24 अक्टूवर के दिन विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जा चूका है |

अब गुजरात के किसानों को योजना का लाभ मिलाना भी  शुरू हो चूका है, परन्तु अभी भी बहुत सारे ऐसे किसान है जिन्हें Kisan Suryoday Yojana के बारे में जानकारी नहीं हैं, तो चलिए देखते है |

Kisan Suryoday Yojana 2021

किसानों को भूमि सिचाई के लिए बिजली की आपूर्ति पूरी करने के उद्देश्य से इस योजना को लांच किया जा चूका है, इससे किसनों को दिन के समय खेत के सिचाई के लिए बिजली उपलब्ध कराएं  जायेंगे |

अब किसानों को बिजली से सम्बंधित कोई भी समस्या नहीं होगी, पहले समय से बिजली न होने के कारण किसान दिन में भूमि की सिचाई नहीं कर पाते थे, जिससे उन्हें बहुत ज्यादा नुकसान झेलना पड़ता था, परन्तु अब ऐसा नहीं होगा, क्योकि Kisan Suryoday Yojana के माध्यम से प्रतिदिन दिन में 3 फेज  बिजली की आपूर्ति कराई जाएगी |

इस योजना को 2023 तक पूर्ण रूप से मजबूत बनाने के लिए 35,000 करोड़ रुपये आवंटित किये है, जिसके माध्यम से योजना को सुम्पूर्ण रूप से विकसित किया जायेगा |

READ  2021 Jharkhand Kisan Karj Mafi | झारखंड किसान कर्ज माफी ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यहाँ चेक करें

गुजरात सूर्योदय योजना अपडेट 

इस योजना के तहत कई तरह के अपडेट निकल के आ रही है, जिसमे किसानो को ही फायेदा होगा, योजना के तहत किसानों को सुबह ५ बजें से शाम ९ बजे तक बिजली की आपूर्ति कराने के प्रवधान है, इससे किसान अपने फसलों की सिचाई समय से कर सकेंगे |

जो भी किसान योजना का लाभ लेना चाहते है, उन्हें सबसे पहले अपना आवेदन करना होगा, आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है, जो की किसान खुद से कर सकंगे | Suryoday Yojana के पहले चरण में कुछ जिलों को मुख्य रूप से शामिल किया गया है, परन्तु इसके साथ ही धीरे-धीरे सभी जिलों को शामिल किया जायेगा |

किसान सूर्योदय योजना के तहत 220 किलोवाट शमता वाले सब स्टेशन के निर्माण किये जायेंगे, साथ ही 3490 सर्किट किलोमीटर लंबी के 234 ‘66 – किलोवाट की पावरफुल शमता वाली पारेषण लाइन का निर्माण भी किये जायेंगे |

(Apply) Saral Pension Yojana | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021

Kisan Suryoday Yojana Objective

योजना का नाम  किसान सूर्योदय योजना 
राज्य  गुजरात 
उद्देश्य  फसल सिचाई हेतु बिचली की आपूर्ति करना 
लाभार्थी  गुजरात राज्य के किसान 

Prime Minister Narendra Modi launches the ‘Kisan Suryodaya Yojana’ for the farmers of Gujarat.

It aims to provide day-time power supply for irrigation to farmers. pic.twitter.com/wYFgOOI3Ab

— ANI (@ANI) October 24, 2020

किसान सूर्योदय योजना के उद्देश्य 

अभी तक प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा देशहित में बहुत बड़ी बड़ी योजनाओ को लांच किया जा चूका है, और हम देखते है समय-समय पर मोदी जी के द्वारा किसनों को हित में तरह तरह के योजना लांच किया जाता रहा है, मोदी जी के कहना है देश के किसानों का देश की उनत्ती में बहुत ही बड़ा योगदान है,

