Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana How to Apply Online – योजना को बिहार के मुख्यमंत्री जी के द्वारा सन 2018 में लांच किया था सड़क परिवहन योजना के माध्यम से बिहार में जितने भी गरीब परिवार है उन्हें बिहार सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता दी जा रही है | इस योजना के तहत बिहार में रहने वाले कोई भी व्यक्ति सब्सिडी पर वाहन खरीद सकता है |
ऐसे लोग जो गरीब है और रोजगार हेतु पैसे कमाने के लिए वाहन खरीदना चाहते है तो वैसे लोगों को सरकार बहुत ही बड़ी अवसर प्रदान कर रही है | बहुत सारे ऐसे गरीब परिवार है जिनके पास रोजगार नहीं है परन्तु वे अपने रोजगार को करने के लिए वाहन खरीदना चाहते है परन्तु ज्यादा पैसे न होने के कारण अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते है, बिहार सरकार के द्वारा चलाई गई ग्राम परिवहन योजना के माध्यम से कोई भी गरीब परिवार बहुत ही आसानी से अपने सपनों को पूरा कर सकता है |
- ग्राम परिवहन योजना की जानकारी
- मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2022
- ग्राम परिवहन योजना के लाभ
- Mukhya Mantri Gram Privahan Yojana Highlights 2022
- परिवहन योजना के का उद्देश्य
- Gramin Parivahan Yojana के लाभ
- कौन से दस्तावेज देने होंगे
- Bihar Gramin Parivahan Yojana Apply Online
- Mukhyamantri Gram Privahan Yojana नियम व शर्ते
- Gram Privahan Yojana 8 Phase Online Apply 2022
- आवेदन की स्तिथि कैसे चेक करें | Track Application Status
- Gram Privahan Yojana Userful Links
- (FAQs) सामान्यतःपूछे जाने वाले प्रश्न
- ग्रामीण परिवहन योजना में कितना सब्सिडी मिलेगा?
- योजना का लाभ कैसे ले सकते है?
- क्या मैं 10 सिट वाले वाहन पर सब्सिडी ले सकता हूँ?
- क्या बिहार के अलावा किसी दुसरे राज्यों के लिए आवेदन कर सकते है?
- आवेदन करने के लिए कितने शुल्क देने होंगे?
- मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?
ग्राम परिवहन योजना की जानकारी
हम इस हिंदी पोस्ट में परिवहन योजना के बारे में जानने वाले है | बहुत सारे ऐसे लोग जो रोजगार करने के लिए वाहन खरीदना चाहते है तो अब ऐसे लोगो को सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही है जिससे कोई भी गरीब परिवार मात्र 50% धनराशि जमा कर वाहन खरीद सकते है और बाकि 50% पैसे को सरकार खुद जमा करेगी। तो यदि आप में से किसी के पास वाहन खरीदने के पुरे पैसे नहीं है तो इस स्कीम से जुड़कर लाभ ले सकता हैं।
योजना का लाभ कैसे लेना है और कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इससे सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ निचे दी गयी हैं |
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2022
इसमें आप तीन पहिये और चार पहिय वाले वाहनों पर सब्सिडी पा सकते है | सरकार इस योजना में जुड़े लोगों को वाहन खरीदने के लिए 50% सब्सिडी के रूप में देगी।
किसी व्यक्ति की आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है परन्तु वह अपने व्यसाय को करने के लिए के लिए तीन पहियाँ या चार पहियाँ वाहन खरीदना चाहता है परन्तु उसके पास पुरे पैसे नहीं है, इस इस्तिथि में मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा 50% सब्सिडी पा सकते है |
ग्राम परिवहन योजना के लाभ
यदि आप 4 लाख के वाहन खरीदना चाहते है तो वहां आपको 2 लाख रुपये देने होंगे और बाकि बचे 2 लाख रुपये सरकार सब्सिडी के रूप में देगी, परन्तु योजना के लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन कैसे करते है उसके बारे में पूरी जानकारी Step-by-Step निचे देख सकते है |
इस योजना को Transport Department Government Of Bihar के द्वारा चलाया जा रहा है | इसमें आप 3 पहियां या उससे ऊपर के वाहन के खरीद पर ही सिर्फ सब्सिडी पा सकते है और ज्यादा से ज्यादा 10 सीटों तक तक के खरीद पर सब्सिडी पा सकते हैं।|
Bihar Gramin Parivahan Yojana
Mukhya Mantri Gram Privahan Yojana Highlights 2022
योजना का नाम | बिहार ग्रामीण परिवहन योजना |
योजना लांच हुआ था | वर्ष 2018 में शुरुआत की गयी थी |
