Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana 2022: आज अगर हमारे देश के सबसे मजबूत पॉइंट है वो है किसान जो हमारे देश के लिए बहुत कुछ करते आ रहे हैं।
31 मई 2019 केंद्र सरकार की तरफ से किसानों भाईयों के लिए एक योजना की शुरुआत की गई, और इस योजना का नाम है Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana (प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना) इस योजना के लाभार्थी किसानों को 3000 रु पेंशन प्रति महीने दिया जायेगा। तो यदि आप इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते है या ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। इसे पढ़ने के बाद आप इस योजना के लाभ ले सकेंगे।
- पीएम किसान मानधन योजना क्या है (Pm Kisan Maandhan Yojana)
- पीएम सम्मान निधि योजना में कितना योगदान करना होगा
- Pm Kisan Madhan Yojana Highlights 2022
- योजना का लाभ कैसे मिलेगा (Benefits of PMKMY)
- किन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा
- Pm Kisan Mandhan Yojana में योगदान कैसे करें
- स्कीम से बाहर निकलने की प्रक्रिया
- किसान मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करें (Apply Pm Kisan Maandhan Yojana)
- टोल फ्री नंबर – tel:180030003468
- How to Apply Pm Kisan Maandhan Scheme Online
- Pm Kisan Maandhan Yojana पेंडिंग स्टेटस कैसे चेक करें
- Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana प्रोफाइल अपडेट कैसे करे
- Pradhan mantri Kisan Maandhan Yojana Account Statement देखने की प्रक्रिया
- Pradhan Mantri Maandhan Yojana कार्ड रीप्रिंट कैसे करे
- प्रधानमंत्री मानधन योजना Dispute List कैसे देखें
- Pradhant Mantri Kisan Maandhan Yojana Transaction Report कैसे देखें
- निष्कर्ष FAQs
- पीएम किसान मानधन योजना का मुख्य लाभ क्या है?
- पीएम मानधन योजना का लाभ कौन नहीं ले सकता है?
- Kisan Maandhan योजना से जुड़ने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?
- योजना के लिए पेंशन निधि प्रबंधक के रूप में कौन कार्य करेगा?
पीएम किसान मानधन योजना क्या है (Pm Kisan Maandhan Yojana)
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में भारत के किसानों के प्रति कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है उसी में सबसे बड़ा फैसला था प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना। इस योजना के तहत भारत के जितने भी गरीब मजदूर किसान है जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनके लिए पेंशन देने की सुविधा दी जाएगी।
यदि कोई किसान इस योजना से जुड़ना चाहता है, तो 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के कोई भी किसान इस योजना का लाभ ले सकता हैं। जो किसान इस योजना से जुड़ता है उसे अपने आयु के अनुसार कमाई के छोटे से हिस्से को आंशिक रूप में योगदान करना होता हैं। और ये योगदान आयु के अनुसार करना होता है।
सुकन्या समृद्धि योजना
पीएम सम्मान निधि योजना में कितना योगदान करना होगा
इसमें किसान को 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक एक महीने में योगदान करना होता हैं। और अपने आयु के 60 साल पुरे होने तक करना होगा। जब किसान का उम्र 60 साल पूरा हो जायेगा, उसके बाद किसान को सरकार की तरफ से महीनें के 3000 रु पेंशन के रूप में दिया जायेगा। यानि की किसान को 36000 रु वार्षिक पेंशन सरकार की तरह से आजीवनकल तक मिलेगा।
किसान योजना की सबसे अच्छी बात यह है अभी तक इस योजना में पुरे भारत के 20Lakh से भी ज्यादा किसान जुड़ चुके हैं और आने वाले समय में लगातार इस संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं।
तो अगर कोई ऐसा किसान भाई है जो योजना से अभी भी परिचित नहीं हैं वो इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी ले सकते है और जल्द से जल्द योजना के लाभ ले सकते हैं
Pm Kisan Madhan Yojana Highlights 2022
योजना | प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना |
कब शुरू किया गया था | योजना की शुरुआत 31 मई 2019 |
लाभार्थी | किसान |
लाभ | पेंशन |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन आवेदन |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmkmy.gov.in |
योजना का लाभ कैसे मिलेगा (Benefits of PMKMY)
