जननी सुरक्षा योजना आवेदन करें | Janani Suraksha Yojana Apply, Form

जननी सुरक्षा योजना के बारे में सभी को जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए हम प्रधानमंत्री जी के द्वारा गर्भवती महिलाओं के हित में लाया गया अब तक का सबसे अच्छी योजना है | इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं काफी ज्यादा लाभ दिया जा रहा है और इसलिए आज हम Janani Suraksha Yojana के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले हैं |

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी ने अब तक बहुत सारे योजनाओ को आरम्भ कर चुके हैं साथ ही गर्भवती महिलाओं के हित में भी कई तरह की योजना को समय-समय पर लlते आए है | परन्तु आज हम केंद्र सरकार के जिस योजना के बारे में बात करने वाले है उसे PM Janani Suraksha Yojana (PM-JSY) के नाम से भी जाना जाता है |

हर साल गर्भावस्था के दौरान होंने वाली महिलाओं की परेशानियों से निपटने  के लिए प्रधानमंत्री ने इस योजना को लांच किया है | 

Janani Suraksha Yojana क्या है?

जननी सुरक्षा योजना को रास्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दौरान लांच किया गया है | इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार के गर्भवती महिलाओं को आवश्यक लाभ को देते हुए, गर्भवती महिला और नवजात शिशु की मृत्यु दर को कम करना है | इससे पहले भी हम इस योजना के बारे में पोस्ट के माध्यम से जानकारी ले चुकें है, परन्तु इस पोस्ट में हम Janani Suraksha Yojana 2021 के बारे में जानकारी लेंगे और Janani Suraksha Yojana Online Apply कैसे करते हैं उसके बारे में भी जानेंगे |

READ  Thulasi PSC Portal Kerala | One Time Registration Login

जैसे की हमलोगों ने अब तक जाना है जननी सुरक्षा योजना गर्भवती महिलाओं के हित मे है| तो इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार के महिलाओ को गर्भावस्था के दौरान आर्थिक सहयता दी जाएगी,|

यदि कोई महिला इस योजना के लिए आवेदन करना चाहती है तो उसे Official Website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा, तथा योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो गरीबी रेखा के अंतर्गत आते है | 

जननी सुरक्षा योजना

बहुत सारे लोगो को लगता है इस योजना की शुरुआत देश के मौजूदा प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी के द्वारा किया गया है परन्तु ऐसा बिलकुल भी नहीं है | JANANI SURAKSHA YOJANA की शुरुआत 12 अप्रैल 2005 में उस समय के मौजूदा प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया था | परन्तु समय के साथ इस योजना को और भी बढ़ावा दिया गया, साथ ही इसमे कई तरह के सुधार भी किए गए |

इस योजना को पुर्ण रूप से केंद्र सरकार द्वारा लांच की गई योजना है देश के सभी राज्यों के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के गर्भवती महिलाओं को दिया जायेगा, जिससे वे गर्भावस्था के दौरान देखभाल तथा प्रसूति के देखभाल कर सकें | इसके लिए JANANI SURAKSHA SCHEME के माध्यम से आर्थिक सहयता के रूप में नगद राशी भी दी जाती है|

योजना में दी जाने वाली सहयता राशी

गर्भवती महिला को प्रसव के लिए मुख्यतः नगद राशी प्रदान की जाती है | योजना के तहत सरकार लाभार्थी महिला को 6000 रु की प्रोत्साहन राशी देती है | परन्तु इसके लिए प्रसव अस्पताल में होनी चाहिए |

ग्रामीण क्षेत्र में –  योजना के तहत गर्भवती महिला को प्रसव के बाद 1400 की आर्थिक सहयता राशी दी जाएगी. तथा आशा सहयोगी को प्रोत्साहन के तौर पर 300 की राशी दी जाएगी, तथा प्रसव के बाद बच्चे के देखभाल के लिए 300 की प्रोत्साहन राशी दी जाएगी | इस प्रकार से आशा सहयोगी को कुल ६०० रु की प्रोत्साहन राशी प्रसव के दौरान देखभाल और नवजात बच्चे के देखभाल के लिए दिया जायेगा |

शहरी क्षेत्र में – अब बात करें शहरी क्षेत्र में तो यहाँ गर्भवती महिला को प्रसव के लिए 1000 की प्रोत्साहन राशी दी जाएगी. साथ ही आशा सहयोगी को प्रसव के दौरान देखभाल के लिय 200 रु की प्रोत्साहन राशी दी जाएगी और नवजात शिशु के देखभाल के लिए 200 रु की प्रोत्साहन राशी दी जाएगी |

Janani Suraksha Yojana

पीएम जननी सुरक्षा योजना के उद्देश्य

देश में हर साल गर्भवस्था के दौरान होने वाली परेशानियों के कारण लगभग 56000 से भी अधिक महिलाओं की मृत्यु हो जाती है जो की बहुत ही बड़ी संख्या है | इस संख्या को कम करने के लिए और गर्भवस्था के दौरान महिलाओं को जरुरी चिकत्सा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार के दौरा ऐसे महिलाओं को आर्थिक सहयता प्रदान की जाती है जो की आर्थिक रूप से बिलकुल ही कमजोर है और वे गर्भवस्था के दौरान पैसे की आभाव के कारण जरुरी चिकित्सा नहीं ले पाती है |

READ  पटवारी कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में | Patwari Kaise Bane, Exam Pattern, Job Profile

