Delhi Vidhwa Pension Yojana: कैसे करें ऑनलाइन आवेदन, Application Form 2021

Delhi Vidhwa Pension Yojana 2021, How to Apply Widow Pension Yojana Delhi, Widow Pension Application Form

जैसे की हम सभी जानते है, दिल्ली सरकार की तरफ से विधवा और तलाकसुधा महिलाओ को पेंशन दिया जाता है, जिससे उन्हें अपने जीवन यापन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो | दिल्ली सरकार ने हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी विधवा पेंशन योजना 2021 के लिए आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये है, जो भी इक्षुक उम्मीदार योजना का लाभ लेना चाहते है, वो आपना आवेदन कर सकते हैं |

दिल्ली विधवा पेंशन योजना हेतु आवेदन कैसे और कहाँ करना है उसकी डिटेल इस पोस्ट के माध्यम से साझा किया गया है, इसलिए पूरी जानकारी  प्राप्त करने हेतु इस पोस्ट को पूरा ध्यान से जरुर पढ़ें |

आवेदन का लाभ सिर्फ दिल्ली के निराश्रित महिलाओं को दिया जायेगा, इसलिए यदि कोई महिला योजना से सम्बंधित पूरी जानकारी लेना चाहती है जैसे की योजना हेतु आवेदन कैसे करने, पात्रता इत्यादी, तो उन्हें इस पोस्ट को जरुर से पढ़ना चाहिए |

Delhi Vidhwa Pension Yojana 2021

Widow Pension Yojana 2021 का लाभ देश के हर राज्य के निराश्रित महिलाओं को दिया जाता है परन्तु यदि कोई महिला दिल्ली से है तो वो भी इस योजान का लाभ ले सकती है,

योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसके लिए दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल भी लांच कर दिया है | ये योजना ऐसे महिलाएं जो की पति के मृत्यु के बाद अकेली हैं, वे Delhi Widow Pension Yojana 2021 के पात्र है इसके लिए उन सभी महिलाओं को 2500 रूपये की आर्थिक सहयता दी जाएगी, जो की निराश्रित है |

इस योजना का मुख्य उदेश्य  निराश्रित महिलाओ को आर्थिक सहयता प्रदान करना है, जिससे वो आज के समय में अपनी आवश्यकताओ को पूरी कर सके, और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मजदूरी नहीं करना पड़ें |

Delhi Vidhwa Pension Yojana Details

Name fo Scheme Delhi Vidhwa Pension Yojana
Launch By Government Of Delhi
Purpose provide financial aid
Beneficiary widow women/divorced
Amount 2500
READ  हरियाणा कन्यादान योजना 2022: मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, Kanyadan Vivah Shagun Yojana Form PDF

दिल्ली विधवा पेंशन योजना उदेश्य 

स्कीम का लाभ दिल्ली में रह रही ऐसे महिलाएं जिनके पति की मृत्यु किसी भी कारण से हो चूका है या उनका पति से तलाक होने के बाद अकेली है, उन सभी महिलाओं को Delhi Widow Pension 2021 के तहत जोड़ा जायेगा.

इसके बाद उन्हें दिल्ली सरकार की तरफ से 2500 रु की आर्थिक सहयता के रूप में उनके बैंक अकाउंट में भेजे जायेंगे, परन्तु इसके लिए उन्हें कई प्रकार के डॉक्यूमेंट को देने होंगे, डॉक्यूमेंट को देने के बाद ही, Vidhwa Pension Yojana का लाभ उन्हें मिल सकेगा,

पति के मृत्यु के बाद महिलाए अकेली हो जाती है, और उन्हें मज़बूरी में कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसके आलवा भी एक निराश्रित महिला के जीवन में आर्थिक रूप से कई परेशानियाँ झेलनी पड़ती है, परन्तु योजना के माध्यम से मिलने वाली आर्थिक सहायता से उन्हें कई तरह से फायेदा होगा, और ये एक  दिल्ली सरकार की पहल है |

Delhi Widow Pension Scheme जरुरी दस्तावेज 

  1. पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादी )पति के मृत्यु प्रमाण पत्र होने चाहिए
  2. योजना हेतु सिर्फ वही व्यक्ति आवेदन कर सकते है जिनका उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बिच है
  3. self Deceleration Form होने जरुरी है
  4. आवेदक का अपना बैंक अकाउंट होने चाहिए, साथ ही अकाउंट की पासबुक होने चाहिए
  5. Residence Proof, ५ वर्ष से पुरानी होनी चाहिए