योजना की कुल बजट कितनी है | कुल बजट 421 करोड़ |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://state.bihar.gov.in/ |
परिवहन योजना के का उद्देश्य
अक्सर गांव में रहने वाले लोगों को अपने रोजगार को चलाने के लिए वाहनों की आवश्यकता पड़ती है चाहें वो टेम्पू हो या ट्रैकटर, परन्तु सभी इतना ज्यादा सक्षम नहीं होते है जिससे किसी वाहन को खरीद सके। ये बहुत ही बड़ी समस्या है इस समस्या को देखते हुए बिहार सरकार ने ग्रामीण परिवहन योजना को लांच किया है | इस योजना का उदेश्य है ऐसे लोगों की आर्थिक मदद करना जो रोजगार के लिए वाहन खरीदना कहते चाहते है |
इस स्कीम में सरकार ऐसे लोगो को 50% सब्सिडी दे रही है जो 3 से 10 सिट तक के वाहन खरीदना चाहते है | Mukhyamantri Gramin Parivahan Yojana का लाभ अबतक बहुत सारे लोग उठा चुके है यदि कोई ऐसा व्यक्ति है जो अभी भी योजना के बारे में जानकारी नहीं है तो उन्हें इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Gramin Parivahan Yojana के लाभ
- बिहार में बहुत सारे ऐसे गरीब नागरिक है जो कुछ करना तो चाहते है परन्तु पैसे की दिक्कत के कारण वे कुछ कर नहीं पाते है, लेकिन अब सरकार के द्वारा मिलने वाले वित्तीय सहायता से व्यक्ति अपने सपने को पूरा कर सकेंगे।
- Gramin Parivahan Yojana में मिलने वाले वित्तीय सहायता से व्यक्ति 3 से 10 पहियाँ वाहन तक खरीद सकता है | वाहन खरीदते समय व्यक्ति को कुल लागत के आधे पैसे देने होंगे।
- बिहार में बहुत सारे परिवार बेरोजगार बैठे है जिनके पास कोई काम नहीं है लेकिन अब Mukhymantri Gramin Pariwahan Yojana के माध्यम से रोजगार में कदम बढ़ा सकते है |
- मुख्यमंत्री द्वारा लांच किये गए इस स्कीम की लाभ कोई भी उठा सकता है स्कीम से जुड़ना बहुत ही आसान है।
- योजना में बिहार के लगभग 8,405 पंचायतों को शामिल कर योजना की लाभ देने के लक्ष्य को रखा गया है, ये लक्ष्य पूरा भी हो रहा हैं |
कौन से दस्तावेज देने होंगे
- आवेदक का पता प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकर के फोटो
- आवेदक बिहार का निवासी होना अनिवार्य है।
Bihar Gramin Parivahan Yojana Apply Online
अभी तक Bihar Gramin Parivahan Yojana के 5 Phase पूरा हो चुके है। आवेदक 6 Phase के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है |
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमें Bihar Transport के Official Website पर विजिट करना होगा |
- साइट पर विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक करें https://state.bihar.gov.in/transport/CitizenHome.html
- वेबसाइट के डैशबोर्ड पर पहुंचने के बाद Apply Online के लिंक पर क्लिक करना है |
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
- वहाँ आपको Login का ऑप्शन मिलगा, परन्तु अगर आप नए यूजर है तो Register if you don’t have an account पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपको अपने जरुरी की सभी डिटेल के साथ रजिस्टर करना है, रजिस्ट्रेशन करने के लिए ईमेल एड्रेस ड्राइविंग लाइसेंस नंबर की आवश्यकता होगी |
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के पश्चात आपको दोबारा लॉगिन डैशबोर्ड पर जाना है और अपने लॉगिन डिटेल के माध्यम से पोर्टल में लॉगिन हो जाना है |
- पोर्टल में लॉगिन होने के बाद आगे की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है | यदि आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो साइट पर मौजूद हेल्पलाइन नंबर या ईमेल के माध्यम से कॉन्टेक्ट कर सकते है |
Mukhyamantri Gram Privahan Yojana नियम व शर्ते
यदि आप ग्राम परिवहन योजना 8 Phase के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो उससे पहले कुछ जरुरी नियन व शर्ते है, जिसको पढ़ना बहुत ही आवश्यक है, इस योजना का विस्तार सम्पूर्ण बिहार में होगा, इसलिए योजना का लाभ कोई भी ले सकता है |
योजना के तहत 4 सवारी से लेकर 10 सवारी तक के वाहनों को योग्य मन जायेगा, जिसका परिचालन पंचायत से प्रखंड मुख्यालय तक किया जायेगा, इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत के लिए 5 योग्य वाहन के खरीद के लिए योगदान दिया जायेंगा, जिसमे से तिन अनुसूचित जाती, जन जाती तथा दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों को दिया जायेगा |
