IAS Exam: 12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें

आईएएस एग्जाम भारत का सबसे कठिन और सबसे बड़ी पोस्ट की एग्जाम है, आज बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट है जो एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहते है, इसलिए हम आज के इस पोस्ट में 12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें, के ऊपर पूरी डिटेल्स में जानने वाले है |

चुकी आईएएस एग्जाम बहुत ही बड़ा एग्जाम है, इसलिए हमें एग्जाम के बारे में जानकारी होनी चाहिए, उसके साथ ही बहुत जरुरी है की हमें ये जानकारी हो की कैसे हम IAS Exam के लिए तैयार कर सकते है | जो छात्र आईएएस ब्नान्ना चाहते है उसके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है |

जब छात्र 12वीं एग्जाम को क्लियर कर लेते है, उसके बाद वे अपने आगे की तैयारी को लेकर काफी ज्यादा सोचने लगते है, अधिकतम छात्र सरकारी ऑफिसर बनना ही पसंद करते है, इसलिए हम इस पोस्ट में IAS Officer Kaise Bane उसके बारे जानने वाले है |

IAS Officer क्या होता है 

How to prepare for IAS after 12th: यदि आपको एक आईएएस ऑफिसर बनना है तो उससे पहले हमें आईएएस ऑफिसर के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरुरी है, IAS का फुल फॉर्म Indian Administrative Service होता है, जिसे हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा भी कहा जाता है |

यदि किसी को IAS बनना है तो उसे UPSC (Union Public Service Commision) के द्वारा आयोजित आईएएस एग्जाम को देना होता है, यूपीएससी हर साल 24 सरकारी एग्जाम को आयोजित करती है, जिसमे से एक एग्जाम IAS का भी होता है, जिसके बारे में हम जानने वाले है | क्योकि अगर किसी छात्र को 12वीं के बाद से आईएएस के लिए तैयारी करना है तो उन्हें यूपीएससी एग्जाम के लिए तैयारी करना होगा |

IAS Officer कैसे बने अब हिंदी में

आईएएस एग्जाम योग्यता | Age limit, Education Qualification, and Exam

सबसे पहले आगे बढ़ने से पहले IAS Exam के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, उसके बारे में भी जानना जरुरी है, तो चलिए जानते है आईएएस एग्जाम योग्यता के बारे में |

  • जो भी आवेदक है वह भारत, नेपाल, भूटान का निवासी होना चाहिए, सिर्फ इसी देश के नागरिक आईएएस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आपकी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होना चाहिए, यदि आपका आयु 21 वर्ष से कम है तभी आप आज से ही तैयारी शुरू कर सकते है, आगे हम जानेंगे क्यूँ |
  • यदि आवेदक अनुसूचित जाति / जनजाति तो उसके लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष है |
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी के आवेदक के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष के बिच है
  • शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष के बिच रखी गई है
  • यदि हम एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करे तो आवेदक का आपका ग्रेजुएशन कम्पलीट होनी चाहिए, परन्तु हम जानेंगे कैसे 12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कर सकते है |
READ  (रजिस्ट्रेशन) Ayushman Bharat Yojana List 2021: एप्लीकेशन फॉर्म, आयुष्मान कार्ड

12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें

यदि आप 12वीं के बाद से ही आईएएस एग्जाम के लिए तैयार करना चाहते है, तो उसके लिए आपको कुछ विशेष बातों को ध्यान रखना है, जिससे आपको आगे चलकर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो |  तो सबसे पहले तो आपको अपनी 12वीं एग्जाम को पास करने होंगे, आप अपने एग्जाम को किसी भी Stream से क्लियर कर सकते है |

आपको 12वीं के एग्जाम में उसी सब्जेक्ट सेलेक्ट करना है, जिसमे आपको रुचि है, क्योकि आईएएस बनने के लिए किसी भी प्रकार के विषय को निर्धारित नहीं किया गया है, परन्तु कोशिश करें, अपने 12वीं के एग्जाम को अच्छे अंको से पास करें|

How to become ias after 12th

ग्रेजुएशन को कैसे पूरी करें 

जब आप अपनी 12वीं की एग्जाम को क्लियर कर लेते है, उसके बाद हमें ग्रेजुएशन की तैयारी करनी होती है, इसमे भी आपको किसी भी प्रकार के सब्जेक्ट लेना अनिवार्य नहीं है, आप अपने इक्षा के अनुसार किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन की पढाई  पुर कर सकते है |