इस योजना को सक्षम बनाने के लिए केंद्र सरकार लाभार्थी महिला के बैंक अकाउंट 5000 रु की सहयता राशी सीधे महिला के बैंक अकाउंट में भेजती है, जिससे महिला अपने आवश्यकता को पूरा कर सकें |

अभी भी बहुत सारी ऐसी महिलाएं है जिन्हें PM Janani Suraksha Scheme के बारे में नहीं जानकारी है, परन्तु इस पोस्ट को पढ़ने के बाद से उन्हें जननी सुरक्षा योजना के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. यदि कोई आवेदन करना चाहता है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करने के बाद खुद से आवेदन कर सकता है |

Befit of JSY | Janani Suraksha Yojana के लाभ

जननी सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी गर्भवती महिला को अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में रजिस्ट्रेशन करना होगा है | रजिस्ट्रेशन करने के बाद महिला को सरकार के द्वारा नगद आर्थिक राशी दी जाती है |

स्कीम का उदेश्य गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पतालों में डिलेवरी कराने के लिए प्रोत्साहित करना है | इसके लिए सरकार महिलाओं को ६००० प्रोत्सहन राशी सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजग|

ग्रामीण और शहरी इलाके में योजना के तहत गर्भवस्था के दौरान महिला को 1400 रु और शहरी इलाके की गर्भवती महिलाओं को 1000 रु की आर्थिक सहायता दी जाएगी |

इस योजना का लाभ कोई भी गरीब परिवार की महिला ले सकती है

महिला अपनी  डिलेवरी मुफ्त में किसी भी सरकारी अस्पताल में करा सकती है तथा 5 साल तक शिशु का टीकाकरण मुफ्त में दिया जायेगा |

सरकार के द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशी के माध्यम से कोई भी माँ अपने नवजात शिशु का ख्याल रख सकेंगी, तथा प्रसव से पूर्व मिलने वाली राशी से अपनी स्वास्थ्य से सम्बंधित सभी जरूरतों को पूरा कर सकेंगी |

Janani Suraksha Yojana in Hindi

JSY Scheme के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • बैंक अकाउंट 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • सरकारी अस्पताल द्वारा जारी डिलेवरी सर्टिफिकेट 
  • पता प्रमाण पत्र 
READ  हरियाणा कन्यादान योजना 2022: मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, Kanyadan Vivah Shagun Yojana Form PDF

आवेदन करने से पहले आवेदिका पास ये सभी जरुरी दस्तावेज होनी चाहिए, यदि आवेदिका पास सभी ज़रूरी दस्तावेज है तो उस इस्तिथि में आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करने के बाद  आवेदन स्वयं  कर सकते हैं| तो चलिए देखते है कैसे ऑनलाइन आवेदन करते है |

प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना | Janani Suraksha Yojana Registration Form | JSY आवेदन कैसे करे।

बिहार जाति प्रमाण पत्र आवेदन करें

जननी सुरक्षा योजना के लिए आवेदन कैसे करें

किसी भी गर्भवती महिला को जननी सुरक्षा योजन से जोड़ने काम आशा सहायक का होता है | आशा सरकार और गर्भवती महिला के बिच की कड़ी होती है |

जब आपको पता लगे की आप गर्भवती है तो उसके बाद आशा की हेल्प से अपना रजिस्ट्रेशन नजदीक के सरकारी अस्पताल में करा सकती हैं इसमे आपको आशा पूरी तरह से सहयोग करेंगी |

रजिस्ट्रेशन होने के बाद  गर्भवती महिला को अस्पताल की तरफ से एक कार्ड दिया जाता है जिसे जननी सुरक्षा कार्ड कहाँ जाता है | 

जब महिला का डिलेवरी हो जाता है उसके बाद उसे सरकार की तरफ से 1400 की नगद आर्थिक सहायता भी दी जाती है और आशा सहयोगी को 600 रुपए की प्रोत्साहन राशी दी जाती है |

5000 हजार की राशी अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी आंगनवाडी केंद्र के माध्यम से Janani Surksha Form को भरकर सभी जरुरी दस्तावेज के साथ आंगनवाडी सेविका के पास जमा कर देना है इसके आगे का काम आंगनवाडी केंद्र के माध्यम से किया जायेगा |

सभी प्रोसेस को हो जाने के बाद बैंक अकाउंट के माध्यम से 5000 रु की राशी सरकार के तरफ से आवेदिका के बैंक अकाउंट में भेज दिया जायेगा | FAQs

कुछ सवाल और जवाब

लोगो के द्वारा पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब के बारे जानते है | ये सभी सवाल जननी सुरक्षा योजना से सम्बन्ध में बार-बार पूछे जाते है उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अपने सवालों के जवाब मिल चुकें होंगे | 

क्या हम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?

यदि आप जननी सुरक्षा योजना के लिए  आवेदन करना चाहते है तो आप आशा और आंगनवाडी केंद्र सेविका के माध्यम से कर सकते है | ज्यादा जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://nhm.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते है |

जननी सुरक्षा योजना में कितनी राशी मिलती है?

यदि आप ग्रामीण इलाके से आते है तो इसमे आपको डिलेवरी के समय 1400 की प्रोत्साहन राशी दी जाती है | वही अगर आप शहरी इलाके में रहने वाले है तो उस इस्तिथि में आपको प्रोत्साहन राशी के तौर पर 1000 रु की प्रोत्सहन राशी सरकार की तरफ से दी जाएगी |

JSY का लाभ कौन ले सकाता है?

इस योजना का लाभ राज्य के गर्भवती महिला ले सकती है परन्तु इसके लिए उन्हें अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया इस पोस्ट में दी गई है |

Rating