Grahak Seva Kendra Online Registration | किसी भी बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें, पूरी जानकारी हिंदी में
आज की हमारी पोस्ट ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में है, जी हम इस पोस्ट में जानेंगे कैसे अपने ग्राम और कस्बे में एक Grahak Seva Kendra को खोल सकते है | हम घर बैठे ऑनलाइन ग्राहक सेवा केंद्र के लिए अप्लाई कर सकते है, इसलिए इस पोस्ट में ये भी बताया गया है, कैसे Grahak Seva Kendra के लिए Online Apply करना है | वैसे तो हम सभी जानते है ग्राहक सेवा केंद्र रोजगार का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है, जिसके माध्यम व्यक्ति महीनों के 40 से 50 हजार आराम से कमा सकता है, उससे ज्यादा भी कमाया जा सकता है | यदि आप पढ़े लिखें होने के बावजूद भी बेरोजगार है तो ये आपके लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है | क्योकि यदि आप Grahak Seva Kendra खोलते है, एक बैंक मेनेजर की तरह काम करते है |
- CSP – ग्राहक सेवा केंद्र क्या हैं?
- Grahak Seva Kendra की आवश्यकता
- ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
- बैंक के माध्यम से की खोलें | Grahak seva kendra SBI
- कंपनियों के माध्यम से कैसे खोलें
- SBI CSP Apply कैसे करें
- ग्राहक सेवा केंद्र में दी जाने वाली सेवाएं
- Grahak Seva Kendra Apply करने के लिए पात्रता व जरुरी दस्तावेज
- निष्कर्ष
- क्या मैं ग्राहक सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूँ?
- ग्राहक सेवा केंद्र लेने के लिए कितने पैसे लगते है?
- मैं 12वीं पास हूँ ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकता हूँ?
CSP – ग्राहक सेवा केंद्र क्या हैं?
पहले हम ये समझ लेते है ग्राहक सेवा केंद्र क्या होता है, और कैसे एक ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर घर बैठे महीनें के लाखों और हजारों कमा सकते है | Bank Grahak Seva Kendra जिसे शोर्ट में CSP कहा जाता है, CSP का फुल फॉर्म Customer Service Point होता है |
ग्राहक सेवा केंद्र किसी भी बैंक का एक छोटा से मिनी ब्रांच होता है, जहाँ उस बैंक की लिमिटेड सर्विसेज प्रोवाइड की जाती है | बैंक के द्वारा बैंक की सर्विस को गावों तक पहुचाने के लिए CSP यानि मिनी ब्रांच ओपन किया जाता है, जहाँ से कोई भी व्यक्ति उस बैंक की कुछ सुविधाओं का लाभ ले सकता है, जैसे खता खुलवाना, पैसा निकालना, पैसा जमा करना, KYC इत्यादी |
Grahak Seva Kendra की आवश्यकता
यदि बात करें तो CSP यानि ग्राहक सेवा केंद्र की तो इसकी शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा किया गया था, इसका मुख्य उद्देश्य था, देश के दूर दराज इलाकों में जहाँ बैंक नहीं है, या बैंकिंग की कोई सुविधा नहीं है, वहां बैंक की सर्विस को प्रदान करना है, और पढ़ें लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ना |
यदि आप किसी भी बैंक की Mini Branch यानि Grahak Seva Kendra को खोलना चाहते है तो उसके लिए की डिग्री की आवश्यकता नहीं है न ही बहुत ज्यादा पढ़ें लिखें होने की आवश्यकता है, यानि की अगर आपने 12वीं तक की पढाई पूरी कर ली है और कंप्यूटर के बारे में बेसिक नॉलेज है तो बहुत ही आसानी से ग्राहक सेवा केंद्र को अपने ग्रामिक इलाकों में खोल सकते है और प्रति महीनें अच्छी इनकम Generate कर सकते है |
ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
अब बात आती है, यदि आप एक आम नागरिक है और अपने क्षेत्र में Grahak Seva Kendra Open करना चाहते है तो उसके लिए आपको क्या करना होगा, की बहुत आसानी से एक ग्राहक सेवा केंद्र को खोल सकते है |
तो जैसे की मैंने आपको बताया है यदि आपनी 12वीं की पढाई पूरी कर ली है, और आपके पास कंप्यूटर की बेसिक जानकारी है तो दो तरीकों से ग्राहक सेवा केंद्र के लिए आवेदन किया जा सकता है | दोनों तरीकों के बारे में सम्पूर्ण जानकरी निचे दी गई है |
बैंक के माध्यम से की खोलें | Grahak seva kendra SBI
किसी भी भारतीय सरकारी व प्राइवेट बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते है, परन्तु हम यहाँ उदहारण के लिए SBI CSP के बारे में जानते है | क्योकि देश के ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा स्टेट बैंक के मिनी ब्रांच देखने को मिल जायेंगे |
यदि आप बैंक के माध्यम से CSP लेना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने क्षेत्र के उस बैंक में जाना होगा, जिस बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र को खोलना चाहते है| बैंक में जाने के बाद बैंक के मैनेज के सामने ग्राहक सेवा केंद्र खोलने हेतु प्रस्थाव रखना होगा, इसके बाद बैंक मेनेजर के द्वारा आपकी पूरी जानकरी ली जाएगी, और उसके बाद आपको अपने जरुरी डॉक्यूमेंट को सबमिट करना होगा |