प्रधानमंत्री किसान योजना का मकसद है गरीब किसानों को लाभ पहुंचना। वैसे किसान जो आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है और उनके पास बहुत ही कम खेती है। ऐसे किसान अपने घर की स्तिथि ठीक नहीं होने के कारण अपने आने वाले समय के लिए किसी भी प्रकार की बचत नहीं कर पाते है। इसलिए केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना की शुरुआत की गई हैं।
अब जितने भी सीमांत किसान हैं, वो अपने छोटे सी बचत से 60 वर्ष के बाद 3000 रु पेंशन के रूप में सरकार की तरफ से हर महिने आर्थिक सहयता के रूप में पा सकते हैं।
इसके साथ ही इस योजना से जितने भी भूमिहीन किसान है वो बुढ़ापे में आत्मनिर्भर हो सकेंगे, और इससे उन्हें सामाजिक सुरक्षा भी मिलेगा। Pradhan mantri Kisan Mandhan Yojana के साथ जुड़ने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष अधिकतम उम्र 40 वर्ष होने चाहिए।
किन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा
जब बात आती है इस योजना से जुड़ने की तो इसके बारे में अभी तक हमलोगों ने पूरी तरह से जानकारी प्राप्त कर ली है परन्तु अब हमें ये भी समझाना जरुरी है कौन-कौन से ऐसे किसान है जो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है। तो जो किसान नेशनल पेंशन स्कीम, कर्मचारी भविष्य निधि स्कीम, और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) स्कीम जैसे अन्य किसी भी योजना से जुड़े है तो वैसे किसान इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।
इसके अलावा वैसे किसान जिन्होंने प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना और प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना से जुड़े किसान भी इस योजना से नहीं जुड़ सकते है तो अगर कोई किसान इस योजना के लिए आवेदन करना चाहता हैं उससे पहले इन सभी को सुनिश्चित कर लें। उसके बाद ही योजना Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana के लिए Apply करें।
प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना
Pm Kisan Mandhan Yojana में योगदान कैसे करें
अभी हमें ये समझना जरूरी है इस योजना से जुड़ने के बाद किस प्रकार से किसान को योजना में कंट्रीब्यूट करना हैं, कोई भी किसान जो इस योजना से जुड़ता है, और उसकी उम्र 20 वर्ष है तो उसे महीनें के 61 रुपये योगदान 60 वर्ष पुरे होने तक देने होंगे। और इस प्रकार से किसान को पुरे एक साल में मात्र 732 रुपए योजदान देने होंगे।
वैसे ही अगर कोई किसान 25 वर्ष के उम्र में इस योजना से जुड़ता है तो उसे प्रति महीने 80 रुपये आयु के 60 साल पुरे होने तक देने होंगे।
परन्तु इस योजना की सबसे अच्छी बात है की आप जितने योजदान 1 महीनें में अपने नाम पर जमा करते है उतनी ही और योगदान सरकार आपके नाम पर जमा करेगी। यानि कोई किसान महीने के 60 रुपये का योगदान करता है, तो सरकार की तरफ से 60 रुपये और आपके नाम पर जमा किया जाता है, इस प्रकार से दोनों मिलकर आपके नाम पर महीने में कुल 120 रुपया जमा किए जाते हैं।
स्कीम से बाहर निकलने की प्रक्रिया
जब किसान का उम्र 60 वर्ष पूरा हो जाता है उसके बाद उसे 3000 का पेंशन सरकार की तरफ से मुहैया हर महीनें कराया जाता हैं।
यदि किसान योजना को बिच में ही छोड़ देता है, तो पैसे फसने की कोई चिंता नहीं हैं। क्योकि योजना को छोड़ने के बाद जितने भी पैसे किसान के द्वारा जमा किये होंगे, वो सभी के सभी ब्याज के साथ वापस मिल जायेंगे।
किसी कारण से किसान की मौत हो जाती है तो उसके धर्मपत्नी को 50% पेंशन मिलते रहेंगे। PM Kisan Mandhan Yojana के फण्ड को मैनेज करने की जिम्मेदारी भारतीय जीवन वीमा (LIC) को सरकार ने सौंपा हैं।
किसान मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करें (Apply Pm Kisan Maandhan Yojana)
अगर कोई किसान प्रधानमंत्री मानधन योजना से जुड़ने के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे इस प्रोसेस को खुद से करना होगा। और ये एक ऑनलाइन प्रोसेस है |
- आवेदन करने के लिए किसान को नजदीकी CSC Center पर Visit करना होगा।
- किसान को अपने साथ कुछ डॉक्यूमेंट को साथ ले जाना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के लिए 2 पासपोर्ट साइज फोटो और साथ में खसरा-खतौनी की नकल ले जानी होगी।
- सभी डॉक्यूमेंट को CSC पर देने के बाद, CSC अधिकारी आपके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को कुछ समय में पूरा कर देंगे।