READ  फ्री सिलाई मशीन योजना | Free Silai Machine Yojana PDF Form 2022

इसलिए सरकार का कर्तब्य है किसानो की सभी सुविधा को उपलब्ध कराया जाये, मोदी जी का ये भी कहना है, सभी किसानों के खेत में सिचाई की सुविधा उपलब्ध हो, ये योजना का उद्देश्य भी हैं |

अब मोदी सरकार किसानों को सपना पूरा करने के लिय देश के सभी राज्यों के साथ मिलकर कई तरह के योजना को लांच कर रही हैं |

किसान सूर्योदय योजना के तहत गुजरात सरकार ने घोसणा किया है, अब किसानों को सुबह 5 बजे से रात ९ बजे तक फसल सिचाई करने के लिए बिजली की आपूर्ति की जाएगी |

गुजरात सरकार ने योजना को 2023 तक पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए 35,00 रु आवंटित किये जा चुके हैं,

Kisan Suryoday Yojana के पहले चरण में 2020-21 के लिए दाहोद, पाटन, महिसागर, पंचमहल, छोटा उदेपुर, खेड़ा, तापी, वलसाड, आणंद और गिर-सोमनाथ के जिलों को शामिल किया गया है, और बाकि जिलों को  दुसरे चरण में शामिल किये जायेंगे |

भारत जन कल्याण योजना

योजना के उद्देश्य क्या हैं?

यदि आप गुजरात से है तो आपको वहां के किसानों की समस्यों के बारे में जरुर जानते ही होंगे, गुजरात में किसानों को फसल की सिचाई के लिए पानी की बहुत ज्यादा समस्या होती है, और समय से विधुत नहीं होने कारण किसान अपने फसलों का समय पर सिचाई भी नही कर पाते है, जिसके कारण उनके फसल बर्बाद होने लगते है, इन सभी समस्यों को देखते हुयें, गुजरात सरकार ने सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक फसल सिचाई हेतु विधुत उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाई है, जिस योजना को हम Kisan Suryoday Yojana के नाम से जानते हैं |

READ  राजस्थान आपकी बेटी योजना 2021: Aapaki Beti Yojana Pdf Form

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी के देख रेख में इस योजना को शुरू किया जा चूका है, लोग इसका लाभ भी ले रहे हैं |

इस योजना की सबसे मुख्य बात है, किसान सूर्योदय योजना के तहत फसल सिचाई हेतु बिजली की आपूर्ति दिन में कराई जाएगी |

Kisan suryoday Yojana in Hindi

किसान सूर्योदय योजना आवेदन | Kisan Suryoday Yojana Apply

अभी योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद, योजना के लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपको थोडा इन्तेजार करना होगा, क्योकि योजना काम अभी प्रोसेस में है, और काम को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा, उसके बाद से इक्षुक उमीदवार आवेदन कर सकेंगे |

अभी तक गुजरात सरकार के द्वारा योजना के तहत आवेदन करने के लिय किसी भी प्रकार से ओफिसिअल पोर्टल  या स्टेटमेंट जारी नहीं किया है, इसलिए आप अभी योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है, आवेदन की प्रक्रिया जैसे ही स्टार्ट होता है, इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सूचित कर दिया जायेगा, तब तक के लिए आप हमारे ब्लॉग से जुड़े रहियें |

Official Statement About Kisan Suryodaya Yojana

हमने समझा है

आपको ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताये, इसके साथ ही इस योजना के तहत आप और क्या जानना चाहते है, इसके बारे में भी जरुर बताये | यदि आप कुछ पुचना चाहते है तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है, चुकी अभी तक कोई अधिकारिक वेबसाइट को जारी नहीं किया गया है, इसलिये आप बिना जाँच के किसी भी वेबसाइट पर विजिट न करें |

गुजरात के और भी बेहतरीन योजना की जानकारी पाने के लिए  हमारे ब्लॉग को जरुर स्क्रॉल करें, या हमारे ब्लॉग को जरुरु सब्सक्राइब करें, जिससे हर पोस्ट की जानकारी ईमेल के माध्यम से आपको मिल जायेंगे |

Rating