Mp electricity bill View, electricity bill Payment Online | Madhya Pradesh Bijli bill Check, Bijli bill check m.p
आज हम सबसे जरुरी टॉपिक के बारे में बात करने वाले है, इस पोस्ट में हम Bijli Bill Check m.p कैसे करते है, उसके बारे में सीखेंगे | तो यदि आप सभी झंझट से दूर खुद से Mp Online Bijli Bill Check करना चाहते हैं, तो आप कैसे कर सकते हैं, उसके बारे में हम आज के इस पोस्ट में सिखने वाले हैं |
वैसे तो बिजली बिल चेक करने के बहुत सारे तरीके है, जिसके बारे में बहुत सारे लोगों को जानकारी है, परन्तु कुछ लोग ऐसे भी है, जिन्हें बिलकुल भी जानकारी नहीं है, परन्तु हम इस पोस्ट मेंअपने बिजली बिल चेक करने के सरल तरीकें के बारे में जानने वाले हैं | हमारे द्वारा बताये तरीके से आप खुद से अपने फ़ोन और कंप्यूटर की माध्यम से Bijli Bill pdf में डाउनलोड भी कर सकते हैं |
मध्यप्रदेश भुलेख खसरा खतौनी भू-नक्शा | Mp Land Record ऑनलाइन देखें
विषय - सूची
M.p Bijli Bill Check Kaise Kare
इलेक्ट्रिसिटी बिल को हम बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर चेक कर सकते हैं, परन्तु बिना कही जाये खुद से अपना बिजली बिल चेक करना चाहते है तो वो वह कैसे कर सकते है, उस टॉपिक के बारे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से सिखने वाले हैं |
यदि आप मध्य प्रदेश से है और अपने बिजली के बिल को चेक करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है, क्योकि मध्य प्रदेश सरकार ने Madhy pradesh Bijli Bill चेक करने की ऑनलाइन सुविधा दे रखी है, और हम Mponline.gov.in पोर्टल के बारे में सबकुछ सिखने वाले हैं |
Bijali Bill Check m.p Portal के फयेदें
एमपी ऑनलाइन पोर्टल के एक नहीं बहुत सारे फयेदें है, जिसके बारे में हम जानने वाले है, तो मध्य प्रदेश विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से Madhya Pradesh Bijli Bill Kaise Check कर सकते हैं, उसके बारे में जानेंगे, साथ ही इस पोर्टल के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान कैसे करते हैं, उसके बारे में भी सीखेंगे |
यदि हम ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने और भुगतान करने के फायदे के बारे में बात करे तो, इसमे सबसे बड़ा फायेदा है, अब हम आपने Bijli Bill से सम्बंधित छोटी से छोटी कार्यों के लिए विधुत कार्यालय नहीं जाने होंगे |
अब हम बिना कही जाये, अपने बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे, जिससे समय का बचत होगा, और जब चाहे तब हम बिना किसी दिक्कत के ऑनलाइन Bijli Bill Check भी कर सकते हैं, और आप चाहें तो M.p Bijali Bill Pay करने के बाद bijli BIll Pdf Format में Download भी कर सकते हैं |
मध्यप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन
Mp Bijli Bill चेक और भुगतान कैसे करें | m.p Electricity Payment
तो चलिए अब देखते हैं कैसे Madhya Pradesh Bijli Bill को चेक कर सकते है, और चेक करने के बाद हम ऑनलाइन बिना कहीं जायें, खुद से नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान भी कर सकते हैं |
M.p Bijli Bill Check/Payment करने के लिए सबसे आपको mponline.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कुछ इस प्रकार से देखने को मिल सकता है, जैसे की ऊपर इमेज में देख सकते हैं,
- यहाँ पर आप Madhya Pradesh विधुत वितरण कंपनी की लिस्ट देख सकते हैं
- अब आप जिस भी वितरण कंपनी के अन्दर आते हैं, उसके ऊपर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप एक नए पेज पर पहुच जायेंगे |
- सबसे पहले आपको अपने Identifier को सेलेक्ट करना होगा
- सर्विस नंबर को दर्ज करना होगा
- मोबाइल नंबर और ईमेल पता को दर्ज करना होगा (आपको यहाँ सिर्फ Consumer मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा, जो की आपके बिजली बिल पर मौजूद होता है)
- अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद से आप अपने बिजली बिल को देख सकते हैं
- बिजली बिल भुगतान करने के लिए Pay के बटन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं,
- एक बार बिजली भुगतान हो जाने के बाद आप अपने बिजली बिल के सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं |
M.p Bijli Bill Duplicate Receipt कैसे डाउनलोड करें
हम एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से से डुप्लीकेट रिसीप्ट को भी डाउनलोड कर सकते हैं, ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें,
- ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद सबसे निचे “click here for Duplicate Receipt” के विकल्प पर क्लिक करने होंगे, जिसके बाद आप नए पेज पर पहुच जायेंगे |
- आईवीआरएस/अकाउंट आईडी को दर्ज करना होगा
- इसके बाद View Duplicate Receipt के विकल्प पर क्लिक कर रिसीप्ट को देख सकते हैं |
मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट: Mp Voter List 2022
Mp Bijli bill Check by Paytm
भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन पेमेंट सर्विस Paytm के द्वारा भी मध्य प्रदेश बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं, पेटियम के माध्यम से अपने बिजली बिल भुगतान करने के लिए हमारे द्वारा बताये प्रक्रिया को फॉलो करें |
