New Voter Id Card Apply Online | ऑनलाइन वोटर आईडी आवेदन करें

How to New Voter Id Card Apply online | अब हम अपने फ़ोन और कंप्यूटर से वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | New Voter Id Card Registration | voterportal.eci.gov.in

वोटर आईडी बनना अब बहुत ही आसन हो गया है| अब कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से अपना पहचान पत्र बनवा सकता है | इस post में हम Voter ID Card कैसे बनवाते है उसके बारे में जानने वाले है | वोटर आईडी किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है, वोटर आईडी बहुत ही पुराना डॉक्यूमेंट है जो हर भारतीय के लिए जिसका उम्र 18 वर्ष से ऊपर है उन सभी के लिए जरुरी है |

अगर आप वोटर आईडी कार्ड बनवाने जाते है तो उसके लिए आपको बहुत सारे डॉक्यूमेंट लगते है उसके बाद ही आप अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते है | परन्तु इस post में हम ऑनलाइन वोटर आईडी कैसे बनवाते है उसके बारे में जानने वाले है | तो सबसे पहले हम वोटर की आवश्यकता क्यों पड़ती है इसके बारे में जानेंगे| और साथ में ये भी जानेंगे क्यों हमें वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहिए |

वोटर आईडी कार्ड क्या है | Voter ID Importance

ये सभी जानते है वोटर Voter ID जिसे हम पहचान पत्र के नाम भी जानते है | पहचान पत्र उन सभी भारतीयों के लिए जरुरी है जिनका उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है क्योकि वोटर आईडी कार्ड को सिर्फ वही लोग बनवा सकते जिनका उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है | 

अगर आप भारत की बात करें तो भारत में सिर्फ उन्ही लोगों के पास वोट करने का अधिकार है जिनके पास वोटर आईडी कार्ड है | अगर आपका उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है और आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो उस इस्तिथि में आप वोट नहीं कर सकते है इसके आलवा भी वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल हम पहचान पत्र के रूप में अन्य कई जगहों पर सकते है |

READ  Percentage Kaise Nikale in Hindi | सबसे आसान तरीका

आप सभी के लिए खुसखबरी है अब आप लोगो को Voter ID Card बनवाने के लिए कही भी जाने की आवश्यकता है न हीं किसी सरकारी ऑफिस में जाना है | अगर आप सरकारी कार्यालय का चकर काट कर परेशान हो गए है उसके बाद भी आपका वोटर आईडी नहीं बन पा रहा है तो अब सभी के लिए बहुत ही अच्छी न्यूज़ है |

Online Voter ID Card कैसे बनाये

सरकार ने वोटर आईडी कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को ऑफलाइन से ऑनलाइन कर दिया है | अब कोई भी व्यक्ति जो भारतीय है और अपना वोटर आईडी कार्ड बनवान चाहता है तो उसे कही भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी, वो अब अपना वोटर आईडी कार्ड घर बैठे ही मोबाइल और कंप्यूटर की हेल्प से ऑनलाइन खुद से बना सकता है ये प्रोसेस बिलकुल आसान है | 

यदि आप Online Voter ID Card Apply कैसे करते है उसके बारे में नहीं जानते है तो इस post में बहुत ही आसन से भाषा में सभी प्रोसेस को बतया गया है | इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आप अपना और अपने परिवार का अभी Voter ID (पहचान पत्र) ऑनलाइन बना सकते है |

New Voter ID Card Apply Online

तो जैसे की मैंने आपको बतया है Voter ID Card हम ऑनलाइन बनवा सकते है | परन्तु इसके लिए हमें कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है जो हमारे पास होनी चाहिए, उसके बाद ही हम ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

सरकार ने New Voter ID Card बनवाने के लिए एक नया पोर्टल लांच किया है इस पोर्टल से Voter id card apply करना पहले से और भी ज्यादा आसान हो गया है |

READ  बिहार जाति प्रमाण पत्र आवेदन करें | Bihar Cast Certificate Online Apply, Status

न्यू वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए हमें सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करना होगा| लिंक पर क्लिक करने के बाद आप National Voters Service Portal के अधिकारिक वेबसाइट पर पहुच जायेंगे |