- पूरा होने के बाद प्रथम योगदान को कैश के रूप में देना होगा।
सभी प्रोसेस पूरा होने के बाद CSC अधिकारी की तरफ से unique Kisan Pension Account Number (KPAN) और किसान कार्ड दिया जायेगा। तो कुछ इस प्रकार से कोई भी किसान योजना से जुड़ सकता हैं। इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी हेतु Official Website पर विजिट करें।
टोल फ्री नंबर – tel:180030003468
How to Apply Pm Kisan Maandhan Scheme Online
हम खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही सरल है, जिसको अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से फॉलो किये सकते है, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमारे द्वारा बताये, इस प्रक्रिया को फॉलो करें |
- सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट (Maandhan.in) पर विजिट करें
- अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे के बाद अपने मोबाइल नंबर की हेल्प से लॉग इन करना है
- लॉग इन होने के बाद आवेदन करने के लिए “Pradhan Kisan Maandhan Yojana” के विकल्प पर क्लिक करने होंगे
- अब इसके बाद नया फॉर्म ओपन हो जायेगा, जैसे की इमेज में देख सकते है
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी को पूरी तरह से फिल करना है
- दर्ज आधार संख्या
- सब्सक्राइबर आधार दर्ज
- दर्ज सब्सक्राइबर नाम
- सब्सक्राइबर D.O.B दर्ज
- लिंग का चयन करें
- मोबाइल नंबर दर्ज करें
- ईमेल डालिये
- ड्रॉप डाउन से राज्य का चयन करें।
- ड्रॉप डाउन से जिला का चयन करें।
- ड्रॉप डाउन से उप जिला का चयन करें।
- ड्रॉप डाउन से गांव का चयन करें।
- पिनकोड दर्ज
- चुनें कि क्या ग्राहक उत्तर पूर्वी क्षेत्र (एनईआर) से संबंधित है
- ड्रॉप डाउन से श्रेणी का चयन करें।
- किसान श्रेणी का चयन करें
- पीएम किसान बैंक खाते से ऑटो काटी जाती प्रीमियम का चयन करें (Select the Premiums To Be Auto Deducted From PM-KISAN Bank)
- सभी डिटेल को फिल करने के बाद डॉक्यूमेंट को अपलोड करने है
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है, इसके बाद आपका आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो चूका है |
Pm Kisan Maandhan Yojana पेंडिंग स्टेटस कैसे चेक करें
हमारे द्वारा की गई, आवेदन या भुगतान की Pending Status को भी ऑनलाइन चेक किया सकता है, स्टेटस को देखने के लिए पोर्टल में लॉग इन करना होगा | तो चलिए देखते है |
- सर्वप्रथम Maandhan के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- अपने मोबाइल रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉग इन करना है
- लॉग इन करने के बाद “Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana” के विकल्प पर क्लिक करना है
- Incomplete Enrollment लिस्ट को देखने के लिए Pension Account Number को दर्ज करने है
- इसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने ऐसे आवेदन की लिस्ट ओपन हो जाएगी, जो अभी तक Incomplete है
- यदि लिस्ट में आपका आवेदन नहीं शो हो रहा है, इसका मतलब आपका आवेदन Complete हो चूका है, यदि आप कम्पलीट लिस्ट को देखना चाहते है तो डैशबोर्ड में Complete के विकल्प पर क्लिक कर देख सकते है |
Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana प्रोफाइल अपडेट कैसे करे
किसी गलती के कारण यदि आप Pm Maandhan Yojana Profile Update करना चाहते है, तो आप वेबसाइट के डैशबोर्ड में विजिट करके कर सकते है |
- सर्वप्रथम Maandhan yojana के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है
- इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर की हेल्प से लॉग इन करना है
- मुख्य डैशबोर्ड में जाने के बाद “Update Profile” के विकल्प पर क्लिक करना है
- अपना 12 अंकों का पेंशन खाता संख्या दर्ज करें (SPAN/ KPAN/ NPS traders)
- लाभार्थी का नाम दर्ज करें
- लिंग का चयन करें
- प्रमाणीकरण की प्रकार का चयन करें
- केप्चा कोड को भरे
- सहमति पढ़ें और सहमति प्रदान करें
- आगे बढ़ें पर क्लिक करें
- लाभार्थी अपने प्रोफाइल में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक डिटेल्स, पेशा, नॉमिनी डिटेल, जीवनसाथी का नाम को अपडेट कर सकते है |
Pradhan mantri Kisan Maandhan Yojana Account Statement देखने की प्रक्रिया