विधवा पेंशन योजना, State Wise List 2021

Delhi Vidhwa Pension योजना  लाभ लेने हेतु जरुरी नियम व शर्ते 

अभी आप योजना के लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उससे पहले आपको कुछ बातों का विशेष करके ध्यान रखना है, जो की मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूँ, उसके बाद ही आप योजना के लाभ लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं | तो चलिए देखते है वो कौन से नियम व शर्ते हैं |

  • आवेक का उम्र 18 से ऊपर 60 वर्ष के बिच में होनी चाहिए, यदि इससे ज्यादा या कम है तो उस स्तिथि में भी लाभ नहीं ले सकते हैं |
  • महिला के पति का ओरिजिनल मृत्यु प्रमाण पत्र होने चाहिए,
  • इस योजना का लाभ निराश्रित महिलाओ को मिलेगा, तथा ऐसी महिलाएं जिनके पति उन्हें छोड़ दिए है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा |
  • चुकी ये योजना गरीब परिवार के महिलाओं के लिए है इसलिए जिनकी वार्षिक आय 1 लाख से कम है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा |
  • इस योजना से जुड़ने के बाद लाभार्थी महिला को 2500/- की आर्थिक राशी सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेज दिए जायेंगे, इसलिए आवेदक महिला को आवेदन करते समय अपनी पासबुक की सॉफ्ट कॉपी देने होते हैं |
  • यदि महिला पहले से ही दिल्ली सरकार की किसी अन्य पेंशन की लाभ ले रही हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा |
READ  B.ed Course की पूरी जानकारी अब हिंदी में भी | Exam, Fees,Top College

चालान का भुगतान करें

Delhi Vidhwa Pension Scheme 2021 Apply Online

Online आवेदन की प्रक्रिया बिलकुल सरल है, इसे  फ़ोन और कंप्यूटर दोनों के माध्यम से आवेदन कर सकते है, Delhi Widow Pension Scheme ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ स्टेप को फॉलो करने होंगे,

आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें |

  • Delhi e District के ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट करे
  • अब साईट के होम पेज पर जायें, जहाँ आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे 
  • यदि आप Delhi e Distric Portal माध्यम से पहली बार आवेदन करना चाहते है, उसके लिए आपको New Registration करना होगा |
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए New User के विकल्प पर क्लिक करे
  • आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें,
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद Registered User Login  के विकल्प पर क्लिक करें
  • अब यूजरआईडी और पासवर्ड की हेल्प से पोर्टल में लॉग इन करें
  • पोर्टल में लॉग इन हो जाने के बाद आपको निराश्रित पेंशन के आवेदन पर क्लिक करने होंगे |
  • फॉर्म मांगी गई सभी जानकारी को भरने है उसके बाद जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, self Deceleration Form को अपलोड करना है |
  • इसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी  SMS के माध्यम से प्राप्त हो जायेगा |

Delhi Vidhwa Pension आवेदन की स्तिथि कैसे चेक करें 

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल पर Application Number प्राप्त होते  है, इस एप्लीकेशन नंबर की हेल्प से आप अपने Delhi vidhwa Pension Application Status को चेक कर सकते है |

तो अब हम देखते है कैसे Delhi Window Pension Online Status  को चेक कर सकते है, अपने आवेदन की स्तिथि को देखने के लिए  सबसे पहले पोर्टल में जाना है |

  • अधिकारिक पोर्टल में विजिट करें
  • ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद नए पेज पर चले जायेंगे
]
  • डिपार्टमेंट का चयन करें
  • किस आवेदन का स्टेटस को देखना चाहते है उसे सेलेक्ट करें
  • एप्लीकेशन नंबर को फिल करे
  • आवेदक के नाम को दर्ज करे
  • काप्त्चा कोड को दर्ज करें
  • सर्च के बटन पर क्लिक करें

इसके बाद स्क्रीन पर आवेदन की शो होने लगेगा |

Track Application Status by SMS

हमें SMS के माध्यम से अपनी आवेदन की स्तिथि जांच करने की सुविधा दी जाती है, यदि आपने Delhi E District Portal से किसी भी प्रकार के आवेदन किये है तो उसकी स्तिथि को sms के माध्यम से ट्रैक कर सकते है |