पोर्टल के मुख्य डैशबोर्ड पर पहुचने के बाद Voter Portal के टैब पर क्लिक करना होगा |

जब आप Voter Portal के टैब पर क्लिक करते है तब आपके सामने एक नया पोर्टल ओपन हो जाता है |

इस New Voter id Portal के माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा |

रजिस्ट्रेशन आप Facebook, Gmail, Twitter, LinkedIn, के माध्यम से कर सकते है |

जब आप सही से पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर लेते है उसके बाद पोर्टल के मुख्य पेज पर 5 विकल्प दिए गए होते है |

  1. New Voter Registration
  2. Correcation in Voter ID
  3. Shift to other Place
  4. Replacement of Voter ID
  5. Deletion of Voter ID

अधिकारिक वेबसाइट 

voterportal.eci.gov.in

New Voter Id Registration

यहाँ हमें New Voter Id Registration करना है इसलिए हम न्यू वोटर आईडी रजिस्ट्रेशन के ऊपर क्लिक करेंगे |

उसके बाद आपसे पूछा जायेगा, क्या आप पहली बार वोटर आईडी के लिए आवेदन करना चाहते है या आपके पास पहले से ही वोटर आईडी है |

यदि आप पहली बार वोटर आईडी के लिए आवेदन कर रहे है तो “Yes I am Applying for the First Time” के विकल्प के ऊपर क्लिक करना होगा, उसके बाद “Save and Continue” के आप्शन पर क्लिक करना होगा |

अब आपसे पूछा जायेगा क्या आप इंडिया के निवासी है यहाँ आपको “Yes I am an Indian Citizen” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

आपको मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा |

इस स्टेप में आपको अपने जन्मतिथि की डिटेल देना होगा, और जन्मतिथि को वेरीफाई करने के लिए Date of Birth Document को अपलोड करना है |

डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद, यदि आप पहली बार वोटर आईडी के लिए आवेदन कर रहे है और आपका आयु 21 वर्ष से ज्यादा है तो Age Declaration Form Download कर उसे प्रिंट कर फिल करना है उसके बाद दुबारा उसको अपलोड करना है |

READ  हिंदी NCERT Books in Hindi For Class 7 PDF

अगले स्टेप में आपको व्यक्तिगत जानकारी को भरना होगा जैसे नाम, परिवार की डिटेल, घर का पता इत्यादी | यहाँ आपको पासपोर्ट साइज़ फोटो भी अपलोड करना होगा |

अपने एड्रेस को वेरीफाई करने के लिए आपको एड्रेस डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा |

सभी प्रोसेस को पूरा हो जाने के बाद आपने जितने भी डिटेल भरी है उसकी प्रीव्यू शो हो जायेगा, आप जो भी डिटेल भरे है उसकी पूरी जानकारी एक बार चेक कर लें |

फॉर्म को सबमिट कर दें | फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपके ईमेल एड्रेस पर Acknowledgement Number भेज दिया जायेगा, जिससे आप अपने एप्लीकेशन की स्टेटस को चेक कर सकते है |

PMAY-G Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List

Track your Application status

वोटर आईडी आवेदन हो जाने के बाद यदि आप अपने एप्लीकेशन की स्टेटस को जाँच करना चाहते है तो उसके लिए आपको Application Reference Number की आवश्यकता पड़ेगी |

एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर वोटर आईडी फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है |

स्टेटस को चेक करने के लिए सबसे पहले https://voterportal.eci.gov.in/ के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा |

साईट के डैशबोर्ड सबसे ऊपर Track Status के ऊपर क्लिक करना होगा, उसके बाद “Application” के ऊपर क्लिक कर, अपने एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर को दर्ज करना होगा |

अब आपको “Track Your Status” के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके एप्लीकेशन के स्टेटस शो होने लगेगा |

Voter Id Card Status

अभी तक

उम्मीद है आपको पूरी तरह से समझ आ चूका होगा, यदि आपको अपने New Voter Id Card Online Apply करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो निचे कमेंट कर सकते है | इसके आलावा आप अधिकारिक वेबसाइट की हेल्प से भी अपना शिकायत दर्ज करा सकते है | यदि आपको इस post को पढ़ने के बाद कुछ सिखने को मिला है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरुर से शेयर करें |

Rating