परन्तु बहुत सारे लोगों को मन में ये सवाल होता है की हमें ग् में कौ Graduation से Subject लेना चाहिए, जो हमें आईएस बनने में मददगार साबित हो | परन्तु इसका जवाब कोई भी नहीं दे सकता है, क्योकि आईएस एग्जाम में बहुत सारे विषयों से सवाल पूछे जाते है, परन्तु कुछ सब्जेक्ट जो आप अपने ग्रेजुएशन के दौरान चुन सकते है |

सामाजिक विज्ञान – मानविकी के विषय को सिविल सेवा एग्जाम में सबसे जरुरी विषयों में मन जाता है, यदि हम UPSC द्वारा जारी रिपोर्ट पर नजर डालें, तो उसमे बताया गया है, ऐसे Student जो मानविकी के विषय (Hmanities subject) का चयन करते है, वह अन्य विषयों के तुलना में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त किये है |

इंजीनियरिंग – इसके बाद आता है, इंजीनियरिंग जो छात्र इंजीनियरिंग विषय का चयन किये है, उनकी संख्या सफलता पाने में अधिक रही है | यदि पिछले कुछ वर्षों का IAS Topper की लिस्ट देखा जाये तो उसमे ऐसे छात्रों की संख्या ज्यादा है, जिन्होंने इंजीनियरिंग विषय का चयन किया है |

READ  Mera Ration App: How to Download and use features Complete guide 2021

इन सभी के अलावा भी अन्य विषयों का चयन किया जा सकता है, जैसे विज्ञान व चिकित्सा विज्ञान इत्यादी |

IPS Officer कैसे बने? पूरी जानकारी हिंदी में

UPSC Exam के लिए आवेदन कैसे करे 

जब आप 12वीं और ग्रेजुएशन की तैयारी कर लेते है, उसके बाद हमारा मुख्य उद्देश्य होता है, UPSC Exam के लिए अप्लाई करना, जो की हम ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है, यूपीएससी एग्जाम को प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है|

यदि आप ग्रेजुएशन के फाइनल इयर में है उसके बावजूद भी UPSC एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते है, आवेदन करने के कुछ दिनों के बाद UPSC Exam Date को जारी कर दिया जाता है, जिसमे आवेदक को तिन एग्जाम देने होते है |

1.प्रेलिमेनेरी एग्जाम 

यह यूपीएससी एग्जाम का पहल चरण होता है, यदि आप आईएस बनने के लिए यूपीएससी एग्जाम देने जाते है, तो आपको सबसे पहले Preliminary Exam देना होता है, इसमे दो पेपर होता है, और दोनों ही ऑब्जेक्टिव होते है |

2.मैन्स एग्जाम 

इस Exam को हम तभी दे सकते है, जब प्रेलिमिनारी एग्जाम को क्लियर कर लेते है, यह एग्जाम IAS बनने का दूसरा चरण होता है, ये एग्जाम सबसे कठिन एग्जाम होता है, इसलिए बहुत सारे छात्र इस एग्जाम को क्लियर नहीं कर पाते है | मैन्स एग्जाम में कुल 9 Paper होते है, जो की रिटेन एग्जाम होते है |

3.इंटरव्यू 

जैसे की नाम से ही पता चल रहा है, यह आपका यूपीएससी का एग्जाम का अंतिम चरण होता है, यदि कोई छात्र इंटरव्यू में पास हो जाता है, उसके बाद ही आईएएस बन सकता है, यहाँ आपको Interview पैनल के द्वारा करीब 45 मिनट के लिए इंटरव्यू लिए जाता है |

लाखों स्टूडेंट आईएएस एग्जाम को कंडक्ट करते है, उसमे कुछ हजार छात्र एग्जाम को क्लियर कर पाते है, और उसमे से भी कुछ सेकेडों छात्र होते है जो इंटरव्यू को क्लियर कर IAS बन पाते है |