इसमे अनुदान की राशी कुल राशी की 50% होगी, जो की अधिकतम 1 लाख तक हो सकता है, यदि आवेदन किसी संस्था से लोन लेकर वहां खरीदता है तो सब्सिडी के राशी को लोन के भुगतान हेतु उपयोग किया जायेगा |
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
Gram Privahan Yojana 8 Phase Online Apply 2022
अगर आप योजना के माध्यम से 2022 में वाहन को खरीदना चाहते है तो उसके लिए आपको 8th Phase के लिए ऑनलाइन आवेदन करने होंगे | आवेदन की प्रक्रिया सरल है जो आप खुद से कर सकते है |
- योजना हेतु आवेदन करने से लिए आपको सबसे पहले state.bihar.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने होंगे |
- साईट के मुख्य पेज पर जाने के बाद आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे, जैसे की निचे इमेज में देख सकते है |
- अब आपको “Mukhymantri Gram Parivahan Yojana” के विकल्प पर क्लिक करने है
- इसके बाद आपके सामने के और नया पेज ओपन हो जायेगा
- आपके सामने दिख रहे “For Apply Online (8th Phase)” के विकल्प पर क्लिक करना है
- यूजरनाम और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए यहाँ रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपका यूजरनाम और पासवर्ड को मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा
- ऊपर लॉग इन के विकल्प पर क्लिक कर लॉग इन करना है
- इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है
- सभी आवस्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है
- अंत में अपने फॉर्म को सबमिट कर देना है, इसके बाद आपके फॉर्म को विकास खंड अधिकारी के द्वारा वेरीफाई किया जायेगा
- यदि आपका आवेदन सही है तो आवेदन को स्वीकार्य कर लिए जायेगा
आवेदन की स्तिथि कैसे चेक करें | Track Application Status
आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद, हम आवेदन की स्तिथि को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते है, स्तिथि को ट्रैक करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें |
- सबसे पहले Bihar Transport Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है https://state.bihar.gov.in/transport/CitizenHome.html
- साईट के मुख्य पेज पर जाने के बाद निचे स्क्रॉल करना है
- इसके बाद “Mukhymantri Gram Privahan Yojana” के विकल्प पर क्लिक करना है
- इस पेज में “Check You Application Status” के विकल्प पर क्लिक करना है
- यूजरनाम और पासवर्ड की हेल्प से पोर्टल में लॉग इन करना है
- इसके एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक कर आवेदन की स्तिथ को चेक कर सकते है |
Gram Privahan Yojana Userful Links
Download Gram Privahan Yojana Notification | यहाँ क्लिक करें |
Apply Online 8th Phase | यहाँ क्लिक करें |
Check Application Status 8th Phase | यहाँ क्लिक करें |
Check Application Status 1-7th Phase | यहाँ क्लिक करें |
जरूर पढ़ें –
आवेदन करे – मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना |
(FAQs) सामान्यतःपूछे जाने वाले प्रश्न
ग्रामीण परिवहन योजना में कितना सब्सिडी मिलेगा?
इस योजना के माध्यम से 3 पहिया से 10 सिट वाहनों के खरीद पर सरकार के द्वारा 50% सब्सिडी दिया जायेगा, जो की अधिकतम 1 लाख तक हो सकता है |
योजना का लाभ कैसे ले सकते है?
इसके लिए हमें ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी जाती है, आवेदक बिहार ट्रांसपोर्ट के ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है
क्या मैं 10 सिट वाले वाहन पर सब्सिडी ले सकता हूँ?
जी हाँ, बिहार सरकार अधिकतम 10 तक के वाहन पर सब्सिडी प्रदान कर रही है
क्या बिहार के अलावा किसी दुसरे राज्यों के लिए आवेदन कर सकते है?
जी नहीं, सिर्फ बिहार के निवासी ही योजना का लाभ सकते है
आवेदन करने के लिए कितने शुल्क देने होंगे?
बिना किसी शुल्क का भुगतान किए हम ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?
किसी भी प्रकार के सहयता व शुझाव के लिए 0612-2233333 के नंबर पर कॉल कर सकते है