- सर्वप्रथम Paytm App या Paytm के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना हैं
- मुख्य पेज पर जाने के बाद आपको Electricity Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा
- इसके बाद राज्य में Madhya pradesh का चयन करना है
- अब आपका जो बी बिजली विभाग है, उसका चयन करना है
- अंत में आपको 6 से 16 digit Consumer Number को दर्ज करना है
- प्रोसेस के बटन पर क्लिक करने के बाद, आपका बिजली बिल शो हो जायेगा, यदि आप अपने बिजली बिल का भुगतान करना चाहते है उसके लिए Payment के आप्शन पर क्लिक करना है |
Mppkvvcl View bill Summary ऑनलाइन
आपके बिजिली का कनेक्शन मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत आता है तो MPPKVVCL के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने बिजली बिल के समरी को देख सकते है, सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद Home tab के अन्दर “View bill Summary” के विकल्प पर क्लिक करना है |
- सबसे पहले पहचानकर्ता चुनें
- यदि आप IVRS का चयन करते हैं, तो निचे बॉक्स में IVRS Number को दर्ज करना है
- अब इसके बाद आप अपने बिजली बिल का भुगतान की प्रकार से करना चाहते हैं, उसका चयन करना है यानि का भुगतान का माध्यम चुनना हैं |
- सबमिट के बटन पर क्लिक कर Bill Summary को देख सकते हैं, इसके साथ ही बिल का भुगतान भी कर सकते है |
Mp Bijli Bill भुगतान की स्तिथि कैसे देखें
बिजली बिल का भुगतान करने के बाद उसकी स्तिथि को भी ऑनलाइन देखा जा सकता हैं, और पता लगा सकते है, अपने जो भुगतान किया है उसकी क्या स्तिथि हैं |
- अपने भुगतान की स्तिथि को देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- कीओस्क/नागरिक हेतु टैब के अन्दर भुगतान की स्तिथि के विकल्प पर क्लिक करना है
- चुकी भुगतान की स्तिथि को देखने के लिए Transaction Id की आवशयकता पड़ती है, इसलिए Transaction Id को दर्ज करना है |
- सर्च के बटन पर क्लिक कर स्तिथि को देखा जा सकता हैं
अपने शिकायत को ऑनलाइन कैसे दर्ज करें
किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हमें शिकायत दर्ज करना होता है अगर आप अपने शिकायत को दर्ज कराना चाहते हैं, तो helpdesk.mponline.gov.in के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता हैं |
- साईट के होम पेज पर जाने के बाद शिकायतें के विकल्प पर क्लिक करना हैं
- इसके बाद आपके सामने शिकायत का टैब ओपन हो जायेगा
- यदि आप नया शिकायत दर्ज कराना चाहते है, शिकायत दर्ज करें के विकल्प पर क्लिक करना है
- यदि आपने पहले से ही अपने शिकायत को दर्ज करा दिया है, तो शिकायत की स्थिति देखे के विकल्प पर क्लिक करना है |
कैसे सम्पर्क करें
कई बार मध्यप्रदेश बिजली उपभोक्ता को अपने बिजली कनेक्शन को लार विभिन्न पर कर सवाल व शिकायत रहते है, Mp Bijli bill Online Complain कैसे करना है, उसकी पूरी डिटेल तो हमने जाना ही है, यदि आप टोलफ्री नंबर के माध्यम से कोई सवाल व शिकायत करना चाहते है तो उसके लिए टोल फ्री नंबर भी दिया गया है |
जैसे की ऊपर इमेज देख सकते है, अलग अलग विभागों के नंबर दिए गये है, आप अपने आवश्यकता अनुसार नंबर पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते है, इसके अलवा कस्टमर केयर नंबर 0755-6820200 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते है |
Also Read – KVS Admission
अंतिम राय
तो यदि आप Madhya Pradesh से है तो बहुत ही आसानी से mponline.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से विधुत से सम्बंधित सभी कार्यों को ऑनलाइन कर सकते है, उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरह से समझ में आ चुकी होगी, यदि कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से भेज सकते हैं |
क्या मैं अपने फ़ोन बिजली बिल का भुगतान कर सकता हूँ?
कोई भी व्यक्ति अपने फ़ोन से बिजली बिल का भुगतान कर सकता है, मोबाइल से बिल का भुगतान करने के लिए अपने फ़ोन में पेटीएम ऐप को डाउनलोड करना है, या भारत बिल पे के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं |
मध्यप्रदेश ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें?
1.ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए आपको मध्यप्रदेश के अधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
2.अपने विधुत वितरण कंपनी को सेलेक्ट करना हैं
3.कंज्यूमर नंबर को दर्ज करना है
4.सबमिट के बटन पर क्लिक कर अपने बिजली बिल का भुगतान करना है |
क्या मैं अपने बिल को डाउनलोड कर सकता हूँ?
हमें अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Bill Receipt Download करने की सुविधा दी जाती हैं, इसके लिए सिर्फ कंज्यूमर नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी |
मध्यप्रदेश विधुत हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?
कॉल के माध्यम से सहायता प्राप्त करने के लिए टोलफ्री नंबर 0755-6720200 पर कॉल करें |
9179883864