दस्तावेज की पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक की तरफ से एक यूजर आईडी और पासवर्ड असाइन किया जायेगा, जिसके माध्यम से आप बैंक पोर्टल को एक्सेस कर सकेंगे, और बैंक की सेवाओं को इस्तेमाल कर सकेंगे |
कंपनियों के माध्यम से कैसे खोलें
बहुत सारी कंपनी है जो ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में मदद करती है, ऐसे में आप चाहें तो कंपनी के माध्यम से भी ग्राहक सेवा केंद्र हेतु आवेदन कर सकते है, परन्तु ध्यान रहे आज कल ग्राहक सेवा केंद्र दिलाने के नाम पर बहुत सारी धोखाधड़ी भी हो रही है, इसलिए आवेदन करने से पहले कंपनी के बारे में पूरी डिटेल चेक कर लें, उसके बाद ही कंपनी के माध्यम से CSP के लिए अप्लाई करें |
कुछ कंपनियों के नाम है जो आपको ग्राहक सेवा केंद्र दिलाने में आपको मदद करती है, उसके नाम है Oxgen, Sanjivani, Alankit, Vyam Tech इत्यादी, इन कंपनियों के बारे में जानकारी इनकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ले सकते है |
SBI CSP Apply कैसे करें
तो चलिए हम यहाँ समझते है, यदि आप State Bank of India Grahak Seva Kendra के लिए अप्लाई करना चाहते है तो कैसे कर सकते है और हम इसे OXIGEN कंपनी के माध्यम से अप्लाई करना सीखेंगे | आवेदक की प्रक्रिया बहुत सरल है |
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहाँ हमें बहुत सारे विकल्प देखेने को मिलेंगे, परन्तु हमें मुख्य पेज पर दिख रहे Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जैसे की अभी निचे इमेज में देख रहे होंगे
फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, ईमेल पता, नंबर, एड्रेस इत्यादी को भरनी होगी, उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा, ऐसा करते ही आपका आवेदन कंपनी के पास चला जायेगा, इसके बाद आपको कंपनी के तरफ से कॉल आयेगा, जिसमे आपसे पूरी डिटेल मांगी जाएगी | आगे की प्रक्रिया के बारे में पूरी डिटेल दी जाएगी |
ग्राहक सेवा केंद्र में दी जाने वाली सेवाएं
- अन्य स्थानों में एक और भारतीय स्टेट बैंक / बीसी खाता धारक को मनी ट्रांसफर
- पैसे डिपाजिट करने की सुविधा
- मिनी एटीएम व आधार कार्ड से पैसे निकालने की सुविधा
- KYC की सुविधा
- बैलेंस चेक करने की सुविधा
- इन सभी के अलवा और भी विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जाती है
Grahak Seva Kendra Apply करने के लिए पात्रता व जरुरी दस्तावेज
- आवेदनकर्ता कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए
- कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए
- आवेदनकर्ता के पास iibf की सर्टिफिकेट होनी जरुरी है
- जिस बैंक की CSP Service लेना चाहते है उस बैंक में अकाउंट होनी चाहिए
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- 10वीं व 12वीं की सर्टिफिकेट
- बैंक की डिटेल
- मोबाइल नंबर
- ये सभी डॉक्यूमेंट होनी जूरुरी है
निष्कर्ष
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ चूका होगा, कैसे Garahak Seva Kendra के लिए Online Apply किया जाता है तथा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्या करना होगा| किसी भी प्रकार के सवाल को निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है |
अंत में एक बात का जरुर ध्यान रखना आज बहुत सारी ऐसी फेक वेबसाइट है जो ग्राहक सेवा केंद्र दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर रही है, इसलिए यिद आप CSP Center लेने के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहे है तो सावधान रहे किसी भी वेबसाइट पर भरोषा नहीं करें |
क्या मैं ग्राहक सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूँ?
अभी किसी भी बैंकों के द्वारा ऑफिशियली ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित नहीं किये गये है, यदि आप ग्राहक सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपको बैंक में जाकर आवेदन करना होगा |
ग्राहक सेवा केंद्र लेने के लिए कितने पैसे लगते है?
इसके लिए कोई निर्धारित फीस नहीं देना होता है, परन्तु इसमे कुछ प्रोसेसिंग फीस और सिक्यूरिटी डिपाजिट के पैसे लग सकते है
मैं 12वीं पास हूँ ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकता हूँ?
जी हाँ, 12वीं पास कोई भी व्यक्ति ग्राहक सेवा केंद्र के लिए आवेदन कर अकते है |