12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करना है 

यदि आप 12वीं के बाद से ही आईएएस की तैयारी करते है तो अपने लक्ष्य को जल्द ही पा सकते है, और जल्द ही सिविल सेवा सर्विस में अपना करियर पा सकते है, 12वीं के बाद से आईएएस की तैयारी करने वालों छात्रों को सामाजिक विज्ञान, इतिहास, राजनितिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, इत्यादी में से किसी एक विषय में अपनी स्नातक की पढाई को पूरी करें

यदि आप इन विषयों में बहुत अच्छी तैयारी कर लेते है तो इन विषयों में से किसी को वैकल्पिक के रूप में चुन सकते है | इन सभी के अलवा अपने मैथ्स को मजबूत करें, जो आईएस एग्जाम में C-SAT पेपर के लिए बहुत ही आवश्यक है, साथ ही आईएस परीक्षा पैटर्न के बारे में बहुत ही अच्छे से पढ़ें |

READ  Bihar Kushal Yuva Program 2021| कैसे करें ऑनलाइन आवेदन करें

विशेष ध्यान दें 

अपने रोजाना के हैबिट में इन सभी आदतों को सामिल कर सकते है जैसे, ज्यादा ज्यादा से प्रशाशनिक पुस्तक को पढ़ें, और दैनिक अख़बार पढ़ने की आदत डालें, और देश और दुनियां में हो रहे विशेष घटनाओ के बारे में जानकारी रखें, अपने पारस्परिक कौशल और संचार कौशल पर कम करें |

कोशिश करे, अपने व्यक्तित्व को अच्छा रखें, और ज्यादा से ज्यादा अपने भाषा और लिखावट पर सुधार करें | आप जो भी पढ़ें उसकी नोट बनना शुरू करें, और पिछले वर्षों के आईएस एग्जाम पेपर को अध्ययन करें, इन सभी प्रक्रिया को करने के बाद आपको आगे सिविल सर्विस एग्जाम में काफी ज्यादा मदद करेंगे |

कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी

बहतु सारे छात्र का यह सवाल होता है की हम कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी कैसे करें, आज हम उसी के बारे में जानने वाले है, मानलीजिये आप किसी कारण से कोचिंग क्लास नहीं कर सकते है, तो आप घर पर ही रहकर आईएस की तैयारी कर सकते है |

आज के समय में यदि हम कुछ भी सिखाना है तो सबसे अच्छा विकल्प है, ऑनलाइन, इन्टरनेट के माध्यम से, जी हाँ यदि आप बिना कोचिंग क्लास किए UPSC की तैयारी करना चाहते है, तो ऑनलाइन BYJUS जैसे प्लेटफार्म सबसे अच्छा विकल्प मौजूद है | यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म लाखों की संख्या में विडियो कंटेंट मौजूद है, जिसके माध्यम से फ्री में आईएएस की तैयार घर से रहकर कर सकते है |

SDM Officers कैसे बनते है और एग्जाम कैसे देते है

FAQs – अधिकतम पूछे जाने वाले प्रश्न  

हमने इस पोस्ट में बताया है 12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें, यदि आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सीखने को मिला है तो  निचे कमेंट में अपने प्रतिक्रिया को शेयर कर सकते है, यदि कोई सवाल है तो उसे भी निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है |

12वीं के बाद आईएएस की तैयारी करने में कितना खर्च आता है?

आईएस एग्जाम तैयारी करने में पूरी खर्च की बात करे, तो ये अलग-अलग संस्थाओ पर निर्भर करता है, परन्तु एक एवरेज खर्च की बात करें तो 1.50 लाख तक खर्च आ सकते है |

जो विषय आईएएस के लिए महत्वपूर्ण है?

आईएएस 2021 तैयारी करने के लिए NCERT और स्टेट बोर्ड की कताबें बहुत ही महत्वपूर्ण है |

आईएएस बनने के लिए 12वीं में कितनी परसेंटेज चाहिए?

यदि हम परसेंटेज की बात करें, तो इसके लिए किसी भी प्रकार के परसेंटेज निर्धारित नहीं किया गया है, यदि 12वीं में 50% से भी कम मार्क्स है तो भी UPSC एग्जाम को दे सकते है, सिर्फ 12वीं पास होने चाहिए |

आईएएस बनने में कितना समय लगता है?

पूरी तरह से आईएस की तैयारी करने में 2 से 3 वर्ष का समय लगता है, आप 12वीं के बाद से UPSC एग्जाम की तैयारी कर सकते है

Rating