(अप्लाई) CNG Pump Dealership 2021 | Investment | Eligibility Criteria

यदि आप बिज़नस करने के बारे में सोच रहे है तो, आपके लिए  सुनहरा मौका है क्योकि आज हम इस पोस्ट के माध्यम से CNG Pump Dealership के बारे में बात करने वाले है, आप अपना खुद का CNG PUMP खोल सकते है और लाखों में पैसा कमा सकते हैं |

CNG Dealership लेने की प्रक्रिया बिलकुल ऑनलाइन है, इसके लिए आप खुद से ऑनलाइन आवेदन कर, अपना CNG Pump खोल सकते है, साथ ही हम देखेंगे, यदि कोई व्यक्ति अपना खुद का सीएनजी पंप खोलना चाहता है तो उसे क्या करना होगा, उसकी प्रक्रिया क्या होगी, साथ ही हम ये भी देखेंगे, एक CNG Pump खोलने के लिए हमें कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा |

CNG Pump Dealership सुनहरा मौका 

आप सभी के लिए बिलकुल ही सुनहरा मौका है, क्योकि समय के साथ CNG Vahan का चलन बढ़ता ही जा रहा है और दिल्ली और मुंबई ऐसे शहरों में आपको CNG  से चलने वाली वाहन सबसे ज्यादा देखने को मिल जायेंगे,

लोग धीरे-धीरे CNG वाहन अपना रहे है, इसका मुख्य कारण है CNG पेट्रोल के अपेक्षा सस्ता मिलता है साथ ही ज्यादा माइलेज भी देता है, यही वो मुख्य कारण है जिससे लोग CNG गाड़ी लेना ज्यादा पसंद करते हैं |

CNG Pump Dealership Highlight

स्कीम  सीएनजी डीलरशिप स्कीम 
कंपनी  Nexgen Energia
उद्देश्य  ज्यादा से ज्यादा सीएनजी पंप का निर्माण करना 
लाभार्थी  देश के कोई भी नागरिक 
READ  Youtube Channel कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में

सीएनजी पंप डीलरशिप 2021

केंद्र सरकार के द्वारा लोगों Business करने के बहुत सारे मौके दिए जा रहे है, उन्ही में से एक मौका है आपके लिए है CNG Pump Dealership. जी हाँ केंद्र सरकार ने Nexgen Energia Ltd कंपनी के साथ मिलकर, जो की एक प्राइवेट कंपनी है, सीएनजी पंप खोलने के लिए मौका दे रही है|

इस स्कीम का लाभ कोई भी व्यक्ति उठा सकता है, इसके लिए शुरू में किसी भी प्रकार की ऑफलाइन प्रकिया नहीं है, यानि की यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है और अपना खुद का सीएनजी पंप खोलना चाहते है,

तो Nexgen Energiea Ltd कंपनी के साथ मिलकर खुद का CNG Pump Dealership ले सकते हैं |

सीएनजी डीलरशिप कैसे लें 

अगर cng pump खोलना चाहते है तो सरकार इसमे आपको बहुत ज्यादा मदद कर रही है, इसके लिए सरकार ने कई कम्पनियों के साथ साझेदारी भी की हैं, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रसाद ने कहाँ साल 2030 तक 10,000 हजार और CNG Pump खोले जायेंगे,

सहज पथ योजना के तहत Nexgen Energia Ltd कंपनी के द्वारा CNG Pump खोलने हेतु ऑनलाइन आवेदन भी शुरू किए  जा चुके है, ये कंपनी केंद्र सरकार के साथ मिलकर देश के कोने-कोने में ज्यादा से ज्यादा CNG Pump खोल रही है, इसका लाभ आम आदमी भी ले सकता है |

CNG Pump Dealership Online Apply कैसे करें 

ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया बिलकुल सरल है, जिसे हमने Step by step अपने पोस्ट में बताया है, तो यदि आप खुद का बिज़नस करना चाहते है और लाखों में पैसा कमाना चाहते है, तो अभी आप सभी के लिए सुनहरा मौका है, क्योकि आने वाले समय में CNG का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा होने वाला है |

सरकार का लक्ष्य है 2030 तक ज्यादा से ज्यादा CNG Pump का निर्माण किया जाये, और साथ ही लोगों को CNG इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया जायें |

कंपनी के अनुसार जो भी लोग योजना से जुड़ेंगे, उन्हें 5 वर्ष तक आयकर की तरफ से छुट दिया जायेगा, और राष्ट्रीयकृत बैंकों से लोन दिए जायेंगे |

READ  उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र आवेदन करें ऑनलाइन | Cast Certificate SC/ST/OBC

Income tax Refund: इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस

CNG Pump Online Registration For 2021

अगर आप 2021 में नेक्सजेन एनर्जिया कंपनी के माध्यम से CNG Dealership लेना चाहते है तो उसके लिए इस प्रोसेस को फॉलो करें, 

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसलिए आपको सबसे पहले Nexgen Energia Limited के Official Website पर जाना होगा, उसके बाद ही आगे की प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं |

Nextgen CNG Dealership

  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद “Application Form” के विकल्प पर क्लिक करना है,
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा, इस फॉर्म में मांगी गई, इनफार्मेशन को सही से भरना है, ध्यान रहे जो भी इनफार्मेशन फिल करेंगे, वो बिलकुल सही होने चाहिए |
CNG Dealership Form
  • फॉर्म में सबसे पहले पर्सनल जानकारी को भरना है, उसके बाद प्रोजेक्ट से सम्बंधित जानकारी को भरना है,
  • फॉर्म में पूरी जानकारी भरने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए फॉर्म को सबमिट करना है |
  • यदि आप अपने फ़ोन से आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आप Nexgen anenergia Mobile ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं |
  • बिज़नस से सम्बंधित जानकारी हेतु, मेल के माध्यम से भी कांटेक्ट कर सकते है, मेल के माध्यम से कांटेक्ट करने के लिए मेल करें

ईमेल पता – [email protected]

—–ये भी पढ़ें —–

बालिका समृद्धि योजना, रजिस्ट्रेशन

PMMY, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021

Income Tax Return File

Dealership Cost and Investment

ये सवाल सभी के मन में जरुर  आ रहा होगा, क्योकि सभी जानना चाहते है, यदि हम CNG Petrol Pump लेना चाहते है तो उसके लिए Total Cost कितनी आएगी, यानि हमें इन्वेस्टमेंट कितना करना होगा, साथ ही इसके लिए क्या क्या आवश्यकता होगी |

]
CNG Pump Including license cost & operational cost of the pump (जिसमें पंप की लाइसेंस लागत और परिचालन लागत शामिल है)

Companies that offer CNG Dealership

  1. Indraprastha Gas Limited (IGL)
  2. Gas Authority of India (GAIL)
  3. Hindustan Petroleum Corporation (HPCL)
  4. Mahanagar Gas Limited(MGL)
  5. Mahanagar Natural Gas Limited (MNGL)
  6. Maharashtra Natural Gas Limited (MNGL)
  7. Gujarat State Petroleum Private Limited(GSP)
READ  Online Form Chhattisgarh Vidhan Sabha Recruitment 2020

Jan kalyan Suvidha Kendra

पात्रता मापदंड (CNG Pump Dealership Eligibility)

  • आवेदन की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होने चाहिए
  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
  • भारतीय मूल के भारतीय / व्यक्ति या एक बहु-राष्ट्रीय कंपनी जिसका भारत में पंजीकृत कार्यालय है
  • योजना का लाभ उन आवेदकों को दी जाएगी जो समान व्यावसायिक हित रखते हैं और आवश्यक मानदंडों के अनुसार शीर्षक मुक्त भूमि / स्पष्ट शीर्षक पट्टे की भूमि रखते हैं।

क्षेत्र आवश्यक: 30 मीटर x 30 मीटर से शुरू होता है

Official Website

इन दो तरीको से होती है कमाई 

सीएनजी पंप के माध्यम से हम इन दो तरीको से कमाई कर सकते है, पहला है अपनी जमीन को लीज पर देकर, बहुत सारी कंपनियां CNG Pump बैठाने के लिए जमीन को लीज पर लेती है, ऐसे में अगर कोई कंपनी आपके जमीन पर CNG Pump बैठाने के लिए अप्रोच करती है, तो आप अपने जमीन को लीज पर दे सकते है,

दूसरा तरीका है, बहुत सारी कंपनियां अलग-अलग लोकेशन पर सीएनजी पंप बैठाने के लिए टेंडर निकालती है, यदि आप उस लोकेशन में पंप बैठाने के लिए राजी है, तो टेंडर के लिए आवेदन कर सकते है |

हमने सिखा 

तो यदि आपको आर्टिकल पूरी तरह से समझ में आ चूका है तो कमेंट करके अपनी राय जरुर दें, इसके अलावा यदि आप किसी भी प्रकार के सवाल या शिकायत करना चाहते है तो उसके लिए Nexgen Energia के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना शिकायत दर्ज करा सकते हैं |

Nexgen Energia आपको CNG Pump Dealership के साथ-साथ अन्य प्रकार के डीलरशिप भी प्रदान करता है, तो यदि आप ज्यादा जानकारी लेना चाहते है ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ले सकते हैं |

मार्केट और भी बहुत सारी कंपनियां है जो आपको CNG Dealership प्रदान कराती है, परन्तु किसी भी से डीलरशिप लेने से पहले उसकी जांच जरुर कर लें |

CNG Dealership FAQs 2021

  1. क्या मैं बिहार में सीएनजी पंप के लिए आवेदन कर सकता हूँ?

    आप देश के किसी भी राज्य में CNG Pump Dealership के लिए आवेदन कर सकते हैं | सबसे पहले, nexgenenergia.com के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें  साईट के मुख्य पेज पर ही एप्लीकेशन फॉर्म के आप्शन दिखाई देंगे इसके बाद फॉर्म के माध्यम से सीएनजी पंप डीलरशिप के लिए आवेदन करना होगा 

  2. CNG Pump खोलने के लिए क्या जरुरी हैं 

    यदि आप CNG Pump खोलना चाहते हैं, तो आपके पास खुद का जमीन होने चाहिए, यदि आपका खुद का जमीन नहीं है तो स्तिथि में जमीन मालिक से NOC Certificate लेना होगा |

  3. मेरा खुद का जमीन नहीं है मैं क्या करू?

    अगर कोई सीएनजी पंप लेना चाहता है उसके पास खुद का कोई जमीन नहीं है तो स्तिथि में लीज पर जमीन लेकर डीलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते है |

Rating