स्टेटस जानने के लिए SMS करें EDISTDL <Space> Application Number> to 7738299899

e-District Official Website

eDistric Certificate Verify कैसे करें 

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद Verify you Certificate के ऊपर क्लिक करें
  • अब इसके बाद डिपार्टमेंट को सेलेक्ट करें
  • अपने आवेदन के प्रकार को चुनें
  • आवेदन करते समय प्राप्त एप्लीकेशन नंबर फिल करें
  • आवेदक के नाम को दर्ज करें
  • सर्च के बटन पर क्लिक करें
READ  OSCB Asst Manager-Other Posts Recruitment 2020

Delhi Death Certificate कैसे डाउनलोड करें 

ऑनलाइन eDistric Portal के माध्यम से अपने डिजिटल सर्टिफिकेट को डाउनलोड भी कर सकते है, इसके लिए बस आपको कुछ नहीं करना है, आपको सिर्फ हमारे द्वारा दिए गये स्टेप को फॉलो करने है और खुद से सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकेंगे |

  • eDistric Official पोर्टल पर विजिट करें
  • Print/Download Certificate के आप्शन के ऊपर क्लिक करे
  • जिस डिपार्टमेंट के सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना चाहते है उसका चयन करे
  • आपने जो आवेदन किया है उसका चयन करे
  • 14 डिजिट एप्लीकेशन नंबर को दर्ज करे
  • आवेदक के जन्मतिथि को दर्ज करें
  • काप्त्चा कोड को दर्ज करे
  • कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करने के बाद, आगे के प्रोसेस को फॉलो करते हुए, सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते है |

Delhi Ration Card Apply Online

शिकायत कैसे दर्ज कराएं 

यदि आपको किसी भी प्रकार की सुविधा में दिक्कत आ रही है, या किसी भी प्रकार के शिकायत को दर्ज करवाना चाहते है तो वो भी आप ऑनलाइन e-District के पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं | इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, इन स्टेप को फॉलो करना है |

  • सबसे पहले तो Delhi e-District के अधिकारिक पोर्टल पर जाना है
  • Register Grievance के विकल्प पर क्लिक करना है
  • यहाँ आपको Entry Form के माध्यम से अपने शिकयत को दर्ज करना है |
  • इन सभी के अलावा टोल फ्री नंबर 1031 कॉल कर किसी भी प्रकार के शिकायत या सहयता प्राप्त कर सकते हैं
  • ईमेल के माध्यम से भी शिकायत या सहायता प्राप्त कर सकते है

Delhi Vidhwa Pension हेल्पलाइन नंबर 

हमें इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के बारे में किसी भी प्रकार की सहायता व सुझाव हेतु टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर दिए जाते है, जिसके माध्यम से हम अपने सवालों को सुलझा सकते  है, सहायता व शुझाव के लिए निचे दिए गये नंबर पर कॉल करें

टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर 1031

Conclusion

यहाँ तक तो आपको पूरी तरह से समझ में आ ही चूका होगा, यदि आपको किसी भी प्रकार कि परेशानी है जिससे सम्बंधित आप शिकायत को दर्ज करना चाहते है तो उसके लिए Delhi e-District  के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे,

अन्य कोई भी सवाल के लिए निचे कमेंट के माध्यम से भी पूछ सकते हैं | उम्मीद है आपको Delhi Widow Pension Online Apply कैसे करते है उसकी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी |

मैं बिहार से हूँ, दिल्ली में रहती हू क्या मैं योजना का लाभ ले सकता हूँ?

योजना का लाभ सिर्फ उन्ही को दिया जायेगा, जो दिल्ली में 4 वर्षों से अधिक समय में रह रहे है

क्या मैं विधवा पेंशन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूँ?

ई-डिस्ट्रिक्ट के ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से हमें Delhi Vidhwa Pension Yojana हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है व स्टेटस को भी चेक कर सकते है |

यदि मेरा आवेदन अस्वीकार हो जाता है तो मैं क्या करू? 

इसके लिए आपको दुबारा से आवेदन करना होगा, और आवेदन करते समय सही, और क्लियर डॉक्यूमेंट को अपलोड करने होंगे

Rating