योजना के तहत जो भी भुगतान किये है, उसकी पूरी विविरण अकाउंट स्टेटमेंट के माध्यम से देखा जा सकता है, और अपनी Payment History के बारे में पता लगाया जा सकता है | अकाउंट स्टेटमेंट देखने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें |
- योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- रजिस्टर मोबाइल नंबर की हेल्प से लॉग इन करना है
- लॉग इन होने के बाद डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा, इसमे आपको “Account Statement” के विकल्प पर क्लिक करना है |
- अपने 12 डिजिट पेंशन खाता संख्या (स्पैन / KPAN / एनपीएस व्यापारियों) दर्ज करें
- ग्राहक का नाम दर्ज करें
- लिंग का चयन करें
- प्रमाणीकरण प्रकार का चयन करें
- सहमति पढ़ें और सहमति प्रदान
- आगे बढ़ें पर क्लिक करें
Pradhan Mantri Maandhan Yojana कार्ड रीप्रिंट कैसे करे
अपने मानधन योजना कार्ड को हम दुबारा से प्रिंट कर सकते हैं, कार्ड दुबारा प्रिंट करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे
- रजिस्टर मोबाइल नंबर की हेल्प से पोर्टल में लॉग इन होने है
- मुख्य डैशबोर्ड पर जाने के बाद “Reprint Card” के विकल्प पर क्लिक करने है
- दर्ज 12 अंकों पेंशन खाता संख्या (स्पैन / KPAN / एनपीएस ट्रेडर्स)।
- सबमिट करने के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
- अपने ग्राहक विवरण की अच्छी तरह से समीक्षा करें और जारी रखनेआगे बढ़ने के लिए कार्ड रीप्रिंट पर क्लिक करें।
- प्रक्रिया के लिए 20 रुपये के भुगतान के लिए सहमति प्रदान करें। भुगतान करें और कार्ड का प्रिंट करें।
यदि आवेदक के पास पेंशन खाता संख्या है, तो कार्ड का Reprint करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें: यदि आवेदक के पास पेंशन खाता संख्या नहीं है तो वे आधार द्वारा खोजें पर क्लिक करके कार्ड का रीप्रिंट कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना
प्रधानमंत्री मानधन योजना Dispute List कैसे देखें
- सबसे पहले Maandhan Yojana के Official Website पर विजिट करना है
- ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर की हेल्प से पोर्टल में लॉग इन करना है
- मुख्य डैशबोर्ड पर जाने के बाद “Dispute List” के विकल्प पर क्लिक करने है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जैसे की निचे इमेज में देख सकते है
- सर्च बार में Pension Account Number को दर्ज करना है
- इसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना है
- इसके बाद “Dispute List” ओपन हो जाएगी
Pradhant Mantri Kisan Maandhan Yojana Transaction Report कैसे देखें
अभी तक किये Transaction Report की पूरी लिस्ट देखने के लिए प्रधान मंत्री मानधन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर की हेल्प से पोर्टल में लॉग इन करना है
- पोर्टल के मुख्य डैशबोर्ड पर जाने के बाद “Report” के विकल्प पर क्लिक करने है
- इसके बाद “Transaction Report” के विकल्प पर क्लिक करने है
- आप जिस भी तारीख से जिस तारीख तक की पेमेंट हिस्ट्री को देखना चाहते है, उस डेट को सेलेक्ट करना है
- अंत में Export CSV के आप्शन पर क्लिक करना है
निष्कर्ष FAQs
यहाँ तक तो आपको समझ में आ ही गया होगा, यदि आप योजना का लाभ लेना चाहते है तो हमारे द्वारा दिए स्टेप को फॉलो कर आज ही योजना से जुड़ सकते है | किसी भी प्रकार की सहयता और सुझाव के लिए Pradhan mantri Maandhan Yojana Toll Free Number पर कॉल कर जानकारी को ले सकते है |
पीएम किसान मानधन योजना का मुख्य लाभ क्या है?
यदि कोई असंगठित क्षेत्र में करने वाला श्रमिक इस योजना की सदस्यता लेता है और 60 वर्ष की आयु तक नियमित योगदान का भुगतान करता है, तो उसे न्यूनतम महीनें के पेंशन के रूप में 3000/- रु। देने होंगे.
पीएम मानधन योजना का लाभ कौन नहीं ले सकता है?
ऐसा कोई भी व्यक्ति जो पहले से ही सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ जैसे एनपीएस, ईएसआईसी, ईपीएफओ ले रहा है तो योजना का लाभ नहीं ले सकता है | इसके अलवा आयकर डेटा भी पेंशन स्कीम का लाभ नहीं ले सकते है |
Kisan Maandhan योजना से जुड़ने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?
नहीं। योजना में शामिल होने के लिए कोई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आवश्यक नहीं है।
योजना के लिए पेंशन निधि प्रबंधक के रूप में कौन कार्य करेगा?
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) पेंशन फंड मैनेजर और पेंशन का भुगतान-आउट के लिए जिम्मेदार होगा।